Posted on 09 November 2013 by admin
स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 125वीं जयंती पर 11 नवम्बरए 2013 को एक राष्ट्रीय पोर्टल जारी किया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री केण् रहमान खान इस पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के सलाहकार डॉण् सैम पित्रोदाए मौलाना आजाद की जीवनी लेखिका डॉण् सईदा हमीद और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री वजाहत हबीबुल्लाह भी मौजूद होंगे।
मौलाना अबुल कलाम आजाद एक विद्वान और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के वरिष्ठ नेता थे। वे अपने समय के उन बड़े राष्ट्रीय नेताओं में से एक थेए जो हिन्दू.मुस्लिम एकताए धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के पक्षधर थे। स्वतंत्र भारत में शिक्षा की नींव को सुदृढ़ बनाने में उनके योगदान को देखते हुए देश भर में 11 नवम्बर को उनका जन्म दिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
यह पोर्टल केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालयए प्रधानमंत्री के सलाहकार के कार्यालयए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोगए संस्कृति मंत्रालय ने मिलकर तैयार किया है। इस पोर्टल में मौलाना आजाद के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध होगीए जिससे लोग उनके जीवन के बारे में जान सकेंगे और प्रेरणा ले सकेंगे।
यह पोर्टल देश के महान नेताओं की विरासत का अंकीकरण करने और उनके जीवन और काल से संबंधित जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराने की दिशा में भारत सरकार द्वारा किया गया प्रयास है। महात्मा गांधी के बारे में भी इसी तरह के पोर्टल का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने इसी वर्ष सितंबर में किया था। पंडित जवाहरलाल नेहरू से संबंधित पोर्टल अभी तैयार किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 November 2013 by admin
राष्ट्रनपति श्री प्रणब मुखर्जी 10 से 11 नवम्बपर 2013 तक पश्चिम बंगाल ;दार्जिलिंगद्ध और सिक्किम ;गंगटोकद्ध के दो दिन के दौरे पर जाएंगे।
श्री मुखर्जी 10 नवम्ब र को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सेंट जोसफ स्कूिलए नार्थ प्वा इंट की 125वीं वर्षगांठ के समारोहों का शुभारंभ करेंगे।
11 नवम्ब र को राष्ट्री्य शिक्षा दिवस के अवसर परए राष्ट्रिपति सिक्किम में गंगटोक में 40वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्री्य विज्ञानए गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी ;जेएनएनएसएमईईद्ध का उद्घाटन करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 November 2013 by admin
राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की रस्मी अदला.बदली का समारोह शनिवार 9 नवंबरए 2013 को नहीं होगा। कुवैत के प्रधानमंत्री महामहिम शैख जबर अल.मुबारक अल.हमद अल.शैख की राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के कारण यह फैसला किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 November 2013 by admin
उ0प्र0 के कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक रंजन ने स्टेट फूड सिक्योरिटी मिशन को निर्देश दिए हैं कि खाध सुरक्षा हेतु आवंटित धन का पूरा उपयोग करें और इस दिशा में प्रभावी कदम शीघ्र उठायें। उन्होने कहा कि स्टेट फूड सिक्योरिटी मिशन के सफल क्रियान्वयन से राज्य के किसानो को सरकार अपेक्षित लाभ पहुंचा सकती है। उन्होने कहा कि इस योजना के माध्यम से किसानो के समग्र विकास को भी सुनिशिचत किए जाने का सरकार का लक्ष्य है।
श्री आलोक रंजन आज यहां भारत सरकार के सौजन्य से क्रियानिवत की जा रही राष्ट्रीय खाध सुरक्षा मिशन योजना के प्रदेश में संचालन हेतु स्टेट फूड सिक्योरिटी मिशन एक्जीक्यूटिव कमेटी की ग्यारहवीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने मिशन के अधिकारियों से सवाल किया कि जब मिशन के लिए धन का आवंटन हुआ है तो उसका समयसारिणी के अनुसार व्यय क्यों नहीं किया गया है। उन्होने कठोर रुख अपनाते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष उपयोगिता प्रमाण पत्र (यू0सी0) 15 दिनों के अंदर Ñषि उत्पादन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय और सम्पूर्ण कार्य उपलबिध से भी अवगत कराया जाय। उन्होने निर्देश दिया कि जिन अधिकारियों ने निर्धारित लक्ष्य की प्रापित के लिए काम नहीं किया है उनके विरुद्ध कार्रवार्इ सुनिशिचत की जाय।
Ñषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि इस योजना का प्रभाव प्रदेश की उत्पादकता वृद्धि में परलक्षित हुआ है क्योंकि योजना के अन्तर्गत चावल, गेंहूं तथा दलहन का वर्ष 2006-07 के सापेक्ष उत्पादन में क्रमश: 17 प्रतिशत, 23 प्रतिशत तथा 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गर्इ है। उन्होने प्रमुख सचिव Ñषि को कहा कि वह मिशन निदेशक द्वारा लक्ष्य के अनुरूप व्यय न करने पर उनसे जवाब-तलब करेंं। उन्होने कहा कि Ñषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए खर्च को निर्धारित गति से बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक में प्रमुख सचिव (कृषि), श्री देबाशीष पाण्डा, निदेशक कृषि श्री डी0एम0 सिंह, प्रबन्ध निदेशक यू0पी0एग्रो श्री प्रभात सिन्हा, विशेष सचिव कृषि श्री निखिल चन्द्र शुक्ला, निदेशक बीज प्रमाणीकरण, निदेशक गन्ना विकास निदेशालय भारत सरकार, निदेशक, समेती रहमानखेड़ा कृषि विश्वविधालय के प्रतिनिधि व अन्य सम्बनिधत अधिकारी उपसिथत रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 November 2013 by admin
प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने आज बताया कि प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पद पर प्रो0 काज़ी ज़ैनुल साजिदीन मुफ्ती को नामित किया है। मेरठ के रहने वाले काज़ी ज़ैनुल साजिदीन एक मशहूर आलिम और शिक्षाविद हैं।
श्री आजम खां ने बताया कि अध्यक्ष के अलावा मदरसा बोर्ड के छह सदस्य पहले ही नामित कर दिए गए थे। इन सदस्यों में बलिया के मदरसा गौसिया के प्रधानाचार्य श्री गुलाम शब्बीर फ़रीदी, अमरोहा के मदरसा आलिया जाफ़रिया के मौलाना जि़ल्ले मुज्तबा आब्दी, रामपुर के मौलाना ख़्ालील अतहर अशरफी, मेरठ के मदरसा फलाहुल मुसिलमीन के मोहम्मद अनवार आलम, मेरठ के ही मदरसा मसाबिया अरबिक के मोहम्मद अतहर अब्बास काजि़मी तथा मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी, रामपुर के प्रो सैयद खालिद मियां शामिल हैं।
श्री आजम खान ने बताया कि इस बोर्ड में तीन पदेन सदस्य होंगे, जिनमें से एक सदस्य भारत सरकार, एक राज्य विधान सभा और एक राज्य विधान परिषद द्वारा नामित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में कार्यवाही चल रही है, जल्दी ही ये सदस्य नामित कर दिए जाएँगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 November 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सैफर्इ लोक निर्माण निरीक्षण गृह पर आम जनता से मिलते हुए स्वयं उनके प्रार्थना पत्रों को लेकर सम्बनिधत अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में भारी संख्या में उपसिथत लोगों से मुख्यमंत्री ने उनके पास जाकर मुलाकात की और उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रआवेदन पत्र को स्वयं लेकर पूरी बातचीत व पूछताछ कर सम्बनिधत अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिए। मिलने वालों में अन्य जनपदों के लोग भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि जनसमस्या निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है। लोगों द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में पूछने पर मुख्यमंत्री ने बताया कि दिसम्बर माह में परीक्षा आयोजित करार्इ जाएगी, जिसका निर्धारण कर दिया गया है। मिलने वालों में महिलाएं, युवा व बुजुर्ग सभी वर्ग के लोग उपसिथत थे। मुख्यमंत्री लगभग एक घण्टे से अधिक समय तक लोगों से मुलाकात कर बातचीत करते रहे। लोगों में भी मुख्यमंत्री से मिलने का उत्साह व प्रसन्नता के साथ संतुषिट का भाव दिखार्इ दे रहा था।
इस अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 November 2013 by admin
उत्तराखण्ड की दैवी आपदा से पीडि़त लोगों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 56,10,626 रुपए की धनराशि प्राप्त हुर्इ, जिसका विवरण निम्नवत है-
क्र.सं. नाम धनराशि
1 जिलाधिकारी, सीतापुर 90957
2 जिलाधिकारी, झांसी 1104485
3 जिलाधिकारी, जालौन 26022
4 जिलाधिकारी, कानपुर देहात 323788
5 जिलाधिकारी, हाथरस 5000
6 जिलाधिकारी, मुरादाबाद 52423
7 निदेशक, आयुर्वेद सेवाएं, उ0प्र0 लखनऊ 1997196
8 क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर 175590
9 अध्यक्ष, उ0प्र0 ट्रान्सपोर्ट आफिसर्स वेल्फेयर एसोसिएशन, परिवहन आयुक्त उ0प्र0 लखनऊ 1100000
10 प्रमुख अभियन्ता, (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ 541745
11 अधिशासी अभियन्ता, नलकूप खण्ड (प0), बागपत 124100
12 प्रधानाचार्य, लोक शिक्षा परिषद इण्टर कालेज सरदहा, आजमगढ़ 19000
13 प्रधानाचार्य, विन्ध्येश्वरी इण्टर कालेज तुलसी नगर, आजमगढ़ 14320
14 प्रधानाचार्य, महात्मा गांधी स्मारक इण्टर कालेज अरनावली, मेरठ 14500
15 प्रधानाचार्य, रा0बा0 इण्टर कालेज, हाथरस 20500
16 श्री राम मिलन गुप्त, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विधालय नसीरपुर छितौना शिक्षा क्षेत्र जहांगीरगंज, अम्बेडकर नगर 1000
कुल योग 5610626ण्00
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 November 2013 by admin
पैगम्बरे इस्लाम मुहम्मद साहब के आने से पहले इस दुनिया में अनेकों नबी आ चुके थे किन्तु अपनी जिन्दगी के चालीस साल खामोशी से गुजार देने के बाद अल्लाह की कुरबत से नबी ने जो इस्लाम का जो पैगाम दिया वह आने वाली नस्लों के लिए कयामत तक कायम रहेगा। उक्त अल्फ़ाज मोहल्ला मालवीय नगर के स्वर्गीय सैयद गजनफर हुसैन रिजवी इमामबाड़ें में दूसरी मजलिस को खेताब करते हुए बहराइच से तशरीफ लाये जनाब सैयद सगीर आबिद रिजवी एडवोकेट ने फरमाया । जनाब आबिद ने बयान किया कि पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब अल्लाह के सबसे कीमती और बेहतरीन नूर है। उनके पहले इस धरती पर कर्इ नबी आ चुके थे लेकिन अपना कीमती पैगाम कीमती नबी के हाथ भेजना अल्लाह का मकसद था। पैगम्बरे इस्लाम इस दुनिया का इल्म पढ़ने के लिए नही आये थे। अल्लाह ने उन्हे यहां आने से पहले ही जो इल्म पढ़ा दिया था, उसकी रोशनी आने वाली नस्लों को कयामत तक कायम रहेगी। पैगम्बरे इस्लाम ने अपने घर व बाहर जिन्दगी के हर लम्हें को इस्लाम की रोशनी में जिया और इंसान को दौलत के पीछे भागने के लिए नही बलिक अपने कैरेक्टर को सुधारने का बेहतरीन नसीहत पेश किया । पैगम्बरे इस्लाम मुहम्मद साहब और हजरत हुसैन का रिश्ता इंसानी नही था, एक ने दुनिया में इस्लाम और नमाज को फैलाया तो दूसरे ने कयामत तक नमाज को महफूज बनाया। करबला का जिक्र करते हुए श्री आबिद ने कहा कि भार्इ का रिश्ता बहुत महान होता है, इस रिस्ते की शान हजरते जैनब सलामुल्लाह अलैहा ने कर्बला में रखकर रिश्ते के वकार को बढ़ाया। हजरत अब्बास ने कर्बला में हजरते हुसैन का ऐसा भार्इ बनकर दिखाया जिसकी मिसाल तारीख में नही मिलती। उन्होने करबला के मैदान में पहले अब्बास की कुर्बानी और हुसैन की शहादत का ऐसे लब्जों में बयान किया कि मजलिस में मौजूद लोग गमगीन हो गये और आहे भरने लगे।
इसके पहले मजलिस में सफदर हुसैन एडवोकेट व कासिम अब्बास ने सलाम पेश किया। मजलिस के बाद नोहा ओर मौजूद लोगो ने मातम किया। इस मौके पर अलीगढ विश्वविधालय के पूर्व विभागाध्यक्ष शिया थेयालोजी मौलाना मन्जूर मोहसिन रिजवी, आबिद रिजवी एडवोकेट, मुन्ने भार्इ, सफदर हुसैन एडवोकेट, अजीम जाफरी एडवोकेट, इरशाद हुसैन रिजवी एडवोकेट, तौकीर हसन, सैयद जाफर हुसैन रिजवी, काजिम हुसैन रिजवी, डा0 वसी हैदर रिजवी, हाजी सैयद रजा हुसैन रिजवी, मोहसिन एडवोकेट, मोजिज पत्रकार, अफजल, रूमी, नजफ, जुलिफकार, पप्पू, शंहसाह, डा. आजम आब्दी, बाबू एवं विजयंत सिंह, अरुण पाण्डेय, आर.जे. शुक्ल वरिष्ठ पत्रकार सहित भारी तादात में लोग मौजूद रहे।
कैप्सन-मोहल्ला मालवीय नगर सिथत हाजी स्व0 गजन्फर हुसैन रिजवी के इमामबाडे में मजलिस को खिताब करते मौलाना आबिद रिजवी व मजलिस में उपसिथत लोग
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 November 2013 by admin
प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने आज बताया कि प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पद पर प्रो0 काज़ी ज़ैनुल साजिदीन मुफ्ती को नामित किया है। मेरठ के रहने वाले काज़ी ज़ैनुल साजिदीन एक मशहूर आलिम और शिक्षाविद हैं।
श्री आजम खां ने बताया कि अध्यक्ष के अलावा मदरसा बोर्ड के छह सदस्य पहले ही नामित कर दिए गए थे। इन सदस्यों में बलिया के मदरसा गौसिया के प्रधानाचार्य श्री गुलाम शब्बीर फ़रीदी, अमरोहा के मदरसा आलिया जाफ़रिया के मौलाना जि़ल्ले मुज्तबा आब्दी, रामपुर के मौलाना ख़्ालील अतहर अशरफी, मेरठ के मदरसा फलाहुल मुसिलमीन के मोहम्मद अनवार आलम, मेरठ के ही मदरसा मसाबिया अरबिक के मोहम्मद अतहर अब्बास काजि़मी तथा मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी, रामपुर के प्रो सैयद खालिद मियां शामिल हैं।
श्री आजम खान ने बताया कि इस बोर्ड में तीन पदेन सदस्य होंगे, जिनमें से एक सदस्य भारत सरकार, एक राज्य विधान सभा और एक राज्य विधान परिषद द्वारा नामित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में कार्यवाही चल रही है, जल्दी ही ये सदस्य नामित कर दिए जाएँगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 November 2013 by admin
Ñषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अनुरक्षण कार्यो को समय के साथ गुणवत्ता से पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने का निर्देश देते हुए कहा है कि ऐसे ठेकेदारों को डिबार और ब्लैकलिस्ट किए जाने की कार्रवार्इ भी की जाय। उन्होने कहा कि दणिडत ठेकेदार मैन्यूपुलेशन करके निविदा प्रक्रिया में भाग न लें पायें इसके लिए कार्यदायी संस्थाएं यथासंभव कार्रवार्इ करें। उन्होने निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य पाने के लिए प्रत्येक माह ग्राम्य विकास विभाग लगभग 300 करोड़ रूपये का व्यय ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर सुनिशिचत करें।
Ñषि उत्पादन आयुक्त आज यहां प्रधानमंत्री ग्राम समाज योजना की राज्य स्तरीय स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों के निर्माण व अनुरक्षण में गुणवत्ता सुनिशिचत करने और समयबद्धता का पालन कराये जाने के कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा यह पाया जाता है कि ठेकेदार ने किसी विशिष्ट अवधि में अनुरक्षण का कार्य नहीं किया है तो उस विशिष्ट अवधि में खर्च किए जाने के लिए दी गर्इ धनराशि अगले वित्तीय वर्ष में ठेकेदार को देय नहीं होगी, क्योंकि अनुरक्षण का कार्य एक समयबद्ध और नियमित काम है। उन्होने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं सुनिशिचत करायें कि अनुरक्षण के समस्त कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार कराये जायें ताकि सड़कें आम आदमी को सरकार द्वारा निर्धारित समय-सीमा तक सुचारू परिवहन के लिए उपलब्ध रहें।
श्री आलोक रंजन ने डिसिट्रक्ट रूरल रोड प्लान तथा काम्प्रेहेन्सव अपग्रेडेशन कम कन्सालिडेशन प्रायारिटी लिस्ट और उसके आधार पर तैयार किए गये परियोजना प्रस्तावों को अनुमोदित करते हुए समस्त ब्यौरा भारत सरकार की स्वीÑति पाने हेतु भेजने के निर्देश दिए। उन्होने लोक निर्माण विभाग के लिए 1618.76 कि0मी0 तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के लिए 1488.15 कि0मी0 के जनपदवार प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान किया। इसके साथ ही निर्देश दिया कि शेष 23 जनपदों में से लोक निर्माण विभाग 15 जनपदों में और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग 8 जनपदों के प्रस्ताव बिना विलम्ब तैयार कर अनुमोदनार्थ प्रस्तुत करे।
बैठक में ग्राम विकास आयुक्त के0 रवीन्द्र नायक ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत फेज -8 तक के अपूर्ण एवं निर्माणाधीन कार्यो को पूरा कराने के निर्देश दिए गये हैं। वर्तमान में 49 कार्य अभी पूर्ण किए जाने शेष हैं, जिनमें लोक निर्माण विभाग के 20 कार्य, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के 19 कार्य, टी0सी0आर्इ0एल0 एवं एन0पी0सी0सी0 के 5-5 कार्य समिमलित हैं। इन सभी अपूर्ण कार्यो को अगले महीने तक पूरा करने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होने बताया कि फेज-9 में 189 तथा फेज 10 में 1046 कार्य कुल 1235 कार्यो को स्वीÑत किया गया था, जिनमें से 24 के निरस्त हो जाने के बाद अब 1211 कार्यो पर अनुबन्ध किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होने कहा कि यह कार्यवाही अगले महीने दिसम्बर तक पूरी कर ली जायेगी।
श्री नायक ने बताया कि वर्तमान में लगभग 3500 करोड़ रूपये के कार्य स्वीÑत हैं, जिनको पूरा कराने के लिए अधिशाषी अभियंता स्तर के 107 पी0.आर्इ.यू. गठित कर काम पर लगाये गये हैं। उन्होने सूचित किया कि इसी वित्तीय वर्ष में पी0एम0जी0एस0वार्इ-2 के अन्तर्गत 2500 करोड़ रूपये के कार्यो के स्वीÑत होने की संभावना है, इसलिए प्रत्येक पी0आर्इ0यू0 को निर्देश दिया है कि वह प्रतिमाह 2.5 से 3 करोड़ रूपये का कार्य पूरा कराये।
बैठक में प्रमुख सचिव ग्राम विकास, स्थायी समिति के सदस्य एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रबन्ध निदेशक उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com