युवाओं की कार्यषाला ‘‘चूज़ चेंज एण्ड बिकम’’ 27 को समपन्न
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व-विद्यालय तथा लखनऊ प्रबन्धन संघ के युवा प्रबन्धक संगोष्ठी/यूथ मैनेजर्स फोरम के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी के गोमतीनगर इलाके में स्थित आई.एम.आर.टी बिजनेस स्कूल में 18 से 40 वर्ष तक के व्यवसायिक युवाओं की उन्नति के लिए एक सेमिनार तथा कार्यषाला ‘‘चूज़ चेंज एण्ड बिकम’’ का आयोजन हुआ ।
इस सेमिनार की षुरूवात ब्रह्माकुमारी राधा बहन ने की । उन्होंने बताया की किस्मत बनाना हमारे हाथ में है । इस सेमिनार का विषय रिक्रियेटिंग डेस्टनी अर्थात् लक्ष्य का पुर्ननिर्माण था, जिसके अन्र्तगत व्यवसायिक युवाओं को, विभिन्न प्रतिष्ठित युवा प्रतिभाओं के संवादों एवं विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा उनके अंदर छिपी प्रतिभा तथा गुणों को उजागर करने का प्रयास किया गया।
इस विषय पर गुड़गाँव के ओम् षान्ति रिट्रीट सेन्टर से पधारी ब्रह्माकुमारी रंजना बहन तथा ब्रह्माकुमारी हुसैन बंदी इमाम बहन ने प्रकाष डाला और इस कार्य-षिविर का संचालन भी किया ।
पैनालिस्ट के रूप में राम स्वरूप यूनिवर्सिटी की प्रति-उपकुलपति श्रीमती पूजा अग्रवाल, श्री जयंत कृष्णा, रीजनल हेड, टी.सी.एस , ब्रह्माकुमारी रंजना बहन तथा अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के अतिथिगण भी उपस्थित थे।
राम स्वरूप यूनिवर्सिटी की प्रति-उपकुलपति श्रीमती पूजा अग्रवाल ने कहा, ”च्वाइस इन माइ लाइफ वास वरी डिफिकल्ट । टीचिंग इज माइ पैषन। लक वर्कस। वी डोन्ट लुक एट द जर्नी बीहान्ड वन्स अचीवमेंट । वी लुक एट द फाइनल रीसल्ट। डीसीजन्स विल बी अ रोडमैप एंड इट विल लीड यू टू योर डेसटिनी।”
श्री जयंत कृष्णा, रीजनल हेड, टी.सी.एस ने कहा, ”आइ चूस टू वर्क फॉर समथिंग मीनिंगफुल । आइ डिसाइडेड टू वर्क फॉर इस्किल इंडिया मिषन ,आइ फाउन्ड इट बेस्ट वे टू कॉनट्रीब्यूट टू द कनट्री । इफ आइ ऑलरेडी नो डैट माइ डेसटिनी इज डेसटाइन्ड फॉर गुड टाइम्स, आइ विल स्टॉप वर्कींग। आइ वर्क एवरी डे लाइक इट्स माइ लास्ट डे ।ष्
विदाई भाषण श्री राकेष मित्तल , मुख्य संयोजक कबीर षान्ति मिषन ने दिया।
कार्यक्रम के दौरान आई.एम.आर.टी बिजनेस स्कूल के श्री डी आर बंसल, पूर्व आई ए एस श्री अनीस अंसारी, एल एम ए से श्री एम ए खान,श्री सुमेर अग्रवाल, श्री प्रमिल द्विवेदी, व श्री विपिन गुप्ता की विषेष उपस्थित रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com