भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जिस सिद्धांत को लेकर भारतीय जनसंघ और भाजपा की विकास यात्रा को प्रारम्भ किया और आज केन्द्र से लेकर विभिन्न राज्यों में सरकार है उस एकात्ममानववाद जैसी अप्रतिम और कालजयी विचारधारा के प्रेणता पं0 दीनदयाल जी है। उन्होंने बताया कि एकात्म मानववाद पर पं0 दीनदयाल जी ने 1964 से बोलना प्रारम्भ किया और 1965 के राष्ट्रीय परिषद में जनसंघ ने उसे पार्टी के सिद्धान्तों में शामिल किया। उन्होंने कहा सिद्धान्त का प्रतिपादन बहुत लोग करते है किन्तु पं0 दीनदयाल जी ने जो सिद्धान्त समाज के लिए दिया, उसी को अपने जीवन में भी ढाला। श्री मौर्य ने उक्त बयान पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के अवसर पर दिया।
श्री मौर्य ने कहा देश की आजादी के पश्चात देश के विचारक, अर्थशास्त्री एवं राजनैतिक नेतृत्व तीन प्रकार की विचार धारा से प्रभावित थे। पहला यूरोप सहित पश्चिमी देशों में पंूजीवाद का बोलबाला था जिसका प्रभाव हमारे देश में लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा था, दूसरी ओर 1917 में रूस के क्रांति के पाश्चात साम्यवाद के विचारधारा के तरफ भी लोगों का झुकाव बढ़ा था और इन दोनों विचारों को ना मानने वाले लोग समाजवाद की बात करते थे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ऐसे समय हमारी विचारधारा के विद्धानो, राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने सोचा कि जिस देश में रामराज की कल्पना हो, विदुर नीति, शुक्रनीति और चाणक्य नीति का प्रतिपादन किया हो वहां हम दूसरों की नकल क्यों करे ? तब पं0 दीन दयाल जी ने एकात्ममानवाद का सिद्धान्त देश के सामने रखा। एकात्ममानववाद अर्थात समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति के कल्याण की परिकल्पना।
श्री मौर्य ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार की योजनाये दीनदयाल जी की कल्पना को साकार रूप देने वाली है इस केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा दे तो निश्चित रूप से समाज के अखिरी व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचेगी। समाज के अन्तिम व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना (01 रूपये प्रति माह की किश्त पर), जीवन ज्योति सुरक्षा योजना (330 रूपये प्रति वर्ष की किश्त पर), अटल पेंशन योजना (उम्र के हिसाब से मासिक किश्त होगा), उज्जवला योजना, मुद्रा बैंक योजना, स्टार्टअप योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना, अन्त्योदय अन्न योजना, सर्व शिक्षा अभियान, किसान क्रेडिट सुविधा, किसानों को कम ब्याज दर पर ऋृण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं का प्रारम्भ कर अन्त्योदय को साकार करने की दिशा में मजबूत कदम उठाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com