- चुनाव के दौरान जनता से किये वायदों को कर में बढ़ोत्तरी किये बगैर प्रस्तावित बजट में पूरा करने का प्रयास - मुख्यमंत्री
- पिछली सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई को पत्थरों व मूर्तियों पर बर्बाद किया
- सभी के सहयोग से उत्तर प्रदेश अपने पुराने गौरव को पुनः प्राप्त करेगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किये गये वायदों को, कर में बढ़ोत्तरी किये बिना, प्रस्तावित बजट में पूरा करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई को पत्थरों व मूर्तियों पर बर्बाद किया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने अपने बजट में किसी पत्थर व मूर्ति के लिए प्रस्ताव नहीं किया है। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहित करने वाले विभागों की कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त बनाकर गत् वित्तीय वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष राजस्व वसूली में 22 फीसदी की वृद्धि की जायेगी।
मुख्यमंत्री आज विधान सभा में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2012-13 का बजट प्रस्तुत करने के बाद विधान भवन स्थित तिलक हाल में मीडिया से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों, नौजवानों सहित प्रदेश की जनता की खुशहाली और विकास के लिए काम करेगी। उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि सभी के सहयोग से उत्तर प्रदेश अपने पुराने गौरव को पुनः प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में मंत्रियों एवं अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में लोकायुक्त से प्राप्त संस्तुतियों पर कार्रवाई की जा रही है।
श्री यादव ने कहा कि प्रस्तावित बजट में उनकी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में किये वायदों को पूरा करने के लिए नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता, लैपटाप, टैबलेट, किसानों के लिए निर्धारित बीमा राशि में वृद्धि तथा उनकी ऋण माफी के लिए धनराशि के प्राविधान के अलावा सड़क, बिजली, पानी के लिए भी पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बिजली उपलब्धता की कमी है। इसके कारणों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया। गत् सरकार के कार्यकाल में राज्य में बिजली उत्पादन के नाम पर मेमोरेण्डम आफ अन्डरस्टैण्डिंग (एम0ओ0यू0) पर हस्ताक्षर तो किये गये, लेकिन किसी भी प्रस्तावित बिजली घर के लिए कोल-लिंकेज की व्यवस्था नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि आज राज्य में जो भी बिजली उत्पादन बढ़ा है, वह पिछली सपा सरकार में लिये गये फैसलों के फलस्वरूप ही संभव हो पाया है। पिछली सपा सरकार द्वारा रोज़ा तथा लैंको परियोजनाओं सहित चीनी मिलों से बिजली का उत्पादन करने को मंजूरी दी गयी थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सौर ऊर्जा सहित अन्य माध्यमों से भी बिजली उत्पादन की संभावना तलाश रही है और इस दिशा में पूरी गम्भीरता से प्रयास कर रही है।
श्री यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने किसानों की ऋण माफी का वायदा किया था, जिसको पूरा करने के लिए बजट में 500 करोड़ रूपये का प्राविधान प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में किसानों को उर्वरक के लिए लाठियां खानी पड़ी थीं। इसके विपरीत वर्तमान सरकार ने किसानों को समय से पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए बजट में धनराशि का प्राविधान किया है। एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार सुविधायें उपलब्ध करायेगी, ताकि राज्य के बेरोजगार नौजवानों को जीविकोपार्जन का साधन मिल सके। उन्होंने राज्य के बुन्देलखण्ड तथा पूर्वांचल क्षेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों के विकास के लिए बजट में प्रस्ताव किया गया है।
जनपद गोरखपुर तथा इसके आसपास के अन्य जिलों में जापानी इंसेफ्लाइटिस के इलाज के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बीमारी के इलाज के लिए गोरखपुर के राजकीय मेडिकल काॅलेज सहित अन्य प्रभावित जनपदों के जिला अस्पतालों का उच्चीकरण किया जायेगा। इसके अलावा इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एन0एच0आर0एम0) से प्राप्त धनराशि को शोध पर भी खर्च किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में मेडिकल काॅलेजों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार के कार्यकाल में सैफई का ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान 16 महीने में तैयार हो गया था। इसके अलावा कन्नौज और जालौन में मेडिकल काॅलेज भी बनवाये थे। लेकिन प्रदेश की पिछली सरकार के कार्यकाल में बांदा के निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज की छत तीन बार टूटी थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पुराने लखनऊ की खराब सड़कों की मरम्मत करायी जायेगी। लखनऊ नगर के विकास के लिए बजट में धनराशि प्रस्तावित की गयी है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लखनऊ से आगरा को जोड़ने के लिए एक्सप्रेस-वे बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। लेकिन इसके लिए किसानों की कम से कम जमीन ली जायेगी और आवश्यकतानुसार पुरानी सड़कों का उच्चीकरण तथा नई सड़क का निर्माण कर इस एक्सप्रेस-वे को बनाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने सड़कों को राज्य की प्रगति के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि पिछली सरकार द्वारा सड़क बनाने के प्रयास का उनकी पार्टी द्वारा विरोध नहीं किया गया था। उनकी पार्टी ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा एक्सप्रेस-वे बनाने के नाम पर की जा रही मुनाफा वसूली का विरोध किया था और भविष्य में भी करेगी।
श्री यादव ने कहा कि उनकी पार्टी पर अंग्रेजी विरोधी होने का गलत आरोप लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा वितरित किए जाने वाले लैपटाप एवं टैबलेट से गांव के नौजवानों का भविष्य उज्जवल होगा और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्रों की भी मदद लेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए भी कार्य करेगी।
इस अवसर पर प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्रा, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव वित्त सुश्री वृन्दा स्वरूप, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनिल कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव नियोजन श्री आर0पी0 सिंह, विशेष कार्याधिकारी वित्त श्री आनन्द मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com