जाखलौन(ललितपुर) थाना जाखलौन के निकटबर्ती ग्राम देवगढ़ में जल संस्थान द्धारा ग्रामीणों एंव यात्रियों तथा पर्यटकों को पेयजल मुहैया कराने के उद्देष्य से बेतवा नदी पर एक पानी की मोटर रख बाई गई है जो बेतवा नदी में नाव पर एक मोटर रखी हुई है। उसी से गाॅव बालों के अलावा पुलिस चैकी दषावतार मंदिर,राही पर्यटक आवास ग्रह,श्रीमहाबीर स्वामी वन्यजीव बिहार,पुलिस चैकी जैन मंदिर पहाड़ी आदि के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाती है। किन्तु बिगत जुलाई माह से पेयजलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। पहली बर्षात के होती ही गाॅव में लगे घरेलू नलों में पानी आना बन्द हो गया था। और लोगों ने भी हैण्ड़पम्पों से पानी भरना षुरु कर दिया। मालूम हो कि बिगत पिछले सप्ताह जोरदार बारिस हुई तो बेतवा ने अपना उग्र रुप धारण कर लिया और उफान पर आई बेतवा नदी ने जलसंस्थान की नाव को मोटर सहित बहा दिया। जंजीरों व रस्सों से बधी नाव अपने को रोक न सकी और पानी के तेज बहाव में बहती चली गई। गाॅव के रुपसिंह यादव जब सुबह नदी की ओर गये तो उन्होंने देखा कि उनके खेत के पास नदी के किनारे खड़े एक कुवाॅ के पेड़ के ठूंठ में एक बड़ा वाहन पानी में उतरा रहा है। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी तो भारी संख्या में ग्रामीण वहॅा पहुचे और देखा तो पता चला कि पानी में उतराने बाला वाहन जलसंस्थान की पानी की मोटर बाली नाव है। ज्ञातव्य हो कि जलसंस्थान के अधिकारियों को जानकारी होने के बाबजूद इस ओर कोई कदम नही उठाऐ जा रहे है। एक माह का समय गुजरने को है लेकिन जलसंस्थान द्धारा कोई पहल नही की गई है जिससे ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने बाली पानी की मोटर नाव सहित बह गई है। और वह अपने स्थान से करीब 4 किमी की दूरी पर जाकर बीच नदी में फसी हुई है। इससे गाॅव की व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अविलम्ब पेयजलापूर्ति व्यवस्था षुचारु बनाऐ जाने हेतु बाढ़ में बह गई नाव को यथा स्थान रख बाऐ जाने की माॅग की है। ताकि आगामी समय में ग्रामीण उपभोक्ताओं को पेयजल हेतु परेषानियों से न जूझना पड़े।
इनका कहना है
बाढ़ के तेज बहाव के कारण 17 अगस्त 2016 को नाव पानी में वह गई थी। अब उसे उठबाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही व्यवस्था बनबा दी जाऐगी।
रघुबेन्द्र कुमार
अधिषाषी अभियन्ता
जलसंस्थान झाॅसी ड़िबीजन,ललितपुर
देवगढ़ की पेयजल व्यवस्था के बारे में एक्सीयन से बात हुई थी तो बतया गया था कि जल्द ही नाव को यथा स्थान रखवा दिया जाऐगा। यदि बिलम्व हो रहा है। तो इसकी जानकारी करके षीघ्र ही पानी की व्यवस्था षुचारु कराई जाऐगी।
आर0पी0 बर्मा
महाप्रबन्धक जलसंस्थान झाॅसी ड़िवीजन,झाॅसी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com