Archive | September, 2016

शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों का आगे बढ़ना देश के लिए अच्छी शुरूआत है - राज्यपाल

Posted on 27 September 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज नवयुग रेडियंस स्कूल राजेन्द्र नगर के स्थापना दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 1947 में देश आजाद हुआ और 1950 में हमने भारतीय संविधान को अंगीकार किया और सबको समान रूप से जीवन व्यतीत करने का अधिकार दिया। 21 वर्ष से ऊपर आयु वालों को मतदान का अधिकार दिया गया तथा बाद में मतदान की आयु को 18 वर्ष किया गया। यह दुःख की बात है कि संविधान अपनाने के 66 वर्ष बाद भी आंदोलन करना पड़ता है, लोगों के सामने विचार रखना पड़ता है ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं‘। उन्होंने कहा कि बेटी शिक्षित होती है तो पता चलता है कि बेटियों की ताकत क्या होती है।
श्री नाईक ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। पूर्व में शिक्षित महिलाओं के लिए केवल दो क्षेत्र हुआ करते थे, एक शिक्षिका तथा दूसरा नर्सिंग का क्षेत्र। समय बदला है, बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। महिलाओं ने अपने परिश्रम से सिद्ध किया है कि वे पुरूषों से किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं और यदि उन्हें उचित वातावरण मिलता है तो वे पुरूषों से भी आगे जाती हैं। विश्वविद्यालयों के दीक्षान्त समारोह में यह भी अनुभव हुआ है कि 65 प्रतिशत पदक छात्राओं को मिले हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में देश के लिए यह भी अच्छी शुरूआत है।
राज्यपाल ने कहा कि पढ़ाई करते समय छात्र-छात्रायें केवल किताबी कीडे़ न बने। अपनी रूचि के अनुसार खेलकूद में भी सहभाग करें। शरीर स्वस्थ होता है तो बुद्धि और तीव्र होती है। राज्यपाल ने व्यक्तित्व विकास के चार मंत्र बताते हुए कहा कि सदैव प्रसन्नचित रह कर मुस्कराते रहंे, दूसरों के अच्छे गुणों की प्रशंसा करें और अच्छे गुणों को आत्मसात करने की कोशिश करें, दूसरों को छोटा न दिखाये तथा हर काम को और बेहतर ढंग से करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातें आगे चलकर बड़ी सीख देती हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल ने 10 मंत्रियों को शपथ दिलायी

Posted on 27 September 2016 by admin

राज्यपाल ने 10 मंत्रियों को शपथ दिलायी
मंत्रिमण्डल में 4 नये मंत्रियों ने शपथ ली
3 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं 3 राज्यमंत्री को मंत्री का दर्जा मिला
राज्यमंत्री लक्ष्मीकांत निषाद को पदमुक्त किया

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 4 नये मंत्रियों को शपथ दिलायी। शपथ लेने वालों में श्री जियाउद्दीन रिज़वी, श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, श्री मनोज कुमार पाण्डेय तथा श्री शिवाकांत ओझा थे।
इसी क्रम में श्री नाईक ने मुख्यमंत्री की मंत्रणा से 3 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रियाज अहमद, श्री यासर शाह एवं श्री रविदास मेहरोत्रा सहित 3 राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा, श्री नरेन्द्र वर्मा एवं श्री शंखलाल मांझी को भी मंत्री पद की शपथ दिलायी।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की संस्तुति पर श्री लक्ष्मीकांत निषाद ‘पप्पू‘ राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद को पदमुक्त कर दिया है।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, मंत्री शिवपाल सिंह यादव, मंत्री श्री अहमद हसन सहित मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्य, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल से मिले मिलेट्री नर्सिंग सर्विस के सदस्य

Posted on 27 September 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से राजभवन में मेजर जनरल सुनीता कपूर, वी0एस0एम0 अवकाश प्राप्त ने भेंट की तथा मिलेट्री नर्सिंग सर्विस काप्र्स एसोसिएशन की ओर से राज्यपाल को एक प्रत्यावेदन दिया।
राज्यपाल को प्रस्तुत किया गया प्रत्यावेदन मिलेट्री नर्सिंग सेवा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन विसंगति एवं पदोन्नति सहित अन्य समस्याओं के संबंध में है। राज्यपाल ने उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने के पश्चात् कहा कि वे प्रत्यावेदन को उचित कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मदर टेरेसा की सेवा का कोई पर्याय नहीं है - राज्यपाल

Posted on 27 September 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज संेट फ्रांसिस कालेज में मदर टेरेसा को संत का दर्जा दिये जाने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीयों के लिए यह अभिमान की बात है कि मदर टेरेसा को संत का दर्जा प्रदान किया गया। मदर टेरेसा की मानवता की सेवा को देखते हुए 1980 में उन्हें भारत का ‘सर्वोच्च सम्मान‘ भारत रत्न प्रदान किया गया था। यह हमारे देश की विशेषता है कि देश द्वारा मदर टेरेसा, खान अब्दुल गफ्फार खान व नेल्सन मण्डेला को भारत का सर्वोच्च सम्मान दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में सर्वधर्म समभाव की तथा भारतीय संस्कृति में वसुधैव कुटुम्बकम की विशेषता है।
श्री नाईक ने कहा कि मदर टेरेसा की सेवा का कोई पर्याय नहीं है। मदर टेरेसा ने निर्बलों, वृद्धों एवं कुष्ठ पीड़ितों की जिस प्रकार सेवा की, वह अतुलनीय है।  कुष्ठ पीड़ितों से लोग अमानवीय व्यवहार करते हैं जबकि विज्ञान ने यह सिद्ध कर दिया है कि कुष्ठ रोग का इलाज भी संभव है तथा यह संक्रामक भी नहीं है। देश में कुष्ठ रोग से जुडे़ 19 ऐसे कानून हैं जिन्हें बदलने की जरूरत है। मदर टेरेसा जैसे लोगों को प्रोत्साहन देना समाज का कर्तव्य है, क्योंकि इससे दूसरों को सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि जो राह मदर टेरेसा ने दिखाई उस पर चलते हुए पीड़ित मानवता के समाधान के लिए काम करें।
राज्यपाल ने इस अवसर पर मदर टेरेसा से जुडे़ ‘भैय्या जी‘ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में फादर राबर्ट पिन्टो की पुस्तक ‘स्परिचुअलिटी आफ मदर टेरेसा‘ का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में बिशप डाॅ0 जेराल्ड मैथाइज एवं सिस्टर एंथिया ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री लालजी टण्डन, पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिजवी, विधायक श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी सहित बड़ी संख्या में विशिष्टजन उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted on 27 September 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के शताब्दी वर्ष पर दीनदयाल वाटिका जाकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किये। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री लालजी टण्डन, पूर्व विधायक श्री सुरेश श्रीवास्तव, विधायक श्री गोपाल टण्डन व अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे।
राज्यपाल ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात् सम्बोधित करते हुए कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर, कार्य पर, उनके विचारों पर विचार करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है। पं0 दीनदयाल ने मात्र 52 वर्ष की आयु में जिस प्रकार भारतीय जनसंघ का नेतृत्व किया, वह अनुकरणीय भी है और स्मरणीय भी है। अपने व्यवहार और विचार के आधार पर उन्होंने जो संगठन बनाया एक दृष्टि से भारत के राजनैतिक लोगों को भी आश्चर्य में डालने वाली बात थी। उत्तर प्रदेश ने राजनैतिक विचार करने वाले दो महान व्यक्ति दिये। एक डाॅ0 राम मनोहर लोहिया तथा दूसरे पं0 दीनदयाल उपाध्याय। दोनों ने भारत को नये विचार दिये। दोनों ही बड़ी सहजता से विचारों का आदान-प्रदान करते थे। उन्होंने कहा कि आज की राजनैतिक अस्पृश्यता और राजनैतिक कार्यपद्धति में डाॅ0 राम मनोहर लोहिया तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय का अनुकरण करने की आवश्यकता है।
श्री नाईक ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद का विचार उस समय दिया जब पूंजीवादी और साम्यवादी विचारधारा देश पर हावी थी। उनके विचारों के पीछे हजारों साल पहले की भारतीय संस्कृति भी प्रकट होती थी। पं0 दीनदयाल ने बताया कि छोटी-छोटी बातों पर विचार करके और छोटे-छोटे काम करके समाज सेवा हो सकती है। उन्होंने कहा कि पं0 दीनदयाल ने आग्रह किया था कि चरित्र स्वच्छ होना चाहिए एवं विचार साफ होने चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधान सभा के चुनाव कुछ समय बाद होने वाले हैं। संविधान द्वारा 18 वर्ष आयु के सभी व्यक्तियों को मतदान का अधिकार प्राप्त है। अतः मतदाता सूची में अपना नामांकन करवाकर लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करें। राज्यपाल ने पं0 दीनदयाल द्वारा केरल के अधिवेशन में दिये गये भाषण के कुछ अंश को पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कि उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम यह संकल्प लें कि पं0 दीनदयाल के अंत्योदय की विचारधारा को कैसे सफल बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री लालजी टण्डन सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र सरकार की योजनाये दीनदयाल जी की कल्पना को साकार रूप दे रही है - केशव प्रसाद मौर्य

Posted on 27 September 2016 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जिस सिद्धांत को लेकर भारतीय जनसंघ और भाजपा की विकास यात्रा को प्रारम्भ किया और आज केन्द्र से लेकर विभिन्न राज्यों में सरकार है उस एकात्ममानववाद जैसी अप्रतिम और कालजयी विचारधारा के प्रेणता पं0 दीनदयाल जी है। उन्होंने बताया कि एकात्म मानववाद पर पं0 दीनदयाल जी ने 1964 से बोलना प्रारम्भ किया और 1965 के राष्ट्रीय परिषद में जनसंघ ने उसे पार्टी के सिद्धान्तों में शामिल किया। उन्होंने कहा सिद्धान्त का प्रतिपादन बहुत लोग करते है किन्तु पं0 दीनदयाल जी ने जो सिद्धान्त समाज के लिए दिया, उसी को अपने जीवन में भी ढाला। श्री मौर्य ने उक्त बयान पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के अवसर पर दिया।
श्री मौर्य ने कहा देश की आजादी के पश्चात देश के विचारक, अर्थशास्त्री एवं राजनैतिक नेतृत्व तीन प्रकार की विचार धारा से प्रभावित थे। पहला यूरोप सहित पश्चिमी देशों में पंूजीवाद का बोलबाला था जिसका प्रभाव हमारे देश में लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा था, दूसरी ओर 1917 में रूस के क्रांति के पाश्चात साम्यवाद के विचारधारा के तरफ भी लोगों का झुकाव बढ़ा था और इन दोनों विचारों को ना मानने वाले लोग समाजवाद की बात करते थे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ऐसे समय हमारी विचारधारा के विद्धानो, राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने सोचा कि जिस देश में रामराज की कल्पना हो, विदुर नीति, शुक्रनीति और चाणक्य नीति का प्रतिपादन किया हो वहां हम दूसरों की नकल क्यों करे ? तब पं0 दीन दयाल जी ने एकात्ममानवाद का सिद्धान्त देश के सामने रखा। एकात्ममानववाद अर्थात समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति के कल्याण की परिकल्पना।
श्री मौर्य ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार की योजनाये दीनदयाल जी की कल्पना को साकार रूप देने वाली है इस केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा दे तो निश्चित रूप से समाज के अखिरी व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचेगी। समाज के अन्तिम व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना (01 रूपये प्रति माह की किश्त पर), जीवन ज्योति सुरक्षा योजना (330 रूपये प्रति वर्ष की किश्त पर), अटल पेंशन योजना (उम्र के हिसाब से मासिक किश्त होगा), उज्जवला योजना, मुद्रा बैंक योजना, स्टार्टअप योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना, अन्त्योदय अन्न योजना, सर्व शिक्षा अभियान, किसान क्रेडिट सुविधा, किसानों को कम ब्याज दर पर ऋृण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं का प्रारम्भ कर अन्त्योदय को साकार करने की दिशा में मजबूत कदम उठाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय को 3,630 रु0 से बढ़ाकर 6,000 रु0 करने का मुख्यमंत्री का फैसला

Posted on 24 September 2016 by admin

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, आशा बहुओं, ग्राम रोजगार सेवकों आदि संविदाकर्मियों की मांगों पर विचार के लिए कमेटी गठित की जाएगी

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय को 3,630 रुपए से बढ़ाकर 6,000 रुपए प्रतिमाह करने का फैसला लिया है। साथ ही, उन्होंने कहा है कि ग्राम रोजगार सेवकों की अन्य मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। फैसले के यथाशीघ्र अनुपालन के लिए उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि समय-समय पर मुख्यमंत्री से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, आशा बहुओं, ग्राम रोजगार सेवकों आदि के प्रतिनिधिमण्डल अपनी मांगों को लेकर मिले हैं। मुख्यमंत्री ने इन संविदाकर्मियों की विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में विचार करने हेतु एक आयोग/कमेटी के गठन का निर्देश भी दिया है, जो इन संविदाकर्मियों की मांगों के सभी पहलुओं का परीक्षण कर डेढ़ माह में अपनी संस्तुतियां प्रस्तुत करेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने जनपद बिजनौर की घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

Posted on 17 September 2016 by admin

गृह सचिव तथा अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था)  को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रु0 तथा  घायलों को 5-5 लाख रु0 की आर्थिक सहायता की घोषणा
घटना में पीड़ित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ  प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के मण्डलायुक्त को निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद बिजनौर की घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना की जानकारी मिलते ही गृह सचिव श्री मणि प्रसाद मिश्रा तथा अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) श्री दलजीत सिंह चैधरी को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करती।
श्री यादव ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसमें मारे गए लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए तथा घायलों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के मुकम्मल इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा है।
मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद के मण्डलायुक्त को निर्देशित किया है कि इस घटना में पीड़ित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाए।

*आकाशीय बिजली के गिरने से पाठा समेत जिले में सात लोगो की हुई मौत और आधा दर्जन  लोग बुरी तरह से झुलसे*

शुक्रवार को अचानक तेज हवा और बारिश के बीच बिजली की कड़कड़ाहट होने पर मानिकपुर तहसील के ग्राम पंचायत रामपुर कल्याणगढ़ में तालाब के पास जानवर चरा रहे छंगू 55 वर्ष पुत्र बनाफर कोरी  व रवि 11 वर्ष पुत्र कामता प्रसाद साहू की मौके पर ही मौत हो गयी ।
ग्राम पंचायत छेरिहा खुर्द में खेत में काम कर रही भोळी 38 वर्ष पत्नी मुन्ना यादव की मौत हो गयी इसी तरह अगरहुडा के बनवारी पुरवा में निशा 11 वर्ष पुत्री शिव प्रसाद की मौत हो गयी है ग्राम बगरेही थाना रैपुरा में एक मौत हुई है गुरौला गांव में तीन लोग आकाशीय विजली से झुलस गए है जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में किया जा रहा है ।
और राजापुर के ग्राम हरदौली रामपुर पतेरे में दो की मौत और दो लोग झुलस गए है जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है बताया गया पहाड़ी सा0 स्वा0 केंद्र में डॉक्टरों के न होने की वजह से दो लोगो की इलाज के अभाव में मौत हुई है जबकि मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा0 राजेश सिंह ने घायलो को तत्काल इलाज कर स्थित को काबू में कर लिया है आकाशीय विजली की घटना को लेकर मानिकपुर उपजिलाधिकारी शंकर प्रसाद और तहसीलदार राजू कुमार वर्मा व नायब तहसीलदार राजेश कुमार घटना के बाद से रामपुर , छेरिहा , गुरौला , अगरहुडा आदि सभी गावो में पहुचकर घायलो को तत्काल एम्बुलेन्स के जरिये अस्पताल भेजे और मृतको के परिवार से मिल उनको सांत्वना देकर उनको सरकार की ओर से आर्थिक मदद दिलाने का आस्वाशन दिया है
*घनश्याम पाण्डेय*
(पत्रकार )
*राष्ट्रीय सहारा*

Comments (0)

बडी खबर । सीएम बैकफुट पर, चाचा की जीत। विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम पीछे हटे। अखिलेश यादव् का बड़ा बयान -

Posted on 16 September 2016 by admin

रिपोर्टर-आपसे अध्यक्षी छीनी गयी आपको बुरा लगा ?
CM-मुझसे अध्यक्षी छीनी गयी , आपने परिणाम देखा,बवाल हो गया…
मुलायम सिंह यादव की ख़ुशी के लिए बड़े फैसले लूंगा…..
____________________________
अखिलेश मेरी बात नही टालेगा - मुलायम
पिता बेटे में विवाद हो जाता है-
गायत्री पर हुई कार्यवाही रदद् होगी -
मुलायम का कूटनीतिक खेल-
.
पूरे प्रकरण में अनीता सिंह बाहर हैं। उनहें मीडिया इस झगड़े में न खींचे इसलिये रणनीति के तहत वह महीने भर के लिये बाहर हैं। यानी यह कुछ हफते और चलेगा।
परिवार ने मिलकर अमर को बाहरी करार दिया, जिसमें अमर की भी सहमति है। मतलब यह कि चाचा-भतीजे के झगड़े का कारण अमर को बता कर पूरे खरमंडल का जिम्मेदार बना दिया गया है। अमर को तो कुरसी  चाहिए इसलिए उनपर इन बातों का कोई असर भी नहीं होगा। आगामी विधानसभा चुनाव के पहले यह एक होकर लड़ेंगे। अमर तो वृहंलला रहेगा ही। लववोलुआब यह कि अखिलेश को टीपू के इमेज से निकाल लिया गया है। अब उत्तर प्रदेश में सपा के चार नहीं एक मुख्यमंत्री अखिलेश ही है। कयोंकि शिवपाल को भी मालूम है कि अखिलेश अब उनसे बड़ा हो गया है और वह बाहर जाएंगे तो कमजोर ही रहेंगे। तो नाटक का पटाक्षेप जल्द ही समाप्त होना है। मुलायम के बाद सर्वमान्य अखिलेश ही होंगे। दरअसल इस खानदान की दूसरी पीढ़ी की राजनैतिक बागडोर अखिलेश के लिये सौंप दी गई है। जिसमें सभी की सहमति थी। खैर, मुलायम, अमर, रामगोपाल, शिवपाल व अखिलेश की मिलीभगत से हो-हल्ला मचा, हो सकता है कि यह कुछ दिन और चले। बाद में यह एक होंगे, परिवार जो एक है।
संयुक्त परिवार के लोग ही इस लड़ाई के पटाक्षेप को समझेंगे। एकल परिवार वाले (जिसका ससुराल मजबूत हो) नहीं समझेंगे। वह यही समझेंगे कि शिवपाल अलग जा रहे हैं।
दशकों से एकल परिवार में रहने वाले ढेरों पत्रकार संयुक्त परिवार की समीक्षा कर रहे हैं, कितना हास्यास्पद है न यह।
शिवपाल यादव के सारे विभाग वापस होंगे साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भी बने रहेंगे..गायत्री प्रसाद को इस बार नहीं मिलेगा खनन विभाग..सजल अग्रवाल

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

देवगढ़ में पेयजल संकट गहराया,घरेलू नलों में 30 जून से नही आया एक भी बूॅद पानी जलसंस्थान की लापरबाही से ग्रामीण हो रहे परेषान

Posted on 15 September 2016 by admin

जाखलौन(ललितपुर) थाना जाखलौन के निकटबर्ती ग्राम देवगढ़ में जल संस्थान द्धारा ग्रामीणों एंव यात्रियों तथा पर्यटकों को पेयजल मुहैया कराने के उद्देष्य से बेतवा नदी पर एक पानी की मोटर रख बाई गई है जो  बेतवा नदी में नाव पर एक मोटर रखी हुई है। उसी से गाॅव बालों के अलावा पुलिस चैकी दषावतार मंदिर,राही पर्यटक आवास ग्रह,श्रीमहाबीर स्वामी वन्यजीव बिहार,पुलिस चैकी जैन मंदिर पहाड़ी आदि के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाती है। किन्तु बिगत जुलाई माह से पेयजलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। पहली बर्षात के होती ही गाॅव में लगे घरेलू नलों में पानी आना बन्द हो गया था। और लोगों ने भी हैण्ड़पम्पों से पानी भरना षुरु कर दिया। मालूम हो कि बिगत पिछले सप्ताह जोरदार बारिस हुई तो बेतवा ने अपना उग्र रुप धारण कर लिया और उफान पर आई बेतवा नदी ने जलसंस्थान की नाव को मोटर सहित बहा दिया। जंजीरों व रस्सों से बधी नाव अपने को रोक न सकी और पानी के तेज बहाव में बहती चली गई। गाॅव के रुपसिंह यादव जब सुबह नदी की ओर गये तो उन्होंने देखा कि उनके खेत के पास नदी के किनारे खड़े एक कुवाॅ के पेड़ के ठूंठ में एक बड़ा वाहन पानी में उतरा रहा है। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी तो भारी संख्या में ग्रामीण वहॅा पहुचे और देखा तो पता चला कि पानी में उतराने बाला वाहन जलसंस्थान की पानी की मोटर बाली नाव है। ज्ञातव्य हो कि जलसंस्थान के अधिकारियों को जानकारी होने के बाबजूद इस ओर कोई कदम नही उठाऐ जा रहे है। एक माह का समय गुजरने को है लेकिन जलसंस्थान द्धारा कोई पहल नही की गई है जिससे ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने बाली पानी की मोटर नाव सहित बह गई है। और वह अपने स्थान से करीब 4 किमी की दूरी पर जाकर बीच नदी में फसी हुई है। इससे गाॅव की व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अविलम्ब पेयजलापूर्ति व्यवस्था षुचारु बनाऐ जाने हेतु बाढ़ में बह गई नाव को यथा स्थान रख बाऐ जाने की माॅग की है। ताकि आगामी समय में ग्रामीण उपभोक्ताओं को पेयजल हेतु परेषानियों से न जूझना पड़े।
इनका कहना है
बाढ़ के तेज बहाव के कारण 17 अगस्त 2016 को नाव पानी में वह गई थी। अब उसे उठबाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही व्यवस्था बनबा दी जाऐगी।
रघुबेन्द्र कुमार
अधिषाषी अभियन्ता
जलसंस्थान झाॅसी ड़िबीजन,ललितपुर
देवगढ़ की पेयजल व्यवस्था के बारे में एक्सीयन से बात हुई थी तो बतया गया था कि जल्द ही नाव को यथा स्थान रखवा दिया जाऐगा। यदि बिलम्व हो रहा है। तो इसकी जानकारी करके षीघ्र ही पानी की व्यवस्था षुचारु कराई जाऐगी।
आर0पी0 बर्मा
महाप्रबन्धक जलसंस्थान झाॅसी ड़िवीजन,झाॅसी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2016
M T W T F S S
« Jul   Oct »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in