Posted on 10 May 2014 by admin
रामकृष्ण मिषन सेवाश्रम के अन्र्तगत विवेकानन्द पाॅलीक्लीनिक एवं आर्युविज्ञान संस्थान, लखनऊ द्वारा मरीजो की विभिन्न जटिल एवं पुरानी बिमारियों के इलाज के साथ-साथ योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के विभिन्न विधियों के माध्यम से स्वस्थ रहन-सहन को बढ़ावा देने का प्रयास भी किया जाता है।
यह हमारा सौभाग्य है कि हमारी इस सेवा में स्वामी प्रज्ञानन्द भाग लेगें। स्वामी प्रज्ञानन्द, जो कि त्रिवेणी योग विज्ञान प्रषिक्षण एवं चिकित्सा संस्थान, झूसी, इलाहाबाद के संस्थापक है। उन्होने सरल एवं वैज्ञानिक योग पद्धति द्वारा पिछले 05 महीनो में लखनऊ शहर के विभिन्न विद्यालयों/संस्थानों के लगभग 6000 विद्यार्थियों को सेवा प्रदान की है। विद्यार्थियो के अतिरिक्त उनके षिक्षक, अभिभावक व परिचित लाभान्वित हुये। उनकी इस सरल एवं वैज्ञानिक योग पद्धति से आम लोग अपने लम्बी बिमारियों से मुक्ति, शरीर एवं मस्तिष्क को जीवन्त उर्जा के साथ उर्जान्वित करके, पा सकते है।
उपरोक्तलिखित के संदर्भ में योगा जागरूकता षिविर का आयोजन शनिवार दिनाँक 10 मई, 2014 को प्रातः 10ः30 बजे से 12ः00 बजे तक विवेकानन्द पाॅलीक्लीनिक एवं आर्युविज्ञान संस्थान, लखनऊ के प्रथम तल में स्थित सेमिनार हाल में किया जा रहा है। जहाँ स्वामी प्रज्ञानन्द अपने यौगिक मेडिटेषन टेक्निक के बारे में बतायेगें। तत्पष्चात एक माह लम्बा योगा थेरेपी कैम्प का आयोजन 12 मई से 11 जून, 2014 तक अस्पताल परिसर में किया जायेगा। जहाँे पर निम्नलिखित बिमारियों की देखभाल उनके जड़ से की जायेगी-
ऽ मोटापा, गठिया, ब्लड प्रेषर, दमा
ऽ पेट से सम्बन्धित, थायराइड, स्पान्डिलाइटिस
ऽ अनिद्रा, मानसिक तनाव, डिप्रेषन, कमर दर्द
ऽ मधुमेह, हृदय रोग, माईग्रेन, महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित विभिन्न बिमारियों का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा सफल इलाज किया जायेगा।
उपचार की प्रक्रिया में निम्नलिखित विधियों से होगा-
1. शरीर को असीम प्राण-उर्जा से रिचार्ज करने की विधि
2. शरीर की अन्तरंग सफाई-षुद्धि की क्रिया मुख्यतः शंख प्रक्षालन- सम्पूर्ण आँतों की सफाई, कुजल- पेट की सफाई, नेति - नाक, गला की शुद्धि क्रिया।
3. प्राणायाम - यह पूर्ण रूप से वैज्ञानिक प्रक्रिया है जो कि पूर्णतया श्वास पर आधारित है जिसके कई प्रकार है जैसे- ऊँ नाद-ब्रहम ध्यान, हूँ मंत्र का प्रयोग एवं बंध-मुद्रा।
4. ध्यानष्- ध्यान हमारे जीवन का एक दुलर्भ तत्व है जहाँ पर हमारी आन्तरिक उर्जा उर्जावान होती है। यहाँ 108 ध्यान की तकनीक है जिसमें कुछ नीचे दिये गये पर विचार किया जायेगा-
पण् शारीरिक सजगता
पपण् श्वषन क्रिया का ध्यान
पपपण् भ्रमण ध्यान
पअण् विचारों के प्रति सजगता
अण् आवाजों के प्रति सजगता
अपण् सम्पूर्ण ब्रहमांड को पढ़ना
अपपण् समग्र सजगता
अपपपण् भ्रमध्य-ध्यान
ऐसा माना जाता है कि यह योगा जागरूकता षिविर ज्यादा से ज्यादा लोगो को उत्साहित करेगी कि लोग एक महीने लम्बे चलने वाले योगा थेरेपी प्रक्रिया में भाग लें ताकि उनको लम्बे समय तक फायदा सस्ते दरों एवं बिना किसी खतरे के मिले।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 May 2014 by admin
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय दिनांक 10 व 11 मई 2014 (शनिवार व रविवार) को खुला रहेगा। छात्र/छात्राओं और अभिभावकों से अनुरोध है कि जिन छात्र/छात्राओं ने अभी तक परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं किये हैं, वे इन दो दिनांे में परीक्षा प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय से अवश्य प्राप्त कर लें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 May 2014 by admin
सैफई (इटावा) समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिहं यादव पर 15 दिन के अंतराल मे दूसरी वार दुःख का पहाड़ टूटा है। कल रात्रि उनके बचपन के मित्र और काॅलेज के साथी रामरूप यादव मास्टर निवासी चैबेपुर का निधन हो गया।
उनके निधन की खवर पाकर मुलायम सिहं यादव तुरन्त लखनऊ से सैफई आये और चैबेपुर पहॅुचकर उनकी अन्तेष्टि मे भाग लिया और दुःखी परिवार को ढाढस बॅधाया। अभी 13 दिन पूर्व ही सपा सुप्रीमो के भाई रतन सिह यादव का भी निधन हो गया था। भाई की मौत के दुःख से मुलायम सिहं उभर नही पाये और कुदरत ने उनका बाल सखा रामरूप यादव सेवानिवृत शिक्षक जैन इण्टर कालेज करहल निवासी ग्राम चैबेपुर सैफई भी छीन लिया।
मृतक रामरूप यादव सपा मुखिया के साथ कक्षा 6 से 8 तक जिला पंचायत हैवरा मे पढे। कक्षा 9 से 12 तक जैनइण्टर कालेज करहल मे पढे। बी0 ए0 की पढाई के0 के0 महाविधालय इटावा से दोनो ने साथ साथ की। आगे की पढाई ए0 के0 ड्रिग्री कालेज शिकोहावाद मे साथ साथ की। सन 1963 मे दोनो लोग जैन इण्टर कालेज मे अध्यापक बने और सन 1985 तक दोनो ने साथ साथ शिक्षण कार्य किया।
निधन पर पीसीएफ सभापति अंकुर यादव, ब्लाक प्रमुख तेजप्रताप यादव, सतेन्द्र भदौरिया, राजवीर सिहं यादव ठेकेदार, संतोष शाक्य, रामनरेश प्रधान, लालजी दुवे, विते यादव करहल, उदय प्रताप यादव करहल, रामवीर यादव प्रधान, गनेश फौजी, प्रमोद यादव प्रधानाचार्य, रक्षपाल यादव, सुनील ठाकुर प्रधान, राधाकृष्ण यादव नगला भूरे, लक्ष्मीपति वर्मा, ओमवीर यादव, धर्मवीर यादव , नितुल प्रताप यादव मौजूद रहे।
खवर नम्बर 2
सैफई (इटावा) समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष मुलायम सिहं यादव अपने भाई के तेहरवी संस्कार मे भाग लेने पहुॅचे। और एक घण्टा रूकने के वाद लखनऊ रवाना हो गये। तेहरवी मे ब्लाक प्रमुख तेजप्रताप यादव व परिवारी तथा रिश्तेदार मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 May 2014 by admin
कांग्रेस प्रत्याषी अजय राय को 2014 के आम चुनावों में सबसे अधिक आकर्शण का केंद्र बने हुए चुनावी क्षेत्र में आष्चर्यजनक सफलता का भरोसा है। राय बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार प्रत्याषी नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़े हुए हैं। यहां एक प्रेस वार्ता में राय अपनी जीत के प्रति काफी आष्वस्त दिखे। उन्होंने बीजेपी के एमपी मुरली मनोहर जोषी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘वाराणसी के लोग कोई भी ‘बाहरी व्यक्ति‘ नहीं चाहते हैं। उन्होंने लंबे समय से बाहरी व्यक्ति के हाथों तकलीफ उठाई है।’’
राय ने कहा कि मोदी ‘‘साबरमती माॅडल‘‘ के द्वारा गंगा की सफाई की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम-वाराणसी के लोग- तथाकथित साबरमती माॅडल नहीं चाहते हैं, जिसकी वे (मोदी जी) बात कर रहे हैं।’’ राय ने कहा कि वे वाराणसी के लोगों के साथ गहराई से जुड़े हैं और यह जानते हैं, कि लोगों के विकास के लिए क्या किया जाना चाहिए।
आप के केजरीवाल के विशय में राय ने वाराणसी में आप की मौजूदगी दर्ज कराने के उनके दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव में उनका कोई स्थान नहीं है। बीजेपी के नेता तक यह मानते हैं, कि वाराणसी में अजय राय और नरेंद्र मोदी के बीच सीधी लड़ाई है।’’
सेक्रेटरी एआईसीसी, इनचार्ज यूपी, अविनाष पांडे ने भी राय की सोच को दोहराया और कहा, कि कांग्रेस पार्टी राज्य में कई सारे लोगों को अचंभित कर देगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अभियान ने विकास के मुद्दे पर प्रकाष डाला है, जो कांग्रेस पार्टी ने पिछले दस सालों में किया है।’’ पांडे मानते हैं, कि राय एक स्थानीय प्रत्याषी हैं, अतः वे वाराणसी के लोगों के साथ गहराई से जुड़े हैं। पांडे ने आगे कहा, ‘‘वे दूसरों की तरह ‘हेलीकाॅप्टर‘ नेता नहीं हैं और दूसरे प्रत्याषियों के मुकाबले लोगों और उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझते हैं। हम परिणामों के प्रति आष्वस्त हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 May 2014 by admin
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुमताज अली ने अवगत कराया है कि जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय प्रताप सिंह के निर्देशानुसार दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सभाकक्ष में मीडियेशन सेण्टर में कार्यरत मीडियेटर्स को 10 एवं 11 मई को प्रातः 10 बजे से प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय मीडियेशन एण्ड कन्सिलियेशन सेन्टर इलाहाबाद के 3 मीडियेटर्स प्रशिक्षण देने के लिए आगरा आ रहे हंै, जिनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com