Categorized | लखनऊ.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा दीनदयाल धामए फरह ;मथुराद्धए उत्तर प्रदेश में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती महोत्सव में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Posted on 29 September 2016 by admin

केंद्र सरकार समेत भाजपा की सभी राज्य सरकारों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष को गरीब.कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है ताकि देश के गरीबों का उत्थान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सकेरू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी इसलिए है क्योंकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी इसकी नींव रखने वाले कार्यकर्ताओं में से एक थेरू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
पंडित दीनदयाल जी ने शरीरए मनए बुद्धिए आत्मा एवं परमात्मा . सबमें एकात्म मानववाद ढूँढ़ने का काम किया और व्यक्तिए समाज एवं प्रकृति . सबको जोड़ने का काम कियारू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
पंडित दीनदयाल जी के सारे आर्थिक चिन्तनों के मूल में परस्पर सामंजस्यए सहयोग और एकात्मकता का भाव थारू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
पंडित दीनदयाल जी द्वारा दिखाए गए अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के विचारों एवं सिद्धांतों के आधार पर ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार काम कर रही हैरू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
जनसंघ की स्थापना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सर्व समाज के कल्याण के लिए ही की थी जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक सरल रूप में सरकार का मंत्र बनाया . ष्सबका साथए सबका विकासष्रू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
मोदी सरकार ने पिछले ढ़ाई वर्षों में यह करके दिखाया है कि एक गरीब.कल्याण सरकार किस तरह कार्य करती हैरू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
पूरा उत्तर प्रदेश यह मानता है कि चाचा.भतीजे की सरकार उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर नहीं ले जा सकती। सपा.बसपाए बसपा.सपा की सरकारों के क्रम ने यूपी को पिछड़ा राज्य बनने को मजबूर कर दिया हैरू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
कब तक उत्तर प्रदेश की जनता बसपा के भ्रष्टाचारी शासन और सपा के गुंडाराज को झेलती रहेगीरू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
उत्तर प्रदेश में एक ऐसी सरकार बनाइये जो पंडित दीनदयाल जी के विचारों एवं सिद्धांतों के आधार पर कार्य करते हुए लोगों के सपनों को पूरा करने का प्रयत्न करे और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का मार्ग प्रशस्त करेरू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’
यूपी में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य के गरीब बच्चों एवं गरीब बहन.बेटियों की सरकार होगीरू अमित शाह
’’’’’’’’’’’’

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आजए बुधवार को दीनदयाल धामए फरह ;मथुराद्धए उत्तर प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती महोत्सव में भाग लिया और राज्य की जनता से उत्तर प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों एवं सिद्धांतों पर काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी की एक विकासोन्मुख एवं गरीब.कल्याण सरकार बनाने की अपील की।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इसी 25 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर.कमलों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष समारोहों की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार समेत भाजपा की सभी राज्य सरकारों ने इस वर्ष को गरीब.कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है ताकि देश के गरीबों का उत्थान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके।

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी इसलिए है क्योंकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी इसकी नींव रखने वाले कार्यकर्ताओं में से एक थे। उन्होंने कहा कि जब देश को आजादी मिली ही थीए कांग्रेस अपने मध्याह्न पर थी और देश के विकास की योजनायें बन रही थी तो उस वक्त पंडित दीनदयाल जी समेत देश के कई मनीषियों को लगा कि देश के विकास के लिए जो योजनायें बन रही हैंए उन योजनाओं में देश की माटी की सुगंध नहीं है और अगर इन नीतियों पर देश आगे बढ़ता रहा तो जल्द ही देश गहरे संकट में चला जाएगाए ऐसे वक्त में युगद्रष्टा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने राष्ट्र को एक वैकल्पिक विचारधारा देने का काम किया। उन्होंने कहा कि जो बीज पंडित दीनदयाल जी ने जनसंघ के रूप में बोया थाए आज वह  एक विशाल बटवृक्ष बनकर भारतीय जनता पार्टी के रूप में देश और दुनिया के सामने खड़ा है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने ष्एकात्म मानववादष्ए ष्एकात्म मानव दर्शनष् और ष्अन्त्योदयष् का सिद्धांत दिया। उन्होंने कहा कि पंडित जी ने शरीरए मनए बुद्धिए आत्मा एवं परमात्माए सबमें एकात्म मानववाद ढूँढ़ने का काम किया और व्यक्तिए समाज एवं प्रकृति .  सबको जोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी के सारे आर्थिक चिन्तनों के मूल में परस्पर सामंजस्यए सहयोग और एकात्मकता का भाव था जिसमें व्यक्ति बनाम समाज नहीं था बल्कि व्यक्ति एवं समाज के बीच एकात्मता थीए मानव बनाम प्रकृति नहीं था बल्कि दोनों के बीच में एकात्मता थीए भौतिकता बनाम आध्यात्मिकता नहीं थी बल्कि दोनों के बीच एकात्मता का भाव थाए इतना ही नहीं उनके चिंतन में जड़ व चेतन में भी भेद नहीं था। उन्होंने कहा कि एक अत्यंत ही गरीब परिवार में जन्म लेने और बाल्यकाल में ही अनाथ हो जाने के बावजूद पंडित जी सादगीए सरलताए विद्वता और विनम्रता की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने कहा कि अध्यात्मए विचार और सिद्धांत को व्यावहारिक रूप में अमल में लाने का काम पंडित दीनदयाल जी ने किया था।

श्री शाह ने कहा कि जनसंघ की विचारधारा को विपरीत परिस्थिति में भी समाज के सामने लाने का साहस पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने ही किया था। उन्होंने कहा कि विचारधारा के आधार पर संगठन खड़ा करने का पुरुषार्थ भी पंडित दीनदयाल जी में ही था और इसी विचारधारा के आधार पर उन्होंने एक समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ताओं की फ़ौज को खड़ा करने का काम किया। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी द्वारा दिखाए गए अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के इन्हीं विचारों एवं सिद्धांतों के आधार पर ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले ढ़ाई वर्षों में यह करके दिखाया है कि एक गरीब.कल्याण सरकार किस तरह कार्य करती है। मोदी सरकार द्वारा गरीब कल्याण की अनगिनत योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने औसतन हर 15 दिन में गरीब.कल्याण की कम.से.कम योजना शुरू की है।

उत्तर प्रदेश की बदहाल क़ानून.व्यवस्था पर करारा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में जिस प्रकार का शासन चल रहा हैए पूरा प्रदेश मानता है कि चाचा.भतीजे की सरकार उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर नहीं ले जा सकती। उन्होंने कहा कि सपा.बसपाए बसपा.सपा की सरकारों के क्रम ने यूपी को पिछड़ा राज्य बनने को मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि सपा.बसपा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि तमाम संसाधनों के बाद भी उत्तर प्रदेश में न रोजगार सृजित हुआए न शिक्षा की अच्छी व्यवस्था हुईए न बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था हुई और न ही विकास के अन्य कार्य ही हुए।  उन्होंने राज्य की जनता से प्रश्न पूछते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश कब तक सपा.बसपा सरकार के क्रम को जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि कब तक उत्तर प्रदेश की जनता बसपा के भ्रष्टाचारी शासन और सपा के गुंडाराज को झेलती रहेगीघ् उन्होंने राज्य की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि बसपा और सपा की भ्रष्टाचारी एवं गुंडाराज की सरकार को उखाड़ कर एक मौक़ा भारतीय जनता पार्टी को दीजिये।

श्री शाह ने कहा कि जनसंघ की स्थापना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सर्व समाज के कल्याण के लिए ही की थी जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक सरल रूप में सरकार का मंत्र बनाया . ष्सबका साथए सबका विकास।ष् उन्होंने कहा कि यूपी में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य के गरीब बच्चों एवं गरीब बहन.बेटियों की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि अगर यूपी को विकास के पथ पर आगे लेकर जाना हैए राज्य को अग्रिम पंक्ति का प्रदेश बनाना हैए उत्तर प्रदेश के ग्रोथ रेट को दहाई अंकों में पहुंचाना है तो राज्य में भाजपा की सरकार बनानी पड़ेगी। दीनदयाल धाम के समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि यह धाम भारतीय जनता पार्टी की प्रेरणा स्थली है। उन्होंने राज्य की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसी सरकार बनाइये जो पंडित दीनदयाल जी के विचारों एवं सिद्धांतों के आधार पर कार्य करते हुए लोगों के सपनों को पूरा करने का प्रयत्न करे और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का मार्ग प्रशस्त करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in