स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 125वीं जयंती पर 11 नवम्बरए 2013 को एक राष्ट्रीय पोर्टल जारी किया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री केण् रहमान खान इस पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के सलाहकार डॉण् सैम पित्रोदाए मौलाना आजाद की जीवनी लेखिका डॉण् सईदा हमीद और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री वजाहत हबीबुल्लाह भी मौजूद होंगे।
मौलाना अबुल कलाम आजाद एक विद्वान और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के वरिष्ठ नेता थे। वे अपने समय के उन बड़े राष्ट्रीय नेताओं में से एक थेए जो हिन्दू.मुस्लिम एकताए धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के पक्षधर थे। स्वतंत्र भारत में शिक्षा की नींव को सुदृढ़ बनाने में उनके योगदान को देखते हुए देश भर में 11 नवम्बर को उनका जन्म दिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
यह पोर्टल केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालयए प्रधानमंत्री के सलाहकार के कार्यालयए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोगए संस्कृति मंत्रालय ने मिलकर तैयार किया है। इस पोर्टल में मौलाना आजाद के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध होगीए जिससे लोग उनके जीवन के बारे में जान सकेंगे और प्रेरणा ले सकेंगे।
यह पोर्टल देश के महान नेताओं की विरासत का अंकीकरण करने और उनके जीवन और काल से संबंधित जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराने की दिशा में भारत सरकार द्वारा किया गया प्रयास है। महात्मा गांधी के बारे में भी इसी तरह के पोर्टल का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने इसी वर्ष सितंबर में किया था। पंडित जवाहरलाल नेहरू से संबंधित पोर्टल अभी तैयार किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com