यूथ हाॅस्टल एसोसिएशन आॅफ इडिया की शान-ए-अवध इकाई के तत्वावधान में विश्व पर्यटन दिवसष् ;27 सितम्बर 2016द्ध के अवसर परे ‘नायाब धरोहर’ नाम से हैरिटेज यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें ऐतिहासिक भवनों को घुमाने के बाद उनका इतिहास भीं बताया भी गया। ये कार्यक्रम के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ से शुरू होकर परिर्वतन चैक, बेगम हज़रत महल, ग्लोब पार्क, छतर मन्ज़िल, शहीद स्मारक, रेज़ीडेन्सी, कारगिल पार्क, सूरज कुण्ड पार्क, हाथी पार्क, बुद्धापार्क, टीलेवाली मस्जिद, लाल पुल, बड़ा इमामबाड़ा, रुमीगेट, कुड़िया घाट, घंटाघर, छोटा इमामबाड़ा व गोल चैराहाए चैक स्थानों पर लोगों ने उत्सकतापूर्वक जानकारी प्राप्त की और धूमे। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला उपस्थित थे।कार्यक्रम का आरम्भ हज़रतगंज स्टेडियम से शुरु और चैक गोला दरवाज़ा पर समाप्त हुआ। जिसमें अनेक परिवार सहित 28 लोग थे संस्था की ओर से हैरिटेज यात्रा सम्बन्ध बतातें हुए इकाई के अध्यक्ष गोपन्द्र कुमार वर्मा एवं सचिव पंकज श्रीवास्तव ने अपने विचार रखते हुए बताया कि ‘हैरिटेज पदयात्रा’ का उद्देश्य था लखनऊ के इतिहास के बारे लोगो को जानकारी देना और नवाबी काल से दो-चार कराना है जो उद्देश्य इस आयोजन में पूरा किया हुआ। कार्यक्रम संयोजक इकाई उपाध्यक्ष अशोक अवस्थी रहे।
कार्यक्रम के अन्त में े इकाई के चेयरमैन एस.एन.लाल ने सबका धन्यवाद किया, आयोजन को सफल बनाने में पदाधिकारियों में डी0एस0 भण्डारी, आशुतोष अग्रवाल राजेश त्रिवेर्दी, गुरुदीप सिंह, दीप राज, और डा. लक्ष्मी चैरसियां ने अपना सहयोग दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com