प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने आज बताया कि प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पद पर प्रो0 काज़ी ज़ैनुल साजिदीन मुफ्ती को नामित किया है। मेरठ के रहने वाले काज़ी ज़ैनुल साजिदीन एक मशहूर आलिम और शिक्षाविद हैं।
श्री आजम खां ने बताया कि अध्यक्ष के अलावा मदरसा बोर्ड के छह सदस्य पहले ही नामित कर दिए गए थे। इन सदस्यों में बलिया के मदरसा गौसिया के प्रधानाचार्य श्री गुलाम शब्बीर फ़रीदी, अमरोहा के मदरसा आलिया जाफ़रिया के मौलाना जि़ल्ले मुज्तबा आब्दी, रामपुर के मौलाना ख़्ालील अतहर अशरफी, मेरठ के मदरसा फलाहुल मुसिलमीन के मोहम्मद अनवार आलम, मेरठ के ही मदरसा मसाबिया अरबिक के मोहम्मद अतहर अब्बास काजि़मी तथा मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी, रामपुर के प्रो सैयद खालिद मियां शामिल हैं।
श्री आजम खान ने बताया कि इस बोर्ड में तीन पदेन सदस्य होंगे, जिनमें से एक सदस्य भारत सरकार, एक राज्य विधान सभा और एक राज्य विधान परिषद द्वारा नामित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में कार्यवाही चल रही है, जल्दी ही ये सदस्य नामित कर दिए जाएँगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com