Posted on 14 April 2014 by admin
बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी श्री चन्द्रभानु के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। वे काफी योग्य व कर्मठ अफसरों में गिने जाते थे। श्री चन्द्रभानु माननीया मुख्यमंत्री, उ.प्र. के सचिव व लखनऊ के जिलाधिकारी के पद पर भी काफी लम्बे समय तक कार्यरत रहे थे।
मुरादाबाद, रामपुर, संभल व अमरोहा लोकसभा सीट पर बी.एस.पी. प्रत्याशियों के चुनाव अभियान से लौटने के बाद सुश्री मायावती जी को यह दुःखद सूचना मिली। उन्होंने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि आजम खाॅ को चुनाव प्रचार करने से रोका जाना गलत है। मेरी चुनाव आयोग से अपील है कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करे और आजम खान को चुनाव प्रचार करने के लिए इजाजत दे। उन्होंने कहा कि आजम खान और अमित शाह के मामले अलग-अलग हैं। दोनों मामलों को एक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए।
आंवला लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार सर्वराज सिंह के पक्ष में फरीदपुर में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आजम खान सेक्युलर नेता हैं जबकि अमित शाह पर गुजरात में दंगे करवाने का आरोप है। इसलिए मेरी चुनाव आयोग से अपील है कि वह आजम खान और अमित शाह के मामलों को अलग-अलग देखे। अमित शाह ने बिजनौर में भड़काऊ भाषण दिया था जबकि आजम खान ने अपने भाषण में करगिल की लड़ाई में मुसलमानों की भूमिका के बारे में बताया था। कोई इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि हिन्दुस्तान में रहने वाले हिन्दू और मुसलमान भाई-भाई हैं और दोनों ने ही देश के विकास में अहम योगदान दिया है।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर हमला बोलते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि मोदी साहब चाहे जितनी मेहनत कर लें लेकिन लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा। सपा अकेले भारतीय जनता पार्टी को रोक देगी। मोदी का प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी चुनाव में बहुमत नहीं मिलेगा। कांग्रेस अपनी जन विरोधी नीतियों और जनता के साथ की गयी वादाखिलाफी के चलते कमजोर हुई है। देश में केवल समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो साम्प्रदायिक शक्तियों से मजबूती के साथ लड़ रही है। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी का नाम लिए बिना उस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ दल यह प्रचार कर रहे हैं कि वे साम्प्रदायिकता से लड़ रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि वे साम्प्रदायिक शक्तियों को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। ऐसे राजनीतिक दलों से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर है। सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अगर अपने वोटरों के वोट ठीक से डलवा दिए तो लोकसभा चुनाव में सपा सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी। उत्तर प्रदेश की तरह देश के ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस और भाजपा की नहीं बल्कि तीसरे दलों की जीत होगी। चुनाव के बाद देश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी। तीसरे मोर्चे की सरकार में समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका होगी। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटे हैं। इसलिए सभी राजनीतिक दलों की उत्तर प्रदेश पर नजर है। भारतीय जनता पार्टी को पता चल गया है कि उत्तर प्रदेश में उसे अपेक्षित सफलता नहीं मिलने वाली है, इसलिए वह चुनाव जीतने के लिए माहौल बिगाड़ सकती है।
सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने विधानसभा चुनाव में जनता से जो भी वादे किए थे उन सभी को अपने दो साल के कार्यकाल में ही पूरा कर दिया। केंद्र में सपा की भागीदारी में तीसरे मोर्चे की सरकार बनने पर देश में संपूर्ण पढ़ाई और गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज मुफ्त होगा। समाजवादी पार्टी बिना किसी के साथ कोई भेदभाव किए सबको एक साथ लेकर चलती है। समाजवाद का मतलब है समाज से गैरबराबरी को खत्म करके सभी के चेहरे पर मुस्कान लाना। सपा सरकार इसी लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। पिछले दो वर्षों में उत्तर प्रदेश में हुये विकास के कारण सूबे की जनता राज्य सरकार के कामकाज से बेहद खुश है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा श्री प्रदीप ंिसह ‘‘बब्बू’’ को समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी मंे सदस्य मनोनीत किया गया है।
समाजवादी प्रवुद्ध सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज कुमार पाण्डेय ने श्री सुनील कुमार शर्मा, पैमेश्वर गेट, गोपीनाथ इण्टर कालेज, फिरोजाबाद को प्रदेश सचिव नामित किया है।
नामित पदाधिकारियों से उम्मीद की गई है कि वे समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुॅचाते हुये पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं उ0प्र0 के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने महावीर जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी हैं।
अपने बधाई संदेश में श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि भगवान महावीर का सत्य एवं अहिंसा का संदेश आज के परिवेश में और भी अधिक प्रासंगिक है। श्री मुलायम सिंह यादव नेे कहा कि भगवान महावीर के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम सब मानवता की सेवा कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के समक्ष आज कैंट क्षेत्र के वरिष्ठ कांगे्रस पदाधिकारियों तथा सभासदों और तिलहर (शाहजहाॅपुर) के प्रधान, बी0डी0सी0 आदि ने कांगे्रस छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने श्री मुलायम सिंह यादव को मजबूती से लोकसभा में भेजने के संकल्प के साथ लखनऊ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री अभिषेक मिश्रा सहित सभी जनपदों के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को पूर्ण सहयोग एवं समर्थन देकर विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।
श्री अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई है कि इन साथियों के आने से समाजवादी पार्टी 2014 के लक्ष्य को पाने में सफल होगी। इस मौेके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र चैधरी एंव प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव भी मौजूद थे।
आज समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख हैं विधानसभा क्षेत्र कैंट लखनऊ से पूर्व प्रत्याशी श्री प्रमोद शर्मा, सभासद डा0 रंजीता शर्मा, एवं जगदीश प्रसाद, शहर कांगे्रस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शाकिर जैदी, पूर्व उपाध्यक्ष उ0प्र0 कांगे्रस कमेटी श्री बृजेश गुप्ता चंचल, महासचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कांगे्रस श्री तेज कुमार यादव, अध्यक्ष व्यापार मण्डल कैंट श्री मनोज कुमार, प्रदेश संगठन सचिव अखिल भारतीय बाल्मीकि संघ श्री आशीष कुमार कंछल, प्रदेश महासचिव श्री प्रताप ंिसंह बाल्मीकि एवं सभासद पति श्री संजय दयाल, श्री सतीश वर्मा, श्री विशाल सोनकर, शहबाज खान, आदि।
तिलहर (शाहजहाॅपुर) से कांगे्रस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों में सर्वश्री महेन्द्र ंिसह, प्रीतम सिंह, शकील हसन, उमर मोहम्मद, अनुज मिश्रा आदि प्रधान, अनिल यादव, तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, बिंदर सिंह, सत्य कुमार, बीडीसी सहित कई उचित दर विक्रेता, समाजसेवी एवं कई पूर्व प्रधान आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
मोती महल वाटिका में चल रहे लखनऊ बुक फेयर में स्टाल नं. 151 पर प्रख्यात साहित्यकार व लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ द्वारा लिखित व्यक्तित्व विकास की प्रेरक पुस्तकें अब शिक्षकों व छात्रों को आधी कीमत पर मिलेगी। यह जानकारी स्टाल नं. 151 के प्रबन्धक श्री राजेन्द्र चैरसिया ने दी है। श्री चैरसिया ने बताया कि संस्कारों, जीवन मूल्यों व सामाजिक सराकारों से जुड़ी पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की पुस्तकें ‘जागो, उठो, चलो’, ‘अवेक, एराइज, असेन्ड’, ‘जड़, जमीन, जहान’, ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’, ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली’, ‘सच करें सपनें’, ‘कैसे बनें सफल माता-पिता’ एवं ‘अपना रास्ता खुद बनायें’ छात्रों व शिक्षकों के लिए विशेष महत्व की हैं।
श्री चैरसिया ने बताया कि युवा पीढ़ी के रुझान को देखते हुए पं. शर्मा की पुस्तकों को छात्रों व शिक्षकों के लिए आधी कीमत पर पं. शर्मा की पुस्तकों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है ताकि किशोर व युवा पीढ़ी के व्यक्तित्व विकास की लहर सारे समाज में फैल सके। यह विशेष छूट छात्रों व शिक्षकों को परिचय पत्र के आधार पर ही मिल सकेगी। श्री चैरसिया ने बताया कि पुस्तक मेले में इन दिनों पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की व्यक्तित्व विकास की पुस्तकें खूब बिक रही है, जिन्हें हर आयु वर्ग के पाठक पसन्द कर रहे हैं। जहाँ एक ओर ‘जागो, उठो, चलो’ पुस्तक युवा वर्ग की पसन्द बनी है तो वहीं दूसरी ओर ‘जड़, जमीन, जहान’ सीनियर सिटीजन पसन्द कर रहे हैं। इसी प्रकार ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’, ‘अवेक, एराइज, असेन्ड’ एवं ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली’ पर भी मध्यमवर्गीय परिवार अपनी पसन्द बनाए हुए हैं तथापि भजनों व आरतियों का संग्रह ‘आओ करें ईश वंदना’ भी महिलाओं द्वारा खूब पसंद की जा रही है।
श्री चैरसिया ने बताया कि पं. शर्मा की पुस्तकें ‘रचनात्मक विचारों, जीवन मूल्यों, संस्कारों व सामाजिक सरोकारों के अनूठे संग्रह के लिए केवल अपने देश में ही नहीं, अपितु पड़ोसी देशों यथा नेपाल, मारीशस आदि में भी ख्यातिप्राप्त हैं तथापि युवा पीढ़ी को जीवन में आगे बढ़ने व सफलता के शिखर पर पहुचाने हेतु क्रान्तिकारी सृजनात्मक विचार देने में सक्षम है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 38 देशों की शिक्षात्मक फिल्मों का आनन्द उठाने हजारों की संख्या में पधारे छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों की गहमा-गहमी व चहल-पहल से बाल फिल्मोत्सव का छठा दिन आज उल्लास व उमंग से सराबोर रहा। सी.एम.एस. कानपुर रोड के सम्पूर्ण परिसर में जहाँ-तहाँ छात्रों के झुण्ड इन्हीं मनोरंजक व शिक्षात्मक फिल्मों की चर्चा करते नजर आये। अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में जहाँ लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों से पधारे छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों का आनन्द उठाया तो वहीं दूसरी ओर अभिभावकों व शिक्षकों ने बच्चों के चरित्र निर्माण की इस अनूठी पहल की भरपूर सराहना की। इस भव्य अवसर पर जहाँ एक ओर प्रख्यात गायिका सुश्री इला अरुण, प्रख्यात फिल्म व चरित्र अभिनेता श्री के. के. रैना एवं फिल्म अभिनेत्री सुश्री अदिति शर्मा ने समारोह में चार-चाँद लगा दिये तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों से पधारे लगभग 10,000 से अधिक छात्रों ने आयोजन की सार्थकता सिद्ध कर दी। विदित हो कि छात्रों एवं युवा पीढ़ी के चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल के फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में 7 से 15 अप्रैल तक नौ दिवसीय ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’’ सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में चल रहा है जिसके अन्तर्गत 38 देशों की बेहतरीन शिक्षात्मक बाल फिल्में निःशुल्क दिखाई जा रही हैं। यह बाल फिल्मोत्सव ‘विश्व एकता एवं विश्व शान्ति’ को समर्पित है।
इससे पहले, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री राजशेखर, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के छठें दिन का विधिवत शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री राजशेखर, आई.ए.एस. ने कहा कि इस सभागार में उपस्थित बच्चों की भारी तादात इस बात का सबूत है कि बाल फिल्मोत्सव कितना लोकप्रिय है। दरअसल, यह वर्तमान समय की अनिवार्य आवश्यकता है कि बच्चों व किशोरों में जीवन मूल्यों, संस्कारों व चारित्रिक गुणों का विकास हो। उन्होंने आगे कहा कि इस बाल फिल्मोत्सव को देखकर तो ऐसा लगता है कि सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी जी एक नया समाज बना रहे हैं जो चारित्रिक व नैतिक गुणों से भरपूर है।
अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के अन्तर्गत सी.एम.एस. कानपुर रोड के विभिन्न मिनी थियटरों में आज देश-विदेश की विभिन्न बेहतरीन शैक्षिक फिल्में दिखाई गई जिनमें ‘वेडिंग पार्टी, वाइन्ड, विरासत, ओह शीप, माँ, मैनी क्रो एण्ड द फाॅक्स, द गोल्ड चेन, गैबरील, अपना शहर, द मिस्टीरियस ब्वाए, द फाॅक्स हू फालोड द साउण्ड, मिस्टर रिदिम, क्या देखें हम, पिट एण्ड वीम, एडवेन्चर डाउन द ड्रेन, आओ दोस्ती करें’ आदि प्रमुख थी। इन सभी बाल फिल्मों ने बच्चों को खूब लुभाया। छात्रों के चेहरों पर छाया उल्लास महोत्सव की सफलता की कहानी अपने आप बयां कर रहा था। फिल्म देखने के बाद अधिकांश छात्रों की प्रतिक्रिया थी कि विद्यालय में नैतिक शिक्षा के पीरियड को तो हम हंसी में उड़ा देते हैं लेकिन इस प्रकार मनोरंजन के माध्यम से छात्रों को जीवन मूल्यों का ज्ञान देने का यह तरीका अत्यन्त प्रशंसनीय है। शैक्षिक फिल्मों का आनन्द उठाने पधारे विभिन्न विद्यालयों के छात्रों में शेरवुड एकेडमी, रेड रोज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, माॅन्टफोर्ट इण्टर कालेज, सरस्वती शिशु मन्दिर, ट्रिनिटी एकेडमी, बैनबेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल, राजकीय इण्टर कालेज, निशातगंज, एम.बी. डेज एकेडमी, लखनऊ माॅडल पब्लिक इण्टर कालेज, ज्योति चिल्ड्रेन्स स्कूल आदि शामिल हैं।
महोत्सव के छठे दिन अपरान्हः सत्र में आज सी.एम.एस. कानपुर रोड पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में प्रख्यात गायिका सुश्री इला अरुण, प्रख्यात फिल्म व चरित्र अभिनेता श्री के. के. रैना एवं फिल्म अभिनेत्री सुश्री अदिति शर्मा पत्रकारों से रूबरू हुए और खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रख्यात गायिका सुश्री इला अरुण ने विश्वास व्यक्त किया कि यह महोत्सव बच्चों को अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को पहचानने में मदद करेगा। इस महोत्सव में बच्चों को सरल, सीधी, स्वस्थ मनोरंजक व शिक्षात्मक फिल्में बच्चों को देखने को मिल रही हैं, जिसका प्रभाव उन पर अवश्य पड़ेगा और उनके मन-मस्तिष्क में रचनात्मक व सृजनात्मक विचार आयेंगे। प्रख्यात फिल्म व चरित्र अभिनेता श्री के. के. रैना ने महोत्सव की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सी.एम.एस. का यह फिल्म महोत्सव वाकई में बहुत सराहनीय कदम है। उन्होंने देश-विदेश से आई फिल्मों में काफी रुचि दिखाई। फिल्म अभिनेत्री सुश्री अदिति शर्मा ने कहा कि यह महोत्सव अपने आपमें अनूठा है और खासकर बच्चों के लिए आयोजित होने से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। इस महोत्सव में 38 देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का प्रदर्शन सचमुच अनूठा है।
इस अवसर पर उपस्थित प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस फिल्म फेस्टिवल को लखनऊ के छात्रों, युवाओं, शिक्षकों व अभिभावकों का अभूतपूर्व समर्थन व अपार सहयोग मिला है जिसके लिए मैं लखनऊ की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। फिल्में बच्चों को एक अच्छा या बुरा मानव बनाने की क्षमता रखती हैं क्योंकि बच्चों के कोमल मस्तिष्क पर फिल्म जैसे सशक्त माध्यम का बड़ा ही गहरा प्रभाव पड़ता है। अतः यह जरूरी है कि छात्रों के नैतिक व चारित्रिक गुणों के विकास हेतु अच्छी शिक्षाप्रद फिल्में अधिक से अधिक संख्या में बनायी जानी चाहिए। ऐसी फिल्में बच्चों के जीवन के विकास के लिए बहुत उपयोगी है। डा. गाँधी ने कहा कि आजकल सिनेमा के नाम पर बच्चों को अश्लील फिल्में दिखाई जा रही है जिनमें सेक्स, हिंसा और बुराई को उभारा जा रहा है। ऐसे में बच्चे संस्कृति और सभ्यता से दूर होते जा रहे हैं और उनमें हिंसात्मक प्रवृत्ति बढ़ रही है। इसको रोकने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि अच्छी, साफ-सुथरी व गुणों से युक्त फिल्में खासतौर से बच्चों के लिए बनाई जाएं।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि आई.सी.एफ.एफ.-2014 के अन्तर्गत शैक्षिक बाल फिल्मों को 7 से 15 अप्रैल तक निःशुल्क प्रदर्शित किया जा रहा है। वर्तमान में समाज की विषम परिस्थितियों को देखते हुए ऐसे ही कई आयोजनों की नितान्त आवश्यकता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सी.एम.एस. का यह सारा प्रयोजन मानवता को विकास के पथ पर ले जाने का अभूतपूर्व प्रयास है। श्री शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2014) के अन्तगर्त कल दिनाँक 13 अप्रैल, रविवार को प्रातः 9.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में देश-विदेश की सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रख्यात फिल्म निर्देशक श्री सुधीर मिश्रा देश-विदेश की सर्वश्रेष्ठ चयनित बाल फिल्मों को 10 लाख रूपये के पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेंगे। इससे पहले अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के सातवें दिन का उद्घाटन सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब
डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर हम सब को उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं कि सभी प्रचार अभियानों का गहन अनुश्रवण प्रचिलित निर्देशों के आधार पर कड़ाई से किया जाये और साथ ही इसका दैनिक रिकार्ड भी रखा जाये। आयोग ने सभी प्रेक्षकों को इस प्रक्रिया में पूरी तरह से सम्पादित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी वक्ता द्वारा भड़काऊ तथा उत्तेजक भाषण देने से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है, तो ऐसी दशा में सम्बन्धित जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी तथा जिला पुलिस अधीक्षक की यह जिम्मेदारी होगी की वे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में निर्धारित नियमों एवं कानून के अन्तर्गत कार्यवाही प्रचलित करें।
आयोग ने अपने निर्देश में कहा हैं कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में तथ्यात्मक प्रमाणों के सत्यापन के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक बिना किसी विलम्ब के तत्काल निर्धारित धाराओं के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज करने जैसी कानूनी कार्यवाही करें। आयोग ने एफ0आई0आर0 दर्ज होने के बाद की जाॅच आदि पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये हैं। आयोग ने कहा कि एफ0आई0आर0 पर की गयी कार्यवाही से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को तथा मीडिया के माध्यम से जन सामान्य को भी तत्काल अवगत कराया जाये ।
आयोग ने अधिकारियांे को निर्देश दिये हैं कि वे जनसभाओं तथा रैलियों की अनुमति प्रदान करते समय राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता(राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता) की एक प्रति इस आशय से उपलब्ध कराते हुए उन्हें निर्देश दे कि वे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करेंगे।
आदर्श आचार संहिता का अनुपालन पूरी इमानदारी से सुनिश्चित कराने के लिए आयोग ने निर्देश दिये हंै कि जनसभाओं तथा रैलियों की अनुमति प्रदान करते समय, रैली/सभा के आयोजन का आवेदन प्रस्तुत करने वाले आयोजक कोे लिखित निर्देश दिये जायें कि जनसभा या रैली की समाप्ति के पश्चात वह भाषणों की दो सीडी मूल रूप में रैली या सभा समाप्त होने के छः घण्टे के अन्दर अनुमति प्रदानकर्ता अधिकारी को उपलब्ध करायेगा।
आयोग ने निर्देश दिये हैं कि जिला निर्वाचन अधिकारी के अपने क्षेत्राधिकार में उत्तेजनात्मक भाषणों, आदर्श आचार संहिता या कानून व्यवस्था के गम्भीर रूप से उल्लंघनों की दैनिक सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रदान करें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस तरह प्राप्त सूचनाओं की दैनिक समीक्षा की जायेगी, साथ ही मीडिया के माध्यम से इस प्रकार के उत्तेजनात्मक भाषणों एवं आदर्श आचार संहिता या कानून व्यवस्था के उल्लंघन के प्रकरण प्रकाश में आने पर एसएमएस या ई-मेल के माध्यम से सम्बन्धित उपनिर्वाचन आयुक्त को सूचना दी जायेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के स्तर पर की ऐसे मामलों में की गयी कार्यवाही पर नजदीकी नजर रखी जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा चलाये गये अभियान में आज 67 अवैध असलहे, 110 कारतूस, 50 कि0ग्रा0 तथा 04 बम बरामद किये गये। पुलिस मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक कुल 3830 अवैध असलहे, 6377 कारतूस, 1283 किलो विस्फोटक के साथ 326 बम बरामद किये गये हंै। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 10.57 करोड़ रूपये जब्त किये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विगत चैबीस घण्टे में आबकारी, आयकर एवं पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही के तहत आज 4797 लीटर मदिरा जब्त की गई, जिसमें 4595 लीटर देशी, 202 लीटर विदेशी मदिरा शामिल है। इस प्रकार अब तक कुल 2,26,199 लीटर अवैध मदिरा जब्त की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com