रायबरेली से भाजपा प्रत्याषी अजय अग्रवाल ने सोनिया गांधी का नामांकन रद्द करने की मांग करते हुए कहा है कि भारत के भविश्य के साथ खिलवाड करने, देष को आर्थिक और विकास की पटरी से उतारने के लिए समूचा देष कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को माफ नहीं कर सकता है।
समूचा देष ही नहीं दुनिया भर में मनमोहन सिंह को सबसे कमजोर प्रधानमंत्री बताया गया इससे उन देष युवाओं का षर्म से सिर झुक गया जो दिन रात मेहनत कर दुनिया में देष का नाम रोषन कर रहे हैं। लेकिन श्रीमती सोनिया गांधी ने पूरी सरकार को रिमोट से चलाया और भ्रश्टाचार को होते हुए देखा।
प्रधानमंत्री को देष में सर्वोच्च कार्यवाहक षक्तियां संविधान से इस देष की जनता से प्रदान होती हैं। लेकिन श्रीमती सोनिया गाध्ंाी ने संविधान की धज्जियां उड़ाते हएु प्रधानमंत्री के कामकाज में बाधा पहुंचाई। इस असंवैधानिक कार्य के लिए रायबरेली की जनता सोनिया गांधी को नकार रही है।
अजय अग्रवाल ने भारतीय चुनाव आयोग से मांग की है कि स्वतः संज्ञान लेते हुए सोनिया गाध्ंाी का नामांकन रद्द करे ताकि उनके सभी कार्यकलापों की जांच हो सके। अजय अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की पुस्तक द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि इस पुस्तक के बाद साफ हो गया है कि देष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी की बात पर मुहर लगी है क्योंकि वह पहले ही कहते हैं कि देष को लूटने में श्रीमती सोनिया गांधी की भागीदारी है और प्रधानमंत्री व देष की सरकार को वे रिमोट से चला रही हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com