Archive | June 1st, 2012

“उत्तर प्रदेश बंद“ कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयेाग करने के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों दुकानदारों और आम नागरिकों का आभार जताया

Posted on 01 June 2012 by admin

1-hajrat-gangसमाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि कमरतोड़ मंहगाई के बीच पेट्रोल के दामों में हुई भारी बढ़ोत्तरी के खिलाफ समाजवादी पार्टी द्वारा आहूत अहिंसात्मक प्रदेश बंद आज व्यापक तौर पर सफल रहा। आम जनता और व्यापारियों ने स्वयं इसमें सहयेाग किया और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाले, केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध का भारी रोष का प्रदर्शन किया।  नोएडा में मंहगाई और केन्द्र सरकार की शवयात्रा निकाली गई। बंद के समर्थन में प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के सांसदों, पूर्व साॅसदों, वरिष्ठ नेताओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई।
राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाने के लिए जिला कार्यालय, कैसरबाग से एक जलूस निकाला जो आनन्द सिनेमा चैराहा, नावेल्टी सिनेमा, लालबाग, मेफेयर चैराहा होते हुए हजरतगंज में समाप्त  हुआ।यहां मजिस्टेªट को ज्ञापन देकर पेट्रोल के बढ़े दाम वापस लेने की मांग की गई। जुलूस का नेतृत्व पूर्व साॅसद श्री भगवती सिंह, साॅसद श्रीमती सुशीला सरोज, विधायक श्री शारदा शुक्ला तथा पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष श्री अशोक यादव, महानगर अध्यक्ष श्री मुजीबुर्रहमान बबलू, डा0 फिदा हुसैन अंसारी, विजय सिंह यादव और जगदीप सिंह यादव, श्रीमती सुरेश चैहान, हनीफ खाॅ, सुशील दीक्षित, नईमा बानो ने किया। सहारागंज माल को युवजन सभा के प्रदेश सचिव श्री प्रदीप शर्मा के साथ श्री अभिषेक चैहान, राहुल पाण्डेय आदि ने बंद कराया।
आगरा, वाराणसी, चित्रकूट, गाजियाबाद, चन्दौली, बरेली तथा कई अन्य जिलो में टेªेने रोकी गई। इलाहाबाद में केन्द्र सरकार का पुतला फूंका गया। समाजवादी पार्टी के आव्हान पर इटावा, एटा, फर्रूखाबाद, नोएडा, झाॅसी, मुगलसराय, जौनपुर, मेरठ, बलरामपुर, बांदा, रमाबाईनगर में व्यापारियों ने बाजार बंद रखें। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर पेट्रोल के दाम बढ़ाने का विरोध करते हुए नारेबाजी की।
समाजवादी पार्टी ने “उत्तर प्रदेश बंद“ कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयेाग करने के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों दुकानदारों और आम नागरिकों का आभार जताया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सरकार किसानों, नौजवानों सहित प्रदेश की जनता की खुशहाली और विकास के लिए काम करेगी

Posted on 01 June 2012 by admin

  • चुनाव के दौरान जनता से किये वायदों को कर में बढ़ोत्तरी किये बगैर प्रस्तावित बजट में पूरा करने का प्रयास - मुख्यमंत्री
  • पिछली सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई को पत्थरों व मूर्तियों पर बर्बाद किया
  • सभी के सहयोग से उत्तर प्रदेश अपने पुराने गौरव को पुनः प्राप्त करेगा

up-cm-akhilesh-ydav-budget-2012उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किये गये वायदों को, कर में बढ़ोत्तरी किये बिना, प्रस्तावित बजट में पूरा करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई को पत्थरों व मूर्तियों पर बर्बाद किया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने अपने बजट में किसी पत्थर व मूर्ति के लिए प्रस्ताव नहीं किया है। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहित करने वाले विभागों की कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त बनाकर गत् वित्तीय वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष राजस्व वसूली में 22 फीसदी की वृद्धि की जायेगी।
मुख्यमंत्री आज विधान सभा में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2012-13 का बजट प्रस्तुत करने के बाद विधान भवन स्थित तिलक हाल में मीडिया से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों, नौजवानों सहित प्रदेश की जनता की खुशहाली और विकास के लिए काम करेगी। उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि सभी के सहयोग से उत्तर प्रदेश अपने पुराने गौरव को पुनः प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में मंत्रियों एवं अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में लोकायुक्त से प्राप्त संस्तुतियों पर कार्रवाई की जा रही है।
श्री यादव ने कहा कि प्रस्तावित बजट में उनकी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में किये वायदों को पूरा करने के लिए नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता, लैपटाप, टैबलेट, किसानों के लिए निर्धारित बीमा राशि में वृद्धि तथा उनकी ऋण माफी के लिए धनराशि के प्राविधान के अलावा सड़क, बिजली, पानी के लिए भी पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बिजली उपलब्धता की कमी है। इसके कारणों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया। गत् सरकार के कार्यकाल में राज्य में बिजली उत्पादन के नाम पर मेमोरेण्डम आफ अन्डरस्टैण्डिंग (एम0ओ0यू0) पर हस्ताक्षर तो किये गये, लेकिन किसी भी प्रस्तावित बिजली घर के लिए कोल-लिंकेज की व्यवस्था नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि आज राज्य में जो भी बिजली उत्पादन बढ़ा है, वह पिछली सपा सरकार में लिये गये फैसलों के फलस्वरूप ही संभव हो पाया है। पिछली सपा सरकार द्वारा रोज़ा तथा लैंको परियोजनाओं सहित चीनी मिलों से बिजली का उत्पादन करने को मंजूरी दी गयी थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सौर ऊर्जा सहित अन्य माध्यमों से भी बिजली उत्पादन की संभावना तलाश रही है और इस दिशा में पूरी गम्भीरता से प्रयास कर रही है।
श्री यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने किसानों की ऋण माफी का वायदा किया था, जिसको पूरा करने के लिए बजट में 500 करोड़ रूपये का प्राविधान प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में किसानों को उर्वरक के लिए लाठियां खानी पड़ी थीं। इसके विपरीत वर्तमान सरकार ने किसानों को समय से पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए बजट में धनराशि का प्राविधान किया है। एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार सुविधायें उपलब्ध करायेगी, ताकि राज्य के बेरोजगार नौजवानों को जीविकोपार्जन का साधन मिल सके। उन्होंने राज्य के बुन्देलखण्ड तथा पूर्वांचल क्षेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों के विकास के लिए बजट में प्रस्ताव किया गया है।
up-cm-akhilesh-ydav-budget-2012-2जनपद गोरखपुर तथा इसके आसपास के अन्य जिलों में जापानी इंसेफ्लाइटिस के इलाज के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बीमारी के इलाज के लिए गोरखपुर के राजकीय मेडिकल काॅलेज सहित अन्य प्रभावित जनपदों के जिला अस्पतालों का उच्चीकरण किया जायेगा। इसके अलावा इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एन0एच0आर0एम0) से प्राप्त धनराशि को शोध पर भी खर्च किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में मेडिकल काॅलेजों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार के कार्यकाल में सैफई का ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान 16 महीने में तैयार हो गया था। इसके अलावा कन्नौज और जालौन में मेडिकल काॅलेज भी बनवाये थे। लेकिन प्रदेश की पिछली सरकार के कार्यकाल में बांदा के निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज की छत तीन बार टूटी थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पुराने लखनऊ की खराब सड़कों की मरम्मत करायी जायेगी। लखनऊ नगर के विकास के लिए बजट में धनराशि प्रस्तावित की गयी है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लखनऊ से आगरा को जोड़ने के लिए एक्सप्रेस-वे बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। लेकिन इसके लिए किसानों की कम से कम जमीन ली जायेगी और आवश्यकतानुसार पुरानी सड़कों का उच्चीकरण तथा नई सड़क का निर्माण कर इस एक्सप्रेस-वे को बनाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने सड़कों को राज्य की प्रगति के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि पिछली सरकार द्वारा सड़क बनाने के प्रयास का उनकी पार्टी द्वारा विरोध नहीं किया गया था। उनकी पार्टी ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा एक्सप्रेस-वे बनाने के नाम पर की जा रही मुनाफा वसूली का विरोध किया था और भविष्य में भी करेगी।
श्री यादव ने कहा कि उनकी पार्टी पर अंग्रेजी विरोधी होने का गलत आरोप लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा वितरित किए जाने वाले लैपटाप एवं टैबलेट से गांव के नौजवानों का भविष्य उज्जवल होगा और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्रों की भी मदद लेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए भी कार्य करेगी।
इस अवसर पर प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्रा, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव वित्त सुश्री वृन्दा स्वरूप, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनिल कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव नियोजन श्री आर0पी0 सिंह, विशेष कार्याधिकारी वित्त श्री आनन्द मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में बंद को सफल बनाया

Posted on 01 June 2012 by admin

पेट्रोल मूल्य वृद्धि और मंहगाई  के खिलाफ ”भारत बंद” के एन0डी0ए0 के आहवान पर आज उ0 प्र0 में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में बंद को सफल बनाया। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बंदी को पूर्ण सफल बताते हुए इसे स्वेच्छा और स्फूर्त बंदी करार दिया। प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ता सड़को पर निकले। लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी और नेता विधान मण्डल दल हुकुम सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर बंद कराया। भाजपा नेताओं ने केन्द्र सरकार से पेट्रोल मूल्य वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग की। पार्टी ने कहा कि यदि पेट्रोल के बढ़े दामो को वापस नही लिया जाता है तो जनता केन्द्र की सरकार को वापस बुलायेंगी ।
उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी वास्तव मे यदि पेट्रोल मूल्य वृद्धि और मंहगाई के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार मानती हैं तो वह समर्थन वापस क्यो नही लेती। पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद से कीमतों में हुई बेतहासा वृद्धि से जनता पस्त हो गई हैं। लेकिन केन्द्र सरकार को जनता की परेशानी दिखाई नहीं दे रही हैं। केन्द्र की सरकार बाजारवादी ताकतों की हाथों में खेल रही हैं।
उन्होने बताया कि पेट्रोल मूल्य वृद्धि और मंहगाई के खिलाफ घोषित ”भारत बंद” के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आज प्रातः नौ बजें प्रदेश कार्यालय पर एकत्र हुए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बैलगाड़ी पर सवार होकर भारी भरकम जूलूस के साथ विधानसभा की ओर कूच किया। भाजपा  कार्यकर्ता हाथो में तख्तियाॅं लेकर केन्द्र सरकार के विरेाध मे नारे लगाते हुए आगे बढ़े। बाद मे कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के सामने पेट्रोल की बढ़ी कीमतो के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पेट्रोल की कीमतो मे ऐसे समय मे वृद्धि की जबकि अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम न्यूनतम स्तर पर है। उन्होने कहा कि पेट्रोल की बढ़ी कीमतो के लिए देश के अर्थशास्त्री ,प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यू0पी0ए0 सरकार जिम्मेदार हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने केन्द्र सरकार से पेट्रोल मूल्यों मे अपने करों को कम करते हुए जनता को राहत दिये जाने की मांग की । उन्होने कहा तेल कंम्पनियों के घाटे को पूरा करने के लिये केन्द्र सरकार ने पेट्रोल के दामों मे वृद्धि करके जनता के ऊपर भार डाला हैं।
पार्टी द्वारा आज किये गये विरोध प्रर्दशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, विधान मण्डल दल के उपनेता सतीश महाना, सावित्रीबाई फूले , विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव, राघव लखनपाल शर्मा, सलिल विश्नोई , नगर संयोजक मनोहर सिंह सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पेट्रोल के दाम में की गई अभूतपूर्व वृद्धि एवं मॅहगाई के विरोध में एन.डी.ए. द्वारा आहूत भारत बन्द

Posted on 01 June 2012 by admin

केन्द्र की जनविरोधी यूपीए सरकार द्वारा पेट्रोल के दाम में की गई अभूतपूर्व वृद्धि एवं मॅहगाई के विरोध में एन.डी.ए. द्वारा आहूत भारत बन्द को सफल बनाने हेतु जनता दल (यूनाइटेड) के सैकड़ो कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष सुरेष निरंजन भइया जी के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर शान्तिप्रय ढंग से  बाजार को बन्द कराया । सर्वप्रथम प्रार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेष कार्यालय पर उपस्थित हुए इसके पष्चात जुलूस की शक्ल में प्रदेष अध्यक्ष के नेतृत्व में निकलकर विधान सभा के सामने जर्बदस्त प्रर्दषन कर रोड जाम कर दिया । जाम को खुलवाने में पुलिस दल को नाको चने चबाने पड़े । इसके पष्चात जुलूस विधान सभा रोड होते हुए कैपिटल सिनेमा के सामने से होकर हजरतगंज चैराहा पर पहुॅच कर चैराहा जाम कर दिया इसके पष्चात जुलूस हजरतगंज रोड होते हुए जनपथ मार्केट होकर विधान सभा गेट नं0 3 पर पहुॅच कर सभा में परिवर्तित हो गया और यहाॅ पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्टेªेट को सौंपा गया । सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष सुरेष निरंजन भइया जी ने कहा कि इस समय देष की जनता मॅहगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है उस पर सरकार ने पेट्रोल के दाम में अभूतपूर्व वृद्धि करके आम जनता के साथ क्रूर मजाक किया है जनता को इस जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेकना चाहिए क्योंकि इस सरकार ने सत्ता में रहने का अधिकार खो दिया है । उन्होंने कहा कि इस सरकार को किसानों की दयनीय स्थिति का ख्याल नहीं है किसान अपनी उपज का लाभकारी मूल्य नहीं पा रहा है और आत्महत्या करने पर मजबूर है और सरकार को तेल कम्पनियों के घाटे की चिन्ता है, यह सरकार अपनी तीन वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान कर रही है जबकि सरकार के पास इन तीन सालों में एक भी ऐसा कार्य नहीं किया है जिससे जनता का हित हुआ हो । इस सरकार ने तीन वर्षो में केवल भ्रष्टाचार एवं घोटालों को बढ़ाया है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार यदि पेट्रोल के बढ़े मूल्य को वापस नहीं लेती है तो आन्दोलन और तेज किया जाएगा । पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेष के लगभग सभी जिला मुख्यालयों पर जबरदस्त किया है। प्रदर्षन में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेष महासचिव सुभाष पाठक, डा0 लोलारख उपाध्याय, राम भरोसे सिंह, श्रीमती इन्दिरा देवी, ममता सिंह, अजय रावत, डा0 मन्जू देवी, कृष्णा सेगर, दिवाकर सिंह,, गया प्रसाद उपाध्याय, राजकिषोर वर्मा, नसीर अहमद, आषिक अली, अनवर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रेल दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया

Posted on 01 June 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जौनपुर में आज हुई एक रेल दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने रेल हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तत्परता से करने के निर्देश देते हुए कहा कि घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2012
M T W T F S S
« May   Jul »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in