Archive | July, 2014

मुरादाबाद एस.एस.पी. धर्मवीर यादव के विरूद्ध भाजपा ने धरना एवं ज्ञापन दिया

Posted on 28 July 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी, लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह के नेतृत्व में  कांठ (मुरादाबाद) प्रकरण में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अनुचित, अमानवीय एवं बर्बरतापूर्वक उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर महानगर एवं जिला के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से धरना दिया एवं महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उपरोक्त घटनाक्रम में कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की। महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार प्रदेश में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य इस सरकार में किया जा रहा है। एक जाति विशेष को खुश करने के लिये बहुसंख्यक समुदाय को तोड़ने का कार्य सपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। जबसे प्रदेश में अखिलेश यादव ने सत्ता संभाली है प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे भड़कते ही जा रहे हैं। कांठ प्रकरण की तरह कल भी बिजनौर के मोहल्ला होलियान में चामुंडा मंदिर पर शाम की आरती के बाद लाउडस्पीकर पर चल रहे भजनों को बन्द करने का कार्य किया गया इतना ही नही मंदिर की देखरेख करने वाले के पेट में चाकू तक भोका गया। भारतीय जनता पार्टी अखिलेश यादव को आगाह करती है कि वह मुस्लिम तुष्टिकरण के नशे में चूर न रहें। प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है। प्रदेश में सांप्रदायिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। मोहनलालगंज की घटना पर पुलिस दिन प्रतिदिन भ्रम की स्थिति बनाये हुये है। कांठ में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अवमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। मुरादाबाद एसएसपी धर्मवीर यादव संविधान विरूद्ध आचरण कर रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी न होकर वह सपा प्रवक्ता के रूप में बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को तत्काल पदमुक्त कर दिया जाना चाहिए। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांठ मुरादाबाद की घटना से बहुसंख्यक समुदाय दुःखी है एसएसपी मुरादाबाद धर्मवीर यादव के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि जहां भी उनकी नियुक्ति हुयी उन्होने अपनी छवि स्वयं धूमिल की। धरने में पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, विद्यासागर गुप्ता, मान सिंह, प्रदीप भार्गव, अनुराग मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा, त्रिलोक अधिकारी, रागिनी रस्तोगी, विपिन अवस्थी, विनोद तिवारी, नरेश सोनकर, सुनील मिश्रा, अवधेश गुप्ता, श्यामजीत सिंह, विजय प्रताप सिंह, अरूणेन्द्र सिंह, आनन्द मौर्या, टिंकू सोनकर, अशोक तिवारी, रामशंकर राजपूत, पुष्पा सिंह चैहान, बीना गुप्ता, चन्द्रा रावत, सूर्यमणि सिंह, आशा पाठक, प्रभावती सिंह, सुमन शुक्ला, संतोष तेवतिया, जया शुक्ला, आशा मौर्या, सरोज कुमारी, अनीता सिंह, प्रमिला गुलहरे, गीतारानी गौतम, हरिशंकर बाजपेयी, विनोद बाजपेयी, सुशील तिवारी, रमेश तूफानी, सत्येन्द्र सिंह, रामसेवक द्विवेदी, गणेश कनौजिया, शिवपाल संवरिया, परागी लाल, अंशुमान सिंह, राघवराम तिवारी, विशम्भरदयाल मिश्रा, संकेत मिश्रा, राम कुमार शुक्ला, पीएन सिंह, अरविन्द मिश्रा, योगेश शुक्ला, विनोद कुमार, सुदर्शन भारती, पीएन खन्ना, डा. अश्वनी शर्मा, रंजीत यादव, शिवम सोनकर, नरेन्द्र कुशवाहा, एसपी तिवारी, संतोष राय, हरीशचन्द्र, संतोष गुप्ता, विनोद कल्लू, अम्रीश कुमार, मान सिंह यादव, संजय अवस्थी, लवकुश त्रिवेदी, संतोष सक्सेना सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। धरने का संचालन नगर महामंत्री मुकेश शर्मा ने किया। महामहिम राज्यपाल का ज्ञापन एसीएम-प्रथम अनिल कुमार सिंह को सौंपा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री कलराज मिश्र ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर उसकी चाभी राज्यसम्पत्ति विभाग को सौंप दी है

Posted on 28 July 2014 by admin

भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री कलराज मिश्र ने लखनऊ स्थित  अपने सरकारी आवास को खाली कर उसकी चाभी राज्यसम्पत्ति विभाग को सौंप दी है।
श्री मिश्र अब डीजीपी कार्यालय के सामने स्थिति निज आवास पर कार्यकत्र्ताओं से भेंट करेंगे।
श्री मिश्र ने आज उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री राम नाईक से शिष्टाचार भेंट की ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चार दिवसीय ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2014’ सी.एम.एस. में 2 अगस्त से

Posted on 28 July 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा चार दिवसीय मैकफेयर इन्टरनेशनल-2014 (अन्तर्राष्ट्रीय गणित, विज्ञान व कम्प्यूटर प्रतियोगिता) का आयोजन आगामी 2 अगस्त से 5 अगस्त 2014 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव में लगभग 60 देशों एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा व ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने लखनऊ पधार रहे हैं। यह जानकारी आज यहाँ आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में ”मैकफेयर इन्टरनेशनल-2014“ की संयोजिका व सी.एम.एस. महानगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा हजेला ने दी। श्रीमती हजेला ने बताया कि ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2014’ के अन्तर्गत देश-विदेश के भावी वैज्ञानिकों के लिए जूनियर तथा सीनियर ग्रुपों मंें मैथ्स क्विज, हाॅफ-ए-मिनट, कोरियोग्राफी, सिने मैकरोबो रन, साई मैक, रोबो रन, साई मैक, मैक ट्विचन, डिजी विजी, द माऊस ट्रैप तथा स्पिन-ए-यार्न इत्यादि प्रतियोगितायें आयोजित होंगी। मैकफेयर-2014 का रंगारंग उद्घाटन 2 अगस्त को सीएमएस गोमती नगर कैम्पस ;प्प्द्ध आडिटोरियम में सायं 5.00 बजे होगा तथा सभी प्रतियोगितायें सीएमएस कानपुर रोड आडिटोरियम में आयोजित की जायेंगी।
प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती हजेला ने कहा कि मैकफेयर इण्टरनेशनल के
माध्यम से हमारा प्रयास छात्रों को गणित, विज्ञान, कम्प्यूटर टैक्नालाॅजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस का उच्चस्तरीय ज्ञान उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें विश्वव्यापी वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रदान करना है। प्रत्येक प्रतियोगिता एक चुनौती की तरह है जो न सिर्फ छात्रों का मनोबल व आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक है अपितु उनमें चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करने की हौसला-अफजाई भी करती है। श्रीमती हजेला ने जोर देते हुए कहा कि मैकफेयर इण्टरनेशनल में प्रतिभाग करने वाले देश-विदेश के छात्र अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन तो करेंगे ही साथ ही एक साथ रहकर एक-दूसरे की संस्कृति व सभ्यता से भी रूबरू होंगे।
मैकफेयर इण्टरनेशनल-2014 की प्रतियोगिताओं पर प्रकाश डालते हुए श्रीमती हजेला ने बताया कि भावी पीढ़ी का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से इस अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव द्वारा भावी पीढ़ी में गणित, विज्ञान, कम्प्यूटर टैक्नालाॅजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस के प्रति सूक्ष्म विश्लेषण की प्रवृत्ति को विकसित करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतिभा निखर कर सामने आयेगी और उनके व्यक्तित्व का भी विकास होगा। इसके अलावा देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को निर्णायकों की भूमिका निभाने पधारे विशेषज्ञों व वैज्ञानिकों से मिलने व उनसे बातचीत कर अपने ज्ञानवर्धन का अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि विज्ञान के माध्यम से हम ईश्वर की बनाई धरती के अद्भुद रहस्यों की परते खोलते हैं और सत्य को पहचानते हैं और यही सत्य एक दिन मानव जाति को एकता के सूत्र में पिरोयगा। उन्होंने कहा कि यदि हमें विश्वव्यापी समस्याओं को सुलझाना है तो विज्ञान के रचनात्मक व मानवतावादी विकास पर बल देना होगा। विज्ञान का उपयोग आम लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं, रचनात्मक कार्यो एवं विश्व शान्ति के लिए होना चाहिए, तभी हम विश्व के साथ मिलकर आगे बढ़ सकेगे। इस अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन के लिए सी.एम.एस. महानगर की प्रधानाचार्या व मैकफेयर इण्टरनेशनल-2014 की संयोजिका श्रीमती वीरा हजेला की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डा. गाँधी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन देश-विदेश के छात्रों को विश्व एकता की डगर पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा व उनके दृष्टिकोण, सोच व विचार को विश्वव्यापी बनायेगा।
डा. गाँधी ने आगे कहा कि सी.एम.एस. का मानना है कि छात्रों को किताबी ज्ञान के अलावा विश्व परिदृश्य के विभिन्न पहलुओं से भी अवगत कराया जाना चाहिए। मैकफेयर इण्टरनेशनल छात्रों की प्रतिभा को निखारने-संवारने का अवसर उपलब्ध कराता है साथ ही साथ ‘विश्व एकता’ का संदेश सारी दुनिया में फैलाने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन छात्रों के विश्व एकता व विश्व शान्ति के संकल्प को और अधिक दृढ़ बनायेगा।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि मैकफेयर इण्टरनेशनल-2014 में प्रतिभाग करने वाली छात्र टीमों में अन्तर्राष्ट्रीय स्कूलः बुडी मुलिया दुआ स्कूल, योग्यकर्ता, इन्डोनेशिया, रमा इन्टरनेशनल, इन्डोनेशिया, ढाका कालेज, कालेज, बांग्लादेश, कायनात फाउन्डेशन, दोहा, कतर, स्टिल लर्निंग नाइजीरियन साईंस ओलम्पियाड, नाइजीरिया, त्रियोग हायर सेकेण्डरी स्कूल, काठमाण्डू नेपाल, सनराईज इंगलिश बोर्डिंग स्कूल, नेपाल, माउण्ट हर्मन स्कूल, नेपाल, होली एन्जेल्स सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, मस्कट एकेडमी, नेपाल, मनकामना सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, एपेक्स स्कूल, नेपाल, मूनलाईट इंगलिश बोर्डिंग स्कूल, नेपाल, माल्पी इंटरनेशनल स्कूल, नेपाल, डी.ए.वी. सुशील केडिया विश्व भारती हायर सेकेण्डरी, ललितपुर, नेपाल भारत के विभिन्न राज्यों के स्कूलः में सेंट पाॅल मित्तल स्कूल, लुधियाना, पंजाब, लिटिल एन्जेल्स हाई स्कूल, ग्वालियर, सनबीम स्कूल, वरूणा वाराणसी, सनबीम स्कूल, सिगरा, वाराणसी, सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल, ग्वालियर, फिरायालाल पब्लिक स्कूल, झारखण्ड, द आर्यन इन्टरनेशनल स्कूल, वाराणसी, ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल, ग्वालियर, सेंट जोन्स एकेडमी, इलाहाबाद, बीसीएम आर्य माॅडल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, लुधियाना, बेदी इन्टरनेशनल स्कूल, बरेली, हार्टमन काॅलेज, बरेली, कायनात इंटरनेशनल स्कूल, जहानाबाद, बिहार, सेंट पीटर्स कान्वेन्ट, नई दिल्ली, संस्कार वैली स्कूल, भोपाल, इण्डियन हेरिटेज, पंजाब, सेंट जोसेफ काॅलेज, पटना, रिचमण्ड ग्लोबल स्कूल, नई दिल्ली, फ्रैंक एन्थोनी पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मोहाली, द प्रेसीडेन्सी इन्टरनेशनल स्कूल, देहरादून, सेंट जेवियर्स कालेज, आगरा, गोविन्दगढ पब्लिक स्कूल, पंजाब तथा स्थानीय स्कूलः आर्मी पब्लिक स्कूल, एस पी मार्ग, लखनऊ, गुरूकुल एकेडमी, इन्दिरा नगर, लखनऊ, सेंट फिडलिस कालेज, लखनऊ, लामार्टिनियर कालेज, लखनऊ, ला मार्टिनियर गल्र्स काॅलेज, लखनऊ, सेंट फ्रांसिस काॅलेज, लखनऊ, स्प्रिंगडेल काॅलेज, लखनऊ, सेंट डोमिनिक सेवियों कालेज, लखनऊ, वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, कानपुर, हडेड स्कूल, कानपुर, हार्नर कालेज, लखनऊ, सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, लखनऊ, मान्टफोर्ट इन्टर कालेज, लखनऊ तथा सिटी मोन्टेसरी स्कूल की विभिन्न शाखायें शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बोर्ड के पाठ्यक्रम में बदलते स्वरूप को ध्यान में रखकर बने प्रष्नः चिंतामणि सिंह

Posted on 28 July 2014 by admin

भारतीय षिक्षा समिति पूर्वी उत्तर-प्रदेष क्षेत्र की ओर से सरस्वती विद्या मन्दिर वरिश्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्दनगर में चार दिवसीय प्रष्न पत्र निर्माण कार्यषाला का आयोजन किया गया है। जिसका षुभारम्भ आज भारतीय षिक्षा समिति पूर्वी उत्तर-प्रदेष क्षेत्र के प्रदेष निरीक्षक श्री चिंतामणि सिंह ने किया।विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यषाला में पूर्वी उत्तर-प्रदेष क्षेत्र के केन्द्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड से संचालित सभी विद्यालयों के करीब 45 विशयाचार्य प्राष्निक के रूप में भाग ले रहे हैं। चार दिवसीय इस कार्यषाला में बोर्ड के पाठ्यक्रम में बदलते स्वरूप एवं नई तकनीक के अनुसार प्रषिक्षण प्रदान कर उन्हें विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रष्न पत्रों के निर्माण कराये जायेंगे। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए श्री चिंतामणि सिंह ने कहा कि विशयाचार्य विद्यार्थियों के विकास को ध्यान में रखते हुए प्रष्न पत्रों का निर्माण करें। प्राष्निको का आह्वान किया कि वह प्रष्नों का निर्माण करते समय सभी श्रेणी के विद्यार्थियों को ध्यान में रखे।इस मौके पर प्रान्त परीक्षा प्रभारी श्री विजय षंकर पाण्डेय, सरस्वती विद्या मन्दिर,  सुलतानपुर के प्रधानाचार्य डाॅ. लालता प्रसाद पाण्डेय, सरस्वती विद्या मन्दिर देवरिया के प्रधानाचार्य षेशमणि मिश्र सहित गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, षक्तिनगर व सुलतानपुर के विद्यालयों के विशयाचार्य मौजूद रहे। फोटो- सरस्वती विद्या मंदिर

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने जनपद औरैया में हाईटेंशन तार गिरने से हुई दुर्घटना में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को निलम्बित करने के निर्देश दिए

Posted on 28 July 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद औरैया के एरवा कटरा कस्बे में बस पर हाईटेंशन तार गिरने से हुई दुर्घटना में मारे गये लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए तथा गम्भीर रूप से घायलों को पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस सहायता राशि में से एक लाख रुपए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से एवं एक लाख रुपए उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड की ओर से दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना का गम्भीर संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के सम्बन्धित अवर अभियन्ता को निलम्बित करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि घटना की जांच कर दोषियों के प्रति सख्त कार्रवाई की जाए।
यह जानकारी देते हुए आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के इलाज के लिए हर सम्भव मदद मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने प्रभागीय वनाधिकारी, गोण्डा एवं प्रभागीय वनाधिकारी, पीलीभीत समेत कुल दस वनाधिकारियों/कर्मियों को निलम्बित कर अनुशासनिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए

Posted on 28 July 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रभागीय वनाधिकारी, गोण्डा श्री मनोज कुमार शुक्ल एवं तत्कालीन प्रभागीय वनाधिकारी, पीलीभीत श्री राजीव मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, सम्बन्धित क्षेत्र के उप प्रभागीय वनाधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी, वन दरोगा एवं वन रक्षक को भी निलम्बित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी, गोण्डा श्री मनोज कुमार शुक्ल के विरूद्ध अवैध आरा मशीनों का संचालन पूर्ण नियंत्रित न करने, अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण न रखे जाने एवं अन्य गम्भीर आरोपों के दृष्टिगत यह कार्यवाही की गई। इसी प्रकार अन्य अधिकारी भी अवैध आरा मशीनों के संचालन पर नियंत्रण न रखे जाने एवं अपने कर्तव्यों व दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए। मुख्य वन संरक्षक (मध्य क्षेत्र) की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया।
श्री राजीव मिश्रा तत्कालीन प्रभागीय वनाधिकारी, पीलीभीत के विरुद्ध कार्यवाही पेड़ों की अवैध कटान, अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण न रखे जाने एवं अन्य गम्भीर आरोपों के चलते की गई है। इसके साथ ही, सम्बन्धित क्षेत्र के उप प्रभागीय वनाधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी, वन दरोगा एवं वन रक्षक को भी निलम्बित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ये सभी अपने दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी पीलीभीत की जांच आख्या शासन को प्राप्त हुई थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एल.एम.ए के यूथ मैनेजर्स फोरम का षुभारम्भ हुआ

Posted on 28 July 2014 by admin

युवाओं की कार्यषाला ‘‘चूज़ चेंज एण्ड बिकम’’ 27 को समपन्न
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व-विद्यालय तथा लखनऊ प्रबन्धन संघ के युवा प्रबन्धक संगोष्ठी/यूथ मैनेजर्स फोरम के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी के गोमतीनगर इलाके में स्थित आई.एम.आर.टी बिजनेस स्कूल में 18 से 40 वर्ष तक के व्यवसायिक युवाओं की उन्नति के लिए एक सेमिनार तथा कार्यषाला ‘‘चूज़ चेंज एण्ड बिकम’’ का आयोजन हुआ ।
इस सेमिनार की षुरूवात ब्रह्माकुमारी राधा बहन ने की । उन्होंने बताया की किस्मत बनाना हमारे हाथ में है । इस सेमिनार का विषय रिक्रियेटिंग डेस्टनी अर्थात् लक्ष्य का पुर्ननिर्माण था, जिसके अन्र्तगत व्यवसायिक युवाओं को, विभिन्न प्रतिष्ठित युवा प्रतिभाओं के संवादों एवं विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा उनके अंदर छिपी प्रतिभा तथा गुणों को उजागर करने का प्रयास किया गया।
इस विषय पर गुड़गाँव के ओम् षान्ति रिट्रीट सेन्टर से पधारी ब्रह्माकुमारी रंजना बहन तथा ब्रह्माकुमारी हुसैन बंदी इमाम बहन ने प्रकाष डाला और इस कार्य-षिविर का संचालन भी किया ।
पैनालिस्ट के रूप में राम स्वरूप यूनिवर्सिटी की प्रति-उपकुलपति श्रीमती पूजा अग्रवाल, श्री जयंत कृष्णा, रीजनल हेड, टी.सी.एस , ब्रह्माकुमारी रंजना बहन तथा अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के अतिथिगण भी उपस्थित थे।
राम स्वरूप यूनिवर्सिटी की प्रति-उपकुलपति श्रीमती पूजा अग्रवाल ने कहा, ”च्वाइस इन माइ लाइफ वास वरी डिफिकल्ट । टीचिंग इज माइ पैषन। लक वर्कस। वी डोन्ट लुक एट द जर्नी बीहान्ड वन्स अचीवमेंट । वी लुक एट द फाइनल रीसल्ट। डीसीजन्स विल बी अ रोडमैप एंड इट विल लीड यू टू योर डेसटिनी।”
श्री जयंत कृष्णा, रीजनल हेड, टी.सी.एस ने कहा, ”आइ चूस टू वर्क फॉर समथिंग मीनिंगफुल । आइ डिसाइडेड टू वर्क फॉर इस्किल इंडिया मिषन ,आइ फाउन्ड इट बेस्ट वे टू कॉनट्रीब्यूट टू द कनट्री । इफ आइ ऑलरेडी नो डैट माइ डेसटिनी इज डेसटाइन्ड फॉर गुड टाइम्स, आइ विल स्टॉप वर्कींग। आइ वर्क एवरी डे लाइक इट्स माइ लास्ट डे ।ष्
विदाई भाषण श्री राकेष मित्तल , मुख्य संयोजक कबीर षान्ति मिषन ने दिया।
कार्यक्रम के दौरान आई.एम.आर.टी बिजनेस स्कूल के श्री डी आर बंसल, पूर्व आई ए एस श्री अनीस अंसारी, एल एम ए से श्री एम ए खान,श्री सुमेर अग्रवाल, श्री प्रमिल द्विवेदी, व श्री विपिन गुप्ता की विषेष उपस्थित रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मोहनलालगंज में विगत दिनों हुई एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार एवं जघन्य हत्या के मामले में मीडिया के माध्यम से आई फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस द्वारा पूर्व में बतायी गयी थ्योरी पूरी तरह गलत साबित हो रही है।

Posted on 28 July 2014 by admin

मोहनलालगंज में विगत दिनों हुई एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार एवं जघन्य हत्या के मामले में मीडिया के माध्यम से आई फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस द्वारा पूर्व में बतायी गयी थ्योरी पूरी तरह गलत साबित हो रही है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि फोरेंसिक रिपोर्ट में किन-किन तथ्यों को उजागर किया गया है जिसके कई तथ्य पुलिस द्वारा बतायी कहानी एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मेल नहीं खा रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व में भी इसी प्रकार के संदेहास्पद तथ्यों को देखते हुए कंाग्रेस पार्टी ने पुलिस अधिकारियों द्वारा उक्त जघन्य काण्ड के सम्बन्ध में बार-बार बयान बदले जाने पर आशंका व्यक्त की थी कि उक्त घटना में पुलिस द्वारा बताई गयी कहानी संदेह के घेरे में है। इसलिए इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। जिससे कि सही तथ्य सामने आ सकें और असली गुनहगानों को सजा मिल सके।
श्री मदान ने कहा कि मृतका के परिवारजन उक्त घटना की जांच से संतुष्ट नहीं हैं और घटना की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी प्रदेश के मुखिया से यह मांग करती है कि मृतका के परिजनों द्वारा की जा रही जांच की मांग को मानते हुए तत्काल सीबीआई जांच कराये ताकि असली मुल्जिमों को पकड़ा जा सके और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिल सके जिससे भविष्य में प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित किसी भी जिले में कोई भी अराजक तत्व इस तरह की घटना को अंजाम देने की हिम्मत न जुटा पाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिया.पुलिस भिडंत व लाठीबाजी में भाजपा की रही सुनियोजित योजना.चै0 लौटन राम

Posted on 26 July 2014 by admin

राष्ट्रीय निषाद संघ ;एन0ए0एफ0द्ध के राष्ट्रीय सचिव चै0 लौटन राम निषाद ने अलविदा की नमाज के बाद शिया समुदाय के लोगों द्वारा आपत्ति जनक व गन्दी नारे बाजी करते हुये शिया धर्म गुरू कल्वे जव्वाद के नेतृत्व में जुलूस निकाला वह अत्यन्त निन्दनीय व शर्मनाक था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मंत्री मोहम्मद आजम खाॅ के विरूद्ध जिस तरह के आपत्ति जनक व शर्मनाक शब्दों में लिखी दफ्तियां व पोस्टर लेकर प्रदर्शनकारी शिया भाई चल रहे थेए उसे शिया धर्म गुरू कल्वे जव्वाद जैसे सम्मानित व्यक्ति को रोकना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बड़े ईमामबड़े में नमाज के बाद शिया बोर्ड गठित करने की मांग को लेकर मोहम्मद आज़म खाॅ का आवास घेरने के लिए निकले शिया समुदाय के लोग अत्यन्त घृणित व अपमानित शब्दों का इस्तेमाल करते हुये नारे बाजी कर रहे थे। उन्होंने शिया.पुलिस भिडंत में भाजपा की पूर्व सुनियोजित योजना बताते हुये कहा कि भाजपा प्रदेश में साम्प्रदायिक दंगा कराने की साजिश में लगी हुयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा साम्प्रदायिक आग में प्रदेश को झोक कर समाजवादी पार्टी की सरकार को बदनाम करना चाह रही है। श्री निषाद ने कहा कि 30 जून को विधान सभा के सामने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह पूर्व नियोजित योजना के तहत पुलिस वालों पर पत्थर बाजी किये थे और झूठे पुलिस को बदनाम किया गयाए उसी तरह आज शिया सम्प्रदाय के प्रदर्शनकारियों ने दो पुलिस वालांे को गिराकर लात घूसों से पिटाई करने के बाद दौड़ा.दौड़ा कर पुलिस वालों को लाठियों से पीटा और भद्दी.भद्दी गालियां दिया जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया। उन्होंने कहा कि शिया बोर्ड के गठन की मांग ही करना था तो क्या आज ही का उचित थाघ् इसे दहशतगर्दी का माहौल बनाकर मांग किया जाना उचित नहीं थाए इसे लोकतांत्रिक तरीके से उठाना चाहिए था। श्री निषाद ने उत्तरांचल विधान सभा उप चुनाव में तीनों सीटों पर भाजपा की बुरी तरह पराजय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि उपचुनाव में मोदी लहर की हवा निकल गयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह ष्ष्अच्छे दिन आयेंगेष्ष् का सपना दिखाकर जनता का वोट लियाए कुछ ही दिनों में जनता को भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया और सम्मानित जनता ने उत्तरांचल विधान सभा उपचुनाव में तीनों सीटों पर भाजपा को हराकर भाजपा को सच्चाई का आईना दिखा दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

कैसरबाग चैराहे पर लगा समाजवादी पार्टी सदस्यता कैम्प

Posted on 26 July 2014 by admin

आज कैसरबाग चैराहे पर समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान कैम्प लगा जिसमें 2542 लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर कैसरबाग चैराहे पर आयोजित सभा में समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने लखनऊ के चैमुखी विकास तथा जनता की विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान के लिए जनता से समाजवादी पार्टी के सदस्य बनने की अपील की।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि समाज के शोषित, पीडि़त, निर्धन, कमजोर, दलित, पिछडे एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उनका हक, अधिकार एवं सम्मान दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए जनता से समाजवादी पार्टी के सदस्य बनने का अनुरोध किया।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुचाने के लिए जन अभियान चलाना होगा और इसके लिए समाजवादी पार्टी का सदस्य बनना समय की आवश्यकता है।
समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान कैम्प में नगर महासचिव मो0 हनीफ खा, श्री राजकुमार सोनकर, श्री शाकिर सिद्दीकी, श्री मुकेश राजपूत, श्री अकरम सिद्दीकी, श्री शोवित गुप्ता, श्री विनय राजपूत, श्री अजय सिह, मो0 रिजवान, श्रीमती श्रद्धा बाजपेयी, श्रीमती उषा जयसवाल, श्रीमती वीना, श्रीमती नीलम वर्मा श्रीमती श्यामा देवी, श्रीमती गुजंन सोनी, सहित बड़ी सख्या में कार्यकर्ता एवं महिलायें उपस्थित थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2014
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in