प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में हो रही ताबड़तोड़ हत्याएं, अपहरण, लूटपाट की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि रोजाना प्रदेश में जघन्य घटनाएं घटित हो रही हैं और प्रदेश के शासन एवं प्रशासन के आला अधिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी में व्यक्त हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि लखनऊ, मुजफ्फरनगर, कानपुर, मेरठ, बाराबंकी आदि जनपदों में अपराधों में बाढ़ आ गयी है। प्रदेश सरकार ने पूर्व में मुजफ्फरनगर में हुई भयावह घटना से सबक नहीं लिया और अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में लापरवाही बरत रही है। यही वजह है कि अपराधियों के हौसले इस सरकार में बुलंद हो गये हैं।
श्री सिंह ने कहा कि लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अधिवेशन में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है और प्रदेश की जनता को अपराधियों के हवाले कर दिया गया है। दिनों-दिन कानून व्यवस्था इस कदर बदतर हो रही है कि आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रदेश सरकार को आम आदमी की जिंदगी से कोई लगाव नहीं रह गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com