Archive | March, 2017

उत्तर प्रदेश मंत्रीमंडल

Posted on 22 March 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ योगी के प्रस्ताव दोनों उप मुख्यमंत्रियों सहित सभी 22 मंत्री, 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा 13 राज्यमंत्रियों को विभाग आवंटित करने पर अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने गृह, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, अर्थ एवं संख्या, भूतत्व एवं खनिकर्म, बाढ़ नियंत्रण, कर निबंधन, कारागार, सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन, गोपन, सर्तकता, नियुक्ति, कार्मिक, सूचना, निर्वाचन, संस्थागत वित्त, नियोजन, राज्य सम्पत्ति, नगर भूमि, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय, प्रशासनिक सुधार, कार्यक्रम कार्यान्वयन, राष्ट्रीय एकीकरण, अवस्थापना, समन्वय, भाषा, वाह्य सहायतित परियोजना, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास, लोक सेवा प्रबंधन, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बाट माप आदि विभाग अपने पास रखे हैं।

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य को लोक निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम विभाग का कार्यभार आवंटित किया गया है।

इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा को माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यभार आवंटित किया गया है।

मंत्री

(1) श्री सूर्य प्रताप शाही को कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान, (2) श्री सुरेश खन्ना को संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, (3) श्री स्वामी प्रसाद मौर्य को श्रम एवं सेवा योजना, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, (4) श्री सतीश महाना को औद्योगिक विकास, (5) श्री राजेश अग्रवाल को वित्त, (6) श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी को महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण, पर्यटन, (7) श्री दारा सिंह चैहान को वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान, (8) श्री धरमपाल सिंह को सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक), (9) श्री एस0पी0 सिंह बघेल को पशुधन, लघु सिंचाई, मत्स्य, (10) श्री सत्यदेव पचैरी को खादी, ग्रामोद्योग, रेशम, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन, (11) श्री रमापति शास्त्री को समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, (12) श्री जय प्रकाश सिंह को आबकारी, मद्यनिषेध, (13) श्री ओम प्रकाश राजभर को पिछड़ा वर्ग कल्याण, विकलांग जन विकास, (14) श्री बृृजेश पाठक को विधि एवं न्याय, अतिरिक्त उर्जा स्रोत, राजनैतिक पेंशन, (15) श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी को दुग्ध विकास, धमार्थ कार्य, संस्कृति, अल्प संख्यक कल्याण, (16) श्री चेतन चैहान को खेल एवं युवा कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास, (17) श्री श्रीकांत शर्मा को ऊर्जा,    (18) श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह को ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, (19) श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, (20) श्री मुकुट बिहरी वर्मा को सहकारिता, (21) श्री आशुतोष टण्डन को प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा, एवं (22) श्री नंद कुमार नंदी को स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन नागरिक उड्डयन विभाग आवंटित किया गया है।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

(1) श्रीमती अनुपमा जैसवाल को बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व (एम0ओ0एस0), वित्त (एम0ओ0एस0), (2) श्री सुरेश राणा को गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, औद्योगिक विकास (एम0ओ0एस0), (3) श्री उपेन्द्र तिवारी को जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान, सहकारिता (एम0ओ0एस0) (4) डाॅ0 महेन्द्र सिंह को ग्रामीण विकास, समग्र ग्राम विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (एम0ओ0एस0), (5) श्री स्वतंत्रदेव सिंह को परिवहन, प्रोटोकला, ऊर्जा (एम0ओ0एस0), (6) श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी को पंचायती राज, लोक निर्माण (एम0ओ0एस0), (7) श्री धरम सिंह सैनी को आयुष, अभाव सहायता एवं पुनर्वास, (8) श्री अनिल राजभर को सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्डस, प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा एवं (9) श्रीमती स्वाति सिंह को एन0आर0आई0, बाढ़ नियंत्रण कृषि निर्यात, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण (एम0ओ0एस0) विभाग का कार्य आवंटित किया गया है।

राज्यमंत्री

(1) श्रीमती गुलाबो देवी को समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, (2) श्री जय प्रकाश निषाद को पशुधन एवं मत्स्य, राज्य सम्पत्ति, नगर भूमि, (3) श्रीमती अर्चना पाण्डेय को खनन, आबकारी, मद्यनिषेध, (4) श्री जय कुमार सिंह जैकी को कारागार, लोक सेवा प्रबंधन, (5) श्री अतुल गर्ग को खाद्य-रसद, नागरिक आपूर्ति, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बाट माप, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, (6) श्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह को कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान, (7) श्री नीलकंठ तिवारी को विधि-न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण, (8) श्री मोहसिन रज़ा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, मुस्लिम वक्फ, हज, (9) श्री गिरीश यादव को नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुनर्वास, (10) श्री बलदेव ओलाख को अल्पसंख्यक कल्याण, सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक), (11) श्री मन्नु कोरी को श्रम सेवा योजना, (12) श्री संदीप सिंह को बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक, चिकित्सा शिक्षा तथा (13) श्री सुरेश पासी को आवास, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विभाग का कार्यभार आवंटित किया गया है।
यूपी.मंत्री & विभाग-1

Comments (0)

लखनऊ में शपथ ग्रहण पीएम मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में संपन्न

Posted on 20 March 2017 by admin

*शपथ होने तक मंच पर मौजूद रहे अखिलेश मुलायम*

*उत्तर प्रदेश सरकार का नया मंत्रीमण्डल*
*मुख्यमंत्री : योगी आदित्यनाथ*
*उप मुख्यमंत्री : केशव प्रसाद मौर्य*
*उपमुख्यमंत्री: दिनेश शर्मा*
चेतन चौहान- कैबिनेट मंत्री
लक्ष्मी नारायण चौधरी- कैबिनेट मंत्री
श्रीकांत शर्मा- कैबिनेट मंत्री
एसपी सिंह बघेल- कैबिनेट मंत्री
राजेश अग्रवाल- कैबिनेट मंत्री
धर्मपाल सिंह- कैबिनेट मंत्री
सुरेश खन्ना- कैबिनेट मंत्री
आशुतोष टंडन- कैबिनेट मंत्री
ब्रजेश पाठक- कैबिनेट मंत्री
रीता बहुगुणा जोशी- कैबिनेट मंत्री
मुकुट बिहारी वर्मा- कैबिनेट मंत्री
रमापति शास्त्री- कैबिनेट मंत्री
सतीश महाना- कैबिनेट मंत्री
सत्यदेव पचौरी- कैबिनेट मंत्री
जयप्रकाश सिंह- कैबिनेट मंत्री
स्वामी प्रसाद मौर्य- कैबिनेट मंत्री
सूर्य प्रताप साही- कैबिनेट मंत्री
दारा सिंह चौहान- कैबिनेट मंत्री
राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह)- कैबिनेट मंत्री
सिद्धार्थ नाथ सिंह- कैबिनेट मंत्री
नंदकुमार नंदी- कैबिनेट मंत्री
ओमप्रकाश राजभर- कैबिनेट मंत्री
*कुल 22 कैबिनेट मंत्री*
गुलाबो देवी- राज्य मंत्री
बलदेव ओलख- राज्य मंत्री
अतुल गर्ग- राज्य मंत्री
मोहसिन रज़ा- राज्य मंत्री
अर्चना पांडे- राज्य मंत्री
रणवेंद्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह)- राज्य मंत्री
मन्नू कोरी- राज्य मंत्री
ज्ञानेन्द्र सिंह- राज्य मंत्री
जयप्रकाश निषाद- राज्य मंत्री
गिरिश यादव- राज्य मंत्री
संगीता बलवंत- राज्य मंत्री
नीलकंठ तिवारी- राज्य मंत्री
जयकुमार सिंह जैकी- राज्य मंत्री
सुरेश पासी- राज्य मंत्री
संदीप सिंह- राज्य मंत्री
*कुल 15 राज्यमंत्री*
भूपेंद्र सिंह चौधरी- राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
धर्म सिंह सैनी- राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
सुरेश राणा- राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
महेन्द्र सिंह- राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
स्वाति सिंह- राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
अनुपमा जायसवाल- राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
उपेंद्र तिवारी- राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
अनिल राजभर- राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
स्वतंत्र देव सिंह- राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
*कुल 9 राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार*

Comments (0)

यूपी के नाथ,योगी आदित्यनाथ

Posted on 18 March 2017 by admin


Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 19 फरवरी 2017 को ललितपुर, झांसी एवं महोबा में चुनावी जनसभाएं करेंगे। वे ललितपुर में 01, झांसी में 03 और महोबा में 01 सभा करेंगे।

Posted on 11 March 2017 by admin

श्री अखिलेश यादव ललितपुर जनपद में ललितपुर महरौनी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी प्रत्याशियों क्रमशः श्रीमती ज्योति लोधी तथा श्री रमेश कुमार खटिक के पक्ष में एक संयुक्त सभा 11ः40 बजे गिन्नौर बाग का मैदान, ललितपुर में करेंगे।
झांसी जनपद में श्री यादव की पहली चुनावी सभा 12ः50 बजे मंडी का मैदान, चिरगांव में विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री यशपाल यादव के लिए, दूसरी सभा 01ः55 बजे नदीपार मेला ग्राउंड, मऊरानीपुर में मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्रीमती रश्मि आर्या के लिए और तीसरी सभा विधानसभा क्षेत्र गरौठा से प्रत्याशी श्री दीप नारायण सिंह के लिए 03ः05 बजे बालिका विद्यालय का मैदान, गुरूसराय में करेंगे।
सायं 04ः00 बजे मुख्यमंत्री जी महोबा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री सिद्ध गोपाल साहू के लिए जिला पंचायत कार्यालय के बगल में खाली मैदान में मतदाताओं से समाजवादी पार्टी को बहुमत से जिताने की अपील करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर्राश्ट्रीय महिला दिवस पर इग्नू में आत्मरक्षा प्रषिक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का षुभारम्भ

Posted on 11 March 2017 by admin

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, इग्नू, क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के स्वयंसेवकों सहित लगभग 200 व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 खान मसूद अहमद, कुलपति, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू-अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, लखनऊ थे। यह कार्यक्रम डैªगन एकेडमी आॅफ मार्शल आटर््स, लखनऊ एवं मेडिक्स सुपर स्पेश्यालिटी हाॅस्पिटल, लखनऊ के सहयोग से आयोजित किया गया।

क्षेत्रीय निदेषक, डाॅ0 मनोरमा सिंह ने इस संगोष्ठी में आये सभी वक्ताओं एवं छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा अस्त्र है जो समाज में व्यापक परिवर्तन ला सकता है और इस परिवर्तन के माध्यम से समाज में समानता की स्थापना की जा सकती है। डाॅ0 सिंह ने यह भी कहा कि शिक्षा से सशक्तीकरण एक सुदृढ़ विकल्प है जिसके माध्यम से महिलाओं को शिक्षित करते हुए रोजगार तथा अनेक उद्यमों को प्रारम्भ करने के लिए अवसर प्रदान किया जा सकता है। अनेक उदाहरणों को देते हुए क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि इग्नू द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों का लाभ महिलाओं ने लिया एवं अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है जो सराहनीय है।

डाॅ0 कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ द्वारा महिला शिक्षा के प्रसार में किये जा रहे प्रयासों का एक संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होने क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा अभियान महिला षिक्षा से सषक्तीकरण के अन्तर्गत अनेक कार्यक्रमों तथा क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा दिये गये नारे बेटियों को पढ़ाओ, परिवार का गौरव बढ़ाओं को जन-जन तक विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँचाने के प्रयास का वर्णन किया।

डाॅ0 विनोद गंगवार, मेडिक्स सुपर स्पेश्यालिटी हाॅस्पिटल, लखनऊ ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को कैंसर सहित अन्य बिमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसे रोकने के उपायों पर भी प्रकाश डालते हुए इन सभी रोगों के लक्षण के बारे में भी अवगत कराया।

श्री शिवम् शर्मा, एडवोकेट, हाईकोर्ट ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को महिलाओं से जुडे़ कानूनी प्रावधानों पर प्रकाश डाला और घरेलू हिंसा अधिनियम - 2005 के बारे में विस्तार से चर्चा की।

श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, सचिव, डैªगन एकेडमी आॅफ मार्शल आटर््स, लखनऊ ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए, आत्मरक्षा की कुछ तकनीकों का प्रदर्शन भी किया।

प्रो0 खान मसूद अहमद, कुलपति, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू-अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, लखनऊ ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिन समस्याओं का सामना महिलायें करती है, उन्हें मूल रूप से समझने की आवश्यकता है जिससे समाज में एक स्थिर संतुलन की स्थापना हो सके। लगभग 50 प्रतिशत की आबादी को सशक्त करने हेतु, सशक्तीकरण को भारतीय परिप्रेक्ष्य में समझने की आवश्यकता है। प्रो0 खान ने विभिन्न महिला आन्दोलनों की भूमिका की चर्चा की जिससे समाज में महिला सशक्तीकरण लाने में सहजता हुई।

डाॅ0 अनामिका सिन्हा, सहायक क्षेत्रीय निदेषक, क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ ने महिला सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करने वाले विधियों पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त पुलिस एवं प्रशासन द्वारा महिलाओं की सहायता हेतु चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में भी डाॅ0 सिन्हा ने विस्तार से बताया।

अन्त में एक प्रश्नकाल रखा गया जिसमें उत्सुक व्यक्तियों प्रश्न पूछे जिनका समाधान वक्ताओं ने किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में डाॅ0 अश्विनी कुमार, उप-निदेशक, डाॅ0 रीना कुमारी, सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं डाॅ0 अजय भट्ट आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

री-माॅनेटाइजेशन के बाद एक्सप्रेस मनी भारत में फुल कैश पेमेंट्स मुहैया करा रहा है

Posted on 11 March 2017 by admin

अकाउंट से रोजाना की विदड्राल लिमिट (नकदी निकासी की सीमा) में ढील के भारत सरकार के फैसले के साथ अब भारत में उपभोक्ता विदेश से अपने प्रियजनों की ओर से भेजा पैसा बिना किसी चिन्ता या परेशानी के एक्सप्रेस मनी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। अब जब कैश की उपलब्धता सामान्य हो रही है, उपभोक्ता भारत में एक्सप्रेस मनी के 55 हजार एजेंट लोकेशन से अपना पूरा पैसा कैश में तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।
विदेश में रह रहे अपने सगे-संबंधियों या प्रिय जनों की ओर से भेजा गया पैसा प्राप्त करने वाले उपभोक्ता अब एक्सप्रेस मनी से पूरी तरह कैश में पेमेंट लेने का लाभ हासिल कर रहे हैं। डीमाॅॅनिटाइजेशन (विमुद्रीकरण या नोटबंदी) के प्रारंभिक दौर में उन्हें यह पैसा बैंक ट्रांसफर या चेक के माध्यम से प्राप्त हो रहा था।
एक्सप्रेस मनी के सीओओ सुधेश गिरियन ने बताया, ’’हम जानते हैं कि हाल में हुए विमुद्रीकरण से देश के लोगों और हमारे कुछ उपभोक्ताओं को भी कुछ परेशानी हुई। उस समय अकाउंट या खाते से रोजाना नकदी निकासी की सीमा (विदड्राॅल लिमिट) तय करने के फैसले का मतलब था कि उपभोक्ताओं को भुगतान करने के लिए पर्याप्त मात्रा में कैश उपलब्ध नहीं था। उस समय स्थ्तिि नियंत्रण से बाहर थी, लेकिन इस समय हम उपभोक्ताओं को कैश भुगतान के मामले में टाॅप पर है। अब भारत के विभिन्न भागों में स्थित अपने एजेंट्स के जरिए एक्सप्रेस मनी के माध्यम से पैसे प्राप्त करने वाले अपने उपभोक्ताओं को पूरी तरह कैश पेमेंट कर काफी प्रसन्नचित और प्रफुल्लित महसूस कर रहे हैं।’’
पिछले साल के आखिर में सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर बैन लगाने का फैसला किया था। इसके साथ ही उस समय नकदी संकट को दूर करने या सीमित संख्या में उपलब्ध नोट के खत्म होने की आशंका को खत्म करने के लिए एटीएम से रोजाना 2000 रुपये निकालने की सख्त विदड्राल लिमिट तय की गई थी। इसके नतीजे से उत्पन्न स्थिति में एक्सप्रेस मनी के एजेंट्स उपभोक्ताओं को प्रभावी ढंग से मनी ट्रांसफर कर उनके पैसों का विवरण नहीं कर पा रहे हैं। उस समय वैकल्पिक उपाय के तौर पर एजेंट पार्टनर्स ने उपभोक्ताओं को चेक और बैंक ट्रांसफर के जरिये पैसा मुहैया करवाया था।
नकदी संकट की बदतर स्थिति खत्म होने के साथ रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया (आरबीआई) धीरे-धीरे नकदी निकासी की सीमा (विदड्राल लिमिट) बढ़ा रहा है। हाल ही में आरबीआई को नए सर्कुलर के अनुसार 1 फरवरी 2017 से करंट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट की विदड्राल लिमिट को पूरी तरह हटा लिया गया है। एक्सप्रेस मनी के साथ पे-आउट एजेंट्स का करंट अकाउंट है, जिसे वह अपने उपभोक्ताओं की कैश की डिमांड पूरी करने में अब सक्षम हुए हैं। 20 फरवरी 2017 से प्रभावी आदेश में आरबीआई ने बचत खाते से एक हफ्ते में विदड्राॅल लिमिट 50 हजार रुपये तक बढ़ा दी है। यह लिमिट 13 मार्च 2017 से पूरी तरह हटा ली जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री अखिलेश पांच साल की नाकामी का ठीकरा मीडिया पर फोडना हास्यास्पद . केशव मौर्य

Posted on 11 March 2017 by admin

प्रदेश अध्यक्ष ने कहाए अखिलेश के पास खुद पांच साल में दिखाने के लिए काम नहींए मीडिया कहां से दिखाएघ्
श्री मौर्य ने कहाए सपाए बसपा सरकारों ने जनता की सुरक्षा के बजाय आतंकवादियों को छोडने की राजनीति में लगाया दिमागए सुरक्षा बलों के हाथ बांधकर रखे
लखनऊ 09 मार्च 2017ए भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि सपा सरकार की नाकामीए कुशासन और भ्रष्टाचार.अपराध के पोषण के कारण चुनाव से बाहर हो चुके मुख्यमंत्री अखिलेश यादव असफलता का ठीकरा मीडिया पर फोडना चाहते हैं। अखिलेश द्वारा खुद की विफलताओं का जिम्मेदार मीडिया को ठहराना हास्यास्पद है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री केशव मौर्य ने कहा कि पूरे पांच साल अखिलेश यादव भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को संरक्षण देने में बिता दिए। अखिलेश जी विकास कार्य करने के बजाय सत्ता हथियाने के लिए सपा कुनबे का फैमिली ड्रामा करते रहे। अखिलेश द्वारा मीडिया के पक्षपाती होने और भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी को ज्यादा कवरेज देने के आरोपों को आपत्तिजनक बताते हुए श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनरात देश के गरीबोंए पिछड़ोंए दलितों और आम लोगों के कल्याण और देश के विकास के लिए कार्य करते हैं। इसलिए मीडिया उनके कार्यों को जनता को दिखाता है। अखिलेश जी ने भी थोड़ा.बहुत भी काम किए होते तो मीडिया उन्हें भी उतना ही स्पेस देता। लेकिन अखिलेश जी के पास खुद ही जनता को दिखाने के लिए काम नहीं है तो मीडिया क्या दिखाएघ्
श्री मौर्य ने कहा कि एक ओर भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश हैए जहां टेªन विस्फोट की घटना को अंजाम देने के कुछ घंटे के भीतर आतंकी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। वहीं दूसरी ओर अखिलेश सरकार तेलंगाना पुलिस द्वारा लखनऊ में आईएसआईएस के पाकिस्तानी आउटफिट खुरासान के सदस्यों के होने का अलर्ट देने के बावजूद आंख.कान बंद कर बैठी रही। सपा व बसपा की सरकारों ने कट्टरपंथियों को पकडने के बजाय आतंकवादियों और अपराधियों को छोडने के लिए राजनीति करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। यही वजह है कि प्रदेश की राजधानी ही नहींए बल्कि कई जिलों में आतंकवादियों के नेटवर्क फैल चुके हैं। इलाहाबादए आगरा और प्रदेश के कई जिलों में अवैध असलहों के कारखाने मिलना कानून.व्यवस्था की बुरी हालत बताता है। प्रदेश की पुलिस और सुरक्षा बल किसी भी खतरे से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं लेकिन कांग्रेसए सपा व बसपा की आतंकवादियों की हिमायत करने वाली सरकारों ने पिछले 14 सालों में प्रदेश के सुरक्षा बलों के हाथ बांधकर रखे थे। उन्होंने कहा कि 11 मार्च को नतीजे आने के बाद भाजपा सरकार बनाएगी और कानून.व्यवस्था चुस्त बनाकर पुलिस का इकबाल बुलंद कर आम नागरिकों और महिलाओं की सुरक्षा मुकम्मल करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के विकास के कार्यों के साथ कदमताल कर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय मुद्रा सिक्का में दिखेंगे एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता दीनदयाल

Posted on 08 March 2017 by admin

। एकात्म मानव दर्शन को विश्व पटल पर स्थापित करने वाले युगपुरूष पंण् दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष पर केंद्र सरकार भारतीय मुद्रा के माध्यम से ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने जा रही है। इस वर्ष मनाए जा रहे पंण् दीनदयाल उपाध्याय जी जन्मशताब्दी वर्ष पर भारत सरकार द्वारा सिक्के को जारी करेगा। इस आशय की जानकारी दीनदयाल धाम के निदेश पदम जी को वित्त मंत्रालय द्वारा भेज एक पत्र के जवाब में प्राप्त हुई है। यह जानकारी सौरभ ठाकुर मीडिया प्रभारी ने दी है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीनदयाल जी के 100 वें जन्मदिवस वर्ष को ऐतिहासिक जन्मशताब्दी वर्ष घोषित कर उनके एकात्म मानव दर्शन को सम्पूर्ण भारतवर्ष की जनता के अन्र्तमन में पहुंचाने के लिए देश के अलग.अलग प्रदेशों में कार्यक्रम करने की घोषणा की थी और इस वर्ष भारत सरकार पंडित दीनदयाल जी के ऐतिहासिक जन्मशताब्दी वर्ष पर स्मरण हेतु 100 रूपए का सिक्का और आमजन में प्रचार हेतु पांच रूपए का सिक्का जारी करने जा रही हैं। भारत सरकार के इस निर्णय की सूचना पर दीनदयाल धाम निदेश पदम जी ने देशवासियों को बधाई दी है और केंद्र सरकार के प्रति साधुवाद प्रकट किया है। पदम जी ने बताया कि पिछले वर्ष भारत सरकार व प्रधानमंत्री कार्यालय को उन्होंने पत्र लिखकर पंण् दीनदयाल जी के राष्ट्र के प्रति योगदानों को स्मरण करते हुए एक सिक्का जारी करने का अनुरोध किया था। साथ ही उन्होंने रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया को भी इस आशय की जानकारी पत्र द्वारा दी थी। पद मजी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारतीय मुद्रा पर पंण् दीनदयाल जी के चित्र का अंकन वर्षो तक मानस को उनके एकात्म मानव दर्शन होगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 6 मार्च 2017 को जनपद जौनपुर में 07 चुनावी सभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए मतदाताओं से अपील करेंगे।

Posted on 08 March 2017 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 6 मार्च 2017 को जनपद जौनपुर में 07 चुनावी सभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए मतदाताओं से अपील करेंगे।
श्री अखिलेश यादव विधानसभा क्षेत्र मडियाहूं से प्रत्याशी श्रीमती श्रद्धा यादव के पक्ष में 11ः00 बजे पूर्वान्ह विवेकानंद इंटर कालेजए मडियाहूं मेंए विधानसभा क्षेत्र मछली शहर से प्रत्याशी श्री जगदीश सोनकर के लिए 11ः45 बजे ग्राम अरूआवा का मैदानए अरूआवा ;सिगराराद्ध मेंए विधानसभा क्षेत्र मलहनी से प्रत्याशी श्री पारसनाथ यादव के लिए 12ः30 बजे श्री कृष्ण इंटर कालेजए मीरगंजए थाना बक्शा में और 01ः15 बजे विधानसभा क्षेत्र बदलापुर से प्रत्याशी श्री ओम प्रकाश ष्बाबा दुबेष् के लिए कडेरेपुर का मैदान में जनसभा करेंगे।
मुख्यमंत्री जी अपरान्ह 02ः00 बजे विधानसभा क्षेत्र शाहगंज से प्रत्याशी श्री शैलेन्द्र यादव ष्ललईष् के पक्ष में गजराज सिंह कालेजए जमुनिया ;खुटहनद्ध मेंए 02ः45 बजे जफराबाद क्षेत्र से प्रत्याशी श्री शचींद्र नाथ त्रिपाठी के लिए ट्रामा सेंटर के पास हौज का मैदान मेंए तथा 03ः30 बजे राजाराम महाविद्यालय का मैदान में केराकत क्षेत्र से प्रत्याशी श्री संजय सरोज के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेलए एमण्एलण्सीण् 06 मार्च 2017 को विधानसभा क्षेत्र चुनारए मिर्जापुरए मझवां तथा छानवे के कस्बा लालगंज में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सोनभद्रए मिर्जापुर एवं चंदौली की चुनावी सभाओं में कहा कि

Posted on 08 March 2017 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सोनभद्रए मिर्जापुर एवं चंदौली की चुनावी सभाओं में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले तीन साल में कोई ऐसा काम नहीं किया है जिससे देश की जनता को कोई लाभ पहुंचा हो। प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के लोग समाजवादी सरकार के काम.काज पर सवाल उठाते हैं जबकि हमने जो काम किया है वह दिखता है। प्रदेश की जनता हमारे काम से खुश है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जब हमने प्रधानमंत्री जी से कहा कि उन्होंने अब तक जितने काम किए हैंए उसका हिसाब दें तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जब प्रधानमंत्री ने कोई काम ही नहीं किया है तो वह क्या हिसाब देंगेघ् मोदी जी शायद भूल गए हैं कि लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी होती है। विधानसभा के इस चुनाव में अब जनता उनका हिसाब.किताब करेगी।
श्री यादव ने कहा कि अब तक छः चरणों के चुनाव हो चुके हैं और सभी चरणों में सपा.कांग्रेस गठबंधन सबसे आगे है। इसीलिए भाजपा के लोगों के चेहरे लटके हुए हैं और चेहरों से मुस्कुराहट गायब है। उनके रोड शो का जनता पर कोई असर नहीं है। अब आखिरी सातवें चरण के मतदान में भी हमारा गठबंधन दूसरे दलों से आगे ही रहेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की करारी हार होने जा रही है। इसीलिए भाजपा और बसपा अंदरखाने एकजुट होकर हमें रोकने में लग गयी हैं। उन्होंने लोगों से भाजपा और बसपा की इस चाल से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की तरक्की और जनता की खुशहाली के लिए सपा.कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर और जनता को झूठे ख्वाब दिखाकर केंद्र की सत्ता में आने वालों ने अभी तक कोई बड़ा काम नहीं किया है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी जी ने नोटबंदी करके गरीबोंए मजदूरोंए किसानोंए व्यापारियों की कमर तोड़ दी। नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को चैपट करने का काम किया है। प्रधानमंत्री जी को बताना चाहिए कि नोटबंदी के बाद कितना पैसा बैंकों में जमा हुआ। इसके साथ ही उन्हें यह भी बताना चाहिए कि नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचारए कालाधनए आतंकवाद और मानव तस्करी पर कितनी रोक लगी।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में सपा.कांग्रेस गठबंधन को पूर्ण बहुमत से जिताने का फैसला कर लिया है। लोगों के उत्साह और जोश को देखकर लग रहा है कि सूबे में फिर से हमारी सरकार बनने जा रही है। हमने पांच साल काम किया हैए आगे मौका मिलने पर और काम करेंगे। हम उत्तर प्रदेश की तस्वीर को बदलना चाहते हैं। हम यूपी से गरीबीए बेरोजगारीए बदहाली को दूर करके इसे खुशहाल और समृद्ध बनाना चाहते हैं। यूपी विधानसभा का यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। इस चुनाव के नतीजे देष की राजनीति की दिशा तय करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने और केंद्र की सत्ता से सांप्रदायिक शक्तियों को बेदखल करने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है।
श्री यादव ने कहा कि वे बात करेंगे कब्रिस्तान .शमशान की और हम लैपटापए स्मार्टफोन और विकास की बात करते हैं। पत्थरवाली सरकार से भी बचके रहनाए बहुत लम्बा भाषण पढ़ रही हैं। उनके भाषण में लोग कुर्सियों में सो रहे होते है। कौन उनके विकास करने की बात पर यकीन करेगा। उनके विकास पत्थरों का स्मारक लखनऊ में 9 साल से देख रहे हैं।  बसपा.भाजपा मिली हुई हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमने 18 लाख लैपटाप बांटे हैए 100 नम्बर वाली पुलिस व्यवस्था की है। फोन उठते ही 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंचेगी। हमने पुलिस को 3 हजार गाड़ियां दी। आने वाले समय में हम एक हजार गाड़ियां पुलिस को और देंगे। हम पुलिस की लेन.देन की बुराई को यूपी 100 से खत्म करेंगे। ऐसे व्यवस्था किसी राज्य और किसी सरकार ने नहीं की है। 108 और 102 नं0 एम्बुलेंस बिना भेदभाव सभी की मदद में लगी है। महिलाओं को बस में टिकट आधा करेंगे। उन्हें प्रेशर कुकर भी देंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा समाजवादी सरकार ने गोरखपुर में एम्स के लिए जमीन दी है। समाजवादी पेंशन को 5 सौ से बढ़ाकर एक हजार कर देंगे। लोहिया आवास की संख्या दोगुनी.तिगुनी कर देंगे। प्राइमरी स्कूलों में बैगए ड्रेसए बर्तन और हफ्ते में दूधए फल दिया है। आने वाले समय में हम बच्चों को एक किलो घी और एक किलो मिल्क पाउडर देंगे। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाजवादी सरकार ने निःशुल्क सेवा की व्यवस्था की है। किसानों को बजट का 75 प्रतिषत हिस्सा गांव.गरीब और कृषि विकास के लिए खर्च किया है।
श्री अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की है कि आर्थिक व्यवस्था का विकेन्द्रीकरण तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती देने के लिए समाजवादी पार्टी.कांग्रेस गठबंधन को विजयी बनाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2017
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in