Posted on 22 May 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य और राजनीतिक पात्रिका कमल ज्योति के संस्थापक संपादक डा0 शिवकुमार अस्थाना जी का लम्बी अस्वस्थता के बाद निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे। उनके परिवर में भतीजे और भतीजियों का परिवार है। देर शाम भैसाकुण्ड में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
डा0 शिव कुमार अस्थाना जी काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। वे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे। जहां पर रात्रि 2 बजे उनका निधन हो गया। डा0 अस्थाना राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लम्बे समय तक प्रचारक रहे है। वे मुरादाबाद में विभाग प्रमुख रहे और बाद में उत्तरांचल मे जनसंघ संगठनमंत्री दायित्व में कार्यरत रहें। जहां से डा0 अस्थाना को राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए कानपुर भेजा गया। डा0 अस्थाना के नेतृत्व में ही यूपी भाजपा की पत्रिका कमल ज्योति को निकालने की योजना बनी। आरम्भ के दिनों मे भारी कठिनाईयों के बीच डा0 अस्थाना ने धनाभाव से जूझते हुए कानपुर से कमल ज्योति का नया आयाम दिया। आज उनके हाथों पुस्पित पल्लवित पत्रिका की 86,000 प्रतियां प्रकाशित होती है। डा0 अस्थाना अपने निधन के समय तक वे कमल ज्योति के संपादक रहे।
इलाहाबाद के रहने वाले डा0 अस्थाना ने इलाहाबाद दक्षिण सीट से एक बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था। बाद में वे भाजपा के विधान परिषद सदस्य के रूप में भी विधानसभा गए थे। डा0 अस्थाना दीन दयाल उपाध्याय की विचार प्रवृत्ति के अनुरूप समाज के निचले स्तर का जीवन स्तर ऊपर लाने के मार्ग पर कार्यरत थे।
डा0 अस्थाना के निधन के बाद बड़ी संख्या में भाजपा और उनसे जुड़े लोगों का उनके आवास पर तांता लगा गया। बाद में डा0 अस्थाना का पार्थिव शरीर प्रदेश भाजपा मुख्यालय लाया गया। जहां पर ध्वज झुकाकर उनको सभी लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। लखनऊ के महापौर डा0 दिनेश शर्मा ने उनकों पुष्पांजलि अर्पित की। उनके सहयोगी प्रचारक रहे श्री श्यामनन्दन सिंह जी ने माल्यार्पण कर उनकी समृतियों का पाठ किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन राजकुमार जी ने किया।
भाजपा प्रदेश मुख्याल पर श्रृद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सहप्रभारी चैधरी लक्ष्मण सिंह, पूर्व मंत्री रामकुमार वर्मा, पूर्व एम.एल.सी. विन्ध्यवासिनी कुमार, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव, नानक चंद, हृदय नारायण श्रीवास्तव, कमल ज्योति के प्रबंध सम्पादक राजकुमार, मनोहर सिंह, हीरो बाजपेयी, सुधीर हलवासिया, मानसिंह, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, के0डी0 तिवारी, राजेश राय, अमित पुरी, कृष्ण गोपाल यादव, अमरनाथ, पवनपुत्र बादल, अमर सिंह, राम कुमार शुक्ला, सोमदत्त बाजपेयी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 May 2014 by admin
इलाहाबाद मण्डल के डाक विभाग के आला अफसर जहां विभाग की उपलब्धियो मेें इजाफा करने का दावा करते हैं वहीं तहसील मुख्यालय करछना स्थित डाकघर में विगत तीन दशकों से निरन्तर पत्र पत्रिकाओं की हो रही चोरी को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम रहे है।
गौर तलब है कि करछना डाकघर में कई कर्मी ऐसे हैं जो बीसों वर्ष से वहाॅ जमंे हेैं और पत्रिका चोरों के गिरोह को संरक्षण प्रदान करते हैं ऐसे में पत्र-पत्रिकाओ की बडे़ पैमाने पर चोरी कभी रूक नहीं सकती। यहॅंा जो कर्मचारी डाक की छॅटाई का करते हैं वे मुगारी की डाक खड़सरा में बेन्दौ की डाक बरांव में जानबूझ कर डाल देते हैं और बाद में मिस डाक ’’ को वापस करने से पहले ही गायब कर देते हैं। बेन्दौ की डाक सबसे अधिक गायब होती है क्योंकि कह सस्थाओं की डाक व पत्र पत्रिकाएं यहाॅ प्राय; रोज ही आते हैं। यघपि इधर पन्द्रह बीस दिन से बेन्दौ उप डाकघर से शायद ही कोई डाक बाॅटी गई हो। इस शाखा डाकघर के अन्तर्गत ग्राम गॅंधियांव से प्रकाशित होने वाली पत्रिका साहित्यंाजलि प्रभा के सम्पादक ने आरोप आरोप लगाया है कि उनकी डाक प्राय; गायब कर दी जाती है। भारतीय राष्ट्ीय पत्रकार महासंद्य के संयोजक डा0 भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि करछना डाकघर में मनी आर्डर भी गायब कर दिये जाते हैं। 29 मई 2012 को सानपाड़ा डाकघर नवीं मुम्बई से मनी आर्डर संख्या 069199120529011504 से चार सौ का मनी आर्डर भेजा गया जो 31 मई 2012 को वापस गया और भेजने वाले को आज तक वापस नहीं मिला । 14 अगस्त 12 को जाॅच के माध्यम से पता चला कि 29 जुलाई 2012 को करछना से पेड दिखाया गया है प्रश्न यह कि लगभग डेढ़ माह तक उक्त मनी आर्डर कहाॅ था। पेड होने पर हस्ताक्षर किसका हैं? प्राप्त कर्ता और भेजने वाले दोनों को नहीं मिला तो भुगतान किसने लिया? करछना डाकघर में लापरवाही का आलम यह कि यहॅा अनेक प्रतियोगी छात्रों के पत्र तब मिलते हैं जब उनकी परीक्षा समाप्त हो चुकी होती है। चोरी की गयी पत्रिकाएं एवं समाचार पत्रों के पन्ने कभी दुकानों से किराना सामग्री लेने पर मिल जाते हैं जो यह दर्शाते हैं कि एकत्रित पत्र पत्रिकाएं रद्दी के भाव बेच दी जाती हैं। कदाचित डाक विभाग के उच्चाधिकारी कभी कभार करछना डाकघर का आकस्मिक निरीक्षण करते तो वास्तविकता का पता उन्हें भी चल जाता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 May 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्रदेश के 40 लाख गरीब परिवारों के लाभार्थियों के चयन का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जाय। उन्होंने कहा कि चयनित लाभार्थियों के खाते में माह अप्रैल 2014 से सितम्बर 2014 तक की उनकी पेंशन की धनराशि प्रति माह 500 रूपये की दर से कुल 3000 रूपये अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में अवश्य भेज दी जाय। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लगभग 12 लाख अनुसूचित जाति/जन जाति, 10 लाख अल्पसंख्यक वर्ग तथा 18 लाख अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के लाभार्थी लाभान्वित होंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2014-15 में लाभान्वित होने वाले पात्र लाभार्थियों से आगामी 20 जून तक आवेदन-पत्र अवश्य प्राप्त कर लिए जायें।
मुख्य सचिव आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में समाजवादी पेंशन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में समाजवादी पेंशन योजना के लिए 2424 करोड़ रूपये के बजट की व्यवथा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के चयनोपरान्त ई-पेमेन्ट के माध्यम से सीधे उनके खाते में पेंशन की धनराशि भेजने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्था सुुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन योजना से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों की सूची ग्राम स्तर पर तैयार कराकर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करा दी जाय ताकि आमनागरिकों को आसानी से इसकी जानकारी उपलब्ध हो सके।
श्री उस्मानी ने कहा कि जनपद स्तर पर योजना का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाय। उन्होंने कहा कि समस्त लाभार्थियों के पूरे परिवार का कम्प्यूटरीकृत प्रोफाइल साफ्टवेयर तैयार कराया जाय जिसमें लाभार्थी परिवार को उपलब्ध कराई गयी सेवाओं का विवरण बेसिक शिक्षा, साक्षरता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से साफ्टवेयर पर अपडेट किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागों के साथ विचार-विमर्श कर आगामी तीन माह में साफ्टवेयर के विकास का प्रारूप प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाय कि साफ्टवेयर के माध्यम से 40लाख परिवारों को उनके 6 से 14 आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं का विद्यालयों में अनिवार्य नामाकन, सभी बच्चों का नियमित टीका करण एवं स्वास्थ्य परीक्षण तथा गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराने आदि की सूचना समय से उन्हें उपलब्ध कराई जाय।
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी लाभार्थियों का प्रतिवर्ष अप्रैल से जून माह तक भौतिक सत्यापन अवश्य करा कर अपात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर हटाया जाय। उन्होंने कहा कि अपात्र लाभार्थियों के स्थान पर पात्र लाभार्थियों का नियमानुसार चयन उपरोक्त अवधि में अवश्य सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कराने हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक नियमित रूप से अवश्य आयोजित कराई जाय। उन्होंने कहा कि प्र्रदेश स्तर पर बेसिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक-एक नोडल अधिकारी नामित किया जाय, जो समन्वय कार्य हेतु उत्तरदायी होंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना के समस्त गरीब परिवार के सदस्यों का कम्प्यूटरी कृत प्रोफाइल तैयार कराया जाय, जिसमें उनकी शैक्षिक, स्वास्थ्य आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी अवश्य अंकित होनी चाहियें।
बैठक में प्रमुख सचिव समाज कल्याण,श्री सुनील कुमार,प्रमुख सचिव,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा, श्री नीतीश्वर कुमार,प्रमुख सचिव,कार्यक्रम क्रियान्वयन,श्री एस0पी0गोयल, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 May 2014 by admin
पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी जी की 23वीं पुण्यतिथि पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्रद्धांजलि सभा की शुरूआत स्व0 राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं सर्वधर्म पाठ से किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता विजय सक्सेना ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने स्व0 राजीव गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
डाॅ0 खत्री ने श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संवेदनशीलता स्व0 राजीव गांधी जी के व्यक्तित्व की सबसे बड़ी बात थी। राजनीति में उनकी यही संवेदनशीलता नेतृत्व और कार्यकर्ता के बीच मजबूत कड़ी का निर्माण करती थी। स्व0 राजीव जी की यही संवेदनशीलता नेतृत्व और कार्यकर्ता के बीच आत्मीय व पारिवारिक रिश्ते का सृजन करती थी। डाॅ0 खत्री ने कहा कि स्व0 राजीव जी की संवेदनशीलता के कारण ही हर व्यक्ति स्वयं को राजीव जी के बहुत ही निकट पाता था। उनके चेहरे पर हमेशा ही मुस्कुराहट रहती थी, कभी किसी ने उनके चेहरे पर कठोरता और न ही कभी तनाव देखा। उन्होने कहा कि राजीव जी ने सूचना क्रान्ति के द्वारा देश को 21वीं सदी में आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए न सिर्फ आधार प्रदान किया बल्कि विकास के क्षेत्र में विश्व के शिखर पर स्थापित किया। पंचायतीराज व्यवस्था से लेकर युवाओं, महिलाओं को राजनीतिक क्षेत्र में शक्ति प्रदान की। उन्होने कहा कि हम सभी कांग्रेसजनों को राजीव जी के बताये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है।
सांसद श्री प्रमोद तिवारी ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजीव जी युगदृष्टा थे। उन्होने देश को एक नई दिशा दी थी। राजीव जी की ही देन है कि आज देश विश्व में विकास के क्षेत्र में अग्रणी पंक्तियों में खड़ा है।
श्री सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेयी, विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा, पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर, पूर्व विधायक श्री अम्बिका सिंह, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री मारूफ खान, श्री प्रमोद सिंह, चैधरी सत्यवीर सिंह, श्री आबिद हुसैन, श्री अरूण प्रकाश सिंह, श्री नरेश बाल्मीकि, श्री शकील फारूकी, श्री रंजन दीक्षित, श्री रमेश मिश्रा, श्री शिव पाण्डेय, कार्य0 जिलाध्यक्ष श्री मेराजवली खां, श्री संजय दीक्षित, श्रीमती मनु सिंह, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्री मेंहदी हसन, श्री अनूप श्रीवास्तव, श्री अरशी रजा, श्री डी0के0 आनन्द, श्री सुरजीत सोनकर, श्री शंकरलाल गौतम, श्री बसंतू सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार स्व0 राजीव गांधी जी की याद में पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ला के नेतृत्व में टी0बी0 अस्पताल ठाकुरगंज में मरीजों को फल वितरण किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 May 2014 by admin
आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर श्री रंजन द्विवेदी, पुलिस महानिदेशक, पीएसी उ0प्र0 द्वारा आज पीएसी मुख्यालय में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को आतंकवाद का डटकर विरोध करने और सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव कायम करने व मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघनटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलायी गयी ।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक श्री रामदेव, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी श्री अभय कुमार प्रसाद व पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी श्री एन0 रविन्दर सहित मुख्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा शपथ ग्रहण की गयी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com