Archive | March 9th, 2016

2017 के उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत से लायेगे। इस अधिवेश से संकल्प लेकर जाये - अमित शाह

Posted on 09 March 2016 by admin

आज देष का युवा समझने लगा है कि कौन राष्ट्रीय विरोधी के साथ है और कौंन राष्ट्रीय भक्त है हमें राष्ट्रीय भक्त की गाथा न बताये कांग्रेस -अमित शाह
माथुरा/लखनऊ 05 मार्च 2016, वन्देमातरम राष्ट्रीय गीत व राष्ट्रीय ध्वजा रोहण के साथ प्रारम्भ हुआ भाजपा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेश।
आये हुये सभी अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने स्वागत भाषण से किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मेलन में आये अथितियों तथा युवा मोर्चा के देश भर से आये प्रतिनिधियों का भगवान कृष्ण की धरती पर स्वागत सम्बोधन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने कहा कि मथुरा की पावन भूमि पर लघु भारत की छवि नजर आ रही है। पंडि़त दीनदयाल की जन्म भूमि में प्रारम्भ हुये इस राष्ट्रीय अधिवेशन ने हम पंडि़त जी के विचार जिन्होने सन् 1950 में 10 लोगो को लेकर जन संघ की स्थापना की और आज उन्ही की जन्म भूमि पर उनके विचारों के चलते आज 11 करोड़ लोगो की विश्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी बनी है। इसके लिये युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से धन्यवाद।
उन्होने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी विराधारा को लेकर जहां महापुरूषो का सम्मान अपनी मिट्टी के प्रति सम्मान की भावना हर कार्यकर्ता के बीच रहती है और राष्ट्र प्रथम व गाॅव गरीब किसान व देश के अन्तिम व्यक्ति तक सरकार की उपलब्धियों को पहुचाने का संकल्प युवा मोर्चा के कार्यकर्ता करते है। यही कारण है कि भाजपा की सरकार जिन-जिन राज्यों में बनी है वहां दुबारा लौटकर आयी है। चाहे वो गुजरात हो, मध्यप्रदेश हो, छत्तीसगढ हो, गोवा हो या अन्य राज्य हो। पिछले 10 सालो से देश का प्रधानंमत्री मोनी बाबा की तरह बैठा रहता था और 6 महीनो तक लोगो को उनके शब्द सुनने को नहीं मिलते थे। पिछली सरकार का हर मंत्री अपने विभाग का प्रधानमंत्री होता था। सरकार कौन चलाता था यह कोई नहीं जानता था। पर आज देश के लोगो ने जिनकों सत्ता की बागडौर दी है उन्होंने सिर्फ भारत में ही नहीं पूरे विश्व में हम 125 करोड़ देशवासियों का सर गर्व से ऊंचा किया है। आज माननीय मोदी जी विश्व के किसी भी कोने में जाते हैं तो वह देश और वहां की जनता भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के सम्मान में एकजुट होकर उनका स्वागत करती है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश सिर्फ भ्रष्टाचार के दलदल में डूब रहा था, युवा निराश थे कोई विकास नहीं था, वहां आज मोदी जी के नेतृत्व में 20 महीने की सरकार ने न सिर्फ युवाओं में जोश आत्मविश्वास, आत्मनिर्भर बनाया है बल्कि देश को भी नयी ऊंचाइयाों तक पहुचाया है। उन्होने ने युवाओ का आवाहन किया कि हमें ये सरकार सिर्फ 5 साल नहीं बल्कि 25 सालों तक चलानी है। उन्होंने अपने विरोधियों पर कटाच्छ करते हुये काग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा कि वो देश की जनता को बतायें कि वो राष्ट्रीय विराधी नारे लगाने वालों के साथ है या राष्ट्र भक्तो के साथ है। क्योकि आज देश का युवा यह समझने लगा है कि कौन राष्ट्र विरोधियो के साथ है और कौंन राष्ट्र भक्त है। उन्होने उत्तर प्रदेश के युवाओ से अपील की कि आने वाले 2017 के उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत से लायेगे। इस अधिवेश से संकल्प लेकर जाये।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ वन्देमातम् से हुआ व युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय द्वारा राष्ट्रीय पदाधिरियों का स्वागत पुष्प गुच्छ तथा शाफा-पगडी व गदा प्रदान करके किया गया। मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुरलीधर राव, प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, अनिल जैन, नितिन नवीन, श्रीकान्त शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी, प्रदेश मंत्री दयाशंकर सिंह, रामाशीष राय, राजेश चैधरी, उमेश खण्डेलवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री राहुल कोठारी ने किया। कार्यक्रम उदघाटन में प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बसंल, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल टंडन, प्रकाश शर्मा, एस0पी0सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला, दिनेश प्रताप सिंह पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, अतुल अवस्थी, डा0डी0पी0 गोयल, ओमप्रकाश सिंह, देवेन्द्र शर्मा, तेजवीर सिंह, रविकान्त गर्ग, लक्ष्मीनारायण चैधरी, प्रणतपाल सिंह, चै0. बाबूलाल, अजय कुमार पोइया, विनोद अग्रवाल, हेमन्त, रमेश आर्य, योगेन्द्र चतुर्वेदी, भूपेन्द्र चैधरी, सत्यपाल चै0, योगेश आवा, खगेन्द्र सिंह, के0पी0सिंह, डी0एन0गौतम, ज्ञानेन्द्र, मुकेश गौतम, मनीषा गुप्ता, राजेश गुंप्ता, रामकिशन पाठक, मुरली मनोहर, संजय शर्मा, विष्णुदास, दीपेन्द्र सचिन रामदास, माधव, कुंज बिहारी, प्रकाश सिंह, निखिल, मयंक, दीपकंर भाटिया, अनुराग बंसल, ऋषिराज सिंह, यशवीर राघव, रोहित चहल, चन्द्रशेखर भसोतिया, विजय शर्मा, मनोज फौजदार, अनूप बादल आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सैफई (इटावा) प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार बुन्देलखण्ड के सातो जिलो का पूरा ध्यान रख रही है

Posted on 09 March 2016 by admin

सैफई (इटावा) प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार बुन्देलखण्ड के सातो जिलो का पूरा ध्यान रख रही है वहाॅ के गरीबो को मनरेगा व समाजवादी पेन्शन योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाया जायेगा। केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट के सम्बन्ध में कहा कि तेल, घी, दाल भी आयात किया जायेगा तो उसका किसानांे को लाभ नहीं मिल पायेगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिहं यादव ने सैफई में पीढितो की समस्या भी सुनी। और उनके प्रार्थनापत्र भी लिये।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सैफई में एम एल सी के चुनाव में वोट डालने सैफई आये थे मतदान के बाद पत्रकारो से बातचीत में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा के रामशंकर कठेरिया प्रकरण की जाॅच कराकर कार्यवाही करायी जायेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार गाॅव गरीब किसानो के लिये निरंतर कार्य कर रही है सपा मुखिया मुलायम सिहं यादव, व डा0 राममनोहर लोहिया के आदर्श व नीतियों पर अमल कर रही है। उन्होने कहा कि बुन्देलखण्ड के सात जिला का सरकार पूरा ध्यान रख रही है। उन जिले के गरीबों मनरेगा, समाजवादी पेन्शन का ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि एमएलसी चुनाव में सपा का बहुमत होगा। और यह चुनाव 2017 के लिये एक संदेश देने का कार्य करेगे।  एमएलसी के चुनाव में राज्य सभा सांसद वावू दर्शन सिहं यादव, लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिहं यादव, ने भी वोट डाला। इस अवसर पर चन्दगीराम यादव, रामनरेश यादव विधान सभा अध्यक्ष, डा0 अरविन्द यादव, भारत सिहं यादव, राजवीर बाबा, मानिक चन्द्र यादव, राकेश यादव, सहदेव यादव मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इलाहाबाद में एक राजकीय विश्वविद्यालय एवं स्व0 जनेश्वर मिश्र के नाम पर आधुनिकतम लाइब्रेरी का निर्माण कराये जाने हेतु क्रमशः 100 एकड़ तथा 20 एकड़ भूमि की व्यवस्था उपयुक्त दर पर कराने हेतु यूपीएसआईडीसी आगामी तीन दिन के अन्दर प्रस्ताव प्रस्तुत करे: मुख्य सचिव

Posted on 09 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि इलाहाबाद में एक राजकीय विश्वविद्यालय एवं स्व0 जनेश्वर मिश्र के नाम पर आधुनिकतम लाइब्रेरी का निर्माण कराये जाने हेतु क्रमशः 100 एकड़ तथा 20 एकड़ भूमि की व्यवस्था उपयुक्त दर पर कराने हेतु यूपीएसआईडीसी आगामी तीन दिन के अन्दर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री की घोषणा का अनुपालन प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि उपयुक्त भूमि उपलब्ध होने के उपरान्त नवीन भवन निर्मित होने तक मण्डलायुक्त इलाहाबाद यह सुनिश्चित करें कि राजकीय विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र से कक्षायें प्रारम्भ कराने हेतु उपयुक्त पर्याप्त स्थान अस्थायी रूप से उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था समय से सुनिश्चित हो।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में इलाहाबाद में राजकीय विश्वविद्यालय एवं स्व0 जनेश्वर मिश्र के नाम पर आधुनितकम लाइब्रेरी का निर्माण किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपीएसआईडीसी द्वारा सरस्वती हाईटेक सिटी नैनी इलाहाबाद के अन्तर्गत 120 एकड़ भूमि चिन्हित की गयी है, जिसका नियमानुसार उचित दर पर भुगतान कराये जाने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इलाहाबाद में राजकीय विश्वविद्यालय के स्थापना हेतु उच्च शिक्षा विभाग वित्तीय वर्ष 2016-17 में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु लगभग 50 करोड़ रुपये की धनराशि की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव वित्त विभाग को यथाशीघ्र प्रेषित करना सुनिश्चित करे।
श्री रंजन ने यह भी निर्देश दिये हैं कि इलाहाबाद में राजकीय विश्वविद्यालय का संचालन शीघ्र कराये जाने हेतु इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत सम्बद्धता की कार्यवाही प्रारम्भ कराये जाने हेतु कार्यालय स्थापना हेतु आवश्यक भवन एवं अपेक्षित संख्या में कर्मचारियों, फर्नीचर एवं कम्प्यूटर आदि का प्रबंध कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने जनपद अमेठी में सैनिक स्कूल की स्थापना कराये जाने हेतु यूपीएसआईडीसी को आवश्यक उपयुक्त जमीन नियमानुसार उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री जितेन्द्र कुमार, सचिव औद्योगिक विकास सुश्री अलकनन्दा दयाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी सरकार अपने बजट के माध्यम से संतुलित विकास पर जोर दे रही है

Posted on 09 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां विधान सभा में बजट 2016-17 पर सम्पन्न सामान्य चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि समाजवादी सरकार अपने बजट के माध्यम से संतुलित विकास पर जोर दे रही है। उन्होेंने कहा कि वर्ष 2016-17 का बजट गांव, गरीब, किसान और नौजवान के लिए है। इससे तरक्की और खुशहाली का रास्ता खुलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने गांव, गरीब और किसान की प्रगति के साथ ही प्रदेश की समस्याओं के स्थायी समाधान करने के लिए बजट में पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों एवं वर्गों का विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार कई विश्वस्तरीय अवस्थापना परियोजनाओं पर काम कर रही है। किन्तु बेहतर अवस्थापना सुविधाओं के माध्यम से ही नागरिकों को अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं। अच्छी सड़के तेज विकास का महत्वपूर्ण साधन होती हैं। इसलिए राज्य सरकार सड़कों के विकास पर गम्भीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालयों को 4-लेन की सड़कों से जोड़ने का काम हो रहा है। बहराइच, श्रावस्ती जो बहुत पिछड़े इलाके हैं, उनको 4-लेन से जोड़ा गया है। इसी प्रकार कालपी से लेकर जालौन तक की सड़क को भी 4-लेन से जोड़ दिया गया है। जालौन, उरई को लेकर औरैया तक का मार्ग 4-लेन बनने जा रहा है। सम्भल-मुरादाबाद मार्ग पहले ही शुरु हो चुका है। गोरखपुर से देवरिया और देवरिया से सलेमपुर तक की सड़क भी 4-लेन होने जा रही है।
कानपुर एवं वाराणसी जैसे शहरों में मेट्रो परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसी प्रकार प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र को जोड़ने के लिए प्रस्तावित बजट में समाजवादी पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे के लिए भी धनराशि का प्राविधान किया गया है। श्री यादव ने यह भी कहा कि जेवर मेें एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है। साथ ही, फिरोजाबाद में हिरन गांव का प्रस्ताव भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी विचारधारा को व्यापक स्वरूप प्रदान करने के लिए गांवों का विकास जरूरी है, ताकि उन्हें भी शहरी क्षेत्रों की तरह आधुनिक सुविधाएं मिल सकें। इसीलिए 300 करोड़ की लागत से ‘आई स्पर्श’ योजना शुरू की जा रही है। विद्युत वितरण कम्पनियों के वित्तीय पुनर्गठन की योजना ‘उदय’ को लागू करने का फैसला लिया गया है। विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए राज्य सरकार ने काफी काम किया है। पहले जहां इस मद में बहुत कम धनराशि हुआ करती थी, वहीं अब लगभग 66 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया है। उदय योजना में शामिल होकर विद्युत व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 16 घण्टे तथा नगरीय क्षेत्रों में 20 से 22 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा सके। इसके अलावा, पारेषण एवं वितरण व्यवस्था सुधारने के लिए बड़े पैमाने पर विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण कराया गया है। ललितपुर थर्मल पावर प्लाण्ट सहित अन्य कई उत्पाद इकाईयों को चालू किया गया है।
बिजली उत्पादन के प्रयासों की जानकारी देते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में आने वाले समय में ललितपुर पावर प्लाण्ट के 660 मेगावाॅट की तीनों यूनिटों जब चालू हो जाएंगी, तो लगभग 2000 मेगावाॅट की विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। इसी प्रकार बारा में कम से कम 1320 मेगावाॅट अतिरिक्त बिजली मिलेगी। अनपरा ‘डी’ की एक यूनिट शुरु की गई थी, अब दूसरी यूनिट भी शुरु हो गई है। वहां से भी 1000 मेगावाॅट बिजली मिलने जा रही है। हरदुआगंज पावर प्लाण्ट भी शुरु कर दिया गया है। कानपुर के पनकी और एटा के जवाहरपुर बिजली परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। कई परियोजनाएं अपने अन्तिम चरण में हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फीडर सेपरेशन का काम तेजी से चल रहा है। लाइन लाॅसेज को रोकने के लिए भूमिगत केबलिंग शुरु की गई है। पहले केवल बड़े शहरों में केबलिंग का कार्य किया जाता था, लेकिन समाजवादी सरकार ने उन शहरों को भी लिया है, जो छोटे हैं। कन्नौज, बदायूं, रामपुर में ये कार्य शुरु हो चुका है। आने वाले समय में चित्रकूट में भी होगा। कानपुर नगर में भी गोवर्धन का कुछ हिस्सा लिया गया है। इसी प्रकार आजमगढ़ और मऊ में यह कार्य खत्म होने होने वाला है। लखनऊ के कुछ हिस्सों में भी यह कार्य समाप्त हो चुका है। चरखारी व बाराबंकी में भी यह कार्य होने जा रहा है। बुन्देलखण्ड इलाके के भी लगभग सभी शहरों में अण्डरग्राउण्ड केबलिंग का कार्य होगा। गाजीपुर, बलिया में भी यह कार्य बहुत जल्द ही किया जाएगा।
इसी प्रकार सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी काफी काम किया गया है। 500 मेगावाॅट क्षमता की सौर परियोजनाएं उत्तर प्रदेश में लग चुकी हैं। महोबा में सोलर प्लाण्ट बन गया है। इसी प्रकार ललितपुर और जालौन में भी सोलर पावर प्लाण्ट लगे हैं। झांसी में सरकार की तरफ से सोलर प्लाण्ट लगने जा रहा है। राज्य सरकार शीघ्र ही 500 मेगावाॅट से अधिक सौर ऊर्जा के माध्यम से विद्युत उत्पादन करने लगेगी। किसानों को पर्यावरण हितैषी 4016 सोलर पम्प की स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
श्री यादव ने किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण गन्ना किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद राज्य सरकार अपने स्तर से गन्ना किसानों को प्रति कुन्तल पर्याप्त धनराशि दिलाने के साथ ही, गन्ना किसानों के बकाया देयों को भी दिलाने का काम किया है। गन्ना किसानों को 280 रुपए प्रति कुन्तल के भाव का भुगतान करने का कार्य किया गया है। अभी तक का सबसे ज्यादा भुगतान एक वर्ष के भीतर समाजवादी सरकार ने करके दिखाया है, जिसमें 77 हजार करोड़ रुपए गन्ना मूल्य के भुगतान के रूप में किसानों को उपलब्ध कराए गए हैं। गन्ना किसानों का जितना भी बकाया है, वह पूरा का पूरा किसानों को भुगतान कराने का काम सरकार करेगी। पूर्व राज्य सरकार के समय से उपेक्षा की शिकार सहकारी चीनी मिलों को पुनः शुरु कराने के साथ ही, नई चीनी मिलों की स्थापना के लिए भी पहल की गई है। शाहजहांपुर, मोहिउद्दीनपुर की चीनी मिलें चालू की गई हैं।
जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए पहली बार राज्य सरकार ने इस बजट में विशेष रूप से धनराशि की व्यवस्था की है। जनपद हमीरपुर में जैविक खेती को बढ़ावा देकर इसे जैविक जनपद के रूप में विकसित किया जाएगा। कृषक दुर्घटना बीमा योजना को और अधिक व्यापक बनाते हुए इसमें 240 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने कहा कि किसान अगर अपनी जमीन पर कुछ बनाना चाहता है, कोल्ड स्टोर या उससे सम्बन्धित कारोबार, तो उसे लैण्ड यूज चेंज करने के लिए पर्मिशन नहीं मांगनी पड़ेगी।
प्रदेश में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सकों की कमी को दूर करने एवं प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई नए मेडिकल काॅलेजों की स्थापना कराई गई है। समाजवादी सरकार बनने के बाद कन्नौज, जालौन, आजमगढ़, सहारनपुर के मेडिकल काॅलेज चल रहे हैं और बदायूं, बांदा, चन्दौली, बिजनौर में 4 मेडिकल काॅलेज तथा बहुत जल्द ही कुछ अन्य जगहों पर भी मेडिकल काॅलेज स्थापित किए जाएंगे। पहले से स्थापित मेडिकल काॅलेजों में कई अन्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है। इसके साथ ही, एस0जी0पी0जी0आई0 में 180 बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। गोरखपुर एवं इसके आस-पास के जनपदों में प्रतिवर्ष होने वाले मस्तिष्क ज्वर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यहां अन्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ गोरखपुर राजकीय मेडिकल काॅलेज में 500 बिस्तरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों के चलते प्रदेश में मातृ एवं बाल मृत्यु दर में तेजी से कमी आयी है। उन्होंने कहा कि जनपद गोरखपुर में एम्स की स्थापना के लिए राज्य सरकार जमीन एवं सड़क आदि की व्यवस्था करने के लिए तैयार है। यहां एम्स की स्थापना के लिए केन्द्र सरकार को शीघ्र पहल करनी चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि बैंकिंग व्यवस्था के विस्तार के लिए राज्य सरकार ने अपने स्तर से गम्भीर पहल की है। जिसके परिणामस्वरूप एक साथ बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की सैकड़ों शाखाएं खोली गई हैं। किसानों एवं अन्य लाभार्थियों को बीजों के अनुदान एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की धनराशि सीधे उनके खाते में प्रेषित करने की व्यवस्था की गई। राज्य सरकार की इस पहल की तारीफ केन्द्र सरकार ने भी की है। देश की सबसे बड़ी समाजवादी पेंशन योजना की धनराशि सीधे 45 लाख गरीब परिवारों के महिला लाभार्थियों के खाते में भेजी जा रही है। इस वर्ष समाजवादी पेंशन योजना से 55 लाख महिला लाभार्थियों को मिलेगी। बुन्देलखण्ड में गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन योजना से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इससे भ्रष्टाचार की गुंजाइश समाप्त हुई है। संशोधित कन्या विद्या धन योजना के तहत छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु 300 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए राज्य सरकार गम्भीर पहल कर रही है। उन्होंने कहा कि लैपटाॅप वितरण का कार्य इतने बड़े पैमाने पर किसी सरकार ने नहीं किया। समाजवादी सरकार ने 17 लाख छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटाॅप वितरित किया है।
बुन्देलखण्ड की परेशानी को समझते हुए गरीबों को आटा, दाल, आलू, घी, मिल्क पाउडर, तेल आदि देने का कार्य किया जा रहा है। बुन्देलखण्ड में पानी की समस्या के मद्देनजर निर्णय लिया गया है कि हर गांव के लिए टैंकर निश्चित किया जाएगा। 1200 से 1500 टैंकर चिन्हित कर लिए गए हैं और इनके खरीदने की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि इस हेड में 2 करोड़ रुपए ही हैं, लेकिन जरूरत पड़ी तो आवश्यकतानुसार धन की व्यवस्था करके टैंकर के माध्यम से गांव-गांव पानी पहुंचाया जाएगा। बुन्देलखण्ड के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 2 रुपए व 3 रुपए प्रति किलो के खाद्यान्न का भी भुगतान राज्य सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही बुन्देलखण्ड का दौरा करेंगे।
राज्य सरकार ने साहित्यकारों, खिलाडि़यों एवं समाज में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। एक ओर जहां इनके लिए स्थापित पुरस्कारों की धनराशि को बढ़ाया गया है, वहीं रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष जैसे पुरस्कारों की स्थापना की गई है। गर्भवती महिलाओं एवं अति कुपोषित बच्चों के लिए फीडिंग कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत 525 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया है।
प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। राज्य सरकार ने पूंजी निवेश का माहौल बनाया है और इन्वेस्टर्स बड़े पैमाने पर आने लगे हैं। आगरा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह शहर पर्यटन के साथ-साथ जूता उद्योग के लिए भी जाना जाता है। इसलिए राज्य सरकार ने इस व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार बजट का सदुपयोग करने एवं योजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सूखे से प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न एवं अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया

Posted on 09 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां विधान सभा में बजट 2016-17 पर सम्पन्न सामान्य चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं को लेकर पूरी तरह गम्भीर है। उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखने वाली वर्तमान प्रदेश सरकार संवेदनशील मामलों में राजनीति के बजाए ठोस कदम उठाने पर विश्वास करती है, जिससे जनता की समस्याओं का स्थायी एवं दूरगामी समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड जैसे क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए बजट में पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की गई है।
बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सूखे से प्रभावित परिवारों को उपलब्ध करायी जा रही सहायता की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के सूखे से प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न एवं अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा कल ही यह निर्णय लिया गया, जिसके तहत करीब 02 लाख से अधिक अंत्योदय लाभार्थियों में, प्रत्येक अंत्योदय लाभार्थी को 10 कि0ग्रा0 आटा, 05 कि0ग्रा0 चने की दाल, 05 ली0 सरसों का तेल, 01 कि0ग्रा0 शुद्ध देशी घी एवं बच्चों के लिए प्रति परिवार 01 कि0ग्रा0 मिल्क पाउडर के साथ-साथ 25 कि0ग्रा0 आलू उपलब्ध कराया जाएगा। प्रभावित परिवारों को दी जाने वाली सामग्री को ऐसे पैकेट में रखकर वितरित कराने का निर्देश दिया गया है, जिससे खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री क्रय कर वितरित करने का अधिकार सम्बन्धित जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित जिला आपदा राहत समिति को दिया गया है। इसके लिए उन्हें आवश्यक धनराशि भी दी गई है।
राहत सामग्री की गुणवत्ता की चर्चा करते हुए श्री यादव ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या अधोमानक की सामग्री वितरित करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार ने वितरित की जाने वाली कर योग्य वस्तुओं को देय वैट से मुक्त कर दिया है। साथ ही, बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सभी सात जनपदों के जिलाधिकारियों को कहा गया है कि राहत सामग्री का वितरण ग्राम स्तर पर जनपद स्तरीय अधिकारी की देखरेख में कराया जाए। इसके लिए जिला स्तरीय राजस्व, विकास व अन्य विभागीय अधिकारियों को नामित किया जाए। इसके अलावा समस्त ऐसे लाभार्थियों की सूची एवं वितरण की अद्यतन जानकारी जिला स्तर पर रखी जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बुन्देलखण्ड क्षेत्र की विशेष परिस्थिति के स्थायी समाधान के लिए जहां एक ओर बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने पर बल दे रही है, वहीं फौरी तौर पर जनता को राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों से लम्बित क्षेत्र की सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसके साथ ही, सड़कों का संजाल बिछाने, परम्परागत विद्युत परियोजनाओं के अलावा सौर ऊर्जा की परियोजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। यहां की विशेष परिस्थिति को देखते हुए सभी पात्र महिलाओं को समाजवादी पेंशन योजना से आच्छादित किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि यहां की स्थिति को देखते हुए पहले ही विद्युत आपूर्ति बढ़ाने, जरूरत के हिसाब से नये हैण्डपम्पों की स्थापना, पूर्व में स्थापित हैण्डपम्पों को स्थिति के अनुसार रीबोर एवं मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के गांवों में टैंकर द्वारा पानी की आपूर्ति करायी जाएगी। साथ ही, पशुओं को पर्याप्त चारा उपलब्ध कराने तथा क्षेत्र के तालाबों एवं पोखरों को भरवाने के लिए भी कहा गया है। महोबा से हमीरपुर को बहने वाली चन्द्रावल नदी को पुनर्जीवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंदों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गांव वार कैम्प लगाकर लाभार्थियों को सूचीबद्ध करने और उन्हें देय मजदूरी समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री पी0ए0 संगमा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

Posted on 09 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री पी0ए0 संगमा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
आज यहां जारी एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के रूप में उन्होंने संसदीय मूल्यों एवं परम्पराओं को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पश्चिम गारो हिल्स, मेघालय के चपाथी ग्राम के रहने वाले श्री संगमा पूर्वोत्तर भारत के एक महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील जनप्रतिनिधि थे। उन्होंने हमेशा देश की एकता एवं अखण्डता के लिए काम किया। नेशनल पीपल्स पार्टी के संस्थापक श्री संगमा अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धों के जानकार थे।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी सरकार पूरी तरह से लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखती है: मुख्यमंत्री

Posted on 09 March 2016 by admin

press-2

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी विचारधारा में यकीन रखने वाली वर्तमान राज्य सरकार पूरी तरह से लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखती है। इसीलिए राज्य सरकार मीडिया की खबरों एवं तथ्यपरक आलोचनाओं को प्रदेश की बेहतरी के लिए उपयोग में लाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मीडिया के महत्व को अच्छी तरह से समझते हुए उसकी आलोचनात्मक खबरों के प्रति भी सकारात्मक सोच रखती है।
मुख्यमंत्री आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘समाचार प्लस’ के सी0ई0ओ0 श्री उमेश कुमार द्वारा शुरू किए गए ‘इण्डियाज़ पेपर’ न्यूज़ नेटवर्क के विमोचन के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने लगभग 500 छोटे समाचार पत्रों को एक मंच पर जोड़कर प्रारम्भ किए गए ‘इण्डियाज़ पेपर’ नेटवर्क की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में प्रकाशित किए जा रहे समाचार पत्रों को प्रान्तीय स्तर का फोरम प्राप्त होगा और इन समाचार पत्रों में प्रकाशित स्थानीय स्तर की खबरों को भी महत्व मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी नयी व्यवस्था को लोकप्रिय एवं उपयोगी बनाने के लिए काफी परिश्रम करना पड़ता है। उन्होंने भरोसा जताया कि ‘इण्डियाज़ पेपर’ अपने उद्देश्य में सफल होगा।
उदारवादी अर्थव्यवस्था के बाद इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के विस्तार और विभिन्न चैनलों के संचालन का उल्लेख करते हुए श्री यादव ने कहा कि यद्यपि इन चैनलों को शुरू हुए काफी समय नहीं बीता है, इसके बावजूद इनका महत्व समाज में तेजी से बढ़ा है। जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, तकनीक एवं इस क्षेत्र में हो रहे व्यापक बदलाव से इनका महत्व एवं प्रभाव बढ़ेगा।
राज्य सरकार द्वारा किए गए तमाम विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्य से एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विकास परियोजनाओं को कम समय में पूरा करने के नये मापदण्ड स्थापित किए हैं। उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की चर्चा करते हुए कहा कि कम समय में और विवादरहित प्रक्रिया अपनाते हुए भूमि प्राप्त कर इस एक्सप्रेस-वे को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। इसी प्रकार लखनऊ में गोमती नदी रिवरफ्रण्ट तथा मेट्रो रेल का कार्य भी बहुत कम समय में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने करीब 17 लाख छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटाॅप वितरित किए हंै। अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले इन 17 लाख छात्र-छात्राओं के सपने लैपटाॅप के माध्यम से पूरे हो रहे हैं। इसी प्रकार समाजवादी पेंशन योजना के 45 लाख लाभार्थियों को स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा तथा ‘102’ नेशनल एम्बुलेंस सर्विस की एम्बुलेन्सों ने भी काफी लोेकप्रियता अर्जित की है।
इस मौके पर मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने ‘समाचार प्लस’ के सी0ई0ओ0 श्री उमेश कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कई ऐसी परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनसे राज्य की तस्वीर बदल जाएगी। मीडिया के सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लखनऊ में गोमती रिवर फ्रण्ट के विकास के साथ-साथ इसमें गिरने वाले लगभग 36 नालों को चैनलाइज़ कर इनको एस0टी0पी0 तक ले जाने का बड़ा काम कर रही है, ताकि गोमती नदी में गंदा पानी न जा सके। इसी प्रकार विद्युत व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 16 घण्टे तथा नगरीय क्षेत्रों में 22 से 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा सके। उन्होंने लखनऊ की आई0टी0 सिटी परियोजना, जनपद उन्नाव एवं इलाहाबाद में विकसित हो रही एकीकृत टाउनशिप परियोजनाओं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे लोहिया आवास आदि की भी चर्चा की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में श्री उमेश कुमार, सिने तारिका सुश्री महिमा चैधरी, श्री रामेश्वर पाण्डेय आदि भी शामिल थे।
इस मौके पर प्रमुख सचिव सिंचाई श्री दीपक सिंघल, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, मीडिया से जुड़े लोग अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

press-1

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आलमबाग अग्नि काण्ड के 122 प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा 50-50 हजार रु0 की आर्थिक मदद की घोषणा

Posted on 09 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने यहां आलमबाग में मवैया चैराहे के निकट हुए अग्नि काण्ड में प्रभावित करीब 122 परिवारों को 50-50 हजार रुपये तथा इस घटना के मृतक सत्तन सैनी के परिवार को 05 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
यह जानकारी देते हुए शासन के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने इन परिवारों के सामानों की हुई क्षति को गम्भीरता से लेते हुए कहा है कि इस अग्नि काण्ड में जिनकी साइकिल जली है, उन्हें नयी साइकिल तथा जिन परिवारों के रिक्शे जले उन्हें नये रिक्शे उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे इनकी रोजी-रोटी पर कोई असर न पड़े। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि घटना स्थल की भूमि विवाद रहित होने की स्थिति में प्रभावित परिवारों को उसी जगह पक्का मकान भी दिया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन को अग्नि काण्ड के प्रभावित लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि कल 29 फरवरी की दोपहर को मवैया चैराहे के पास स्थित श्रम विहार की मलिन बस्ती में अचानक आग लगने से लगभग 122 परिवारों के आशियाने जलकर खाक हो गए थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने मौलाना मिजऱ्ा मोहम्मद अतहर की कब्र पर पुष्पचक्र चढ़ाकर अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted on 09 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां राजाजीपुरम स्थित कर्बला इमदाद हुसैन खां पहुंचकर दिवंगत शिया धर्मगुरु मौलाना मिजऱ्ा मोहम्मद अतहर की कब्र पर पुष्पचक्र चढ़ाया और अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की।
गौरतलब है कि आल इण्डिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मिजऱ्ा मोहम्मद अतहर का कल शाम दिल्ली में निधन हो गया था। आज राजाजीपुरम स्थित कर्बला इमदाद हुसैन खां में उनको सुपुर्दे खाक किया गया।
मजलिस पढ़ने के लिए मौलाना मिजऱ्ा मोहम्मद अतहर की विश्वस्तर पर पहचान थी। भारत के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैण्ड, अमेरिका, कनाडा, आॅस्ट्रेलिया आदि देशों में उन्होंने अनेक मजलिसों को खिताब किया था। वर्ष 2005 में आल इण्डिया शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड के गठन के बाद उन्हें बोर्ड का पहला अध्यक्ष भी चुना गया था। वे शिया पी0जी0 काॅलेज के प्रधानाचार्य के अलावा शिया पी0जी0 व शिया पी0जी0 गल्र्स काॅलेज के मैनेजर भी रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आगामी 15 एवं 16 मार्च को प्रदेश के समस्त 821 विकास खण्डों में समाजवादी विकास दिवस का आयोजन कराने हेतु समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को मुख्य सचिव ने दिये निर्देश

Posted on 09 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आगामी 15 एवं 16 मार्च को प्रदेश के समस्त 821 विकास खण्डों में समाजवादी विकास दिवस का आयोजन कराया जाये। विकास खण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के अतिरिक्त समाजवादी विकास दिवस के तहत 15 मार्च को जिला मुख्यालय स्तर पर भी एक वृहद कार्यक्रम आयोजित कराया जाये। उन्होंने कहा कि समाजवादी विकास दिवस आयोजन में प्रदेश सरकार की संतुलित विकास और जनकल्याणकारी पहल तथा उपलब्धियों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त कर रहे कम से कम ब्लाक स्तर पर 100 लाभार्थियों को तथा जनपद स्तर पर  500 लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु शासन स्तर से जनपदों हेतु नामित 75 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को उपरोक्त तिथियों में भ्रमण कर कार्यक्रम की गुणवत्ता सुनिश्चित कराते हुये अपनी आख्या प्रमुख सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन को उपलब्ध करायेंगे।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में समाजवादी विकास दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में सम्बन्धित प्रमुख सचिवों एवं मण्डलायुक्तों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी विकास दिवस कार्यक्रमों की अध्यक्षता प्रदेश सरकार की जिला योजना समिति हेतु नामित मा0 मंत्री अथवा अन्य नामित मा0 मंत्री से कराने का अनुरोध किया जाये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को समाजवादी विकास दिवस कार्यक्रम में अवश्य उपस्थित रहना होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि समाजवादी विकास दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं तैयारियों हेतु प्रदेश स्तर पर प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास तथा जनपद स्तर पर सम्बन्धित जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
श्री रंजन ने समाजवादी विकास दिवस के सफल आयोजन हेतु यह भी निर्देश दिये हैं कि आगामी 02 मार्च तक सम्बन्धित मण्डलायुक्तों को अपने अधीनस्थ जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों एवं मुख्य विकास अधिकारियों के साथ अवश्य बैठक करनी होगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आगामी 04 मार्च तक सम्बन्धित जिलाधिकारियों को अपने विभागीय अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये जाने के साथ-साथ कार्य आवंटन एवं जिम्मेदारियों का निर्धारण सुनिश्चित कराना होगा। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जिलाधिकारियों द्वारा 15 एवं 16 मार्च को विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले समाजवादी विकास दिवस कार्यक्रम के लिये विकास खण्डों का विभाजन का निर्णय अवश्य सुनिश्चित कराना होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी तथा जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मा0 स्थानीय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कराने के प्रयास किये जायें।
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिये कि विकास खण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराने हेतु किसान प्रदर्शनी तथा कार्यक्रम की समाप्ति के उपरान्त विकास खण्ड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तथा विकास खण्ड स्तर पर उपलब्ध करायी गयी नई एम्बुलेंस को झण्डी दिखाकर रवाना कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि समाजवादी विकास दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी सुनिश्चित कराया जाये।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव कृषि श्री अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव पंचायतीराज श्री चंचल कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री दीपक त्रिवेदी, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री रिग्जियान सैम्फिल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिव एवं विभागाध्यक्षों सहित समस्त मण्डलों के मण्डलायुक्त उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2016
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in