Archive | May, 2019

अगर काम बोलता था क्यों करना पड़ा सपा को बसपा से गठबंधन - केशव प्रसाद मौर्य

Posted on 15 May 2019 by admin

बीजेपी को चुनकर आप आने वाली दस पीढ़ी को सुधारने का करेंगे काम

जब तक देश में गरीबी रहेगी तब तक कांग्रेस और गठबंधन की चलेगी दुकान

मौनी सरकार के समय में जनता नहीं जानती थी सेना की स्ट्राइक का मतलब

लखनऊ 15 मई 2019, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को सलेमपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी रवींद्र कुशवाहा के पक्ष में भाटपार रानी और बेल्थरा रोड में विजय संकल्प रैली में कहा कि यूपी में पिछले दो साल से बुरे दिन चले गए है। पिछले 15 साल तक हमारी यूपी की जनता ने जो दंश झेला उसका बदला 2017 में कमल का फूल उत्तरप्रदेश में खिलाकर पूरा किया। आप लोगों ने ही पहले 2014 में कमल खिलाकर केंद्र में मोदी सरकार बनाई और 2017 में 325 विधायक भेजकर यूपी की सत्ता में भाजपा को लाने में मदद की। आज प्रदेश खुशहाली की राह पर चल रहा है। अब प्रदेश में विकास की बहार योगी जी के नेतृत्व में चल रही है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता के बुरे दिन चले गए है। प्रदेश में किसानों का कर्जा माफ करने से लेकर अन्य काम हमने किए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इसको और आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के सभी किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये भेजने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप लोग 19 मई को जाकर कमल का बटन दबाइएगा। आपकी तरफ से दबाया गया कमल का बटन बीजेपी को सरकार बनाने में मदद करेगा। अगर बीजेपी सरकार बनती है तो आपकी आने वाली दस पीढ़ी को सुधारने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में मोदी जी ने 60 साल के बराबर काम किया है और आगे 100 साल के बराबर काम करेंगे।
सपा वाले बसपा को छोटा करना चाहते हैं और बसपा वाले सपा को छोटा करना चाहते हैं। ये दोनों ही आपस में खींचातनी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मायावती चाहती है कि अखिलेश न बढ़ पाएं और मायावती चाहती है कि अखिलेश न बढने पाए। इस बार फिर से यह लोग केंद्र में सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं। यह लोग भले ही सपना देख रहे हो लेकिन जनता ने शोषण का बदला लिया है। उन्होंने कहा कि 2017 में मायावती जी यूपी में सत्ता बनाने का ख्वाब देख रही थी, लेकिन महज 19 सीटों पर रह गई। जनता सब समझ रही है जनता ने इन्हें दूध की मक्खी की तरह बाहर फेंकने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों और गरीबों का अच्छी तरह से ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि कभी मेरा भी मकान कच्चा था और बारिश के समय में क्या दिक्कत होती है उसको गरीब घर से प्रधानमंत्री बनने वाले मोदी जी जानते हैं, इसलिए उन्होंने संकल्प किया है कि 2022 तक हर गरीब को पक्की छत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मोदी जी गरीबी मिटाना चाहते हैं, लेकिन विपक्षी लोग चाहते हैं कि देश में गरीबी बनी रहे। इन लोगों को मालूम है कि जब तक देश में गरीबी रहेगी तब तक कांग्रेस और गठबंधन की दुकान चलेगी। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा को मालूम है जब तक प्रदेश में गरीबी रहेगी और जातीय समीकरण रहेगा, तब तक इनकी दुकान चलती रहेगी। यह जानते हैं कि अगर देश से गरीबी और जातिवाद खत्म हो जाएगा, तो इनकी दुकान पर ताला लग जाएगा, इसलिए इन विरोधियों में खलबली मची हुई है। मोदी जी के नेतृत्व में 23 मई को सरकार बनते ही भ्रष्टाचारियों से एक-एक पैसा वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि 19 मई को आप कमल का बटन दबाइएगा। इस बार इतना बटन दबाइएगा विपक्षियों के होश उड़ जाएं। उन्होंने कहा कि महज 4 प्रतिशत बचे विरोधियों के लिए मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत इलाज करवाने की सुविधा उपलब्ध कराई है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कहते हैं कि उनका काम बोलता है। अगर इनका काम बोल रहा था तो फिर आखिर क्यों इन्होंने गठबंधन किया। उन्होंने कहा कि जनता समझ रही है जो अपने पिता और चाचा का नहीं हुआ वह आखिर क्या नकली बुआ का होगा ? उन्होंने कहा कि एक ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव और एक ने अपने गुरु कांशीराम का अपमान किया है। इन लोगों को जनता माफ नहीं करने वाली है। उन्होंने कहा कि इन लोगों का गठबंधन पूरी तरह से विफल रहने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए मुलायम सिंह यादव ने आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा भरोसे की पार्टियां नहीं है। प्रदेश में कांग्रेस का अस्तित्व बिल्कुल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी अब भविष्य में कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के लिए चुनाव प्रचार कर रही है। वह यूपी में अपनी पार्टी को जिताने के लिए नहीं आई है बल्कि अपनी वैल्यू बढ़ाने आई है।
बीजेपी पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि यह ऐसी पार्टी है, यहां पर किसी भी सामान्य कार्यकर्ता को बड़े पदों पर बैठाया जा सकता है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं भी एक साधारण कार्यकर्ता रहा हूं और पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश का उपमुख्यमंत्री तक बनाया है। यह ऐसी पार्टी है जो कि अपने साधारण कार्यकर्ता को देश का पहला नागरिक अर्थात् राष्ट्रपति तक बना सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को बीजेपी ने राष्ट्रपति बनाया जो कि अनुसूचित जाति से आते है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह ऐसी पार्टी जहां पर हर व्यक्ति का ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग 19 मई तक इतनी मेहनत कीजिएगा कि एक भी वोट कांग्रेस और गठबंधन को न जाने पाए। इस बार इनकी यहां से जमानत जब्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता के बीच में जाकर बताइए कि सबका साथ-सबका विकास किया है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले सेना पर हमले होने के बाद किसी तरह की छूट नहीं थी। पहले मौनी बाबा के पास सेना के लोग फोन करते थे तो वह कहते थे कि पहले हम अमेरिका से पूछ ले, अब ऐसा नहीं है। मोदी जी ने कह रखा है कि पहले गोली मत चलाना लेकिन अगर कोई गोली चलाए तो फिर गोली का जवाब गोला के रूप में देने का काम करना। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में जनता ने यह जाना आखिर सेना की स्ट्राइक क्या होती है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की सेना ने पहले सर्जिकल स्ट्राइक और फरवरी में एयरस्ट्राइक करके साबित कर दिया है कि अगर हमें कोई आंख दिखाएगा तो हम उसको जवाब देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सब मोदी जी की वजह से ही संभव हुआ है। यही नहीं मोदी जी ने बालाकोट हमले के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराकर एक-एक आतंकवादियों को सबक सिखाने का काम किया है। मोदी जी का सिद्धांत है कि वह किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन जो छेड़ते है फिर उसको छोड़ते भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार उसी पाकिस्तान का हाथ मजबूत करने में जुटी हुई हैं।

Comments (0)

मैं प्रण लेकर आया था कि अनुमति मिले या न मिले मगर आज मैं बंगाल में सभा जरूर करूंगा - योगी आदित्यनाथ

Posted on 15 May 2019 by admin

ममता के पाले हुए गुंडों ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर हमला करवाकर लोकतंत्र के एक काले अध्याय की शुरुआत की है

जो सरकार बंगाल के लोगों की नहीं सुनती उसे वोट लेने का अधिकार भी नहीं है

पश्चिम बंगाल में अगर हमारी सरकार आती है तो टीएमसी के गुंडों को भी गोली ही मिलेगी

टीएमसी सरकार ने शारदा चिट फंड के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई को हड़प लिया

पूरे देश में 6 चरणों के चुनाव हुए कहीं हिंसा नहीं हुई मगर पश्चिम बंगाल में हर चरण में टीएमसी के गुंडों ने अराजकता फैलाई

लखनऊ 15 मई 2019, बारासात (पश्चिम बंगाल), कोलकाता। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल पहुंचे। योगी जी पश्चिम बंगाल में बारासात और कोलकाता में जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे। सीएम ने कहा कि मेरी सभाओं को पहले अनुमति दी और फिर कैंसिल कर दी, लेकिन मैं प्रण लेकर आया था कि अनुमित मिले या न मिले मगर आज मैं बंगाल में सभा जरूर करूंगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि ममता के पाले हुए गुंडों ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर हमला करवाकर लोकतंत्र के एक काले अध्याय की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि याद रखना ये हमला टीएमसी के ताबूत में आखिरी कील साबित होने जा रहा है। ममता सरकार की एक्सपाइरी डेट करीब है। उन्होंने कहा कि जो लोग टीएमसी की सरकार को प्रश्रय दे रहे हैं, वही लोग मूर्ति पूजा को नहीं मानते हैं। जो सरकार बंगाल के लोगों की नहीं सुनती उसे वोट लेने का अधिकार भी नहीं है।
योगी जी ने कहा कि दीदी को दंगा कराने से फुर्सत ही नहीं तो वो बंगाल के किसानों के बारे में क्या सोचेंगी? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों को चार हजार रुपये की दो किश्तें मिल चुकी हैं। मगर दीदी नहीं चाहती कि बंगाल के किसानों का भला हो। उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी का बढ़ता हुआ जनाधार देखकर ममता और उसके गुंडे बौखला गए हैं। योगी जी ने कहा कि सपा-बसपा की सरकार में जिनके द्वारा गुंडा टैक्स वसूला जाता था, उन्हें हमने गोली दी। ठीक इसी तरह पश्चिम बंगाल में अगर हमारी सरकार आती है तो टीएमसी के गुंडों को भी गोली ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि ममता दीदी को यूपी में आकर व्यवस्था देखनी चाहिए। जनता इनके काले कारनामों की वजह से टीएमसी को ठुकरा रही है।
योगी जी ने कहा कि बीजेपी बंगाल के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि राम नाम से ममता को चिढ़ है, वो बंगाल के लोगों की आस्था पर चोट करती हैं। टीएमसी सरकार ने शारदा चिट फंड के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई को हड़प लिया। उन्होंने कहा कि ममता ने जब मुहर्रम के चलते दुर्गा पूजा पर रोक लगाई तो यहां के हाईकोर्ट ने कहा कि जैसा यूपी में हुआ वैसे ही यहां भी कार्यक्रम को संपन्न काराओ।
योगी जी ने कहा कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर हम लोगों के भी पूजनीय हैं। वो एक महापुरुष हैं, जिनका सम्मान पूरा भारत करता है। बंगाल में हिंदुओं का शोषण हो रहा है, जगह-जगह दंगे हो रहे हैं। ममता सरकार ने अपने पाप को छिपाने के लिए अपने गुंडों को भेजकर ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति को मोहरा बनाने का कुत्सित प्रयास किया है, जिसे बंगाल की जनता भलीभांति जानती है। उन्होंने कहा कि बंगाल के अंदर जय श्री राम के नारे प्रतिबंधित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 6 चरणों के चुनाव हुए कहीं हिंसा नहीं हुई मगर पश्चिम बंगाल में हर चरण में टीएमसी के गुंडों ने अराजकता फैलाई। योगी जी ने पीएम की सराहना करते हुए कहा कि मोदी जी के कारण वैश्विक मंच पर अजहर मसूद को आतंकवादी घोषित किया गया। पीएम मोदी ने किसी योजना के लाभ के लिए कभी किसी की कोई जाति धर्म संप्रदाय नही देखा तो वोट भी पीएम मोदी को मिलना चाहिए।

Comments (0)

प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी 16 मई को मऊ, चंदौली व मिर्जापुर में विजय संकल्प रैलियों को करेंगे संबोधित

Posted on 15 May 2019 by admin

लखनऊ 15 मई 2019, प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी जी 16 मई को घोसी, चंदौली एवं मिर्जापुर लोकसभाओं में विजय संकल्प रैलियों में विजय का शंखनाद करेंगे। मा. मोदी जी सुबह 9 बजे घोसी लोकसभा के भुजौटी, मऊ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद सुबह 10.30 बजे शहीद स्थल के निकट धानापुर चंदौली में विजय संकलप रैली को संबोधित करेंगे। जबकि सुबह 11.30 बजे ग्राम बरकछा कलां, राबर्टसगंज रोड, तहसील सदर, मिर्जापुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।

Comments (0)

मोदी जी का गठबंधन जनता से है - केशव प्रसाद मौर्य

Posted on 14 May 2019 by admin

मोदी जी की सरकार सबकी सरकार है, 130 करोड लोगों की सरकार है

मोदी सरकार के काम की वजह से विपक्ष में अकेले लड़ने की नहीं रही हिम्मत

23 तारीख के बाद भ्रष्टाचारियों की जगह घर नहीं जेल होगी

img-20190514-wa0090लखनऊ 14 मई 2019, 2014 में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार आने के बाद देश में कुछ इस तरह से विकास की बयार चली की यूपी में 2017 में जनता की हवा के आगे सपा और बसपा ढेर हो गए। अब वह लोग अपना भविष्य बनाने के लिए फिर से एक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की बड़ी पार्टियों को मोदी जी के डर की वजह से ही गठबंधन करना पड़ा है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को देवरिया लोकसभा सीट के प्रत्याशी के लिए दो जगहों पर विजय संकल्प रैली के दौरान यह बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक बार फिर से कहा कि आप लोग महज मोदी सरकार बनाने के लिए 12 घंटे भी निकाल लेंगे तो यहां से कमल का फूल खिलाने से कोई नहीं रोक नहीं सकता है। विपक्ष मिलकर मोदी जी को रोकना चाहते हैं और जनता मोदी जी को रोकने वाले को रोकना है और फिर से मोदी सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि जनता में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है और वह भाजपा को वोट देने के लिए पूरी तरह से उत्साहित है, लेकिन भ्रमित करने वाले लोगों से जनता को बचाना है। उन्होंने कहा कि 2019 में मोदी के नाम की जो आंधी चलना शुरु हुई थी, वह छठा चरण होते-होते सुनामी में बदल गई है।
श्री मौर्य ने कहा कि कभी प्रदेश में जिन दलों की सरकार रहती थी, वह आज सब एक हो गए है। उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार आने के बाद देश में कुछ इस तरह से विकास की बयार चली कि 2017 में जनता की हवा के आगे सपा और बसपा ढेर हो गए। अब वह लोग अपना भविष्य बनाने के लिए फिर से एक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की बड़ी पार्टियों को मोदी जी के डर की वजह से गठबंधन करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी ने काम न किया होता, तो शायद इन्हें गठबंधन नहीं करना पड़ता, लेकिन यह लोग जान रहे हैं कि हम चुनाव हार रहे हैं। श्री मौर्य ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ इन लोगों ने गठबंधन किया था, उसको सबक सिखाने का काम यूपी की जनता ने किया है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह यहां पर तुष्टीकरण करके राजनीति की जा रही है उसको सबक सिखाने का काम इस बार यूपी की जनता करेगी। यूपी में जातीय आधार पर किया गठबंधन राजनीतिक है, लेकिन मोदी जी का गठबंधन जनता के साथ हो गया है। उन्होंने कहा जातीय आधार पर किया गया गठबंधन पूरी तरह से मोदी समीकरण के आगे फेल हो गए है। अब इन लोगों में साफ तरह से बौखलाहट दिख रही है। जिसकी वजह से यह लोग जनता के बीच में गलत बयानबाजी कर रहे हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार हर गरीब को बिजली-पानी, सड़क और घर देने के लिये है प्रतिबद्ध। आज प्रदेश में हर गरीब, मजदूर, महिला, किसान, नौजवान के पसीने और श्रम को सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने इस बार भी यही संकल्प अपने इलेक्शन मेनिफेस्टो में फिर से दोहराया है। उन्होंने कहा कि जिस गरीब को अभी तक पक्की छत नहीं मिल पाई है उसे 2022 तक पक्की छत देने के लिए मोदी जी संकल्पित है। इसके अलावा अन्य गरीब कल्याणकारी योजनाओं पर भी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों को सुविधाएं देने के लिए अभी सिर्फ भ्रष्टाचार को रोका है, तो देश में खुशहाली आने लगी है। जब देश में भ्रष्टाचारियों से रिकवरी होगी तो विकास के रास्ते और खुल जाएंगे। उन्होंने कहा मोदी जी की सरकार में सबको पूरा का पूरा एक रुपया मिल रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित आधी कांग्रेस जमानत पर है।
श्री मौर्य ने कहा कि 1984 को लेकर दिया जा रहा बयान पूरी तरह से गलत था, लेकिन इसके बाद भी कांग्रेसी नेता कह रहे हैं कि जो हुआ तो हुआ। उन्होंने कहा कि आखिर क्या ऐसी बयानबाजी करने वालों को जनता माफ करेंगी ? अब जनता ऐसे बयान देने वाले लोगों को सबक सिखाने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम लोग एक बार फिर सभी सीटों पर जीतकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन करने के बाद भी यह लोग हारकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जीत के लिए डिंपल यादव अपनी नकली बुआ सास के पैर छू रही है, लेकिन अपने ससुर के पैर छूते हुए हमने और जनता ने उन्हें कभी नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि यहां पर नकली बुआ को पीएम बनाने का सपना देखने वाले बबुआ अखिलेश का गठबंधन पूरी तरह से फेल होता दिख रहा है। पिता जी की जगह नकली बुआ को पीएम बनाने का सपना देख रहे अखिलेश यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट से हार रहे हैं। सिर्फ अखिलेश ही नहीं जनता राहुल और ममता बनर्जी को भी पीएम नहीं बनाने जा रही है। जनता समझ रही है कि जो अपने पिता का नहीं हुआ, वह आखिर जनता का क्या होगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी जी ने जनता के बीच में इतना काम किया है, जिसकी वजह से इन लोगों में भय दिख रहा है। अपनी हार से बचने के लिए इन लोगों को गठबंधन करना पड़ा है, लेकिन यह गठबंधन पूरी तरह से फेल होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर नकली बुआ को पीएम बनाने का सपना देखने वाले बबुआ अखिलेश का गठबंधन पूरी तरह से फेल होता दिख रहा है। पिता जी की जगह नकली बुआ को पीएम बनाने का सपना देख रहे अखिलेश यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट से हार रहे हैं। सिर्फ अखिलेश ही नहीं जनता राहुल गांधी को भी अमेठी से हराने जा रही है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से गरीब का बेटा पीएम बनने जा रहा है। जनता एक बार फिर से मोदी जी की जाति पूछने वाले लोगों को सबक सिखाने जा रही है। मोदी गरीब घर से आते हैं और उनकी जाति भी गरीबी है और गरीबों के हित में काम भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने गरीबों के हित में इतना काम किया है कि अब 55 साल तक राज करने वाले भी फिर से गरीबी मिटाने की बात कर रहे हैं। मोदी जी ने गरीबों के हित में काम किया है और उन्होंने उज्जवला योजना, आवास योजना और आयुष्मान योजना शुरू की है। जिससे आज देश के करोड़ों परिवारों को लाभ हो रहा है। मोदी राज में योजनायें गरीबों को ध्यान में रखकर बनी हैं।
श्री मौर्य ने कहा कि पहले सेना पर हमले होने के बाद सेना को कार्यवाही की छूट नहीं थी। अब लेकिन मोदी सरकार में गोली का जवाब गोला के रूप में देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की सेना ने एयरस्ट्राइक करके साबित कर दिया है कि अगर हमें कोई आंख दिखाएगा तो हम उसको जवाब देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सब मोदी जी की वजह से ही संभव हुआ है। अगर मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री होते तो फिर से देश चुप बैठ जाता। लेकिन मोदी सरकार अगर इतना साहस न दिखी तो फिर बालाकोट की घटना किसी भी तरह से संभव नहीं थी। मोदी सरकार के इतने बड़े कदम से ही आज सेना का शौर्य बड़ा है। उन्होंने कहा कि आज सेना के शौर्य का सबूत मांगने वाले पाकिस्तान का वीजा लेकर वहां पर जाएं और गिन ले कि आखिर वहां पर कितनी कब्रें खुदी है। उधर कांग्रेस अध्यक्ष देशद्रोह का कानून खत्म कर रहे हैं। कश्मीर में धारा 370 वह लगाये रहना चाहते हैं लेकिन मोदी सरकार इसे खत्म करेगी।

Comments (0)

हमारी सरकार ने गंगा मईया को निर्मल करने का किया काम - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 14 May 2019 by admin

लखनऊ 14 मई 2019, गंगा को साफ करने के लिए गंदे नालों का पानी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। गंगा के किनारे बसे गांवों में शौचालय उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाया जा रहा है। मोदी जी ने गंगा को साफ करने का जो प्रण लिया है वह उसे जी जान से पूरा करने में जुटे हैं। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने मंगलवार को सैयदराजा के खरखोलिया, हिगतुरगढ़, नौघरा, नरौली, तिलमोकरम, नगवां, सकरारी, रमरजाय, नेगुरा, रसूलपुर और धानापुर में जनचैपाल के दौरान लोगों को बताई। जगह-जगह पर सभाएं करते हुए उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि आप लोग हर काम छोड़ कर पहले वोट देने जरूर जाइएगा। 12
गंगा के किनारे के गांवों में सभाएं करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों के सामने जो भी समस्याएं हैं उनको दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 80 फीट ऊंची निषादराज की मूर्ति बनने जा रही है। आने वाले समय में यहां पर गंगा की कटान को बंद कर दिया जाएगा। डा0 महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि वोट कटवा लोगों से सावधान रहिए, हमारे साथ में सभी पिछड़ी जातियां है। निषाद पार्टी का हम लोगों को साथ मिला है और संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को हमारी पार्टी ने प्रत्याशी भी बनाया है। संत कबीर नगर की सीट से वह चुनाव लड़ रहे हैं और वह चुनाव जीतकर आ रहे हैं।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि दो प्रबल विरोधी दल भ्रष्टाचार से बचने के लिए एक हो गये है, जनता इन्हें करारा जबाव देगी। सपा और बसपा की सरकारें प्रदेश में लूट के अड्डो के रूप में याद की जाती है। उन्होंने कहा कि दरकी हुई राजनीतिक जमीन सहेजने के लिए रोजा इफ्तार में टोपियां बदलने वाले सपा-बसपा व कांग्रेस के लोग मंदिरों की घंटियां बजा रहे है। डा0 पाण्डेय कहा कि सेना ने बालाकोट पर हमला किया तो यहां अखिलेश, मायावती और राहुल गांधी बेचैन हो उठे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस 60 वर्षों तक गरीबी हटाओं का नारा देती रही। लेकिन गरीब और गरीब होता चला गया और नेहरू-गांधी परिवार और अमीर होता चला गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विकास के सिम्बल के रूप में जाने जाते है, जो गरीबो की आर्थिक उन्नति के साथ सामाजिक उत्थान के काम में भी लगे है। भाजपा अपने दो मजबूत स्तम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की विकास की नीतियों के दम पर भारत का निरंतर विकास कर रही है।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि सपा का लूट, फिरौती, सत्ता संरक्षित अपराध, अबैध कब्जे और अवैध खनन ही इतिहास रहा है। अखिलेश यादव ने जैसे काम किए वह किसी पाप से कम नहीं है। मायावती जी को दलित और गरीब प्रिय नहीं है बल्कि उन्हें दौलत प्रिय है और मोदी जी को गरीब प्रिय है जिनके पैर धुलकर वह उनकी सेवा कर रहे है।

Comments (0)

हमारी सरकार आने के बाद बने सुरक्षा के माहौल का असर है कि मायावती आज सपा के मंचों पर जाने से नहीं डरतीं - योगी आदित्यनाथ

Posted on 14 May 2019 by admin

’कल गाजीपुर में सपा-बसपा के लोग एक दूसरे का सिर फोड़ रहे थे, सपा के गुंडों ने बसपा के लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा’

’पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने यूपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा है की पंजाब सरकार को यूपी सरकार से सीखना चाहिए कि कैसे गुंडों और अपराधियों पर कार्रवाई कर प्रदेश में शांति कायम की जाती है’

’कांग्रेस के शहजादे और शाहजादी में जब भारत के प्रति संवेदना नहीं है तो उन्हें वोट भी इटली जा कर ही मांगना चाहिए’

’मोदी जी कांग्रेस के मामा मिशेल को इटली से पकड़कर ले आए’

’कल मैं ममता सरकार की अनुमति के बिना ही पश्चिम बंगाल जाऊंगा’

लखनऊ 14 मई 2019, बलिया/बांसगांव/खजनी/हाटा/डोहरिया।’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आखिरी और सातवें चरण से पूर्व मंगलवार को बलिया, बांसगांव, खजनी, हाटा और डोहरिया में जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश में संकट आता है तो राहुल गांधी को इटली याद आता है। कांग्रेस के शहजादे और शहजादी में जब भारत के प्रति संवेदना नहीं है तो उन्हें वोट भी इटली जा कर ही मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि कल गाजीपुर में सपा-बसपा के लोग एक दूसरे का सिर फोड़ रहे थे। सपा के गुंडों ने बसपा के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। योगी जी ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद बने सुरक्षा के माहौल का असर है कि मायावती आज सपा के मंचों पर जाने से नहीं डरतीं। योगी जी ने बताया कि कल वह पश्चिम बंगाल जाएंगे जबकि वहां की ममता सरकार ने उन्हें अनुमति नही दी है।
योगी जी ने कहा कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने यूपी सरकार की तारीफ करते हुए पंजाब सरकार से कहा है की अगर यूपी की बीजेपी सरकार गुंडों और अपराधियों पर कार्रवाई करके उत्तर प्रदेश में शांति कायम कर सकती है तो पंजाब और हरियाणा की सरकार ऐसा क्यों नही कर सकती।
योगी जी ने तंज कसते हुए क्रिश्चियन मिशेल को शकुनी मामा बताया। उन्होंने कहा कि ये इटली का निवासी है और अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर घोटाले का मुख्य दलाल है। इटली भाग गया था। ऐसे सभी दलालों को कांग्रेस सरकार दलाली खिलाकर पीछे के दरवाजे से इटली भगा देती थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी हैं। मोदी जी मामा मिशेल को इटली से पकड़ कर ले आए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के काले कारनामों की सच्चाई अब सबके सामने आ रही है। कौन-कौन दलाली खा रहा था, यह राज अब खुल रहा है। इनकी निष्ठा देश के प्रति नहीं बल्कि परिवार के प्रति रही है।
योगी जी ने कहा कि जो राम और कृष्ण को नहीं मानेगा देश ऐसे लोगों को वोट कभी नही देगा। विपक्ष की देश के प्रति निष्ठा नहीं, लेकिन आतंकवाद के प्रति सहानभूति जरूर है। चुनाव आते ही विपक्ष देश को जातियों के नाम पर बांटने लगता है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब अजहर मसूद जैसे खतरनाक आतंकवादी के मुद्दे पर पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है और पकिस्तान अकेला पड़ गया है। ओसामा बिन लादेन की तरह अजहर मसूद की भी उलटी गिनती शुरू हो गई है। भारत की इस ऐतिहासिक विजय के लिए प्रधानमंत्री जी का अभिवादन होना चाहिए। अब आतंकियों को भी पता है ये मोदी का नया भारत है, आतंकियों को पाताल से ढूंढकर भी मारेगा।
योगी जी ने कहा कि मोदी जी ने यथार्थवादी दृष्टिकोण अपनाकर पूरे देश में जाति-मजहब देखे बिना सभी को बराबर योजनाओं का लाभ दिया, फिर मोदी जी की जाति क्यों पूछी जाती है। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस ने जनता को अंधेरे में रखा ताकि डाका डालने में आसानी हो, उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा “चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती”।
योगी जी ने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि मोदी जी ने बिना रुके, बिना झुके और बिना छुट्टी लिए अनवरत 5 वर्षों तक 130 करोड़ नागरिकों को अपना परिवार मानकर पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ देश की सेवा की है और वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढ़ाया है।

Comments (0)

मोदी जी ने कुम्भ में स्वच्छता कर्मियों के पैर ऐसे धोये जैसे द्वापर में भगवान कृष्ण ने सुदामा के धोये थे - योगी आदित्यनाथ

Posted on 13 May 2019 by admin

मोदी जी ने सभी को बिना जाति पूछे शौचालय, मकान, बिजली कनेक्शन, रसोई गैस, स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई और विपक्ष मोदी जी की जाति पूछता है

साइकिल पर हाथी बैठ गया है इसलिए साइकिल भी पंचर हो जाएगी

राहुल गांधी के परनाना कहते थे कि मैं एक एक्सीडेंटल हिन्दू हूं और राहुल गांधी कहते हैं मैं एक जनेऊधारी हिन्दू हूं

कांग्रेस के लिए रामजन्मभूमि विवादित स्थल है

नंदी बाबा अब विरोधियों की सभाओं में घुस कर सवाल पूछ रहे हैं

प्रियंका वाड्रा कांग्रेस को वोट कटवा पार्टी बताती हैं

लखनऊ 13 मई 2019, पिपराइच/महराजगंज/फाजिलनगर/जैतपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ सोमवार को पिपराइच, महराजगंज, फाजिलनगर और जैतपुर में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर शब्द बाण चलाए। उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए जनता से सवाल किया क्या आप टोंटी चोरी करने वालों को चुनेंगे? नंदी बाबा अब विरोधियों की सभाओं में घुस कर सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने मायावती पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि पिछली बार भी हाथी ने अंडा दिया था, इस बार भी वो अंडा ही देगा। साइकिल पर हाथी बैठ गया है इसलिए साइकिल भी पंचर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी हैं तो दूसरी तरफ देश के खिलाफ साजिश रचने वाले हैं। उन्होंने प्रियंका वाड्रा के हवाले से कहा कि वो कांग्रेस को वोट कटवा पार्टी बताती हैं।
योगी जी ने कहा कि मोदी जी ने कुम्भ में स्वच्छता कर्मियों के पैर ऐसे धोये जैसे द्वापर में भगवान कृष्ण ने सुदामा के धोये थे। मोदी जी पाकिस्तान की छाती पर चढ़कर उसे रौंदने का साहस भी रखते हैं। उन्होंने एयर स्ट्राइक को लेकर कहा कि पुलवामा हमले के बाद अब तक 400 आतंकी मारे जा चुके हैं।
योगी जी ने निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा 20 साल सत्ता में रही लेकिन गरीब को मकान और शौचालय नहीं दे पाई। उन्होंने कांग्रेस को भी घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए रामजन्मभूमि विवादित स्थल है। कांग्रेस ने इसके पहले भी सुप्रीम कोर्ट में एक शपथ पत्र दिया था जिसमें कहा गया था कि राम और कृष्ण का कोई अस्तित्व ही नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर राम और कृष्ण हुए ही नहीं तो राहुल गांधी मंदिर-मंदिर भटक कर किसकी पूजा करते हैं? जिस राहुल गांधी के परनाना ये कहते थे कि मैं एक एक्सीडेंटल हिन्दू हूं और राहुल गांधी कहते हैं कि मैं एक जनेऊधारी हिन्दू हूं। उन्होंने जनता से कहा कि ये आपको अपमानित करते हैं, आपके देवी-देवताओं को गाली देते हैं, गरीबों के हक पर डकैती डालते हैं।

योगी जी ने अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बबुआ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में घोटाला किया। बिना जमीन लिए ही मनमाने दामों पर कमीशन खोरी के चक्कर में टेंडर कर दिया गया। हमने आते ही उसे निरस्त किया और 3 हजार 400 करोड़ रुपये बचाये। पहले ये पैसा बबुआ हड़पना चाहता था और इन पैसों को प्रदेश में दंगा करवाने में खर्च करना चाहता था।
योगी जी ने कहा कि ये मोदी जी के पांच वर्ष के काम को लोगों ने पसंद किया इसलिए देश की जनता जाति-मजहब से ऊपर उठकर मोदी जी को एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। सपा-बसपा अपनी हार को सुनिश्चित देख अभद्र टिप्पणी करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने शौचालय, मकान, बिजली कनेक्शन, रसोई गैस, स्वास्थ्य सेवा आदि सभी को बिना जाति पूछे उपलब्ध कराई और विपक्ष मोदी जी की जाति पूछता है। गरीब गरीब होता है उसकी कोई जाति नही होती। उन्होंने कहा कि दो साल में हर एक घर तक बिजली पहुंच जाएगी।

Comments (0)

मोदी जी ने जाति पूछने वालों से साफ कहा हमारी जाति है गरीबी - केशव प्रसाद मौर्य

Posted on 13 May 2019 by admin

गरीबों के हितों में काम करने वाले मोदी जी फिर से बनने जा रहे पीएम

आज यूपी में गठबंधन की अकेले लड़ने की नहीं हुई हिम्मत

सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले पाकिस्तान का ले ले वीजा, जाकर गिने वहां पर कब्रें

लखनऊ 13 मई 2019, मोदी के नाम की जो आंधी चलना शुरु हुई थी, वह छठा चरण पूरा होते-होते सुनामी में बदल गई है। गरीबों के हित में काम करने वाले मोदी जी की लहर इस तरह हावी है कि इस बार बिहार में महागठबंधन का खाता भी नहीं खोलने वाला है। यूपी में भी ऐसे हालात दिख रहे हैं। यहां पर नकली बुआ को पीएम बनाने का सपना दिखाने वाले बबुआ अखिलेश का गठबंधन पूरी तरह से फेल होता दिख रहा है। पिता जी की जगह नकली बुआ को पीएम बनाने का सपना देख रहे अखिलेश यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट से हार रहे हैं। सिर्फ अखिलेश ही नहीं जनता राहुल और ममता बनर्जी को भी पीएम नहीं बनाने जा रही है। यह बात यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को घोसी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के लिए मऊ में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि आप लोगों की जितनी अधिक से अधिक सहभागिता होगी, भाजपा उतनी ही मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी की जाति पूछने वाले लोगों को मोदी जी ने सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने साफ कह दिया है कि हमारी जाति कोई नहीं बल्कि गरीबी हमारी जाति है।
मोदी जी ने गरीबों के हित में इतना काम किया है कि अब 55 साल तक राज करने वाले भी फिर से गरीबी मिटाने की बात कर रहे हैं। मोदी जी ने गरीबों के हित में काम किया है और उन्होंने उज्जवला योजना, आवास योजना और आयुष्मान योजना शुरू की है। जिससे आज देश के करोड़ों परिवारों को लाभ हो रहा है। यूपी में योगी सरकार का अभी 2 साल हुआ है और 2 साल में इतनी सड़कों का निर्माण और मरम्मत हुई है जितनी 15 सालों में कभी हुई ही नहीं। ना इतनी सड़के दुरूस्त हुई क्योंकि केंद्र में कांग्रेस लूट रही थी और उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा लूट रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश को 100 साल आगे ले जाने वाला चुनाव है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 5 सालों में देश को 60 साल आगे ले जाने का काम किया है जिसकी वजह से आज मोदी जी की पूरे देश में लहर चल रही है। गठबंधन पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह का तुष्टीकरण करके राजनीति की जा रही है उसको सबक सिखाने का काम इस बार यूपी की जनता करेंगी। यूपी में जातीय आधार पर किया गठबंधन पूरी तरह से मोदी समीकरण के आगे फेल हो गए है। उन्होंने कहा कि यूपी की बड़ी पार्टियों को मोदी जी के डर की वजह से गठबंधन करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी ने काम न किया होता, तो शायद इन्हें गठबंधन नहीं करना पड़ता, लेकिन यह लोग जान रहे हैं कि हम चुनाव हार रहे हैं। श्री मौर्य ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ इन लोगों ने गठबंधन किया था, उसको सबक सिखाने का यूपी की जनता ने किया है। इसका अंदाजा इन गठबंधन और कांग्रेस के नेताओं के बयानों से लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि यूपी में हो रही बुरी तरह हार से इन लोगों में अब बौखलाहट है जिसकी वजह से यह लोग जनता के बीच में गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भी दो लड़कों ने गठबंधन किया था, लेकिन उस समय यूपी की जनता ने इतना बहुमत दिया कि सारे विपक्षी हैरान रह गए।
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की सेना ने एयरस्ट्राइक करके साबित कर दिया है कि अगर हमें कोई आंख दिखाएगा तो हम उसको जवाब देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सब मोदी जी की वजह से ही संभव हुआ है। अगर मोदी सरकार इतना साहस न उठाती तो फिर यह किसी भी तरह से संभव नहीं हो पाता है। मोदी सरकार के इतने बड़े कदम से ही आज सेना का शौर्य बड़ा है। उन्होंने कहा कि आज सेना के शौर्य का सबूत मांगने वाले पाकिस्तान का वीजा लें और वहां पर जाकर गिन ले कि आखिर वहां पर कितनी कब्र खुदी है।
अपने को पिछड़ा नेता बताने की मची होड़ पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गठबंधन के नेता जिस तरह से अपने को असली पिछड़ा नेता बता रहे हैं। वह भी सिर्फ दिखावा है और यह लोग नकली पिछड़े नेता है। देश का असली पिछड़ा नेता कौन हैं इसे जनता जान रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कह दिया है कि उनकी जाति गरीबी है और वह गरीबों के हितो में लगातार काम करते रहेंगे।
श्री मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार में ही किसानों का गेहूं सीधे खरीद केंद्र पर बिक रहा है। उन्होंने ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और यूपी सरकार की तरफ से अच्छी योजनाएं लांच की गई है। अब किसानों को समय से खाद मिल रही है। उन्हें यूरिया के लिए इस बार लाठी नहीं खानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की सत्ता में आए थे, उस समय ऋणमाफी में 86 लाख किसानों को ही लाभ मिला था। जबकि प्रदेश में ढाई करोड़ किसान और पूरे देश में 13 करोड़ किसान है। सभी किसानों का ख्याल रखते हुए मोदी सरकार ने किसान सम्मान योजना शुरू की है। जिसके तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 60 साल तक राज किया है आखिर वह क्यों अभी तक किसानों को सम्मान नहीं दे सकी।

Comments (0)

छह चरणों में भाजपा के आसपास भी नहीं है गठबंधन - डा0 महेंद्र नाथ पाण्डेय

Posted on 13 May 2019 by admin

चंदौली/लखनऊ 13 मई 2019, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने सोमवार को चैबेपुर, राजवारी, धौरहरा, छित्तमपुर कादीपुर, मोलनापुर और भगवानपुर में जनचैपाल लगाई। जगह-जगह पर नुक्कड़ सभाएं करते हुए उन्होंने मतदाताओं से अपील की आप लोग वोट देने जरूर जाइएगा। मुगल सराय विधानसभा के अलीनगर में छात्रों से संवाद और चंदौली नगर में जनसभा कर उन्होंने मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनवाने का संकल्प दिलवाया।
डाॅ. पाण्डेय ने कहा कि मोदी जी ने जनकल्याण के काम किये है जिसकी वजह से जनता उन्हें फिर से चुनने जा रही है। यूपी के बारे में उन्होंने कहा कि यूपी में आज योगी जी के नेतृत्व में काम कर रही सरकार में अब गुंडागर्दी पूरी तरह से खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का बोलबोला नहीं रहा है।
डाॅ. पाण्डेय ने कहा कि अब जातीय फैक्टर नहीं सिर्फ मोदी फैक्टर काम कर रहा है। कोई जातीय फैक्टर काम नहीं आने वाला है, इसीलिए इस बार ठगबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश में तीन दलों के बीच में हुआ गठबंधन महज 23 मई तक के लिए ही है। उन्होंने कहा कि दलितों और पिछड़ों के हित में मोदी सरकार ने बहुत काम किया है। आप लोग एक बार फिर से देश में एक मजबूत सरकार बनाने में सहयोग करें।

डाॅ. पाण्डेय ने कहा कि चंदौली में रिंग रोड और कई ओवरब्रिज बन रहे हैं। यहां के गांव गांव को सड़कों से जोड़ने का काम किया जा रहा है। चंदौली का ही प्यार रहा है कि केंद्रीय मंत्री रहने के अलावा इस समय मैं सूबे में बीजेपी का मुखिया हूं, इसके बाद भी यहां की जनता के लिए आसानी से हमेशा ही सुलभ रहता हूं।

Comments (0)

गरीबों के मकान कभी नहीं बनाए मगर बुआ-बबुआ ने सरकारी पैसे से बड़े-बड़े बंगले जरूर बनवा लिए - योगी आदित्यनाथ

Posted on 12 May 2019 by admin

आजादी के बाद पहली बार पीएम मोदी ने दिलाया मुसहर और वनटांगिया समुदाय को सम्मान

सरकारी टोंटी तक चुरा ले गया बबुआ, सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया

लोगों को अंधेरे में रखा क्योंकि “चोरों को चांदनी अच्छी नहीं लगती”

एक दलाल जेल में बंद हुआ है, वैसे ही आने वाले समय में बहुत सारे दलाल जेल में बंद होने वाले हैं

भारत को बढ़ता देख सपा-बसपा परेशान हो रहे हैं

लखनऊ 12 मई 2019, कुशीनगर/घोसी/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कुशीनगर, घोसी और गोरखपुर में जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील की और साथ ही सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस ने कभी जनहित का कोई कार्य नहीं किया। इन लोगों ने जनता को अंधेरे में रखा क्योंकि चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती।
योगी जी ने तंज कसते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बंगला खाली हुआ तो बबुआ सरकारी टोंटी तक चुरा ले गया। इन लोगों ने सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस ने लोगों के संसाधनों पर डकैतियां डाली हैं। गरीबों का मकान कभी नहीं बनाया मगर सरकारी पैसे से बुआ और बबुआ ने बड़े-बड़े बंगले जरूर बनवा लिए। योगी जी ने विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने सुरक्षा और स्वच्छता दोनों की व्यवस्था की। सपा-बसपा सरकार के कार्यकाल में फले-फूले भू-माफियाओं के कब्जे से 54 हजार हेक्टेअर भूमि खाली करवाकर उन जमीनों पर स्कूल अस्पताल, गौशाला बनाने का कार्य प्रारंभ हुआ और इसके अतिरिक्त जमीनों के पट्टे भी गरीबों को दिए गए।
योगी जी ने आतंकवाद और पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी उत्तर प्रदेश के संसदीय क्षेत्र में भाषण कर रहे हैं और पसीना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का छूट रहा है। एक दलाल जेल में बंद हुआ है, वैसे ही आने वाले समय में बहुत सारे दलाल जेल में बंद होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में आतंकियों को पूरी तरह से समाप्त करना है। योगी जी ने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत को बढ़ता देख सपा-बसपा परेशान हो रहे हैं, पीएम मोदी ने सबका साथ लेकर सबका विकास किया है। उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ मामा जेल गए हैं। इन्हें ये भी भय है कि कहीं मामा के साथ हम भी जेल न चले जाएं। सीएम ने कहा कि एक बार फिर से जाति की राजनीति करने वाले आपके सामने आये हैं, लेकिन आप सब से ये अपील करता हूं कि जाति की राजनीति को खत्म कर दीजिए।
योगी जी ने पीएम मोदी के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज पूरे देश में पीएम मोदी के समर्थन में मोदी है तो मुमकिन है और एक बार फिर मोदी सरकार के नारे गूंज रहे हैं। पीएम मोदी के 5 साल के विकास कार्य कांग्रेस के 55 वर्षों के कार्यों पर भारी पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी ने कुशीनगर के मुसहर समुदाय के हर एक व्यक्ति को आवास एवं सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया तो वहीं पीएम के नेतृत्व में आजादी के बाद पहली बार वनटांगिया समुदाय के गांवों को राजस्व ग्राम घोषित किया गया। आज उन्हें भी आवास, बिजली और सभी सुविधाओं से परिपूर्ण करते हुए जीवन की मुख्यधारा से जोड़ा गया है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2019
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in