Archive | June, 2013

जिला योजना समिति के लिये निर्धारित सदस्य

Posted on 12 June 2013 by admin

११ जून । जनपद की जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि नागरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों मे से जिला योजना समिति के लिये वर्ग वार निम्नानुसार निर्धारित सदस्य संख्या मे सदस्य सदस्यों को निर्वाचित किया जान है ।
जिसमे पिछडा वर्ग १,अनारक्षित वर्ग से १ सदस्य निर्वाचित होना है , नामांकन प्रव्रिहृया अपर उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय में २२ जून १३ को ११ बजे से ४ बजे तक नामांकन उसी दिन २२ जून को ४ बजे से कार्य समाप्ति तक । २६ जून नाम वासपी अगर चुनाव हुआ तो ३० जून ८ बजे से ३ बजे तक उसके बाद मतगणना नामाकंन पत्र १९ जून से कलेक्ट्रेट के कक्षसंख्या ७ में मिलेगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चैबीस घंटे बिजली की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री बैठे धरने पर बिजली हमारी, चैन सैफई को, नहीं चलेगा

Posted on 12 June 2013 by admin

झांसी। पारीछा के दयानंद बुटान स्टेडियम में पड़ रही रिमझिम फुहारों के बीच मंगलवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’ ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ धरना देकर सियासी गरमाहट ला दी है। बुंदेलखंड को चैबीस घंटे बिजली दिलाने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए उन्होंने कहा कि बिजली हमारे हक की लड़ाई है। पारीछा थर्मल पावर प्लांट की राख से हमारे खेत बंजर बनें, पानी प्रदूषित हो और बिजली का सुख सैफई व इटावा के लोग लें, ऐसा नहीं चलेगा।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार की सुबह कांग्रेसी रानीमहल पर एकत्रित हुए। यहां से केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में वाहनों पर सवार होकर पारीछा पहुंचे। थर्मल पावर प्लांट के सामने आवासीय कालोनी स्थित दयानंद स्टेडियम में बने पंडाल में धरने पर बैठ गए। धरना स्थल पर जुटी हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को बुंदेलखंड का दुख दर्द दिखाई नहीं देता। झांसी व ललितपुर जिले में बिजली का उत्पादन होने के बाद भी यहां के लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है, जिससे उद्योग धंधे दम तोड़ रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया जब किसान को बिजली व पानी नहीं मिलेगा तो बुंदेलखंड की बदहाली कैसे दूर होगी? प्रदेश सरकार बिजली की कमी का रोना रोती है तो फिर सैफई व इटावा में 24 घंटे आपूर्ति क्यों की जाती है? क्या हम इंसान नहीं हैं, जो हमारे साथ सौतेलापन किया जा रहा है? प्लांट की धूल, राख व प्रदूषण का जहर हमें और रोशनी सैफई व इटावा को मिले, यह नहीं चलेगा। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डा विजय खैरा ने कहा कि झांसी का हक लखनऊ को नहीं छीनने देंगे।
सभा को शहर अध्यक्ष नरेश बिलहाटिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजीव रिछारिया, देवी सिंह कुशवाहा, जसपाल सिंह बंटी, चंद्रशेखर तिवारी, जनता दल के सत्येंद्र पाल सिंह, राजेंद्र सिंह यादव, अनिल बट्टा, शफीक मकरानी, इदरीश खान, इम्तियाज हुसैन, ब्लाक प्रमुख बबीना वीरेंद्र सिंह, मुकेश अग्रवाल, बलवान सिंह यादव, राहुल रिछारिया, हरीश कपूर टीटू आदि ने संबोधित किया।
अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधांशु त्रिपाठी ने की। इस मौके पर पूर्व मंत्री बिहारी लाल आर्य, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश रिछारिया, जानकीशरण वर्मा, अनिल झा, राजेंद्र रेजा, सलिल रिछारिया, हमीदा अंजुम, अरविंद वशिष्ठ, भानू सहाय, तेज सिंह गौर, राहुल राय, नावेद खान, जमुना झा, नीता अग्रवाल, मनीराम कुशवाहा, शमीम राज, ललितपुर के जिलाध्यक्ष हरीकिशन बाबा, अमित प्रिय जैन, लल्लन महाराज, अनीता, मनोज झारखडि़या, राहुल गुप्ता, विजित कपूर, रोहित पटसारिया, शादाब आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रीय मंत्री के नेतृत्व में कानपुर- शिवपुरी हाई वे पर आंदोलनकारियों ने लगाया जाम

Posted on 12 June 2013 by admin

edited-andolan011झांसी/ बड़ागांव। बुंदेलखंड को पर्याप्त बिजली दिलाने की मांग को लेकर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’ के नेतृत्व में आठ घंटे तक चले धरना- प्रदर्शन और चक्का जाम के बाद भी कोई ठोस हल नहीं निकल सका। हालांकि, केन्द्रीय मंत्री का दावा है कि जिलाधिकारी के माध्यम से शासन ने उन्हें बुंदेलखंड में 22 घंटे बिजली देने का आश्वासन दिया है, जबकि जिलाधिकारी ने ऐसा कोई आश्वासन देने से साफ इनकार किया है। उन्होंने यह जरूर कहा कि मंत्री की मांग को फैक्स के माध्यम से पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को भेज दिया है।
पारीछा तापीय विद्युत परियोजना के आवासीय परिसर में हजारों समर्थकों के साथ पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे से धरना दे रहे केंद्रीय मंत्री को अपराह्न करीब पौने चार बजे कालोनी के मुख्य द्वार पर आंदोलनकारियों के साथ अभद्रता की खबर मिली। इस पर वह अपने समर्थकों के साथ सड़क पर आ गए और कानपुर- शिवपुरी मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। इस दौरान आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी उमेश नारायण पांडेय ने केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी कि जिलाधिकारी ने शासन को उनकी मांग से अवगत करा दिया है। लेकिन, आंदोलनकारी जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी बुला लिया गया। इस बीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधांशु त्रिपाठी, पूर्व मंत्री बिहारी लाल आर्य और प्रशासन अधिकारियों के बीच चार दौर की वार्ता हुई। देर शाम जिलाधिकारी तनवीर जफर अली भी मौके पर पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री से जिलाधिकारी की वार्ता के बाद तकरीबन चार घंटे के बाद जाम समाप्त कर दिया गया।  edited-andolan021
केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने पत्रकारों को बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से शासन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि बुंदेलखंड को कम से कम बाइस घंटे बिजली दी जाएगी। हालांकि, अभी इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
दूसरी तरफ, जिलाधिकारी तनवीर जफर अली ने कहा है कि बिजली को लेकर हुए आंदोलन के बारे में पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को अवगत कराते हुए मांग पत्र चेयरमेन को फैक्स भी कर दिया है। 22 घंटे बिजली आपूर्ति के संबंध में उन्होंने कोई आश्वासन नहीं दिया है। यह शासन स्तर पर ही संभव है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल दुःखी

Posted on 12 June 2013 by admin

11 जून, 2013
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने विगत दिनों छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में घायल पूर्व केन्द्रीय मंत्री, श्री विद्याचरण शुक्ल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
श्री जोशी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए दुःखी परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सहारा इंडिया परिवार ने 1000 गांवों के पूर्ण अंगीकरण का प्रोजेक्ट शुरू किया

Posted on 12 June 2013 by admin

  • वेदास प्रोजेक्ट द्वारा सहारा 7 राज्यों में गांवों के सम्पूर्ण विकास हेतु गांवों को पूर्णतः गोद लेगा जिससे 25 लाख ग्रामीण भारतीयों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा
  • वेदास की शुरळआत के साथ यह प्रोजेक्ट कन्नौज (उ.प्र.) एवं अररिया (बिहार) जिलों में 172 गांव में लाॅन्च हुआ

edited-pic-1 भारत के प्रमुख व्यावसायिक संस्थान सहारा इंडिया परिवार ने आज 1000 गांवों को पूर्णतः गोद लेने के प्रोग्राम की शुरळआत की। ‘वेदास’ नाम से लांच हुए इस प्रोजेक्ट को ‘सहाराश्री’ सुब्रत राॅय सहारा, मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन, सहारा इंडिया परिवार ने फ्लैग आॅफ किया और इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कन्नौज तथा बिहार में अररिया के 172 गांवों में प्रोजेक्ट लागू हो गया। वेदास के अन्तर्गत सहारा 1000 गांवों को समग्र विकास हेतु गोद ले रहा है। प्रोजेक्ट का लक्ष्य 4.5 लाख ग्रामीण परिवारों को अंगीकृत करने का है, जिससे 7 राज्यों के लगभग 25 लाख लोग प्रभावित होंगे।
वेदास के अन्तर्गत सहारा अनेक नयी पहल प्रारम्भ करेगा जिसमें वाटर प्यूरिफिकेशन प्लांट द्वारा सेफ ड्रिंकिंग वाटर को वाटर एटीएम द्वारा वितरित किया जाएगा। 500 से अधिक शिक्षा संसाधन केन्द्रों द्वारा आनंददायक शिक्षा प्रदान की जाएगी जिसमें इन्टरेक्टिव क्लासरूम होंगे जो नवीनतम क्यू क्लाउड टेक्नोलाॅजी से जुड़ेंगे। निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा सभी गांवों को नियमित तौर पर मोबाइल हेल्थ यूनिट (एमएचयू) वैन के दस्तों द्वारा पहुंचायी जाएगी। गंभीर केसों के लिए सेन्ट्रल प्वाइंट गांव में मेडिकल सेन्टर द्वारा इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा। इसमें प्रत्येक सेंटर अपने इलाके के नजदीकी 50 गांव के समूह को ये सेवाएं प्रदान करेगा। गांवों का सशक्तिकरण करने के लिए सहारा प्रत्येक सेन्ट्रल प्वाइंट गांव में सशक्तिकरण केन्द्र स्थापित करेगा। इन संेटर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा और इनमें फूड एंड बेवरेजस प्रोसेसिंग यूनिट से लैस कार्यशाला होगी, पारम्परिक घरेलू सामान निर्मित करने के लिए मशीनें, स्थानीय शिल्प उत्पादों को स्थानीय साधनों द्वारा निर्मित करने की सुविधा मौजूद होगी। इसके साथ ही छोटे एवं बड़े किसानों को उनकी फसल में उत्पादन वृद्धि हेतु अत्यंत दक्षता प्राप्त कृषि विशेषज्ञों की मदद भी दिलायी जाएगी। सभी प्रकार से स्वच्छता एवं सफाई हेतु जनजागरूकता के कार्यक्रम के अतिरिक्त सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत कर उन्हें उपयोग योग्य बनाया जाएगा। सहारा द्वारा सुरक्षित प्रवास हेतु भी उन लोगों को सहायता प्रदान की जाएगी जो बड़े शहरों में नये अवसरों की तलाश मंे जाते हैं। वेदास के अंतर्गत इन गांवों के 4.5 लाख परिवारों को सौर ऊर्जा लालटेन प्रदान की जा रही है, जिससे कि उनके पास स्वास्थ्यप्रद एवं पर्यावरण-अनुकूल प्रकाश की व्यवस्था बनी रहे।
इस अवसर पर श्री सुब्रत राॅय सहारा, मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन, सहारा इंडिया परिवार ने कहा, ‘‘ये हमारा सपना है कि हमारे सभी देशवासी गुणवत्तापूर्ण जीवनशैली जी सकें। राष्ट्र को भोजन देने वाले हमारे गांव विकास की दौड़ में हमेशा पिछड़े रहे हैं। एकमात्र सामूहिक विकास ही हमारे प्यारे राष्ट्र को शक्तिशाली राष्ट्र बना सकता है और इसके लिए अपने छूटे रह गए बन्धु-बान्धवों को साथ में लेकर चलने की जरूरत है। वेदास हमारी इस दिशा में एक विनम्र पहल है जिसके द्वारा गांवों को पूर्णतः अंगीकृत कर अपने ग्रामीण बन्धु-बान्धवों के जीवन स्तर को वास्तविक एवं स्थायी गुणवत्ता प्रदान की जा सके। शुýआत में हम भारत भर में 1000 गांवों को ले रहे हैं और आने वाले समय में हम इस प्रोजेक्ट को अन्य गांवों तक भी ले जाने का प्रयास करेंगे।’’
सहारा इंडिया परिवार, भारत में प्रमुख व्यावसायिक संस्थान है। वह विविध सेक्टरों में कार्यरत है जिसमें वित्तीय सेवाएं, जीवन बीमा, म्यूचुअल फंड, हाउसिंग फाइनेंस, इफ्रास्ट्रक्चर एण्ड हाउसिंग, प्रिंट एवं टेलीविजन न्यूज़ मीडिया, इंटरटेंमेंट्स चैनल्स, फिल्म प्रोडक्शन, कन्ज्यूमर मर्केंडाइज रिटेल, हेल्थ केयर, हाॅस्पिटिलिटी, मैन्युफैक्चरिंग, खेल एवं इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी शामिल हैं।
सहारा इंडिया परिवार देश और देशवासियों के प्रति सदैव अपनी सेवाओं के लिए तत्पर रहता है, जिन्होंने राष्ट्रीयता की बेदी पर अपनी जान कुर्बान कर दी। सहारा इंडिया परिवार की सामाजिक सरोकारों की प्रतिबद्धता इस तथ्य से ज्ञात होती है कि वह अपने लाभ का 25 प्रतिशत प्रत्येक वर्ष सामाजिक विकास-कार्यों में लगाता है। वस्तुतः सहारा इंडिया परिवार के मुख्य अभिभावक, माननीय सहाराश्री, सुब्रत राॅय सहारा की दृढ़ मान्यता है कि प्रत्येक संस्थान को अपने विकास और प्रगति के साथ ही समाज और पूरे राष्ट्र के प्रति अवश्य ही सहयोग करना चाहिए।
सहारा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, जिसमें मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट शामिल हैं, कार्यरत हैं। संस्थान देश भर में 52 से अधिक मेडिकल वैन महीने के 30 दिन, पूरे वर्ष भर चलाता है और उन दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में जहां चिकित्सा सेवाएं मौजूद नहीं हैं, निःशुल्क प्राथमिक हेल्थ केयर सेवाएं प्रदान करता है। इसके साथ ही सहारा न्यूट्रीशन, साक्षरता, वोकेशनल ट्रेनिंग, शहरी विकास, बिहेवियरल चेंज कम्युनिकेशन और विकलांगों के पुनर्वास जैसे विविध क्रियाकलापों में भी कार्यरत है।
अपने आपदा प्रबंधन पहल के अंतर्गत सहारा राष्ट्र की जरूरत के समय सदैव आगे रहा है, फिर चाहे उड़ीसा का सुपर साइक्लोन हो, गुजरात का भूकम्प हो, राजस्थान का सूखा या उत्तर प्रदेश, बिहार की बाढ़ हो। सहारा ने भीमसार-चकसार गांव, तालुका अंजार में, जिला कच्छ के गांव को पंचायत घर, बस स्टाॅप, पोस्ट आॅफिस, खेल मैदान, प्राइमरी और सेकेण्डरी स्कूल और स्ट्रीट लाइटों जैसी आधारभूत सेवाओं के साथ उसके पुनस्थापित व पुनर्निर्माण के लिए अंगीकृत किया। जब महाराष्ट्र के लातूर जिले में भयंकर भूकम्प त्रासदी हुई, तब भी सहारा इंडिया परिवार जिले के भूकम्प पीडि़त निवासियों की मदद हेतु सामने आया और उसने लातूर के किलारी गांव में भूकम्परोधी मकानों का निर्माण कराया, जिन्हें सम्माननीया मदर टेरेसा जी द्वारा गांव वालों को सौंपा गया। इसके साथ ही सहारा इंडिया परिवार नवम्बर 2008 के मुम्बई आतंकवादी के हमले, दंतेवाड़ा हमले व कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह बुधवार को लखनऊ आ रहे है।

Posted on 12 June 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह बुधवार को लखनऊ आ रहे है। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि श्री शाह के लखनऊ पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्री शाह के साथ उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी त्रिवेन्द्र सिंह रावत, रामेश्वर चैरसिया और सत्येन्द्र कुशवाहा भी लखनऊ आयेगे। पार्टी की राज्य ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने संगठनात्मक दृष्टि से उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप मे पहली बार लखनऊ आ रहे राष्ट्रीय महामंत्री अमित शाह के प्रवास के बारे वें जानकारी देते हुए बताया कि श्री शाह दो दिनों तक लखनऊ में रहेंगे। कल सुबह अमौसी एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा श्री शाह का भव्य स्वागत किया जायेगा। श्री शाह कल पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा-प्रकोष्ठ के अघ्यक्षों/संयोजकों, क्षेत्रीय अध्यक्षों व क्षेत्रीय महामंत्रियों सहित क्षेत्रीय संगठन मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। श्री शाह सायंकाल पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से भी भेंट करेंगे। इस दौरान श्री शाह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी अलग-अलग चर्चा करेंगे। प्रदेश प्रभारी 13 जून को पार्टी के विधानमण्डल दल के पदाधिकारियों-विधायकों के साथ दोपहर में बैठक करेंगे। इस दौरान तीनों सहप्रभारी भी उपस्थ्ति रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बढ़ी बिजली दर का आज 11वें दिन भी विरोध जारी रहा।

Posted on 12 June 2013 by admin

उ0प्र0 नियामक आयोग द्वारा असंवैधानिक रूप से घोशित बढ़ी बिजली दर का पूरे प्रदेष में आज 11वें दिन भी विरोध जारी रहा।  उपभोक्ता परिषद द्वारा आज विद्युत नियामक आयोग के समक्ष एक नया खुलासा किया गया।  जिससे आयोग में हड़कम्प मच गया, जिस विवादित कन्सलटेंट द्वारा बिजली दर को बनवाया गया, उसी ने पहले ही एफ0आर0पी0 बनाकर किया था बड़ा शड़यन्त्र, और पहले से ही तय थी प्रदेष की टैरिफ फिक्सिंग।
उ0प्र0 राज्य विद्युत उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष व सदस्य, राज्य सलाहकार समिति अवधेष कुमार वर्मा ने आज विद्युत नियामक आयोग के सचिव श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव से मिलकर उन्हें एक जनहित प्रत्यावेदन सौंपा और विस्तार से विचार-विमर्ष किया।  आयोग के सचिव द्वारा उपभोक्ता परिशद के प्रत्यावेदन को गंभीरता से लेते हुए पूरा मामला आयोग के सामने संदर्भित कर दिया गया है।  उपभोक्ता परिशद द्वारा सौंपे गये प्रत्यावेदन में यह खुलासा किया गया कि पावर कार्पोरेषन व नियामक आयोग में टैरिफ को बनाने वाले विवादित कन्सलटेंट ने ही विगत् दिनांे प्रदेष की वित्तीय पुर्नगठन योजना एफ0आर0पी0 को भी बनाया गया था, यह चैंकाने वाला मामला है कि उक्त कन्सलटेंट द्वारा एफ0आर0पी0 को बनाते वक्त उसमें वर्श 2013 से लेकर 2024 तक प्रदेष की बिजली दरों मंे औसत वृद्धि को प्रस्तावित किया गया था, जिसमें वर्श 2013-14 की औसत वृद्धि को 9.03 प्रतिषत दिखाया गया है, अर्थात् यदि वर्तमान में आयोग द्वारा जारी बिजली दर की औसत वृद्धि पर गौर करें तो वह 6.58 प्रतिषत है और उसमें यदि केस्को को अलग कर सभी कम्पनियों हेतु 3.71 प्रतिषत रेगुलेटरी सरचार्ज जोड़ दिया जाये तो वह वृद्धि लगभग 10 प्रतिषत के करीब होगी अर्थात् इस विवादित कन्सलटेंट द्वारा एफ0आर0पी0 बनाने समय ही टैरिफ की फिक्सिंग निष्चित कर दी गयी थी।  जबकि उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग द्वारा उपभोक्ता परिशद के एफ0आर0पी0 के सम्बन्ध में दाखिल जनहित प्रत्यावेदन पर यह निर्णय दिया गया था कि बिजली दर का कार्य आयोग विद्युत अधिनियम 2003 के तहत किया जायेगा इस षर्त के साथ एफ0आर0पी0 का सैद्धान्तिक अनुमोदन दिया गया था, और अब जब प्रदेष की बिजली दर घोशित हो चुकी है तो यह तय हो गया है कि इसी विवादित कन्सलटेंट ने  पहले से ही टैरिफ फिक्सिंग का कार्य सरकार के दबाव में किया था, जिस पर उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग ने गैरकानूनी तरीके से मोहर लगा दी।  उपभोक्ता परिशद ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान में प्रदेष का ऊर्जा सेक्टर क्या इस विवादित कन्सलटेंट का गिरवीं हो गया है।  ऐसे में इस पूरे प्रकरण को आयोग को सी0बी0आई0 से जाँच कराने हेतु माननीय मुख्यमंत्री, उ0प्र0 को भेजना चाहिए, जिससे सत्यता का खुलासा हो सके और दोशियों को सजा मिल सके।  जब तक सच्चाई का खुलासा करने हेतु सी0बी0आई0 जाँच नहीं होगी, इस असंवैधानिक बिजली दर से जनता को कोई राहत नहीं मिलने वाली।
उपभोक्ता परिशद ने कहा कि आज के खुलासे से पूरी तरह यह सिद्ध हो गया है कि सरकार/ पावर कार्पोरेषन ने इस कन्सलटेंट के माध्यम से प्रदेष की जनता पर असंवैधानिक वृद्धि का बोझ डाला गया है, ऐसे में प्रदेष का उपभोक्ता इस व्यापक वृद्धि को स्वीकार कत्तई नहीं करने वाला।  उपभोक्ता परिशद का आन्दोलन लगातार चलता रहेगा।  उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष ने आज धरना स्थल पर आॅल इण्डिया पीपुल फ्रंट द्वारा आयोजित 10 दिवसीय उपवास में भी षामिल होकर बिजली बढ़ोत्तरी के मुद्दे पर व्यापक आपत्ति जताते हुए लगातार जन जागरण अभियान चलाने का आह्वान किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरन शुक्ल का निधन

Posted on 12 June 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान एवं प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरन शुक्ल के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये उनके परिवार के प्रति संवेदना जतायी है।
श्री चैहान ने आगे बताया कि श्री शुक्ल ने एक लग्बे अरसे से देष की सेवा में सक्रिय भूमिका निभायी तथा गरीबों, दलितों, अकलियतों व समाज के पिछड़े तबके के लोगों के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहे। उनके निधन से देष ने एक सच्चा देषभक्त खो दिया जिसकी क्षति अपूर्णनीय है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकारिता पर विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला 16 जून को

Posted on 11 June 2013 by admin

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सुलतानपुर की ओर से पत्रकारिता का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। जिसमें पत्रकारिता एवं साहित्य के विशेषज्ञ गुणवत्त्तापूर्ण एवं खोजी खबरांे के लेखन का गुन सिखाएगें।

महांसघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय विद्रोही ने बताया कि महासंघ समय-समय पर पत्रकारों के लिए पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर पत्रकारांे को लेखन में परिपक्य बनाने का कार्य करता रहता है। इसी कड़ी में 15 व 16 जून को पत्रकारिता प्रशिक्षण की एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई है। जिसमें पंजीकरण के आधार पर पत्रकारों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंनें बताया कि इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रमुख रुप से काशी विद्यापीठ बनारस पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डा० ओम प्रकाश सिंह, पत्रकारिता में साहित्य के अनायास प्रवेश को रोकने एवं साहित्य की जानकारी कथा समवेत के सम्पादक एवं साहित्यकार डा० शोभनाथ शुक्ल तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के विशेषज्ञ काशी प्रसाद यादव प्रशिक्षण प्रदान करेंगें ।

इस कार्यशाला में सम्मिलित होने के लिए 14 जून तक पंजीकरण कराना होगा। पंजीकृत व्यक्तियों को ही प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

कवि सम्मेलन का आयोजन

Posted on 11 June 2013 by admin

‘देश बेंच देने को हैं तैयार यहां व्यापारी’

इलाहाबाद। राष्ट्र्रीय प्रतिभा विकास मंच और तारिका विचार मंच के संयुक्त तत्वाधान में एक कवि सम्मेलन का आयोजन देवरी में  किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डा0 शम्भू नाथ त्रिपाठी अंशुल तथा संचालन जगदम्बा प्रसाद शुक्ल ने किया। सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण के बाद रामनाथ त्रिपाठी‘रशिकेश’  ने वीणापाणि की वन्दना प्रस्तुत किया-

कर में वीणा लिये मातु आ जाइये।

शंख पुस्तक व माला में छा जाइये।।

कवि अवध नारायण शुक्ल ‘अनगढ़’ ने अपनी हास्य कविताओं के द्वारा खूब तालियां बटोरी-

अंगनइया बीच से कुइयां, तनिक पटाइ द पिया।

हास्य व्यंग्य के पुरोधा कवि कोटेश्वर नाथ त्रिपाठी चिरकुट इलाहाबादी ने अपनी कविताओं  द्वारा श्रोताओं को लोट पोट कर दिया। -

लोग धरती को आसमान समझ लेते हैं

हम तो श्रोता को ही भगवान समझ लेते हैं।

वरिष्ठ कवि राम लखन शुक्ल ने अपनी अवधी रचनाओं की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया-

जउने दिन सिय के हरेसि हइ रवनवा उहीं हो दिन ना,

राम भइले बन जोगिया, उहीं हो दिन ना।

डा0 भगवान प्रसाद उपाध्याय की कविता -

अधरों का संबंध गीत से बहुत पुराना है ने कार्यक्रम को उंचाई प्रदान किया। संचालन कला के कुशल चितेरे वरिष्ठ कवि व पत्रकार जगदम्बा प्रसाद शुक्ल ने देश की वर्तमान व्यवस्था पर करारा व्यंग्य कसते हुए कहा-

भारत की रक्षा कैसे कर पाओगे कृष्ण मुरारी।

देश बेंच देने को हैं तैयार यहाॅं व्यापारी।।

कवि सम्मेलन में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा0 शम्भू नाथ त्रिपाठी ‘अंशुल’, बालेन्दु मिश्र, सारंग तथा बैजनाथ मिश्र ‘कल्पनेश’ ने भी अपनी रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं की मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर सामाजिक परिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णा शुक्ला ने कहा कि साहित्यकार देश के विकास को अपनी लेखनी द्वारा सही मार्गदर्शन दे सकते हैं और समाज को आइना दिखाने का काम भी बखूबी निभा सकते हैं संगठन की ओर से आगत कवियों को शाल, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।देर रात तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रोतागण एकत्र होकर काव्य गंगा में गोता लगाते रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2013
M T W T F S S
« May   Jul »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in