Archive | September, 2016

प्रदेश घट रही अपराधिक घटनाएं चिन्ताजनक स्वास्थ सेवाएं बदहाल - हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव

Posted on 29 September 2016 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने आज पत्रकारों से राजधानी के पारा क्षेत्र में हुई डकैती-लूट सामूहिक बलात्कार की घटना पर गंभीर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि  प्रदेश की राजधानी में जिस तरह डकैती व लूट की घटनाएं घटित हो रही है वह प्रदेश की कानून व्यवस्था का मखौल उड़ा रही है। उन्होंने कहा कि पारा क्षेत्र की यह घटना भी बुलन्दशहर की तरह दुःसाहसिक और भयावह है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राजधानी में डकैती व लूट की गोमतीनगर सहित कई क्षेत्रों में घटनाएं घट चुकी है तथा पारा क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की 24 घण्टे मंे यह दूसरी घटना है। उन्होंने कहा कि राजधानी के नागरिक आए दिन होने वाले इस तरह की दुःसाहसिक अपराधिक घटनाओं से बुरी तरह भयभीत है। प्रवक्ता ने कहा कि अपराध तथा गैंगरेप जैसी घटनाओं से समाचार पत्र रंगे रहते है। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक चिन्ता की बात यह है कि जहां प्रदेश की सरकार शासन-प्रशासन सभी का मुख्यालय है वहां कि यदि कानून व्यवस्था चाक चैबन्द नहीं है नागरिक सुरक्षित नहीं है तो बाकी प्रदेश का कौन पुरूषाहाल होगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
भाजपा प्रवक्ता ने पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता पर बेहद अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी तथा पुलिस विभाग के आला अफसरों की नशीहतो का कोई असर पुलिस विभाग के मातहतो पर नहीं पड़ रहा है। खून से लथपथ बच्ची और परिवार रात भर तड़पता रहा और उन्हें अस्पताल भेजने के लिए सुबह की प्रतीक्षा पुलिस करती रही।
हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि सपा सरकार ने 2017 की प्रतीक्षा में अभी से सरकारी तंत्र को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। न तो ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर कोई जबाब देह न ही डेंगू से जान गवां रहे लोगो के प्रति स्वास्थ्य सेवाएं जबाव देह है डेंगू से अब लगभग 150 लोगों का जीवन जा चुका है परन्तु न तो शहरों में दवाइयों का छिड़काव है न ही डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारी के रोकथाम के उपाय। सरकार केवल बयानबाजी तक सीमित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

यूथ हाॅस्टल एसोसिएशन आॅफ इडिया की शान-ए-अवध इकाई के तत्वावधान में विश्व पर्यटन

Posted on 28 September 2016 by admin

यूथ हाॅस्टल एसोसिएशन आॅफ इडिया की शान-ए-अवध इकाई के तत्वावधान में विश्व पर्यटन दिवसष् ;27 सितम्बर 2016द्ध के अवसर परे ‘नायाब धरोहर’ नाम से हैरिटेज यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें ऐतिहासिक भवनों को घुमाने के बाद उनका इतिहास भीं बताया भी गया। ये कार्यक्रम  के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ से शुरू होकर परिर्वतन चैक, बेगम हज़रत महल, ग्लोब पार्क, छतर मन्ज़िल, शहीद स्मारक, रेज़ीडेन्सी, कारगिल पार्क, सूरज कुण्ड पार्क, हाथी पार्क, बुद्धापार्क, टीलेवाली मस्जिद, लाल पुल, बड़ा इमामबाड़ा, रुमीगेट, कुड़िया घाट, घंटाघर, छोटा इमामबाड़ा व गोल चैराहाए चैक स्थानों पर लोगों ने उत्सकतापूर्वक जानकारी प्राप्त की और धूमे। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला उपस्थित थे।कार्यक्रम का आरम्भ हज़रतगंज स्टेडियम से शुरु और चैक गोला दरवाज़ा पर समाप्त हुआ। जिसमें अनेक परिवार सहित 28 लोग थे संस्था की ओर से हैरिटेज यात्रा सम्बन्ध बतातें हुए इकाई के अध्यक्ष गोपन्द्र कुमार वर्मा एवं सचिव पंकज श्रीवास्तव ने अपने विचार रखते हुए बताया कि ‘हैरिटेज पदयात्रा’ का उद्देश्य था लखनऊ के इतिहास के बारे लोगो को जानकारी देना और नवाबी काल से दो-चार कराना है जो उद्देश्य इस आयोजन में पूरा किया हुआ। कार्यक्रम संयोजक इकाई उपाध्यक्ष अशोक अवस्थी रहे।
कार्यक्रम के अन्त में े इकाई के चेयरमैन एस.एन.लाल ने सबका धन्यवाद किया, आयोजन को सफल बनाने में पदाधिकारियों में डी0एस0 भण्डारी, आशुतोष अग्रवाल राजेश त्रिवेर्दी, गुरुदीप सिंह, दीप राज, और डा. लक्ष्मी चैरसियां ने अपना सहयोग दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मत्स्य विभाग की मनमानी से मत्स्य पालकों को हो रही परेषानी, नही दिया जा रहा मत्स्य बीज विभागीय बाबू द्धारा मत्स्य बीज देने के बदले विभाग को लाखों का चूना लगाऐ जाने का लग रहा आरोप

Posted on 28 September 2016 by admin

जाखलौन(ललितपुर) इनदिनांे बर्तमान सरकार भले ही मत्स्य (मछली) पालकों की संख्या अधिक हो। इसके लिए प्रयासरत है। किन्तु मत्स्य विभाग में बैठे लोग नही चाहते है कि मत्स्य पालकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो। और मछली पालन के मामले में उत्तर प्रदेष अब्बल हो सके। इसी के चलते मत्स्य विभाग के कर्मचारी मछली पालने के इच्छुक लोगों से साफ तौर पर मना कर देते है। कि अब मछली पालन हेतु मत्स्य बीज बचा ही नही है। जबकि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में मत्स्य बीज उपलव्ध रहता है। इसके पीछे कहीं न कहीं करिप्सन का होना लाजमी है। आरोप है कि मत्स्य विभाग के एक बाबू द्धारा पहले तो एक मत्स्य पालक को मत्स्य बीज पर्याप्त होना बताया गया और कहा गया कि यदि मत्स्य पालक 50000 मछलियों का बीज लेगा। तो उसे रसीद 20000 मछली के बीज की देंगे। जबकि बीज 50000 ही दंेगे। ऐसा करने से उसे बाकी की धनराषि बच जाऐगी। परन्तु जब मत्स्य पालन के इच्छुक व्यक्ति द्धारा कहा गया कि वह तो जितने बीज को लेगा उतने ही बीज की रसीद लेगा। आरोप है कि इस बात को सुनते ही उक्त बाबू द्धारा सीधे तौर पर मत्स्य पालक को अब साफ तौर पर मनाकर दिया गया और कहा गया कि अब विभाग के पास मत्स्य बीज बचा ही नही है। अब कोई बीज नही मिलेगा। इस तरह से मत्स्य विभाग में फैले भृष्टाचार को लेकर लोगों में मत्स्य विभाग के खिलाफ काफी नाराजगी है। बुद्धजीबियों का मानना है कि यदि यूॅ ही मत्स्य विभाग में भृष्टाचार फैला रहा। तो प्रदेष में अभी जो वर्तमान सरकार की अच्छी खासी स्वच्छ छबि है वह धूमिल हो सकती है। जिससे वर्तमान सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में मत्स्य पालन के इच्छुक लोगों ने जिलाधिकारी से मत्स्य विभाग में फैले भृष्टाचार पर अंकुष लगाऐ जाने हेतु दोषियों पर कठोर कार्यबाही किये जाने की माॅग की है। ताकि षासन की मंषानुरुप प्रदेष में अधिक से अधिक मत्स्य पालन हो सके।
इनका कहना है
हमारे विभाग के पास जुलाई माह से मत्स्य बीज का मिलना षुरु हो जाता है। जो सितम्वर माह तक मिलता है। और यदि सितम्वर माह के बाद भी बीज बचता है तो वह आगे के महिनों में भी बिक्री के लिए उपलव्ध रहता है। ललितपुर में 17 लाख मत्स्य बीज का टारगेट एक बर्ष में रहता है। जब भी वह बिक जाऐगा। तो उसी समय से मत्स्य पालकांे को मत्स्य बीज मिलना बन्द हो जाता है। कोई समय सीमा निर्धारित नही है कि मत्स्य बीज सितम्वर माह तक ही मिलता रहेगा। बच्चे के बढ़े होने की स्थिति में उसकी कीमत जरुर बढ़ा दी जाती है। जहाॅ तक बाबूओं की बात है तो, हो सकता है कि कोई बाबू बदमासी कर रहा हो। लेकिन जब तक हमारे पास कोई षिकायत ठोस सबूत के नही आऐगी। तब तक हम कुछ नही कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एमिटी लाॅ स्कूल में राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन

Posted on 28 September 2016 by admin

एमिटी लाॅ स्कूल, एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर की ओर से  बाल अधिकार और भारत का भविष्य विषयक एक राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया।
सेमीनार का उद्घाटन इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश श्री विष्णु सहाय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता राज्य बाल अधिकार आयोग की चेयरपर्सन जूही सिंह, एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के प्रति कुलपति सेवानिवृत्त मेजर जनरल केके ओहरी एवीएसएम, उप महा निदेशक एमिटी विवि लखनऊ परिसर, नरेश चंद्र एवं एमिटी लाॅ स्कूल की उप निदेशिका डा. संगीता लाहा उपस्थित रहीं।
छात्रों को संबोधित करते हुए जूही सिंह ने कहा कि, जहां 69 मिलियन बच्चे पांच वर्ष की आयु पूरी नहीं कर पाते, जहां 167 मिलियन अत्यंत गरीब बच्चों को गरीबी की वजह से निरक्षर रहना पड़ता हो वहां बाल अधिकार की बात गंभीर चर्चा का विषय होने के साथ ही पेचीदा विषय भी है। उन्होने कहा कि, आज बच्चों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए रोज नये सिरे से प्रयास करने और सोचने की आवश्यकता है।
मुख्य अतिथि न्यायाधीश श्री विष्णु सहाय ने कहा कि, संविधान के अर्टिकिल 24 में बच्चों को खतरनाक वातावरण में कार्य करने से बचाने के लिए है । कानून में भरपूर व्यवस्थाएं दी गई हैं जिससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने में मदद मिल सकती है पर उनकी जानकारी और इस्तेमाल समुचित तरीके से किए जाने की आवश्यकता है।
उप महा निदेशक नरेश चंद्र ने कहा कि, गरीबी के कारण देश में निरक्षरता का जन्म हुआ। उन्होने प्राचीन आश्रम पद्धति को याद करते हुए कहा कि, सैकड़ों सालों की गुलामी ने हमारे देश का बहुत नुकसान किया। संगोष्ठी में अतिथियों ने सेमिनार पुस्तििका का विमोचन भी किया।
संगोष्ठी में दो तकनीकि सत्रों का भी आयोजन किया गया था। दोनों सत्रों के दौरान 60 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। संगोष्ठी में देश और विदेश से आए 100 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सरकार समाजवादी पूर्वांचल एक्सपे्रस-वे के निर्माण पर गम्भीरता से काम कर रही है: मुख्यमंत्री

Posted on 28 September 2016 by admin

untitled-12

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद गाजीपुर के मेघबरन सिंह हाॅकी स्टेडियम में लगाये गये एस्ट्रोटर्फ का उद्घाटन किया। सैदपुर तहसील स्थित करमपुर में इस स्टेडियम का निर्माण 6.21 करोड़ रुपए की लागत से 2 साल की अवधि में कराया गया है। उन्होंने गाजीपुर शहर में 26 करोड़ रुपए लागत वाली भूमिगत विद्युत केबिल परियोजना का शिलान्यास भी किया। उन्होंने 105 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत की नयी परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 24 करोड़ 19 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान 100 लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन योजना, 50 लाभार्थियों को लोहिया आवास, 100 छात्राओं को कन्या विद्याधन से लाभान्वित करने के साथ-साथ, 200 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप, 69 लाभार्थियों को ई-रिक्शा तथा 500 कामगारों को साइकिल का वितरण भी किया। उन्होंने कश्मीर में पूर्वांचल के शहीद सैनिकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चेक भी प्रदान किए।
इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाजवादी पूर्वांचल एक्सपे्रस-वे के निर्माण पर गम्भीरता से काम कर रही है। इसके लिए आवश्यक भूमि का अधिग्रहण किसानों की सहमति से तेजी से किया जा रहा है। पहले इसका निर्माण लखनऊ से गाजीपुर तक किया जाएगा, फिर इसका विस्तार बलिया तक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गाजीपुर जिले से इस एक्सप्रेस-वे का 57 किलोमीटर लम्बा हिस्सा गुजरेगा। पूरा पूर्वांचल क्षेत्र समाजवादी एक्सप्रेस-वे तथा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माध्यम से दिल्ली से जुड़ जाएगा और बलिया से दिल्ली तक तेज यातायात सम्भव हो सकेगा। दोनों एक्सप्रेस-वे के निर्माण से प्रदेश के विकास की रफ्तार बढ़ेगी। ये एक्सप्रेस-वेज़ न केवल प्रदेश बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को बदल देंगे।
श्री यादव ने कहा कि इन एक्सप्रेस-वेज़ के दोनों तरफ मण्डियों की स्थापना से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित होंगे और वे शीघ्रता से अपनी फसलों को मण्डी तक पहुंचा सकेंगे। इस प्रकार उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य मिलना सम्भव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में कई फैसले लिए और उन्हें लागू किया जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। दैवी आपदा से किसानों को होने वाले नुकसान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इससे किसानों को राहत देने के लिए कई योजनायें लागू कीं, जिससे किसानों के नुकसान की भरपाई हो रही है।
जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रोगियों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार की पैथोलाॅजिकल जांचें निःशुल्क की जा रही हैं। इलाज के लिए लोगों की भाग-दौड़ कम करने की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए राजकीय मेडिकल काॅलेजों की स्थापना की गई, जिसका लाभ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में मिल रहा है। अब उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘108‘ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा तथा ‘102‘ नेशनल एम्बुलेंस सर्विस का भरपूर लाभ गरीबों को मिल रहा है। जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अगर इसी तरह आप का सहयोग मिला तो जनपद गाजीपुर में भी मेडिकल काॅलेज की स्थापना की जायेगी।
श्री यादव ने कहा कि गांवों में किसानों को 18 घण्टे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जगह-जगह पावर हाउस का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे उन्हें निर्बाध रूप से बिजली मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षामित्रों का समायोजन कराया जा चुका है। इसके अलावा, ग्राम रोजगार सेवकों को 3,630 रुपए से बढ़ाकर 6,000 रुपए प्रतिमाह का मानदेय देने का फैसला लिया गया है। उन्होंने ग्राम रोजगार सेवकों की अन्य मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, आशा बहुओं की विभिन्न मांगों पर भी विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा को समाप्त कर बेरोजगारों को रोजगार देने का कार्य किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ‘108‘ एवं ‘102‘ एम्बुलेन्स सेवा की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने डायल ‘100‘ सेवा शुरू करने का निर्णय लिया था। यह सेवा अक्टूबर माह से प्रभावी हो जाएगी। किसी भी घटना के घटित होने पर इस नम्बर पर काॅल करने पर पुलिस 15 मिनट के अन्दर घटना स्थल पर पहुंच जाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, क्षेत्रीय विधायक, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आदि भी मौजूद थे।

suchna-gzp-6

suchna-gzp-7

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 को ‘इण्टरनेशनल बिज़नेस अवाॅर्ड-2016’ से सम्मानित किया गया

Posted on 28 September 2016 by admin

प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए सरकार की पहल रंग लाने लगी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में तैयार की गयी प्रदेश की नयी फिल्म नीति के लिए राज्य को ‘इण्टरनेशनल बिज़नेस अवाॅर्ड-2016’ से सम्मानित किया गया है। देश की सर्वश्रेष्ठ फिल्म नीति के लिए उत्तर प्रदेश को यह अवाॅर्ड तेलंगाना स्थित रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित ‘इण्डीवुड फिल्म कार्निवाल’ के दौरान दिया गया। यह कार्निवाल 24 सितम्बर से 27 सितम्बर, 2016 तक आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण प्रदेश सरकार के नामित प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों, उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री गौरव द्विवेदी, सदस्य श्री विशाल कपूर, श्री यश राज सिंह, श्री हर्षवर्धन अग्रवाल तथा फिल्म बन्धु के संयुक्त सचिव श्री दिनेश कुमार सहगल द्वारा यह पुरस्कार प्राप्त किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि इण्डीवुड फिल्म कार्निवाल का उद्घाटन तेलंगाना सरकार के सिनेमेट्रोग्राफी मंत्री श्री श्रीनिवास यादव ने किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म नीति के लिए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की सराहना की तथा उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दी। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री गौरव द्विवेदी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राज्य की फिल्म नीति की बारीकियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि समाजवादी सरकार हिन्दी, भोजपुरी, अवधी, बुन्देली के अलावा अंग्रेजी, मराठी, तेलगू आदि फिल्मों को भी सब्सिडी दिए जाने का प्राविधान शीघ्र ही करने जा रही है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित फिल्मकारों को राज्य में फिल्म निर्माण के लिए आमंत्रित भी किया।
इस मौके पर फिल्म सिटी के संस्थापक श्री रामोजी राव, इण्डीवुड फिल्म कार्निवाल के संस्थापक श्री सोहन राय तथा बड़ी संख्या में बाॅलीवुड तथा हाॅलीवुड के निर्माता, निर्देशक तथा कलाकार उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश सरकार की फिल्म नीति को 63वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में राष्ट्रपति द्वारा ‘मोस्ट फिल्म फ्रेेन्डली स्टेट अवाॅर्ड’ के तहत स्पेशल मेंशन सर्टिफिकेट सहित अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य मंे निर्मित होने वाली फिल्मों को आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने पर अधिकतम 3.75 करोड़ (तीन करोड़ पहचत्तर लाख) रुपये तक अनुदान, प्रदेश के कलाकारों के लिए स्पेशल इन्सेंटिव, प्रदेश में फिल्म प्रोडक्शन एवं पोस्ट प्रोडक्शन कराये जाने पर अतिरिक्त अनुदान सहित प्रदेश के युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एफ0टी0आई0 पुणे एवं सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, कोलकाता में प्रशिक्षण हेतु छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय युवा कंाग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी

Posted on 27 September 2016 by admin

भारतीय युवा कंाग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी मा0 श्री निवास बी0वी0 जी की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस मध्य जोन के अध्यक्ष इंजी0 अंकित परिहार ने युवा नेता श्री आदित्य कुमार श्रीवास्तव ‘‘अंशू’’ केा उ0प्र0 युवा कंाग्रेस मध्य जोन का सचिव नियुक्त किया है।
यह जानकारी देते हुए युवा कंाग्रेस लखनऊ लोकसभा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि श्री आदित्य कुमार श्रीवास्तव‘अंशू’ को मध्य जोन का सचिव नियुक्त करते हुए श्री परिहार ने आशा की है कि अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष माननीया श्रीमती सोनिया गंाधी जी एवं उपाध्यक्ष मा0 श्री राहुल गांधी जी तथा भारतीय युवा कंाग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 श्री अमरिन्दर सिंह राजा बरार जी की आशाओं के अनुरूप संगठन को गतिशीलता प्रदान करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देेते रहेंगे।
श्री तिवारी ने बताया कि इसके पूर्व श्री श्रीवास्तव एनएसयूआई में लखनऊ के अध्यक्ष, निर्वाचित प्रान्तीय महासचिव, राष्ट्रीय प्रतिनिधि रह चुके हैं। एनएसयूआई में रहते हुए श्री श्रीवास्तव ने छात्रों के हितों के लिए विभिन्न मुद्दों को लेकर तमाम आन्दोलन किया है।
श्री श्रीवास्तव की नियुक्ति होने पर लखनऊ युवा कांग्रेस के महामंत्री श्री उज्जवल मिश्रा गोलू, श्री शैफ उस्मानी, श्री राज सिंह, श्री मधुरेन्द्र गिरी मन्टू, श्री वरूण मिश्रा उपाध्यक्ष एनएसयूआई, श्री रजत अरोड़ा आदि एनएसयूआई एवं युवा कंाग्रेस के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए स्वागत किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

री अखिलेश यादव की मंत्रणा से श्री जियाउद्दीन रिजवी, श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, श्री मनोज कुमार पाण्डेय तथा श्री शिवाकान्त ओझा को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

Posted on 27 September 2016 by admin

untitled-11

श्री अखिलेश यादव की मंत्रणा से श्री जियाउद्दीन रिजवी, श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, श्री मनोज कुमार पाण्डेय तथा श्री शिवाकान्त ओझा को मंत्री पद की शपथ दिलाई।
राज्यपाल ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रियाज अहमद, श्री यासर शाह तथा श्री रविदास मेहरोत्रा के साथ-साथ राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्र, श्री नरेन्द्र वर्मा तथा श्री शंखलाल माझी को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई।
इस मौके पर राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर, सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

untitled-21

untitled-3

12

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बी.एस.पी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति-दिनांक 25.09.2016

Posted on 27 September 2016 by admin

(1)    प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में भी देश की सीमायें असुरक्षित तथा सीमापार से प्रायोजित आतंकी घटनाओं से नागरिकों व सैनिकों के हताहत होने की घटनायें लगातार जारी, जिससे पूरा देश विचलित व चिन्तित। इस मामलें में भी भाजपा व श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की कोरी बयानबाजियों से जम्मू- कश्मीर में खासकर कश्मीर के हालात पिछले लगभग तीन महीने से अत्यन्त ही चिन्ताजनक। जम्मू-कश्मीर की भाजपा-पीडीपी गठबन्ध सरकार ठप: सुश्री मायावती जी
(2)    अपने चुनावी लुभावने वायदों के साथ-साथ देश में व्याप्त खासकर जबर्दस्त महँगाई, गरीबी, बेरोजगारी व अशिक्षा आदि राष्ट्रीय समस्याओं को दूर करने में घोर विफलता पर से लोगों का ध्यान बाँटने व उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा आमचुनाव में अपनी खराब हालत के मद्देनजर इन मुद्दों को पाकिस्तान के साथ जोड़कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोगों को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल (मउवजपवदंस इसंबाउंपस) करने का प्रयास गलत तथा केवल राजनैतिक व चुनावी साजिश: सुश्री मायावती जी।
(3)    इन मामलों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कल केरल में की गई बयानबाजी ‘‘दूसरों को नसीहत व खुद को फजीहत’‘ के मुहावरे को ही चरितार्थ करती है। भाजपा सरकार खासकर उत्तर प्रदेश विधानसभा आमचुनाव के मद्देनजर कोई भी नया वायदा करने से पहले अपना पुराना वायदा पूरा करें: बी.एस.पी.।
(4)    साथ ही, सपा मुखिया के ’’पुत्रमोह’’ के कारण उत्तर प्रदेश सपा सरकार व सपा परिवार में जारी अन्दरूनी घमासान व गृहयुद्ध के कारण प्रदेश की आमजनता का काफी ज्यादा बुरा हाल। बड़े पैमाने पर लोग डेंगू व चिकनगुनिया जैसी घातक बीमारियों से परेशान, परन्तु सपा सरकार के लोग नीरों की तरह बाँसुरी बजाने में व्यस्त: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी
(बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने आज दिनांक 25 सितम्बर, 2016 को बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश स्टेट कार्यालय, 12 माल एवेन्यू में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेन्स को सम्बोधित किया, जिसमें उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की। इसका मुख्य अंश:-)

मीडिया बन्धुओं, आज की यह प्रेस कान्फ्रेंस खासकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान कल केरल के कोझिकोड में एक जनसभा को सम्बोधित करते समय खासकर उरी की आतंकवादी घटना में 18 भारतीय सैनिकों के बलिदान के साथ-साथ गरीबी, बेरोजगारी व अशिक्षा को समाप्त करने एवं विकास को भी लेकर जो बातें कहीं है, उस पर अपनी पार्टी की प्रतिक्रिया व्यक्त करने के खास मकसद से बुलायी गयी है।
इस सम्बन्ध में खासकर जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र उरी में आतंकवादियों द्वारा अपने 18 सैनिकों की शहादत को फिर से नतमस्तक करते हुये, हमारी पार्टी का यह कहना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस घटना के साथ-साथ पाकिस्तान व पाकिस्तानी जनता के हित व कल्याण की तरफ ध्यान देने की पाकिस्तान सरकार के मुखिया को सलाह देना अच्छी बात है, लेकिन इसके साथ ही दूसरों को कोई सलाह देेने से पहले इनको पहले अपने खुद के गिरेवान में भी यह झांक कर जरूर देखना चाहिये कि इन सब मामलों में इनकी यहाँ अपनी सरकार का अब तक का रिकार्ड क्या उपदेश देने लायक है भी या नहीं, अर्थात् कहीं ऐसा तो नहीं है कि खुद गुड़ खायें और दूसरों को मीठा खाने से परहेज करने की वे सलाह दे रहे हैं।
लेकिन इन बातों को तथ्यों के आधार पर बात करने से पहले मैं यह कहना चाहती हूँ कि उरी में सैनिक शिविर पर आतंकी हुये हमले में 18 जवानों के बलिदान से अपने देश के लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है, और इस सन्दर्भ में अपने देश के लोग केन्द्र की सरकार से व खासकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से ऐसे ठोस आश्वासन व ऐसी प्रभावी कार्यवाही की उम्मीद करते हैं कि इन घटनाओं की बार-बार यहाँ पुनरावृत्ति ना हो सके, हालांकि इस मामले में अपने देश की जनता यहाँ केन्द्रीय मंत्रियों व खासकर प्रधानमंत्री के बार-बार की बयानबाजी व आश्वासनों से काफी तंग आ गई लगती हैं और अब ये लोग यही चाहते हैं कि आतंकी घटनाओं में लोगांे के जान-माल व खासकर हमारे सैनिकों पर होने वाले लगातार हमले समाप्त हों, और इसमें उन्हें खासकर केन्द्र की वर्तमान भाजपा सरकार से भी काफी मायूसी हाथ लग रही है, इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपने एक्शन से देश को ऐसा भरोसा नहीं दे पा रहे हैं कि अब बस आगे ऐसा नहीं होगा, अब हमारी सीमायें सुरक्षित है, कोई आतंकी घूसपैठ नहीं कर पायेगा व हमारे किसी भी नागरिक व सैनिक का सीमापार से आतंकी घटनाओं में बलिदान नहीं होगा। यह पूरी तरह से जन अपेक्षा को पूरा कर पाने में केन्द्र सरकार की नाकामी नहीं तो और क्या है?
लेकिन इन सब मामलों में आम राय बनाकर कोई ठोस व लम्बी अवधि की नीति बनाकर उस पर अमल करने के बजाय, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार लोगों का ध्यान बाँटकर उन्हें गुमराह करने का प्रयास करती हुई हमें नजर आ रही है और इस मामलें में आश्चर्य की बात यह है कि यहाँ सीमापार से आतंकी हमलों में लगातर होने वाली भारी जान-माल के नुकसान को रोक पाने में अपनी कमजोरियों व विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बाँटने के लिये, अब पाकिस्तान से गरीबी, बेरोजगारी व अशिक्षा से जंग करने की बात कही जा रही है, और साथ ही इस बारे में पाकिस्तान की जनता को भी सलाह दी जा रही है, जबकि इनकी यह बयानबाजी वास्तव में ’’दूसरों को नसीहत, खुद को फजीहत’’ के बहु-प्रचलित मुहावरे को ही प्रदर्शित करने वाली है।
अर्थात् पाकिस्तानी सरकार को व वहाँ की जनता को कोरी सलाह देने से पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को अपने गिरेबान में यह भी जरूर झांककर देखना चाहिये कि इनके पिछले लगभग ढाई वर्षों के शासनकाल के दौरान यहाँ गरीबी, मँहगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा के साथ-साथ जनहित व जनकल्याण के मामले में भी इनका रिकार्ड काफी ज्यादा खराब रहा है और इतना ही नहीं बल्कि इन सब मामलों में उन्होंने देश की जनता से लोकसभा आमचुनाव के दौरान किये गये अपने वायदों को थोड़ा भी जमीनी हकीकत में लागू नहीं करके लोगों से वायदा खिलाफी ही की है जिसके परिणाम स्वरूप ही उन्हें विभिन्न राज्यों में खासकर दिल्ली, बिहार, बंगाल, तमिलनाडु व केरल आदि में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
इसके साथ-साथ देश में व्याप्त बड़े पैमाने पर खासकर महँगाई, गरीबी, बेरोजगारी व अशिक्षा को समाप्त करने के मामलों में केन्द्र सरकार का रवैया भी काफी ज्यादा लचर रहा है। और इन सभी समस्याओं पर पूरा ध्यान देकर, ठोस व प्रभावी नीति बनाकर, उस पर जबरदस्त तरीके से अमल करने के बजाय, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार खासकर यहाँ बड़े-बड़े पूँजीपतियों व धन्नासेठों के हितों में ही काम करने के लिये, सरकार की शक्ति व संसाधनों का इस्तेमाल करती रही है और अब तो इन्होंने अपने कुछ चहेते उद्योगपतियों के लिये प्रचार व प्रसार करने का भी काम शुरू कर दिया है। यही खास वजह है कि देश की जनता में केन्द्र की वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाफ व्यापक जन आक्रोश है, जो सीमा पार से आतंकी घटनाओं में भारी जान-माल की हानि से और भी ज्यादा इनकी परेशानी को बढ़ा देता है।
इसी कारण खासकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड व पंजाब आदि राज्यों की जनता यह चाहती है कि इन राज्यों में होने वाले विधानसभा आमचुनाव के दौरान खासकर भाजपा व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कोई लोक-लुभावन बातें व घोषणायें आदि ना करे, बल्किी इससे पहले वे लोकसभा चुनाव के दौरान किये गये अपने पुराने वायदों को पूरा करके दिखायें और फिर आगे कोई नये आश्वासन व घोषणायें आदि करें।
अर्थात् इस बारे में अपने देश की आमधारणा है कि भाजपा व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार का अब तक का चाल, चरित्र व चेहरा यह बताता है कि यह गरीबों, मजदूरों, किसानों के साथ-साथ दलितों, अन्य पिछड़ों व धार्मिक अल्पसंख्यकों में से खासकर मुस्लिम व ईसाई समाज की घोर विरोधी व बड़े-बड़े पूँजीपतियों एवं साम्प्रदायिक तत्वों की हितैषी एक कट्टरवादी सरकार है, इसलिये इनसे देश व जनहित एवं जनकल्याण की उम्मीद करना अपने आपको धोखे में रखना ही होगा और इतना ही नहीं बल्कि देश के सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ देश के सैनिकों के हित में केन्द्र की वर्तमान सरकार, कांग्रेस पार्टी की ही सरकार की तरह विफल साबित होगी व सीमापार से निर्देशित होने वाली आतंकी घटनाओं पर विराम नहीं लगा पायेगी, यह गम्भीर चिन्ता की बात है।
साथ ही इस भाजपा सरकार के अन्तर्गत जम्मू-कश्मीर में अन्दरूनी हालात इतने ज्यादा बिगड़ गयें हैं कि अब वहाँ लगभग तीन महीने के काफी लम्बे समय से हालात सामान्य न होकर काफी बिगड़े हुये हैं, जबकि वहाँ भाजपा व पीडीपी की मिलीजुली सरकार है इससे देश के लोगों की चिन्तायें स्वाभाविक हैं।
इस प्रकार जनहित व जनकल्याण व सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ देशहित व देश के तमाम मामलों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार का अब तक का रिकार्ड ऐसा खराब व विफल साबित करने वाला है, जिसका नुकसान अवश्य ही उन्हें व उनकी पार्टी को उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य और राज्यों में भी होने वाले विधानसभा आमचुनावों में जरूर उठाना पड़ेगा, जिस पर से भी लोगों का ध्यान बाँटने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ी चालाकी से अपने देश की ज्वलन्त समस्याओं को पाकिस्तान की ज्वलन्त समस्याओं से जोड़कर यहाँ के लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया है, लेकिन देश की आमजनता को बार-बार बरगलाने की नादानी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को नहीं करनी चाहिये। यह उन्हें आगे चलकर काफी महंगी पड़ सकती है।
अब संक्षेप में हमारी पार्टी का यही कहना है कि अपने भारत देश की राष्ट्रीय समस्याओं अर्थात् यहाँ जानलेवा महँगाई, गरीबी, बेरोजगारी व अशिक्षा आदि को पाकिस्तान की इन समस्याओं से जोड़कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशहित का यह कोई बड़ा काम नहीं किया है, बल्कि अपनी सरकार की लगभग पिछले ढाई वर्षों के गलत कार्यकलापों व विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बांटने के लिए उनको भावनात्मक ब्लेकमेल (मउवजपवदंस इसंबाउंपस) करके खासकर उत्तर प्रदेश व देश के कुछ और राज्यों में भी होने वाले वि.सभा आमचुनाव को प्रभावित करने का यह राजनीतिक प्रयास किया जा रहा है। और यह भाजपा व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उसी चुनावी साजिशों का परिणाम है, जिस रणनीति पर काम करते हुये बड़े-बड़े पूँजीपतियों व धन्नासेठों के धनबल पर इन्होंने लोकसभा का अमचुनाव जीता था, परन्तु अब इनसे लोगों को बहुत ही ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है, खासकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड व पंजाब आदि राज्यों के लोगों को तो इनके इस प्रकार के चुनावी हथकण्डों के बहकावे में कतई भी नहीं आना है।
अब यहाँ अपनी बात समाप्त करने से पहले मैं उत्तर प्रदेश की उस परेशान जनता के बारे में भी यह कहना चहूँगी कि जो वर्तमान में खासकर डेंगू व चिकनगुनिया आदि घातक बीमारियों से त्रस्त हैं और ऐेसे समय में यहाँ वर्तमान सपा सरकार इन लोगांे के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से भी किनारे किये हुये हैं।
वास्तव में प्रदेश की सपा सरकार के गलत कार्यकलापों के साथ-साथ सपा मुखिया के ’’पुत्रमोह’’ के कारण सपा परिवार में जारी भारी अन्दरुनी घमासान व गृहयुद्ध से प्रदेश की आमजनता का काफी ज्यादा नुकसान होना लगातार जारी है। इस मामले में खासकर अपराध-नियन्त्रण व कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों का तो काफी ज्यादा बुरा हाल है अन्य सरकारी कामकाज पर भी इनका बुरा प्रभाव पड़ने के कारण स्वास्थ्य सेवायें भी ठप्प हैं तथा डेंगू आदि बीमारियों से लोगांे का जीवन अब यहाँ काफी संकट व परेशानियों से घिर गया है और इन बीमारियों के कारण लोगांे में यहाँ हाहाकार मचा हुआ है, परन्तु ऐसे समय में भी सपा सरकार यहाँ ’’नीरो की तरह ही बांसुरी बजाती’’ हुई हमें नजर आ रही हैं। अब ऐसी विकट परिस्थियों का संज्ञान लेकर प्रदेश के राज्यपाल व केन्द्र की सरकार की खास जिम्मेदारी बनती है कि वे प्रदेश की सपा सरकार का, उसकी संवैधानिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में घोर विफलताओं की ओर ध्यान आकृष्ट करें ताकि यहाँ प्रदेश के पीड़ित लोगांे को थोड़ी बहुत राहत मिल सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल ने भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट मैच जीतने पर बधाई दी

Posted on 27 September 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैण्ड पर जीत के लिए बधाई दी है। राज्यपाल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट मैच जीत कर देश का गौरव बढ़ाया है।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में  गत 22 सितम्बर को भारत-न्यूजीलैण्ड क्रिकेट टेस्ट मैच का उद्घाटन किया था। राज्यपाल ने भारतीय क्रिकेट टीम के 500वें मैच के अवसर पर पूर्व भारतीय कप्तानों को सम्मानित भी किया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2016
M T W T F S S
« Jul   Oct »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in