उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि इलाहाबाद में एक राजकीय विश्वविद्यालय एवं स्व0 जनेश्वर मिश्र के नाम पर आधुनिकतम लाइब्रेरी का निर्माण कराये जाने हेतु क्रमशः 100 एकड़ तथा 20 एकड़ भूमि की व्यवस्था उपयुक्त दर पर कराने हेतु यूपीएसआईडीसी आगामी तीन दिन के अन्दर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री की घोषणा का अनुपालन प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि उपयुक्त भूमि उपलब्ध होने के उपरान्त नवीन भवन निर्मित होने तक मण्डलायुक्त इलाहाबाद यह सुनिश्चित करें कि राजकीय विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र से कक्षायें प्रारम्भ कराने हेतु उपयुक्त पर्याप्त स्थान अस्थायी रूप से उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था समय से सुनिश्चित हो।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में इलाहाबाद में राजकीय विश्वविद्यालय एवं स्व0 जनेश्वर मिश्र के नाम पर आधुनितकम लाइब्रेरी का निर्माण किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपीएसआईडीसी द्वारा सरस्वती हाईटेक सिटी नैनी इलाहाबाद के अन्तर्गत 120 एकड़ भूमि चिन्हित की गयी है, जिसका नियमानुसार उचित दर पर भुगतान कराये जाने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इलाहाबाद में राजकीय विश्वविद्यालय के स्थापना हेतु उच्च शिक्षा विभाग वित्तीय वर्ष 2016-17 में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु लगभग 50 करोड़ रुपये की धनराशि की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव वित्त विभाग को यथाशीघ्र प्रेषित करना सुनिश्चित करे।
श्री रंजन ने यह भी निर्देश दिये हैं कि इलाहाबाद में राजकीय विश्वविद्यालय का संचालन शीघ्र कराये जाने हेतु इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत सम्बद्धता की कार्यवाही प्रारम्भ कराये जाने हेतु कार्यालय स्थापना हेतु आवश्यक भवन एवं अपेक्षित संख्या में कर्मचारियों, फर्नीचर एवं कम्प्यूटर आदि का प्रबंध कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने जनपद अमेठी में सैनिक स्कूल की स्थापना कराये जाने हेतु यूपीएसआईडीसी को आवश्यक उपयुक्त जमीन नियमानुसार उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री जितेन्द्र कुमार, सचिव औद्योगिक विकास सुश्री अलकनन्दा दयाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com