Posted on 12 May 2014 by admin
ऽ प्रदेश में छठे चरण की 18 लोकसभा सीटों के लिए आगामी 12 मई को होने वालेे मतदान के लिए आज शाम 06.00 बजे प्रचार-प्रसार समाप्त हो गया। मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पहले प्रचार-प्रसार की अवधि समाप्त हो जाने के पश्चात शाम 06.00 बजे के बाद से निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को छोड़कर अन्य सभी राजनैतिक पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा प्रचारक निर्वाचन क्षेत्र को हर हालत में छोड़ देंगे।
ऽ मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के चकिया, दुद्धी एवं राबर्ट्सगंज क्षेत्रों में आज शाम 4.00 बजे से प्रचार-प्रसार समाप्त हो जायेगा।
ऽ आयोग ने जिला तथा पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये हंै कि वे यह सुनिश्चित करें कि चुनाव प्रचार-प्रसार समाप्त हो जाने के पश्चात ऐसे सभी राजनैतिक कार्यकर्ता, जो सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है, को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को तत्काल छोड़ना होगा। आयोग ने यह भी निर्देश दिये हैं कि राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों तथा उनके एजेंट को भी इन निर्देशों की जानकारी करायी जाये।
ऽ निर्वाचन क्षेत्र की सीमा पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थापित चेकपोस्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मी तथा मोबाइल पार्टियों को और अधिक प्रभावी बनाया जाये तथा सभी आने-जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाय। इसके साथ ही व्यक्ति एवं व्यक्तियों के समूह की पहचान की जाॅच की जाये तथा यह पुष्टि की जाये कि वे वहां के मतदाता हैं या नहीं।
ऽ निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कल्याण मण्डपों, सामुदायिक केन्द्रों, लाॅज तथा विश्राम गृहों में ठहरने वालों की जाॅच कर यह पता लगाया जाये कि इनमें कोई बाहरी व्यक्ति या ऐसा व्यक्ति जो वहाॅ का मतदाता नहीं है, ठहरा तो नहीं है।
ऽ मतदान अवधि समाप्त होने के 48 घण्टे पहले निर्वाचन सम्बन्धी विषय-वस्तुओं का सिनेमा, दूरदर्शन या अन्य समान माध्यमों से जनता को प्रदर्शित किये जाने पर प्रतिबन्ध होगा। उम्मीदवार मतदान पूरा होने के लिए नियत समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घण्टे की अवधि के दौरान सिनेमा, दूरदर्शन या अन्य समान माध्यमों से जनता के लिए कोई निर्वाचन सम्बन्धी विषय-वस्तु प्रदर्शित नहीं कर सकेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 May 2014 by admin
प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा चलाये गये अभियान में आज 01 अवैध असलहा तथा 01 कारतूस बरामद किया गया। मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक कुल 4558 अवैध असलहे, 7527 कारतूस, 1553.62 किलो विस्फोटक के साथ 378 बम बरामद किये गये हंै। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 10.92 करोड़ रूपये जब्त किये गये हैं।
प्रदेश में विगत चैबीस घण्टे में आबकारी विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही के तहत आज 4940 लीटर मदिरा जब्त की गई, जिसमें 4262 लीटर देशी तथा 678 लीटर विदेशी मदिरा शामिल है। इस प्रकार अब तक कुल 3,51,540 लीटर अवैध मदिरा जब्त की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 May 2014 by admin
पेप्सी आई पी एल 2014 की दीवानगी अपने दर्शकों तक पहुंचाने के लिये स®नी मैक्स अ©र स®नी सिक्स ने की देश श्र के 13 शहरों में ह®ने वाले प्रम®शन की शुरूआत
स®नी मैक्स अ©र स®नी सिक्स ने दिल्ली में पेप्सी आई पी एल 2014 के लिये बड़े ही स्टाइल के साथ हफ्त्® श्र की कन्ज्यूमर इनिशियेटिव्स की श्व्य शुरूआत कर दी. पेप्सी आई पी एल 2014 देश की सबसे बड़ी क्रिकेट गतिविधि है जिसका सबक® बेचैनी के साथ इंतजार रहता है. इसी के अनुकूल थीं म©जमस्ती श्री वे विविध गतिविधियां जिन्होंने लखनऊ में पूरे सप्ताह दर्शकों क® बहुत आकर्षित किया. इस साल के मार्केटिंग कैंपेन ‘कम ऑन बुलावा आया है’ क® ध्यान में रखत्® हुए चैनल ने अनूठी ऑन ग्राउंड एटिविटीज का आय®जन किया है जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जायेगा.
इन गतिविधियों की शुरुआत लखनऊ में 4 मई से शहर से कर दी गई. अपने अलग किस्म की एक बस ‘बुलावा एक्सप्रेस’ शहर के प्रमुख सार्वजनिक पत्रकार पुरम, अंबेडकर ग®मती उद्यान, श्ूतनाथ मार्केट इंदिरा नगर तक गई. अपने किस्म की यह अनूठी बस बनाई ही इस प्रकार गई है कि यह अनेक मन®रंजक अ©र नवीन गतिविधियों की वजह से जनता का ध्यान सहज में आकर्षित कर लेती है, ये सब एक्टिविटीज ऐसी हैं कि इनसे जनता का मन श्रता ही नहीं. इस शानदार सफर का समापन हुआ विश्®ष त©र पर क्रियेट किये गये उत्साहपूर्ण ‘बुकरम डान्स’ के साथ जिसने सश्ी क® मंत्रमुग्ध किये रखा. अ®पन एयर बस ‘बुलावा एक्सप्रेस’ पेप्सी आई पी एल 2014 के प्रति ज®श जगाने के लिये अप्रैल-मई में देश के विश्न्नि 13 शहरों के गली कूचों का द©रा करेगी अ©र दर्शकों क® अ®पन टॉप वाली इस बस में चढ़ आने, मस्ती श्रे कार्यक्रमों में हिस्सा ले कर शानदार ईनाम जीतने का म©का देगी. इन शहरों में शामिल हैं: दिल्ली, क®लकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, चंडीगढ़, जयपुर, चेन्नई, नाशिक, इंद©र, हैदराबाद, अहमदाबाद अ©र नागपुर.
इसके बाद लखनऊ निवासियों ने 10 अ©र 11 मई क® में द® दिन वेव मॉल में विविध गतिविधियों में हिस्सा लिया जिनके जरिये वे देश के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट के साथ जुड़ाव महसूस कर सके. इनमें खुद ब खुद शुरू ह®ने वाला ‘बुकरम कछु करम’ था जिसमें दर्शकों से टूर्नामेंट संबंधी उनकी जानकारी के बारे में सवाल किये गये. इसी तरह ‘बुकरम हंट’ में दर्षकों क® मॉल में जमा ह® कर पेप्सी आई पी एल से संबंधित साज सामान ख®ज निकालना था. सश्ी कार्यक्रम दर्शकों के बीच बड़े हिट रहे. फैन्स ने ‘बुलावा बहाना’ के अंतर्गत उन बहानों के बारे में कन्फेशन किया ज® वे पेप्सी आई पी एल देखने के लिये बनाया करत्® थ्®. सबके अंत में हुआ हुआ विश्®ष त©र पर त्©यार कराया गया उत्साहपूर्ण ‘बुकरम डान्स’ जिसने कार्यक्रमों में चार चांद लगा दिये.
इस बारे में बात करत्® हुए मैक्स की वाइस प्रेसिडेंट-मार्केटिंग वैशाली शर्मा ने कहा, ‘हम हर साल नयी नयी एक्टिविटीज के जरिये दीवानगी बढ़ात्® रहत्® है¤ं¤ इनमें हम अपने दर्शकों क® साथ त® लेत्® ही हैं, उनके ऊपर इनका एक यादगार प्रशव श्ी बना रह जाता है. ये अनूठे कार्यक्रम हमारी तरफ से आई पी एल के हर फैन क® टूर्नामेंट के साथ जुड़ी एनर्जी का अहसास दिलाने की क®शिश हैं. लखनऊ में आय®जित कार्यक्रम के जरिये जनता ने जीवन के एक बड़े बुलावे का अहसास कर लिया.’
सिक्स: संक्षिप्त परिचय
स®नी सिक्स शरत का प्रमुख स्प®र्ट्स एंटरटेनमेंट चैनल है जिसे इसका अ®नर एम एस एम इंडिया ही ऑपरेट श्ी करता है. यह कंपनी विश्व की प्रख्यात स्प®र्टिंग प्रॉपर्टीज के एकमात्र ब्रॅाडकास्ट के लिये ख्यातिप्राप्त है ज्©से: पेप्सी आई पी एल, यू ई एफ ए ई यू आर अ® 2016, क्वालिफायर्स फॉर यू ई एफ ए ई यू आर अ® 2016 तथा यूर®पियन क्वालिफायर्स फॉर 2018 फी ई एफ ए वल्र्ड कप रशिया, टी एन ए, द ऑस्टन्न्ेलियन अ®पन टेनिस चैंपियनशिप, द एन बी ए अ©र द अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यू एफ सी). अपनी शुरुआत से ही इस चैनल ने स्प®र्टस तथा एंटरटेनमेंट के मिश्रित कार्यक्रमों के जरिये शरत के युवावर्ग क® सफलतापूर्वक अपने साथ ज®ड़ लिया है.
मैक्सः संक्षिप्त परिचय
स®नी मैक्स शरत का प्रमुख हिंदी मूवीज चैनल है जिसे स®नी पिक्चर्स टेलीविजन ( एस टी पी) का प्रश्रय प्राप्त है. यह मल्टी स्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का एक शग है ज® शरत का लीडिंग टेलीविजन नेटवर्क है. स®नी मैक्स अपने दर्शकों के लिये सबसे अधिक अ©र सर्वश्रेष्ठ फिल्मे तथा विश्®ष इवेंट्स प्रस्तुत करता है. नवीनता अ©र विशिष्टता इस चैनल की खासियतें हैं फिर वे चाहे कंटेंट में हों, मार्केटिंग इनिशियेटिव्स में हों या फिर खुद ब्रैंड में ही ह®ं. स®नी सिक्स के साथ स®नी मैक्स विश्व के सबसे बड़े अ©र श्व्य मन®रंजन पीईपीएसआई इंडिया प्रीमियर लीग (पीईपीएसआई आई पी एल) के ऑफीशियल ब्रॉडकास्टर हैं. मैक्स ने एक्स्ट्रा इनिंग्स ज्©से कॉन्सेप्ट की शुरूआत की ज® पूरे परिवार के लिये सीरियस क्रिकेटिंग एक्शन तथा र®मांच अ©र मस्ती का मिलाजुला रूप है¤ एक्स्ट्रा इनिंग्स के साथ मैक्स ने शरत में क्रिकेट क® प्रस्तुत करने के नियम ही बदल डाले अ©र इसे पूरे परिवार के लिये मन®रंजन का खजाना बना दिया जिसने व्यूअरशिप के नये रिकॉर्ड्स स्थापित कर दिखाए. मैक्स, टेलीविजन पर हिंदी की सर्वश्रेष्ठ अ©र महान फिल्मों का पर्याय बन चुका है. चैनल के पास हिंदी की बेहतरीन नयी अ©र पुरानी हिट फिल्मों की विशाल लाइब्रेरी म©जूद है अ©र यह फिल्मों पर आधारित अनेक कार्यक्रम श्ी प्रस्तुत करता रहता है. हाल ही में मैक्स ने अपनी लाइब्रेरी में अनेक नयी ब्लॉकबस्टर फिल्में ज®ड़ी हैं ज्©से: धूम-3, रामलीला, आशिकी-2, जब तक है जान, ये जवानी है दीवानी, लुटेरा, कृष-3, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई द®बारा, वगैरह. मैक्स क® मीडिया मार्केटप्लेस में श्ी विशिष्ट स्थान प्राप्त है अ©र इसे अनेक पुरस्कार प्राप्त ह® चुके हैं ज® इसकी लीडरशिप एवं मार्केटिंग निपुणता के प्रमाण है. आज शरत में मैक्स की पहुंच 100 मिलियन से श्ी अधिक दर्शकों तक है.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 May 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं वर्तमान वर्ष की कार्य येाजना के अनुसार प्रसव इकाईयों का सुदृढीकरण, प्रसव इकाईयों पर मातृ स्वास्थ्य, नवजात शिशु स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं किशोर स्वास्थ्य की समस्त सुविधायें समग्र रूप से उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्हांेने कहा कि भारत सरकार को प्रेषित प्रदेश के लिये वृहद आई0ई0सी0/बी0सी0सी0 स्टैªटजी एवं प्लानिंग गाइड लाइन के अनुसार आई0ई0सी0/बी0सी0सी0 स्ट्रैटजी का क्रियान्वयन राज्य एवं जनपद स्तर पर सुनिश्चित किया जाय। उन्हांेने मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिये कार्ययोजना हेतु लगभग 6,500 करोड़ रूपये की राज्य कार्ययोजना को शासी निकाय द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में स्टेट हेल्थ सोसाइटी की शासी निकाय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्हांेने वर्ष 2014-15 के लिये भारत सरकार को भेजी जाने वाली राज्य कार्य योजना पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित कराया जाय। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को भेजी जाने वाली राज्य कार्ययोजना में नवजात शिशु की देखभाल पर विशेष ध्यान देकर नवजात शिशु की मृत्यु दर में कमी लायी जाय। जिसके लिए सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट, नियो नेटल एम्बुलेन्स, पीडिएट्रिक इन्टेन्सिव केयर यूनिट पर विशेष ध्यान दिया जाय ।
श्री उस्मानी ने निर्देश दिये कि जो भी कार्यक्रम प्रस्तावित किये जा रहे हैं उनका निर्धारित समय से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराये जाने हेतु पूर्व से ही रणनीति तैयार कर ली जाये। उन्होंने प्रदेश में गिरते हुये लिंग अनुपात पर भी विशेष ध्यान देकर सुधार लाने के लिये स्पष्ट एवं प्रभावी रणनीति तैयार कर प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देश दिए।
मिशन निदेशक श्री अमित घोष ने बताया कि वर्तमान वर्ष हेतु सभी जनपदों द्वारा विभिन्न इकाईयों पर उपलब्ध मानव संसाधन, उपकरण, क्षमता एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित गैप्स को चिन्हित करते हुये जनपदीय कार्य योजना तैयार कर राज्य कार्य योजना में संकलित किया गया है। उन्होने बताया कि इस वर्ष की कार्य योजना के तहत नाॅन कम्यूनिकेबिल डिसीसेज़ का विशेष घटक रखा गया है जिसमें मानसिक स्वास्थ्य, वृद्वावस्था स्वास्थ्य, कैंसर, डायबिटीज, स्ट्रोक, कार्डियोवैसकूलर डिसीसेज़ एवं ट्यूबर क्युलोसिस आदि के कार्यक्रमों को सम्मिलित किया गया है।
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री संजय अग्रवाल, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अरूण सिंघल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com