Posted on 15 April 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने श्री हाजी वासिक वारसी, शाह वारिस भवन देवा शरीफ बाराबंकी को समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में सचिव नामित किया है। उम्मीद की गई है कि श्री वारसी के सहयोग से समाजवादी पार्टी का संगठन उत्तर प्रदेश में मजबूत होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 April 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव 15 अपै्रल, 2014 को रामपुर, पीलीभीत और शाहजहाॅपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों क्रमशः श्री नसीर अहमद खाॅ, श्री बुद्धसेन वर्मा और श्री मिथलेश कुमार के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। 16 अपै्रल, 2014 को श्री मुलायम सिंह यादव मथुरा में श्री चंदन ंिसह, फतेहपुर सीकरी में श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह तथा आगरा मंे श्री महराज सिंह धनगर के पक्ष में सभाएं करेंगे।
15 अपेै्रल, 2014 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 11Û15 बजे यामीन के प्लाट पर अहरो रेाड, तह0 बिलासपुर, रामपुर मे श्री नसीर अहमद खाॅ, 12Û45 बजे किसान इंटर कालेज का मैदान, गजरौला, पीलीभीत में श्री बुद्धसेन वर्मा तथा 2Û05 बजे जी0एफ कालेज का मैदान, शाहजहाॅपुर मेें श्री मिथलेश कुमार को जिताने के लिए मतदान की अपील करेंगे।
दिनांक 16 अपै्रल, 2014 को 10Û50 बजे जय गुरू देव आश्रम का मैदान, मथुरा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री चंदन सिंह, 12Û00 बजे फतेहाबाद बाईपास में खेत का मैदान में श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह और 1Û00 बजे तारघर का मैदान, आगरा में श्री महाराज ंिसह धनगर के पक्ष में चुनावी सभाएं करेंगे।
मा0 मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रमः-
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 15 अपै्रल, 2014 को 10Û50 बजे नगर पालिका क्रीड़ा स्थल का मैदान, सिंकदराराऊ में हाथरस लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री रामजी लाल सुमन, 11Û50 बजे विद्याराम इंटर कालेज का मैदान, फरिहा में फिरोजाबाद से प्रत्याशी श्री अक्षय यादव 1Û10 बजे गाॅधी इंटर कालेज का मैदान, जैथरा में फर्रूखाबाद से प्रत्याशी श्री रामेश्वर ंिसह यादव और 2Û05 बजे नानू पुल के पास का मैदान, अलीगढ़ में हाथरस क्षेत्र के प्रत्याशी श्री रामजीलाल सुमन के पक्ष में चुनावी सभाएं करेेंगे।
16 अपै्रल, 2014 को श्री अखिलेश यादव 10Û50 बजे आदर्श विद्यालय, एत्मादपुर आगरा में श्री महाराज सिंह धनगर, 12Û05 बजे इंटर कालेज का मैदान, पटियाली में एटा से प्रत्याशी श्री देवेन्द्र सिंह के पक्ष में सभाएं करेंगे। श्री यादव 1Û50 बजे भावत रोड तिराहा, कुर्रा और 2Û00 बजे नरसिंह इंटर कालेज का मैदान, करहल में मैनपुरी से लोकसभा प्रत्याशी श्री मुलायम सिंह यादव के लिए 02 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 April 2014 by admin
रायबरेली से भाजपा प्रत्याषी अजय अग्रवाल ने सोनिया गांधी का नामांकन रद्द करने की मांग करते हुए कहा है कि भारत के भविश्य के साथ खिलवाड करने, देष को आर्थिक और विकास की पटरी से उतारने के लिए समूचा देष कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को माफ नहीं कर सकता है।
समूचा देष ही नहीं दुनिया भर में मनमोहन सिंह को सबसे कमजोर प्रधानमंत्री बताया गया इससे उन देष युवाओं का षर्म से सिर झुक गया जो दिन रात मेहनत कर दुनिया में देष का नाम रोषन कर रहे हैं। लेकिन श्रीमती सोनिया गांधी ने पूरी सरकार को रिमोट से चलाया और भ्रश्टाचार को होते हुए देखा।
प्रधानमंत्री को देष में सर्वोच्च कार्यवाहक षक्तियां संविधान से इस देष की जनता से प्रदान होती हैं। लेकिन श्रीमती सोनिया गाध्ंाी ने संविधान की धज्जियां उड़ाते हएु प्रधानमंत्री के कामकाज में बाधा पहुंचाई। इस असंवैधानिक कार्य के लिए रायबरेली की जनता सोनिया गांधी को नकार रही है।
अजय अग्रवाल ने भारतीय चुनाव आयोग से मांग की है कि स्वतः संज्ञान लेते हुए सोनिया गाध्ंाी का नामांकन रद्द करे ताकि उनके सभी कार्यकलापों की जांच हो सके। अजय अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की पुस्तक द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि इस पुस्तक के बाद साफ हो गया है कि देष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी की बात पर मुहर लगी है क्योंकि वह पहले ही कहते हैं कि देष को लूटने में श्रीमती सोनिया गांधी की भागीदारी है और प्रधानमंत्री व देष की सरकार को वे रिमोट से चला रही हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 April 2014 by admin
उत्तर प्रदेश में चल रहे लोकसभा चुनाव में कंाग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं स्टार प्रचारक कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में व्यापक जनसमर्थन जुटाने एवं विजयी बनाने के उद्देश्य से दिनांक 15, 16 एवं 17अप्रैल को विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित विशाल चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक 15अप्रैल को आगरा में तथा दिनांक 16अप्रैल को बांदा एवं उन्नाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित विशाल चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार कल दिनांक 15अप्रैल को ही श्री राजबब्बर रामपुर, आंवला, लखीमपुरखीरी एवं इटावा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद कल दिनांक 15अप्रैल को फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे तथा दिनांक 17अप्रैल को श्री अजय राय, वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने अपने चचेरे भाई वरूण गांधी के संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर में रोड शो करने में कोई गुरेज नहीं की। इनका रोड शो सुलतानपुर जिले के अमहट चैराहे से धम्मौर क्षेत्र तक रहा। जहां रास्ते में कई स्थानों पर लोगों ने उनकी गाड़ी पर गुलाब की पंखुडि़यों को फेंककर उनका स्वागत किया। जब कि भाजपा के महासचिव वरूण गांधी ने अमेठी में अपने चचेरे भाई के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने से मना कर दिया था।
गौरीगंज जाते समय राहुल गांधी ने रास्ते में धम्मौर बाजार में पप्पू हलवाई की दुकान पर रूककर दही व चीनी को जहां चखा। अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी गौरीगंज में नामांकन करने के लिए आज सुलतानपुर स्थित अमहट हवाई अड्डे पर अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उतरे। सुलतानपुर हवाई अड्डे पर उनकी बहन प्रियंका बाड्रा व रावर्ट बाड्रा के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री, सांसद प्रमोद तिवारी, सांसद डाॅ. संजय सिंह, अमिता सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
अहमट हवाई अड्डे के बाहर कई मीडिया के लोगों को रोक दिया गया था। वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया। इस सम्बन्ध में जब पुलिस अधीक्षक प्रतिभा से मीडिया के लोगों ने कहा कि अंदर कई मीडिया के लोग हैं उन्हें भी अन्दर जाने दिया जाय तो उन्होंने कहा कि एसपीजी के लोगों ने अब किसी को भी अंदर आने से मना किया है। यही नहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विष्णु प्रकाश तिवारी भी अंदर नहीं जा सके और वह अमहट चैराहे पर रहकर राहुल गांधी का स्वागत किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
‘‘जलियाँवाला बाग घटना में शहीद हुए लोगों की स्मृति में गाँधी भवन सभागार मंे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका आयोजन शहीद स्मृति समारोह समिति एवं गांधी स्मारक निधि के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन तथा जलियावाला बाग काण्ड स्मारक, महात्मा गाँधी जी एवं क्रांतिवीर रामकृष्ण खत्री के चित्रों पर मुख्य अतिथि लखनऊ नदवा कालेज के प्रवक्ता मौलाना आफताब आलम नदवी, सरदार बिजेन्द्र पाल सिंह गुरु गोविन्द सिंह स्टडी सर्किल लखनऊ के अध्यक्ष, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य वेदव्रत अवस्थी, उदय खत्री, डाॅ0 बैजनाथ सिंह, लाल बहादुर राय डाॅ0 कमलेश दुबे प्रमोद त्रिपाठी दीपंकर, सूचनाधिकारी बी0एल0 मौर्य कवि कृष्णानंद राय तथा अन्य गणमान्य लोगांे द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नदवा कालेज लखनऊ के प्रिंसपल के प्रतिनिधि के रूप में पधारे प्रो0 मौलाना आफताब आलम नदवी ने बड़े जोशीले अंदाज में अमर शहीदों द्वारा देश की आजादी में दी गयी कुर्बानियांे की विस्तार से जानकारी उपस्थित लोगों को दी। उन्होने कहा कि जंग-ए-आजादी के आन्दोलन में हिन्दुस्तान के सभी वर्गों हिन्दू-मुस्लिम, सिख, ईसाई भाइयों ने एक जुट होकर भाग लिया और कुर्बानियाँ दी जिसकी वजह से ही हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली। उन्होंने कहा पूरी दुनिया में हिन्दुस्तान सबसे अच्छा मुल्क है। सभी वर्गों के लोग इस मुल्क की शान-ओ-शौकत को एकजुट होकर बढ़ाने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। नयी पीढ़ी को एकता, अखण्डता, प्रेम, आपसी भाईचारे, मुहब्बत, इंसानियत, नेकी, परोपकार, सबके प्रति आदर भाव तथा सबकी हिफाजत एवं खिदमत करने के लिये शिक्षित किया जाये ताकि वे बड़े होकर मुल्क का नाम रोशन कर सकें। मौलाना आफताब आलम नदवी ने मुल्क की तरक्की, बुलंदी, अमन चैन तथा कौमी एकता को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
गुरु गोविन्द सिंह स्टडी सर्किल, लखनऊ के अध्यक्ष सरदार ब्रिजेन्दर पाल सिंह ने कहा कि अमर शहीदों की गाथा केवल इतिहास एवं किताबों के पन्नों तक ही सीमित न रह जाये बल्कि उनकी गौरव गाथाओं को देश की युवा पीढ़ी को अवश्य बताया जाये। उन्होंने कहा पंजाब अमृतसर स्थित जलियावाला बाग में देश की आजादी के लिये शांतिपूर्ण ढंग से आवाज, बुलंद करने के लिये जब लोग एकत्रित हुए थे तो अंग्रेज जनरल डायर ने उन निहत्थे लोगों पर गोलियाँ बरसाई और उनको मौत के घाट उतार दिया उससे जो प्रतिक्रिया हुई उसका नतीजा हुआ कि पूरे देश के सभी वर्गों के लोग अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हो गये। उन शहीदों की स्मृति करके देश के लोगों में चेतना जागी। देश की आजादी के लिये पूरा भारत एक जुट हो गया और देश को आजाद कराया।
श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय के प्रबंधक/प्रिंसपल अपने स्कूलों के बच्चों को शहीदों के स्थलों/स्मारकों आजादी की ऐतिहासिक घटनाओं, महापुरुषों से जुड़े स्थलों का भ्रमण जरूर करायें जिससे उनके मन में शहीदों के त्याग, बलिदान, कार्यों का जोश एवं जज्बा उत्पन्न हों और वे बड़े होकर राष्ट्रहित में अपना योगदान दे सकें।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य वेदव्रत अवस्थी ने कहा कि सभी वर्गों के लोगों ने राष्ट्र की आजादी में उल्लेखनीय योगदान दिया जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। अमर शहीदों के त्याग, बलिदान एवं राष्ट्रहित/जनहित के कार्यों से नयी ऊर्जा, नयी चेतना जागृत होती हैं। उन्होंने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा देने पर तथा नैतिक शिक्षा के अनुसार उनको आचरण एवं व्यवहार कुशल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने चरित्र निर्माण पर विशेष बल दिया।
श्री प्रमोद त्रिपाठी पंकज ने कहा कि राष्ट्रहित एवं जनहित का चिंतन बेहद जरूरी है। अमर शहीदों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सबको राष्ट्र के उत्थान में जुट जाना चाहिये, जिससे राष्ट्र का गौरव बढ़े। सभी सुखी एवं खुशहाल रहें। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डाॅ0 बैजनाथ सिंह ने कहा कि अमर शहीदों के माता-पिता ने भी उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने सभी अभिभावकों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को चरित्रवान, महान देशभक्त बनने की प्रेरणा दें जिससे बड़े होकर वे राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना उल्लेखनीय योगदान दे सकें।
शहीद स्मृति समारोह समिति के महामंत्री श्री उदय खत्री, सूचना अधिकारी बी0एल0 मौर्य, वीरेन्द्र त्रिपाठी, लाल बहादुर राय, कृष्णानन्द राय, डाॅ0 कमलेश दुबे यूनीक कांवेंट इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं बुशरा, अमन अरुणि रस्तोगी संजल, आकांक्षा, नैंसी, रिशिका, दीप शिखा, मोनिका एवं समीक्षा ने अपने जोशीले देशभक्ति के गीतों से उपस्थित लोगों में नया जोश, नयी उमंग नयी चेतना का संचार किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत भी किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
बाराबंकी क्षेत्र से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका सिंह रावत ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया उन्होंने जनता से मुखातिब होकर उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया प्रियंका सिंह ने बाराबंकी क्षेत्र के मदारपुरए अमनियापुर अद्रा तासीपुर कोटवा धाम मरौचा मुडियाडीह करौनी तेलवारी सरदाहा इटहुआ क्षेत्रो का दौरा कियाद्य एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका सिंह ने कहा कि चाहे उन्हें सांसद की कुर्सी मिले या नहीं वह इस क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए हमेशा कार्यरत रहेंगीद्यवह यहाँ के लोगो के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगीद्य प्रियंका सिंह ने जनता को विश्वास दिलाया कि अगर केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो वह बाराबंकी से गुंडागर्दी को ख़त्म करेंगीं और अगर किसी ने क्षेत्रीय जनता को तंग किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगाद्य
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
वैशाखी पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई देेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष/मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वैशाखी समृद्धि एवं बलिदान का पर्व है। इस दिन गुरू गोविन्द सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी और इसी दिन जलियांवाला बाग में आजादी के लिए सैकड़ों लोग जनरल डायर की गोलियों के शिकार हो गए थे। नई फसल की आमद के साथ इस समाज के लोग जश्न भी मनाते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर अपने संदेश मेें कहा है कि बाबा साहेब ने दलितों, वंचितों और गरीबों को स्वाभिमान के साथ जीने का और उन्हें शिक्षित तथा संगठित होने का मंत्र दिया था। संविधान के निर्माण में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण थी।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमें बाबा साहेब के रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव दिनंाक 14 अपै्रल, 2014 को नगीना, सम्भल और शाहाबाद (रामपुर) में चुनावी सभाएं करेंगे जबकि प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव बदायॅू, कासगंज (एटा) तथा बेवर (मैनपुरी) में लोकसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में सभाओं को संबोधित करंेगे। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव सौरिख और विरूहन रसूलाबाद में कन्नौज से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती डिम्पल यादव के पक्ष में दो जनसभाएं करेंगे। रमपुरा रामबाग (जालौन) में वे श्री घनश्याम अनुरागी के लिए जनता से मतदान का आग्रह करेंगे।
श्री मुलायम सिंह यादव सोमवार को 10Û50 बजे नई बस्ती मोहल्ला कला लान, नगीना में श्री यशवीर सिंह 12Û00 बजे निकट मंडी समिति, हसनपुर रोड, सम्भल में श्री शफीकुर्रहमान बर्क और 1Û00 बजे अनवार मियाॅ के भट्टे का मैदान, शाहाबाद में श्री नसीर अहमद खाॅ के पक्ष में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
श्री अखिलेश यादव 14 अपै्रल, 2014 को 11Û10 बजे इस्लामिया इंटर कालेज का मैदान, बदायॅू में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री धर्मेन्द्र यादव, 12Û15 बजे बारह पत्थर मैदान, कासगंज (एटा) में श्री देवेन्द्र सिंह के पक्ष में जनसभाएं करेंगे।
श्री शिवपाल सिंह यादव कन्नौज से लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती डिम्पल यादव के पक्ष में 10Û50 बजे आदर्श जनता इंटर कालेज सौरिख का मैदान और 1Û05 बजे विरूहन बाजार का मैदान में चुनावी सभाएं करेंगे। समाजवादी पार्टी के जालौन से प्रत्याशी श्री घनश्याम अनुरागी के लिए वे 12Û05 बजे रमपुरा रामबाग का मैदान में सभा को सम्बोधित करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com