Archive | April 1st, 2017

अरिमर्दन सिंह बने पी॰आई॰बी॰ लखनऊ के अपर महानिदेशक

Posted on 01 April 2017 by admin

arimardan-singh-adg-press-information-bureau-goi-lucknowश्री अरिमर्दन सिंह ने पत्र सूचना कार्यालय (पी॰आई॰बी॰), क्षेत्रीय कार्यालय पूर्व मध्य क्षेत्र, लखनऊ में अपर महानिदेशक मीडिया एवं संचार का पदभार आज गुरुवार को ग्रहण कर लिया। भारतीय सूचना सेवा के 1991 बैच के अधिकारी श्री सिंह क्षेत्रीय कार्यालय में ही निदेशक के पद पर कार्यरत थे। श्री सिंह इस पद पर रहते हुए आर॰एन॰आई॰ के अपर प्रेस रजिस्ट्रार के दायित्व का भी निर्वहन करेंगे।

इससे पूर्व श्री सिंह सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अन्य विभागों में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में ही श्री विनय राज तिवारी एवं श्री सुधीर कुमार पांडे ने भी उप-निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व में श्री तिवारी सिक्किम में गंगटोक स्थित पी॰आई॰बी॰ कार्यालय में कार्यरत थे। जबकि श्री पांडे पी॰आई॰बी॰ लखनऊ में ही कार्यरत थे।

Comments (0)

श्री अनिल बलूनी एवं श्रीसंजय मयूख को राष्ट्रीय मीडिया विभाग के प्रमुख एवं सह प्रमुख बनाये गये

Posted on 01 April 2017 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अमित शाह ने श्री अनिल बलूनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता को मीडिया विभाग का राष्ट्रीय प्रमुख और श्री संजय मयूख, सदस्य बिहार विधान परिषद को मीडिया विभाग का राष्ट्रीय सह प्रमुख नियुक्त किया है। भारतीय जनता पार्टी, उ0प्र0 के मीडिया विभाग ने इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया और श्री अनिल बलूनी एवं संजय मयूख जी को शुभकामनायें दी। प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन, राकेश त्रिपाठी, मनीष शुक्ला, शलभ मणि त्रिपाठी, डा0 मनोज मिश्र, अनिला सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी, हिमांशु दुबे, समीर सिंह, प्रदेश संपर्क प्रमुख मनीष दीक्षित, प्रदेश सह संपर्क प्रमुख डा0 तरूणकांत त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव ने नव नियुक्त राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं राष्ट्रीय सह मीडिया प्रमुख को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Comments (0)

आगामी 15 जून तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त किये जाने हेतु विस्तृत कार्य योजना

Posted on 01 April 2017 by admin

*आगामी 01 सप्ताह में बनाकर विभागीय कार्य प्रारम्भ हों: मुख्य सचिव *

*निर्धारित अवधि के उपरान्त सड़कें गड्ढायुक्त पाये जाने पर सम्बन्धित *
*वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर होगी कड़ी कार्रवाई: राहुल भटनागर *

*लोक निर्माण विभाग की लगभग 53,615 किलोमीटर गड्ढायुक्त सड़के चिन्हित, *
*अन्य विभागों को भी आगामी 01 सप्ताह में सर्वे कराकर चिन्हित करनी होगी
गड्ढायुक्त सड़कें: मुख्य सचिव *

dsc_2736उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर ने सम्बन्धित विभागों के अपर
मुख्य सचिवा, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों तथा विभागाध्यक्षों को कड़े निर्देश
दिये हैं कि प्रदेश सरकार के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये आगामी
15 जून तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त किये जाने हेतु विस्तृत कार्य योजना आगामी
01 सप्ताह में बनाकर विभागीय कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने
कहा कि लोक निर्माण विभाग की लगभग 53,615 किलोमीटर गड्ढायुक्त सड़कों को
गड्ढामुक्त किये जाने हेतु अनुमानित व्यय 3406 करोड़ रुपये के सापेक्ष 282 करोड़
रुपये निर्गत कर दी गयी है और 7500 किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त एवं नवीनीकरण
का कार्य स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये
कि अवशेष सड़कों को भी गड्ढामुक्त कराये जाने हेतु निर्धारित तिथि 15 जून तक
कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि निर्धारित
अवधि के उपरान्त सड़कें गड्ढायुक्त पाये जाने पर सम्बन्धित विभागीय वरिष्ठ
अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की
जायेगी।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रदेश की
गड्ढायुक्त सड़कों को आगामी 15 जून तक गड्ढामुक्त कराये जाने हेतु विभागीय
वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि
जनपदवार सम्बन्धित जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करायें कि जनपद के समस्त मार्गों
का विभागवार संकलित डाटाबेस तैयार किया जाये, जिसका नोडल विभाग लोक निर्माण
विभाग होगा।  उन्होंने कहा कि मण्डी परिषद, गन्ना विकास, सिंचाई, ग्रामीण
अभियंत्रण विभाग, जिला पंचायत, नगर विकास एवं विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित
अपने विभागीय धन से निर्मित सड़कों को गड्ढामुक्त किये जाने हेतु विस्तृत कार्य
योजना आगामी एक सप्ताह में अर्थात 06 अप्रैल तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना
सुनिश्चित कराये।
श्री भटनागर ने राष्ट्रीय राजमार्गों की लगभग 160 किलोमीटर गड्ढायुक्त सड़कों
को भी निर्धारित तिथि 15 जून तक गड्ढामुक्त कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अपने फील्ड स्तरीय
अधिकारियों को आवश्यक निर्देश तत्काल जारी कर दें कि प्रदेश की समस्त सड़कों को
15 जून तक गड्ढामुक्त करते हुये आम जनता के आवागमन की सुविधा के लिये सड़कों की
मरम्मत, जीर्णोद्धार या नवनिर्माण आदि आवश्यकतानुसार कार्यवाहियां सम्मिलित
करते हुये अपने वित्तीय संसाधनों से आवश्यक निर्माण कार्य प्राथमिकता से
सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश
दिये कि नहर पट्टियों में निर्मित सड़कों को भी निर्धारित अवधि में गड्ढामुक्त
कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में बताया गया कि मण्डी परिषद द्वारा 21,500 किलोमीटर, ग्रामीण अभियंत्रण
विभाग द्वारा 4031 किलोमीटर, नगर विकास विभाग द्वारा 42,636 किलोमीटर सड़कों का
अनुरक्षण किया जाता है, मुख्य सचिव ने कहा कि इन सड़कों का भी सर्वे कराकर
गड्ढामुक्त कराने हेतु विस्तृत कार्ययोजना एक सप्ताह में प्रस्तुत की जाये।
उन्होंने समस्त विकास प्राधिकरणों एवं आवास विकास परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों
को निर्देश दिये हैं कि विकास प्राधिकरणों द्वारा निर्मित सड़कों को भी
गड्ढामुक्त कराये जाने हेतु आवश्यक निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में
प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण एवं आवास श्री सदाकान्त, अपर मुख्य सचिव
ग्राम्य विकास श्री दीपक त्रिवेदी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा एवं उपशा
श्री नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव सिंचाई एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग श्री सुरेश
चन्द्रा, सचिव ग्राम्य विकास एवं मण्डी निदेशक श्री आशीष कुमार गोयल, सचिव लोक
निर्माण श्री मृत्युंजय कुमार नारायण सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ
अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2017
M T W T F S S
« Mar   May »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in