Posted on 29 September 2016 by admin
मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों के मानदेय में 800रु0,
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों के मानदेय में 750रु0
और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में 400रु0
प्रतिमाह की वृद्धि करने का निर्णय लिया
इस वृद्धि के फलस्वरूप आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों का मानदेय रु0 3200 से बढ़कर रु0 4000 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों का मानदेय
रु0 2250 से बढ़कर रु0 3000 और आंगनबाड़ी सहायिकाओं
का मानदेय रु0 1600 से बढ़कर रु0 2000 प्रतिमाह हो जाएगा
मुख्यमंत्री के इस फैसले से लगभग 1,54,000 आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री, 20,000 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री और 1,54,000 आंगनबाड़ी सहायिकायें लाभान्वित हांगी
मानदेय में यह बढ़ोत्तरी राज्य सरकार द्वारा
वहन की जायेगीऔर 01 अक्टूबर, 2016 से प्रभावी होगी
मुख्यमंत्री के निर्णय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों ने आभार व्यक्त किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों के मानदेय में 800/- रुपये प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों के मानदेय में 750/- रुपये प्रतिमाह और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में 400/- रुपये प्रतिमाह की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। मानदेय में उपरोक्त बढ़ोत्तरी राज्य सरकार द्वारा वहन की जायेगी। यह बढ़ोत्तरी 01 अक्टूबर, 2016 से प्रभावी होगी।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस वृद्धि के फलस्वरूप आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों का मानदेय
रु0 3200/- से बढ़कर रु0 4000/- प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों का मानदेय रु0 2250/- से बढ़कर रु0 3000/- प्रतिमाह और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय रु0 1600/- से बढ़कर रु0 2000/- प्रतिमाह हो जाएगा। उपरोक्त वृद्धि से लगभग 1,54,000 आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री, 20,000 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री और 1,54,000 आंगनबाड़ी सहायिकायें लाभान्वित हांेगी।
उल्लेखनीय है कि आज मुख्यमंत्री से आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों के विभिन्न संघों के प्रतिनिधिमण्डल ने उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने उनकी मानदेय में वृद्धि सहित अन्य समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उनके मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों ने आभार व्यक्त किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 September 2016 by admin
केंद्र सरकार समेत भाजपा की सभी राज्य सरकारों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष को गरीब.कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है ताकि देश के गरीबों का उत्थान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सकेरू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी इसलिए है क्योंकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी इसकी नींव रखने वाले कार्यकर्ताओं में से एक थेरू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
पंडित दीनदयाल जी ने शरीरए मनए बुद्धिए आत्मा एवं परमात्मा . सबमें एकात्म मानववाद ढूँढ़ने का काम किया और व्यक्तिए समाज एवं प्रकृति . सबको जोड़ने का काम कियारू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
पंडित दीनदयाल जी के सारे आर्थिक चिन्तनों के मूल में परस्पर सामंजस्यए सहयोग और एकात्मकता का भाव थारू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
पंडित दीनदयाल जी द्वारा दिखाए गए अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के विचारों एवं सिद्धांतों के आधार पर ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार काम कर रही हैरू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
जनसंघ की स्थापना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सर्व समाज के कल्याण के लिए ही की थी जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक सरल रूप में सरकार का मंत्र बनाया . ष्सबका साथए सबका विकासष्रू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
मोदी सरकार ने पिछले ढ़ाई वर्षों में यह करके दिखाया है कि एक गरीब.कल्याण सरकार किस तरह कार्य करती हैरू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
पूरा उत्तर प्रदेश यह मानता है कि चाचा.भतीजे की सरकार उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर नहीं ले जा सकती। सपा.बसपाए बसपा.सपा की सरकारों के क्रम ने यूपी को पिछड़ा राज्य बनने को मजबूर कर दिया हैरू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
कब तक उत्तर प्रदेश की जनता बसपा के भ्रष्टाचारी शासन और सपा के गुंडाराज को झेलती रहेगीरू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
उत्तर प्रदेश में एक ऐसी सरकार बनाइये जो पंडित दीनदयाल जी के विचारों एवं सिद्धांतों के आधार पर कार्य करते हुए लोगों के सपनों को पूरा करने का प्रयत्न करे और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का मार्ग प्रशस्त करेरू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
यूपी में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य के गरीब बच्चों एवं गरीब बहन.बेटियों की सरकार होगीरू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आजए बुधवार को दीनदयाल धामए फरह ;मथुराद्धए उत्तर प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती महोत्सव में भाग लिया और राज्य की जनता से उत्तर प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों एवं सिद्धांतों पर काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी की एक विकासोन्मुख एवं गरीब.कल्याण सरकार बनाने की अपील की।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इसी 25 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर.कमलों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष समारोहों की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार समेत भाजपा की सभी राज्य सरकारों ने इस वर्ष को गरीब.कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है ताकि देश के गरीबों का उत्थान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके।
श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी इसलिए है क्योंकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी इसकी नींव रखने वाले कार्यकर्ताओं में से एक थे। उन्होंने कहा कि जब देश को आजादी मिली ही थीए कांग्रेस अपने मध्याह्न पर थी और देश के विकास की योजनायें बन रही थी तो उस वक्त पंडित दीनदयाल जी समेत देश के कई मनीषियों को लगा कि देश के विकास के लिए जो योजनायें बन रही हैंए उन योजनाओं में देश की माटी की सुगंध नहीं है और अगर इन नीतियों पर देश आगे बढ़ता रहा तो जल्द ही देश गहरे संकट में चला जाएगाए ऐसे वक्त में युगद्रष्टा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने राष्ट्र को एक वैकल्पिक विचारधारा देने का काम किया। उन्होंने कहा कि जो बीज पंडित दीनदयाल जी ने जनसंघ के रूप में बोया थाए आज वह एक विशाल बटवृक्ष बनकर भारतीय जनता पार्टी के रूप में देश और दुनिया के सामने खड़ा है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने ष्एकात्म मानववादष्ए ष्एकात्म मानव दर्शनष् और ष्अन्त्योदयष् का सिद्धांत दिया। उन्होंने कहा कि पंडित जी ने शरीरए मनए बुद्धिए आत्मा एवं परमात्माए सबमें एकात्म मानववाद ढूँढ़ने का काम किया और व्यक्तिए समाज एवं प्रकृति . सबको जोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी के सारे आर्थिक चिन्तनों के मूल में परस्पर सामंजस्यए सहयोग और एकात्मकता का भाव था जिसमें व्यक्ति बनाम समाज नहीं था बल्कि व्यक्ति एवं समाज के बीच एकात्मता थीए मानव बनाम प्रकृति नहीं था बल्कि दोनों के बीच में एकात्मता थीए भौतिकता बनाम आध्यात्मिकता नहीं थी बल्कि दोनों के बीच एकात्मता का भाव थाए इतना ही नहीं उनके चिंतन में जड़ व चेतन में भी भेद नहीं था। उन्होंने कहा कि एक अत्यंत ही गरीब परिवार में जन्म लेने और बाल्यकाल में ही अनाथ हो जाने के बावजूद पंडित जी सादगीए सरलताए विद्वता और विनम्रता की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने कहा कि अध्यात्मए विचार और सिद्धांत को व्यावहारिक रूप में अमल में लाने का काम पंडित दीनदयाल जी ने किया था।
श्री शाह ने कहा कि जनसंघ की विचारधारा को विपरीत परिस्थिति में भी समाज के सामने लाने का साहस पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने ही किया था। उन्होंने कहा कि विचारधारा के आधार पर संगठन खड़ा करने का पुरुषार्थ भी पंडित दीनदयाल जी में ही था और इसी विचारधारा के आधार पर उन्होंने एक समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ताओं की फ़ौज को खड़ा करने का काम किया। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी द्वारा दिखाए गए अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के इन्हीं विचारों एवं सिद्धांतों के आधार पर ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले ढ़ाई वर्षों में यह करके दिखाया है कि एक गरीब.कल्याण सरकार किस तरह कार्य करती है। मोदी सरकार द्वारा गरीब कल्याण की अनगिनत योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने औसतन हर 15 दिन में गरीब.कल्याण की कम.से.कम योजना शुरू की है।
उत्तर प्रदेश की बदहाल क़ानून.व्यवस्था पर करारा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में जिस प्रकार का शासन चल रहा हैए पूरा प्रदेश मानता है कि चाचा.भतीजे की सरकार उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर नहीं ले जा सकती। उन्होंने कहा कि सपा.बसपाए बसपा.सपा की सरकारों के क्रम ने यूपी को पिछड़ा राज्य बनने को मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि सपा.बसपा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि तमाम संसाधनों के बाद भी उत्तर प्रदेश में न रोजगार सृजित हुआए न शिक्षा की अच्छी व्यवस्था हुईए न बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था हुई और न ही विकास के अन्य कार्य ही हुए। उन्होंने राज्य की जनता से प्रश्न पूछते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश कब तक सपा.बसपा सरकार के क्रम को जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि कब तक उत्तर प्रदेश की जनता बसपा के भ्रष्टाचारी शासन और सपा के गुंडाराज को झेलती रहेगीघ् उन्होंने राज्य की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि बसपा और सपा की भ्रष्टाचारी एवं गुंडाराज की सरकार को उखाड़ कर एक मौक़ा भारतीय जनता पार्टी को दीजिये।
श्री शाह ने कहा कि जनसंघ की स्थापना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सर्व समाज के कल्याण के लिए ही की थी जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक सरल रूप में सरकार का मंत्र बनाया . ष्सबका साथए सबका विकास।ष् उन्होंने कहा कि यूपी में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य के गरीब बच्चों एवं गरीब बहन.बेटियों की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि अगर यूपी को विकास के पथ पर आगे लेकर जाना हैए राज्य को अग्रिम पंक्ति का प्रदेश बनाना हैए उत्तर प्रदेश के ग्रोथ रेट को दहाई अंकों में पहुंचाना है तो राज्य में भाजपा की सरकार बनानी पड़ेगी। दीनदयाल धाम के समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि यह धाम भारतीय जनता पार्टी की प्रेरणा स्थली है। उन्होंने राज्य की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसी सरकार बनाइये जो पंडित दीनदयाल जी के विचारों एवं सिद्धांतों के आधार पर कार्य करते हुए लोगों के सपनों को पूरा करने का प्रयत्न करे और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का मार्ग प्रशस्त करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 September 2016 by admin
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर असम से जम्मू-कश्मीर के लिए निकाली गई ‘शान्ति सद्भावना साइकिल यात्रा’ को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने साइकिल यात्रा में चल रहे युवक-युवतियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके इस प्रयास की सराहना की। भेदभावमुक्त समाज बनाने, सभी वर्गों, जातियों एवं धर्मों में आपसी सद्भावना कायम करने तथा देश में मैत्री व एकता के संदेश को लेकर निकाली जा रही इस यात्रा की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे समाज को प्रेरणा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शान्ति सद्भावना साइकिल यात्रा के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने, लोगों को नशामुक्त बनाने एवं अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए नौजवानों द्वारा किया जा रहा प्रयास काबिल-ए-तारीफ है। इस प्रकार का प्रयास प्रत्येक राज्य मंे किया जाना चाहिए।
ज्ञातव्य है कि सन् 2012 में सर्व सेवा संघ एवं गांधी शान्ति प्रतिष्ठान द्वारा अन्य गांधी विचार प्रणीत संस्थाओं के साथ कोकराझार में असम शान्ति यात्रा की शुरूआत की गई थी, जो काफी सफल रही। इसे ध्यान में रखते हुए सर्वसेवा संघ द्वारा अन्य गांधीवादी संस्थाओं के सहयोग से मोहब्बत का पैग़ाम लेकर
03 सितम्बर, 2016 से कोकराझार से यात्रा शुरू की गई। यह साइकिल यात्रा असम, पश्चिम बंगाल और बिहार होते हुए आज लखनऊ पहुंची, जहां मुख्यमंत्री ने अपने आवास से रवाना किया। यह यात्रा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी। लगभग 60 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों एवं जातियों के 25 युवा साइकिल चला रहे हैं। इनके साथ अनुभवी सर्वोदय कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध विचारक भी वाहनों द्वारा चल रहे हैं।
इस मौके पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, होमगार्ड्स एवं प्रान्तीय रक्षक दल मंत्री श्री अवधेश प्रसाद, राज्य सभा सांसद श्री किरनमाॅय नन्दा, साइकिल यात्रा के संयोजक श्री चंदल पाल, वरिष्ठ पत्रकार श्री रामदत्त त्रिपाठी सहित अनेक स्वैच्छिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 September 2016 by admin
नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ के अध्यक्ष आनंद वर्मा और महामंत्री राम अचल के नेतृत्व में आज 18 सूत्रीय मांगों के निस्तारण को लेकर नगर आयुक्त का घेराव किया गया। नगर आयुक्त को 18 सूत्रीय ज्ञापन देकर मांगों के निस्तारण में हो रही देर पर नाराजगी जताई गई। कुछ देर चर्चा के उपरान्त नगर आयुक्त ने षीघ्र ही मांगों के निस्तारण के लिए वार्ता कराने तथा समास्यो के निदान का आष्वासन दिया। नगर आयुक्त के आष्वासन पर संघ ने घेराव समाप्त करते हुए मांगों की पूर्ति षीघ्र न किये जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी। नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने 18 सूत्रीय मुख्य मांगों के बारे में बताया कि इनमें सुनिष्चित कैरियर प्रोन्नयन, मंहगाई भत्ता, भविश्य निधि, अर्जित अवकाष, कर्मचारी कल्याण कोश एवं अन्य मदों में लम्बित 10 करोड से अधिक की धनराषि से सिर्फ नियमित कर्मचारियों के वेतन भत्तो का भुगतान किया जाना, पारा कर्मचारी आवास योजना एवं नगर निगम की रिक्त पड़ी अतरौली भूमि पर पात्र कर्मचारियों को नो प्राफिट-नो लाॅस पर प्लाट आवंटित किया जाना एवं रेण्ट विभाग द्वारा कर्मचारियों को दिये आवंटन पत्र के अनुसार बाहरी व्यक्तियों से खाली कराकर एवं अन्य आवासीय भूमि को अवमुक्त कर कर्मचारियों को प्रदान कराया जाना, प्रत्येक माह की एक तारीख को ही वेतन भुगतान किया जाना। सेवानिवृत्त दिनांक पर ही कर्मचारियों को भविश्य निधि, अर्जित अवकाष एवं पेंषन का भुगतान किया जाना, भविश्य निधि/ भवन अग्रिम का लेखा जोखा पूर्ण कर अद्यतन किया जाना, दोहरी लेखा प्रणाली की स्थिति अद्यतन किया जाना एवं चिकित्सा परिचर्या नियमावली 2011 के अन्तर्गत चिकित्सा प्रतिपूर्ति/ अग्रिम की पत्रावली का षीघ्र निस्तारण किया जाना।
आन्दोलन कार्यक्रम में गोमती प्रसाद द्विवेदी (संरक्षक), राम अचल (महामंत्री), सै0 कैसर रजा, ओम प्रकाष उप्रेती, मो0 षोएब (उपाध्यक्ष), षमील एखलाक (संगठन मंत्री), हेमन्त कुमार (कोशाध्यक्ष), सतेन्द्र कुमार (प्रचार मंत्री), गुरमीत सिंह, श्रीमती विमला तिवारी, मिर्जा इरषाद बेग (मंत्री),अरविन्द कुमार (रुप), रामचन्दर यादव, श्रीमती रेखा यादव, श्रीमती विजय लक्ष्मी, अर्जुन यादव, षत्रोहन (सदस्य कार्यकारिणी) कर्मचारी उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने बताया कि 18 सूत्रीय मांग पत्रों में अन्य मुख्य मांगों में मृतक आश्रित के रूप में विद्यमान नियमों के अन्तर्गत नियुक्ति प्रदान किया जाना । षासनादेष के अनुसार दिनांक 31 दिसम्बर 2001 तक संविदा पर कार्यरत कर्मियों को विनियमितीकरण किया जाना, पूर्व में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को भी सम्मिलित कर विनियमितीकरण किया जाना एवं अस्थायी/ धारा 108 के अन्तर्गत 15-20 वर्शो से पूर्व नियुक्त कर्मचारियों का विनियमितीकरण किया जाना, प्रत्येक माह की 20 तारीख को पंेषन अदालत में ही पेंषन प्रकरण का निराकरण कराया जाना। पुरानी बीमा पाॅलिसी संख्या 4912 के बीमा दावे का सम्पूर्ण भुगतान भारतीय जीवन बीमा निगम को तत्काल सुनिष्चित कराया जाना एवं नई पाॅलिसी संख्या 20772464 में नये बीमा पाॅलिसीधारक को सम्मिलित किया जाना षामिल है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 September 2016 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने आज पत्रकारों से राजधानी के पारा क्षेत्र में हुई डकैती-लूट सामूहिक बलात्कार की घटना पर गंभीर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की राजधानी में जिस तरह डकैती व लूट की घटनाएं घटित हो रही है वह प्रदेश की कानून व्यवस्था का मखौल उड़ा रही है। उन्होंने कहा कि पारा क्षेत्र की यह घटना भी बुलन्दशहर की तरह दुःसाहसिक और भयावह है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राजधानी में डकैती व लूट की गोमतीनगर सहित कई क्षेत्रों में घटनाएं घट चुकी है तथा पारा क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की 24 घण्टे मंे यह दूसरी घटना है। उन्होंने कहा कि राजधानी के नागरिक आए दिन होने वाले इस तरह की दुःसाहसिक अपराधिक घटनाओं से बुरी तरह भयभीत है। प्रवक्ता ने कहा कि अपराध तथा गैंगरेप जैसी घटनाओं से समाचार पत्र रंगे रहते है। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक चिन्ता की बात यह है कि जहां प्रदेश की सरकार शासन-प्रशासन सभी का मुख्यालय है वहां कि यदि कानून व्यवस्था चाक चैबन्द नहीं है नागरिक सुरक्षित नहीं है तो बाकी प्रदेश का कौन पुरूषाहाल होगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
भाजपा प्रवक्ता ने पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता पर बेहद अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी तथा पुलिस विभाग के आला अफसरों की नशीहतो का कोई असर पुलिस विभाग के मातहतो पर नहीं पड़ रहा है। खून से लथपथ बच्ची और परिवार रात भर तड़पता रहा और उन्हें अस्पताल भेजने के लिए सुबह की प्रतीक्षा पुलिस करती रही।
हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि सपा सरकार ने 2017 की प्रतीक्षा में अभी से सरकारी तंत्र को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। न तो ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर कोई जबाब देह न ही डेंगू से जान गवां रहे लोगो के प्रति स्वास्थ्य सेवाएं जबाव देह है डेंगू से अब लगभग 150 लोगों का जीवन जा चुका है परन्तु न तो शहरों में दवाइयों का छिड़काव है न ही डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारी के रोकथाम के उपाय। सरकार केवल बयानबाजी तक सीमित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com