केन्द्र की जनविरोधी यूपीए सरकार द्वारा पेट्रोल के दाम में की गई अभूतपूर्व वृद्धि एवं मॅहगाई के विरोध में एन.डी.ए. द्वारा आहूत भारत बन्द को सफल बनाने हेतु जनता दल (यूनाइटेड) के सैकड़ो कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष सुरेष निरंजन भइया जी के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर शान्तिप्रय ढंग से बाजार को बन्द कराया । सर्वप्रथम प्रार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेष कार्यालय पर उपस्थित हुए इसके पष्चात जुलूस की शक्ल में प्रदेष अध्यक्ष के नेतृत्व में निकलकर विधान सभा के सामने जर्बदस्त प्रर्दषन कर रोड जाम कर दिया । जाम को खुलवाने में पुलिस दल को नाको चने चबाने पड़े । इसके पष्चात जुलूस विधान सभा रोड होते हुए कैपिटल सिनेमा के सामने से होकर हजरतगंज चैराहा पर पहुॅच कर चैराहा जाम कर दिया इसके पष्चात जुलूस हजरतगंज रोड होते हुए जनपथ मार्केट होकर विधान सभा गेट नं0 3 पर पहुॅच कर सभा में परिवर्तित हो गया और यहाॅ पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्टेªेट को सौंपा गया । सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष सुरेष निरंजन भइया जी ने कहा कि इस समय देष की जनता मॅहगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है उस पर सरकार ने पेट्रोल के दाम में अभूतपूर्व वृद्धि करके आम जनता के साथ क्रूर मजाक किया है जनता को इस जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेकना चाहिए क्योंकि इस सरकार ने सत्ता में रहने का अधिकार खो दिया है । उन्होंने कहा कि इस सरकार को किसानों की दयनीय स्थिति का ख्याल नहीं है किसान अपनी उपज का लाभकारी मूल्य नहीं पा रहा है और आत्महत्या करने पर मजबूर है और सरकार को तेल कम्पनियों के घाटे की चिन्ता है, यह सरकार अपनी तीन वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान कर रही है जबकि सरकार के पास इन तीन सालों में एक भी ऐसा कार्य नहीं किया है जिससे जनता का हित हुआ हो । इस सरकार ने तीन वर्षो में केवल भ्रष्टाचार एवं घोटालों को बढ़ाया है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार यदि पेट्रोल के बढ़े मूल्य को वापस नहीं लेती है तो आन्दोलन और तेज किया जाएगा । पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेष के लगभग सभी जिला मुख्यालयों पर जबरदस्त किया है। प्रदर्षन में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेष महासचिव सुभाष पाठक, डा0 लोलारख उपाध्याय, राम भरोसे सिंह, श्रीमती इन्दिरा देवी, ममता सिंह, अजय रावत, डा0 मन्जू देवी, कृष्णा सेगर, दिवाकर सिंह,, गया प्रसाद उपाध्याय, राजकिषोर वर्मा, नसीर अहमद, आषिक अली, अनवर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com