Archive | April 11th, 2014

सरकारी स्टॉेकों की बिक्री के लिए नीलामी

Posted on 11 April 2014 by admin

सरकार ने मूल्यन आधारित निलामी के जरिए ;1द्ध 7ण्80 प्रतिशत सरकारी शेयरों 2020 की 3 हजार करोड़ रूपए के सामान्यए अधिसूचित मूल्य7 पर ;2द्ध 8ण्83 प्रतिशत सरकारी शेयरों 2030 की 8 हजार करोड़ रूपए के सामान्यू अधिसूचित मूल्य  पर ;3द्ध 8ण्30 प्रतिशत शेयरों 2032 की 3 हजार करोड़ रूपए के सामान्यू अधिसूचित मूल्य  पर और ;4द्ध 8ण्30 प्रतिशत सरकारी शेयरों की 2042 की 2 हजार करोड़ रूपए के सामान्यर अधिसूचित मूल्य4 पर बिक्री ;पुनरूजारीद्ध करने की घोषणा की है।
यह नीलामी भारतीय रिजर्व बैक की ओर से शुक्रवार 11 अप्रैल 2014 को उसके मुंबई फोर्ट स्थित कार्यालय में की जाएगी।
बिक्री के लिए अधिसूचित राशि के 5 प्रतिशत शेयरों की बिक्री सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी में गैर.प्रतिस्पीर्धी बोली सुविधा की योजना के अनुसार योग्य  व्यतक्तियों और संस्थाीओं को की जाएगी।  नीलामी के लिए दोनों प्रतिस्पुर्धी और गैर. प्रतिस्पयर्धी बोलियां भारतीय रिजर्व बैंक के कोर बैंकिंग सोल्युलशन ;ई.कुबेरद्ध प्रणाली पर इलेक्ट्रोिनिक फॉर्मेट में 11 अप्रैलए 2014 को प्रस्तु त की जानी होंगी। गैर.प्रतिस्पकर्धी बोलियां प्रातरू 10ण्30 और प्रातरू 11ण्30 बजे के बीच तथा प्रतिस्पर्धी बोलियां प्रातरू 10ण्30 बजे से दोपहर12ण्00 बजे के बीच प्रस्तुित की जानी होंगी।
नीलामी के लिए प्रतिस्पीर्धी और गैर.प्रतिस्पीर्धी बोली के लिए आवेदन भारतीय रिजर्व बैंक के कोर बैंकिंग सोल्यु्शन ई.कुबेर सिस्टतम में इलेक्ट्रो निक फारमेट में 11 अप्रैलए 2014 को जमा करने होंगे। गैर.प्रतिर्स्धीध बोलियों के लिए आवेदन साढ़े दस बजे से साढ़े 11 बजे दिन तक और प्रतिस्प।र्धी बोलियों के लिए आवेदन साढ़े 10 बजे सुबह से 12 बजे दोपहर तक जमा करने होंगे। नीलामी के परिणाम उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे। सफल रहे बोलीकर्ताओं को मंगलवार 15 अप्रैलए 2014 तक भुगतान करना होगा।
नीलामी के तहत जारी किये गए शेयरों की ट्रेडिग उनके जारी किए गए समय के हिसाब से  की जा सकेंगी। यह ट्रेडिग भारतीय रिर्जव बैक की 16 नवम्बहरए 2006 की परिपत्र संख्यार त्ठप्ध्2006.07ध्178 के तहत केन्द्र  सरकार की प्रतिभूतियों के ट्रेडिग के लिए जारी दिशा.निर्देशों के अनुरूप की जा सकेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आम आदमी पार्टी लखनऊ के प्रत्याशी श्री जावेद जाफरी तथा मोहनलालगंज से प्रत्याशी श्री सुनील गौतम ने आज लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया।

Posted on 11 April 2014 by admin

आम आदमी पार्टी लखनऊ के प्रत्याशी श्री जावेद जाफरी तथा मोहनलालगंज से प्रत्याशी श्री सुनील गौतम ने आज लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया।
श्आपश् लखनऊ के जिला कार्यालय से सुबह 11 बजे दोनों प्रत्याशी अपने सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन के लिए निकले। पार्टी कार्यालय से निकलते हुये उत्साहित समर्थकों की भीड़ द्वारा लगाए गए नारों श्आम आदमी जिंदाबादश्श्ए श्हमारा नेता कैसा हो . आम आदमी जैसा होश्ए श्भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल.केजरीवालश् से आस.पास का पूरा माहौल श्आपमयश् हो गया।
सुबह लगभग 11ण्30 बजे श्श्आपश् के दोनों प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन के लिए परिसर के अंदर गए और लगभग 1 घंटे बाद बाहर आए तो कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा की और माला पहनाकर स्वागत किया। ग्लोब पार्क में जब कार्यकर्ताओं ने श्आम आदमी जिंदाबादश् के नारे लगाए तो जावेद जी ने कार्यकर्ताओं को शांत करते हुये कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता की वजह से देश की स्थिति कमजोर है। अभी पहले देश को जिंदा करना है फिर हम जिंदा होंगे। जब तक देश की राजनीति में सुधार नहीं होता आम आदमी की स्थिति में सुधार नहीं हो सकता। जावेद जी ने वहीं ग्लोब पार्क में लगभग 1 घंटे और रुककर अपने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की।
सुनील गौतम जी ने कार्यकर्ताओं को संभोधित करते हुये कहा कि अब राजनीति में बदलाव का समय आ गया हैए हमें एकजुट होकर पहचानने की आवश्यकता है। हमारा चुनाव चिन्ह झाड़ू इसीलिए है क्योंकि देश की राजनीति में साफ सफाई की जरूरत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को वोट डालने के लिये जागरूक करने हेतु

Posted on 11 April 2014 by admin

उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को वोट डालने के लिये जागरूक करने हेतु एक मतदाता जागरूकता अभियान का आयोेजन मलिहाबाद के माल खण्ड, लखनऊ मे किया गया। इस अवसर पर मलिहाबाद तहसीलदार राजेश कुमार श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी, आशाबहू, ए.एन.एम, आॅंगनवाडी कार्यकर्ती, सी.डी.पी.ओ, ए.डी.ओ. पंचायत सहित एक हजार लोगों ने हिस्सा लिया। तहसीलदार राजेश कुमार श्रीवास्तव जी ने हेल्प यू ट्रस्ट के चुनाव मतदाता जागरूकता अभियान में जुडने का आभार प्रकट किया

हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट ;लखनऊद्ध इस मतदाता जागरूकता अभियान में अपना योगदान दिया व देश के लिए वोट, अपने लिए वोट पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। कार्यक्रम में श्री मिथिलेश लखनवी व उनकी टीम के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया व मतदातओं को जागरूक करने हेतु तीन गीतों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मतदाताओं के द्वारा वोट डालने की शपथ भी ली गयी। इस कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउण्डर ट््रस्टी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल एवं प्रबन्ध न्यासी डा0 रूपल अग्रवाल भी उपस्थित थें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रामलालजी दो दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश में रहेंगे।

Posted on 11 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रामलालजी दो दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश में रहेंगे।
श्री रामलाल जी 10 अप्रैल को शाहजहांपुर, पीलीभीत और बरेली लोकसभा के कार्यकर्ताओं तथा 11 अप्रैल को रामपुर, मुरादाबाद और अमरोहा लोकसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक  करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा का जनजागरण अभियान घर घर पहुंचा

Posted on 11 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजनाथ सिंह के समर्थन में आज पार्टी के नेता लखनऊ के सांसद लालजी टंडन, महापौर डाॅ0 दिनेश शर्मा, पूर्व विधायक विद्यासागर गुप्ता, सुरेश तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव व सभी सभासदों ने घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क किया। प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, नीरज सिंह तथा श्रीमती सावित्री सिंह

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजनाथ सिंह को भारी मतों से जितायें: लालजी टंडन पश्चिम विधानसभा का चुनाव कार्यालय खुला

Posted on 11 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजनाथ सिंह की जीत सुनिश्चित है। लेकिन रिकार्ड तोड़ मतों से जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी होगी। कोई भी चुनाव हो कार्यकर्ताओं के लिए एक चुनौती होता है। रिकार्ड मतों से जीतना ही हमारा लक्ष्य है। बूथ स्तर तक हमारा मजबूत संगठन है। भाजपा की लोकप्रियता से अन्य दल हताशा में पहुंच चुके हैं। श्री टंडन ने पश्चिम विधानसभा के राजाजीपुरम् स्थित चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं। अधिकाधिक संख्या में मतदाता अपना मत डाले इसकी विशेष चिंता करनी होगी। इस अवसर पर महापौर डाॅ0 दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव तथा महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने भी उपस्थितजनों को सम्बोधित किया। क्षेत्र के सभी पार्षद विशेष रूप से उपस्थित रहे। चन्दरनगर गेट से आलमबाग बाजार होते हुए श्रंृगार नगर तक व्यापारियों ने राजनाथ सिंह के समर्थन में पदयात्रा की। जगह-जगह व्यापारियों का स्वागत भी हुआ। पदयात्रा में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह शामिल हुए। व्यापारी नेता अनिल बरमानी, राजेन्द्र सिंह दुआ, लखमीन्द्र पाल ने भाग लिया।
पंकज सिंह ने शक्ति भवन में कर्मचारियों से मिलकर भाजपा के लिए वोट व समर्थन मांगा। अपने बीच आने पर पंकज सिंह का आभार भी जताया। प्रदेश कार्यालय पर अनुसूचित मोर्चा ने बैठक की। कपूरथला, खदरा, आशियाना में भी पंकज सिंह ने जनसम्पर्क किया। उनके साथ प्रमुख रूप से प्रकाश पाल, हीरो बाजपेयी, अनिल बरमानी, मुन्ना मिश्रा, प्रमुख रूप से रहे। श्री सिंह के छोटे पुत्र नीरज सिंह ने आज सिंधी गल्र्स इण्टर कालेज आलमबाग, अम्बेडकर नगर-1 श्रम विहार, नाका गुरूद्वारा, भवानीगंज व बाजार खाला में पदयात्रा कर भाजपा के लिये वोट मांगे। उनके साथ प्रमुख रूप से पूर्व सभासद नानक चन्द्र, राकेश श्रीवास्तव, हरेराम शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष टिंकू सोनकर आदि प्रमुख रूप से रहे। श्रीमती सावित्री सिंह ने आज कस्तूरबा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज, शिवाजी मार्ग, नार्थ सिटी मानस इन्क्लेव, इन्दिरा नगर, मुलायम नगर, इस्माईलगंज, अजयनगर, ज्ञान विहार में जनसम्पर्क किया। उनके साथ रामू सान्याल, नरेन्द्र पाण्डेय, रीति सिंह, सोनू चतुर्वेदी, मयंक अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2014
M T W T F S S
« Mar   May »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in