Archive | May 6th, 2019

16 जिलों की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न

Posted on 06 May 2019 by admin

शाम 6 बजे तक 57.33 हुआ मतदान

धौरहरा में 64 फीसदी हुआ मतदान

सीतापुर में 62.66 फीसदी हुआ मतदान

मोहनलालगंज में 60.65 फाड़ी हुआ मतदान

लखनऊ में 53.94 फीसदी हुआ मतदान

रायबरेली में 53.20 फीसदी हुआ मतदान

अमेठी में 53.20 फीसदी हुआ मतदान

बंदा में 60 फीसदी हुआ मतदान

फतेहपुर में 55.08 फीसदी हुआ मतदान

कौशाम्बी में 53.60 फीसदी हुआ मतदान

बाराबंकी में 63 फीसदी हुआ मतदान

फैजाबाद में 60.40 फीसदी हुआ मतदान

बहराइच में 56.23 फीसदी हुआ मतदान

कैसरगंज में 54.87 फीसदी हुआ मतदान

गोंडा में 51.80 फीसदी हुआ मतदान

Comments (0)

भाजपा अखिलेश यादव की शिकायत लेकर पहुंची चुनाव आयोग

Posted on 06 May 2019 by admin

लखनऊ 06 मई 2019, भारतीय जनता पार्टी ने बलरामपुर में अखिलेश यादव की सभा में दो नाबालिग बच्चों के राजनीतिक प्रचार में उनका उपयोग करने पर चुनाव आयोग में शिकायत की। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत मंे कहा कि जिस प्रकार अखिलेश यादव की सभा मंे दो मासूम बच्चों के शरीर पर सपा और बसपा का प्रचार लिखकर उन्हें चिलचिलाती धूप में खड़ा होने के लिए विवश किया गया। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के साथ अखिलेश यादव का अमानवीय, अमानुष और निर्दयी रूप को भी सामने रखता है।
श्री राठौर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत करते हुए कहा कि जिस प्रकार गठबंधन के पक्ष में दो नाबालिग बच्चों के कपड़े उतारकर उनके जिस्म पर सपा और बसपा के पक्ष में प्रचार लिखा गया। यह संवेदन शून्यता का पराकाष्ठा है। इतनी तेज धूप में जहां कुछ घंटे एक जवान आदमी भी खड़ा नहीं हो सकता उस धूप में चंद पैसों के लालच में मासूम बच्चों को खड़ा होने पर विवश किया गया। यह सपा और बसपा का घिनौना चेहरा है। अब इसे राजनीतिक लाभ के लिए मासूमों का उपयोग कहे या मासूमों की तड़प में सैफई के युवराज का मनोरंजन। लेकिन इतना सच है कि इस घटना से मानवता शर्मसार हुई है।
श्री राठौर ने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा कि अखिलेश यादव पर कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। ताकि ऐसी घटनाओं के विरूद्ध सभी राजनीतिक दलों तक संदेश पहुंचे और ऐसे अमानवीय कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो सके।

Comments (0)

शहजादी के वोटकटवा का जवाब जनता मुंहनोचवा जैसा देगी - योगी आदित्यनाथ

Posted on 06 May 2019 by admin

प्रियंका वाड्रा के गाली सिखाने वाले इटली के कुसंस्कार इटली में ही रहने चाहिए

शिवपाल कहते हैं कि मेरी कोई बहन नहीं तो बुआ कहां से आ गई

मोदी ने सबका साथ-सबका विकास किया तो मोदी को सबका वोट भी मिलना चाहिए

चुनाव भारत के लोकतंत्र का जाति और मजहब के नाम पर बांटने वाले तत्वों को जवाब देने का महापर्व है

लखनऊ 06 मई 2019, सिद्धार्थनगर/श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोमवार को सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की शहजादी कहती हैं कि उन्होंने भाजपा को हराने के लिए वोटकटवा खड़ा किया है, लेकिन जनता मुंहनोचवा की तरह जवाब भी देना जानती है। शिवपाल कहते हैं कि मेरी कोई बहन नहीं तो बुआ कहां से आ गईं। सभी जानते हैं कि एक दूसरे के पापों को छिपाने की रिश्तेदारी हुई है जो 23 मई के बाद टूट जाएगी। हमने जाति देखकर बिजली, भवन, गैस कनेक्शन, शौचालय नहीं दिया तो यह जाति पर वोट मांगने की बात क्यों करते हैं।
योगी जी ने सिद्धार्थनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले बिजली की जाति, और मजहब होता था। होली-दिवाली पर बिजली नहीं मिलती थी और मोहर्रम-ईद पर बिजली मिलती थी। हमने बिना भेद-भाव के सभी के लिए काम किया। मोदी ने सबका-साथ सबका विकास किया तो मोदी जी को सबका वोट भी मिलना चाहिए। किसानों को 1860 रुपये के दर पर गेहूं का समर्थन मूल्य मिल रहा है। दलाली समाप्त हुई है। सपा ने सत्ता में आते ही आतंकवादियों को बचाने का काम किया और हमने कुचलने का। थानों के चैकीदार, आशा बहुओं, रसोइया, होमगार्ड के मानदेय के लिए स्थानीय सांसद लगे रहे। उन्होंने बिना भेदभाव के जनता की सेवा की। मोदी जी की सराहना करते हुए योगी ने कहा कि देश की सुरक्षा और विकास के लिए मोदी आवश्यक हैं।
श्रावस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद रुझान से यह स्पष्ट है कि भाजपा प्रचंड बहुमत से देश में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि 23 तारीख को परिणाम आ रहे हैं, इस दौरान मुझे बीच में एक एडवाइजरी जारी करनी होगी ताकि बुआ और बबुआ के बीच खूनी संघर्ष ना हो पाए, क्योंकि 23 मई के बाद बुआ कहेंगी बबुआ तो गुंडों का सरताज है और बबुआ बोलेगा बुआ तो भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति हैं।
योगी जी ने कहा कि आपको मेडिकल कॉलेज मिल गया है और विकास भी यहां हुआ है। गुंडों की हवा निकल चुकी है और सब छुपे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि केवल कांग्रेस का शहजादा ही झूठ बोलता है, लेकिन शहजादी तो उससे भी आगे निकल गई। प्रियंका वाड्रा संस्कार की जगह बच्चों को देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ गाली सिखा रही हैं। यह इटली के संस्कार इटली में रहने दीजिए। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भारत के लोकतंत्र के प्रति मूकदर्शक नहीं बने रहना है। चुनाव भारत के लोकतंत्र का जाति, क्षेत्र, भाषा और मजहब के नाम पर बांटने वाले तत्वों को जवाब देने का महापर्व है।

Comments (0)

मतदान पर प्रतिक्रिया - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 06 May 2019 by admin

लखनऊ 06 मई 2019, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने पांचवे चरण के मतदान में सहभागिता के लिए जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, वैसे ही भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश में 74 सीटे जीतने का लक्ष्य भी पूर्णता की ओर बढ़ रहा है। डा0 पाण्डेय ने कहा कि हिन्दुस्तान के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए दलित, वंचित, शोषित, पिछड़े, गरीब, नौजवान, महिलाओं, किसानों सहित समाज के सभी वर्गो ने आज एक बार फिर मोदी सरकार के संकल्प के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश मोदी जी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरी दृढ़ता के साथ आगे बढ़ा है और प्रदेश ने जातिवादी राजनीति पर करारा प्रहार किया है। जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में अपनी आकांक्षाओं के अनुरूप आर्थिक और सामरिक रूप से शक्ति सम्पन्न भारत निर्माण के लिए मतदान किया है। भाजपा की विजय यात्रा आगे बढ़ते हुए 23 मई को फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प को साकार रूप देगी।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने परशुराम जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

Posted on 06 May 2019 by admin

लखनऊ: 06 मई, 2019

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने परशुराम जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
आज यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि समाज में समानता और न्याय की स्थापना में महर्षि परशुराम का अतुलनीय योगदान है। हम सभी को उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने सी0बी0एस0ई0 की वर्ष 2019 की 10वीं की परीक्षा के सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी

Posted on 06 May 2019 by admin

परीक्षा में सर्वोच्च स्थान बनाने वाले प्रदेश के 08 मेधावी विद्यार्थियों सहित मेरिट लिस्ट
में शामिल सभी मेधावी विद्यार्थियों को विशेष तौर पर बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सेण्ट्रल बोर्ड आॅफ सेकेण्डरी एजुकेशन (सी0बी0एस0ई0) की वर्ष 2019 की 10वीं की परीक्षा मंे सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।
मुख्यमंत्री जी ने परीक्षा में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रदेश के 08 विद्यार्थियों-जनपद गौतमबुद्ध नगर के सिद्धांत पेनगोरिया, दिव्यांश वाधवा, शिवानी लाठ, जनपद गाजियाबाद के अंकुर मिश्रा, ईश मदान, अपूर्वा जैन, जनपद जौनपुर के योगेश कुमार गुप्ता, जनपद मेरठ के वत्सल वाष्र्णेय सहित मेरिट लिस्ट में शामिल सभी मेधावी विद्यार्थियों को विशेष तौर पर बधाई दी है। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करने वाले गुरुओं और उनके माता पिता को भी बधाई दी है।
ज्ञातव्य है कि सी0बी0एस0ई0 की वर्ष 2019 की 10वीं की परीक्षा मंे कुल 13 विद्यार्थियों ने 500 में 499 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इनमें से 08 विद्यार्थी उत्तर प्रदेश के हैं।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2019
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in