Archive | November, 2015

मुख्यमंत्री ने एक दिन में दस स्थानों पर दस लाख पौधारोपण योजना के अन्तर्गत महोबा-हमीरपुर जिले के दोआब पर स्थित मौदहा बांध पर पौधारोपण कर योजना की शुरूआत की

Posted on 09 November 2015 by admin

untitled-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने एक दिन में दस स्थानों पर दस लाख पौधारोपण योजना के अन्तर्गत महोबा-हमीरपुर जिले के दोआब पर स्थित मौदहा बांध (स्वामी ब्रह्मानन्द बांध) में पौधारोपण कर योजना की शुरूआत की। हमीरपुर जनपद के अलावा प्रदेश के 08 अन्य जनपदों सोनभद्र, ललितपुर, मिर्जापुर, लखीमपुर, फर्रुखाबाद, चित्रकूट, गौतमबुद्धनगर और श्रावस्ती के 10 चयनित स्थलों पर कुल मिलाकर 10 लाख से अधिक पौधों का रोपण व वितरण किया जा रहा है, जो एक विश्व रिकार्ड है। राज्य सरकार के इस प्रयास से प्रदेश के हरित क्षेत्र मंे तो बढ़ोत्तरी होगी ही, साथ ही प्रदेश के पर्यावरण में भी सुधार होगा।
पौधारोपण के उपरान्त हमीरपुर जनपद के छानी गांव में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भावी पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण मुहैया कराने के लिए वृक्षारोपण एक पुनीत कार्य है। राज्य सरकार वन सहित सभी प्रकार के प्राकृतिक संसाधनों को बढ़ाने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण असंतुलन से किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है। इसलिए इसे हर हाल में रोकना होगा। जल और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के बाद उसको बचाने की भी जिम्मेदारी हम सब की होनी चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि क्लीन यू0पी0, ग्रीन यू0पी0 मिशन के तहत पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने वन और और सिंचाई विभाग के एक दिन में दस लाख पेड़ लगाए जाने के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह विभाग और सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पेंशन योजना की चर्चा करते हुए बताया कि इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। कुल बजट में बुन्देलखण्ड को अधिक पैसा दिया गया है, ताकि एक भी गरीब पेंशन पाने से वंचित न रह जाए। नौकरी तथा स्वरोजगार पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी के लिए भर्तियां की जा रही हैं तथा जो लोग हुनरमन्द हैं, उनको कौशल विकास मिशन के तहत स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। मिनी डेरी योजना पर उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध विकास के साथ-साथ ग्रामीणों की आमदनी बढ़ेगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। सूखे की स्थिति पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बुन्देलखण्ड के लिए तिल में सब्सिडी दी थी, जिसका लाभ किसानों को हुआ है। रबी में पानी की कमी को देखते हुए वैकल्पिक उपायों पर विचार किया जा रहा है। यदि जरूरी हुआ तो नई योजना तैयार की जाएगी, जिससे सूखा प्रभावित किसानों का भला हो सके। उन्होंने बुन्देलखण्ड में बागवानी पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में शुरू से ही लैपटाॅप वितरण, समाजवादी स्वास्थ्य सेवा, पावर प्लाण्ट तथा विद्युत सब-स्टेशन लगाने जैसे कार्य हुए हैं।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार सत्ता में आने के बाद से ही लगातार मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ-साथ जन-कल्याणकारी योजनाएं संचालित करने का काम कर रही है, जिससे प्रदेश के सभी क्षेत्रों एवं वर्गांे का समान रूप से विकास हो सके। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने किसानों के हित में कई बड़े निर्णय लिए हैं। उन्हें मुआवजा देने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का भी हल किया गया है, उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश से किसानों का नुकसान हुआ है। बुन्देलखण्ड के किसानों का और भी ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के किसानों की बेहतरी के  लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है। सिंचाई के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड अभाव ग्रस्त इलाका है। आने वाले समय में ऐसी योजनाओं पर कार्य चल रहा है। जिससे बुन्देलखण्ड में घर-घर बिजली पहुंचेगी। सोलर पावर प्लाण्ट लगाए जाएंगे। युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के गम्भीर प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलावृष्टि में किसानों की फसल नष्ट होने पर राज्य सरकार ने किसानों की आर्थिक सहायता की, जबकि केन्द्र सरकार से मदद प्राप्त नही हुई। अब वर्षा न होने पर सूखा पड़ने की सम्भावना पैदा हो गई है। राज्य सरकार किसानों की मदद के लिए नई योजनाएं बनाएगी।
इसलिए गांव, गरीब और किसानों के विकास के साथ-साथ, कृषि और कृषि से जुड़े व्यवसायों के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई की व्यवस्था तथा कर्ज माफ करने के अलावा खाद और अच्छे बीज की समय से उपलब्धता के साथ ही आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीद में भी सहायता दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दूध के उत्पादन बढ़ाने के लिए कामधेनु योजना संचालित की गई है। मण्डी को बेहतर बनाए जाने के लिए विशिष्ट मण्डियों का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे किसानों की उपज का बेहतर मूल्य मिल सके। चिकित्सालयों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार का प्रयास है कि गांव में डाॅक्टर रह कर मरीजों का इलाज करें। उन्होंने कहा कि 40 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि विरोधी लगातार निःशुल्क लैपटाॅप बांटने की योजना पर सवाल खड़े करते थे, लेकिन अब उसी लैपटाॅप से विद्यार्थी सूचनाएं प्राप्त कर रहे हैं। इस योजना की नकल अन्य प्रदेश भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग की साइकिल सहायता योजना के लाभार्थियों को साइकिल प्रदान की तथा कृषण सहायता योजना के अन्तर्गत कृषि यंत्र वितरित किए। उन्होंने 10 किसानों के आश्रितों को कृषक दुर्घटना बीमा के चेक प्रदान किए। उन्होंने साइकिल यात्रा कर रहे हरि लाल यादव को साइकिल व शाॅल भेंट कर सम्मानित किया तथा हीरा लाल यादव की पुस्तक ‘सलाम सैनिक’ का विमोचन किया।
मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है कि दो लाख छप्पन हजार पौधे एक दिन में एक स्थान पर लगाए जा रहे हैं। ये कार्य क्लीन यू0पी0, ग्रीन यू0पी0 मिशन के तहत कराया जा रहा है। बुन्देलखण्ड में बागवानी के स्कोप को देखते हुए बुन्देलखण्ड बागवानी योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा इसके साथ-साथ बुन्देलखण्ड में बने विभिन्न बांधों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बागवानी, डेरी विकास योजना पर बल देते हुए कहा कि ये योजनाएं बुन्देलखण्ड के लिए वरदान है। इन्हें प्रमुखता से लागू किया जाएगा।
प्रमुख सचिव सिंचाई श्री दीपक सिंघल ने वृक्षारोपण पर चर्चा करते हुए कहा कि जिन वृक्षों का रोपण किया गया है, उनकी सुरक्षा तथा सिंचाई की व्यवस्था की जाए ताकि वृक्ष तैयार हो सके। उन्होंने बताया कि विभिन्न बांधों में 13 प्रोजेक्टों में कार्य चल रहा है तथा जल प्रबन्धन तकनीक विकसित की जा रही है।
इस अवसर पर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश श्री विजय बहादुर सिंह,
वन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव एवं राज्य मंत्री श्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय व वरिष्ठ अधिकारियों सहित जिला महोबा व हमीरपुर की जनता उपस्थित थी।
untitled-2

untitled-3

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने हमीरपुर स्थित मौदहा बांध पर पीपल का पौधा रोपित किया

Posted on 09 November 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने विशेष वृक्षारोपण अभियान 2015 के अन्तर्गत एक दिन में प्रदेश के दस स्थलों पर दस लाख पौधों का वितरण व रोपण अभियान के अन्तर्गत आज हमीरपुर स्थित मौदहा बांध पर पीपल का पौधा रोपित किया।
‘क्लीन यू0पी0, ग्रीन यू0पी0’ अभियान के अन्तर्गत प्रदेश को हरा भरा बनाकर पर्यावरण सन्तुलन स्थापित करने का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु वन विभाग, सिंचाई विभाग तथा ग्रेटर नोयडा अथाॅरिटी के सम्मिलित प्रयासों से विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर वन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव, वन राज्य मंत्री श्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय, जन्तु उद्यान राज्य मंत्री श्री शिव प्रताप यादव, महाधिवक्ता उ0प्र0 श्री विजय बहादुर सिंह, मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव सिंचाई श्री दीपक सिंघल, प्रमुख सचिव वन श्री संजीव सरन तथा अन्य अधिकारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश वन विभाग, सिंचाई विभाग तथा ग्रेटर नोयडा अथाॅरिटी के द्वारा 07 नवम्बर 2015 को प्रातः 8ः30 बजे से सायं 4ः30 बजे तक 08 घण्टे की अवधि में प्रदेश के दस स्थलों पर अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार लगभग 10 लाख 15 हजार पौधों का 850 हेक्टेयर क्षेत्रफल में रोपण हेतु वितरण कर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य किया गया है। वितरित किए गए पौधों की गणना मौके पर ही मशीन के माध्यम से आॅडिटरों द्वारा की गयी। उल्लेखनीय है कि साक्षियों के रूप में स्थानीय विद्यालयों के शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
इस अवसर पर महिलाओं, शिक्षकों, छात्रों, छात्राओं, सैनिकों, ग्रामीणों तथा अन्य लोगों को शीशम, कंजी, पाकड़, नीम, अर्जुन, आंवला, चिलबिल, इमली, बरगद, पीपल सहित विभिन्न प्रजातियों के वितरित किये गये पौधों का रोपण निर्धारित स्थलों पर किया जा रहा है। रोपित किये जा रहे पौधों की सुरक्षा हेतु तारबाड़ फेंसिग, सुरक्षा खाई आदि बनाये गये हैं। प्रत्येक वृक्षारोपण स्थल पर पर्याप्त मात्रा में बोरिंग कर अथवा नहर के माध्यम से पौधों की सिंचाई की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक पौधों तक पानी पहुँचाने के लिए नालियाँ बनाई गयी है तथा पाइप के माध्यम से भी सिंचाई की व्यवस्था की गयी है।
प्रवक्ता ने कहा कि पौधों का रोपण ग्रिड बनाकर कराया जा रहा है तथा प्रत्येक ग्रिड के पौधों की देखभाल हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। इन पौधों की जीवितता सुनिश्चित करने हेतु दो माह की अवधि के बाद विभागीय आन्तरिक आॅडिट टीम के द्वारा इनकी जांच की व्यवस्था की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ज्ञातव्य है कि आज दिनांक 7/11/15 को डाॅ0 विरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।

Posted on 09 November 2015 by admin

ज्ञातव्य है कि आज दिनांक 7/11/15 को डाॅ0 विरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि प्रो0 अभिषेक मिश्रा जी, राज्य मंत्री व्यवसायिक षिक्षा एवं कौषल विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार) का अभिनन्दन किया। अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति ने दर्षको  को मुग्ध कर दिया। ‘महिला सषक्तीकरण’ पर आधारित कव्वाली ने कार्यक्रम का आकर्षण बढ़ाया। 2015-16 सत्र में विद्यालय ने बालिकाओं को प्रवेष शुल्क में 50 प्रतिषत की छूट देकर कव्वाली का संदेष बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ को पूर्णतः सार्थक किया है। नर्सरी कक्षा के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत संक्षिप्त रामायण  विषेष रूप से सराहयनीय रही। फिल्मी दुनिया के अमर गायकों  को उनके मधुर गीतों द्वारा श्रद्धंाजलि, गंगा की स्वच्छता के महत्व को दर्षाती लघु-नाटिका गंगा, भारतीय  एवं पाष्चात्य नृत्य की आकर्षक जुगलबंदी  आदि कार्यक्रमों ने दर्षकों का भरपूर मनोरंजन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आगामी 14नवम्बर,2015 को पूर्व प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयन्ती वर्ष के समापन के मौके पर

Posted on 09 November 2015 by admin

आगामी 14नवम्बर,2015 को पूर्व प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयन्ती वर्ष के समापन के मौके पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सेवादल के लगभग 800 कार्यकर्ता शामिल होंगे एवं 19नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी जी की जयन्ती के उपरान्त 15 जनवरी के पहले प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर सेवादल की सक्रिय इकाइयों को प्रोत्साहन एवं निष्क्रिय इकाइयों को परिवर्तित किया जायेगा एवं प्रशिक्षण शिविरों की एक श्रंखला शुरू की जायेगी जिसके माध्यम से सेवादल के स्वयंसेवी योजनाबद्ध तरीके से इस सूबे की सरकार एवं केन्द्र की मोदी सरकार ने चुनावी दौर में जो नारे व वादे जनता से किये थे उनका क्या हुआ? किस तरह जनता के हितों की अनदेखी की गयी और राजसत्ता का सुख भोग रहे है, जन-जन में उजागर करने का काम करेंगे। उक्त घोषणा आज प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में  उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त मुख्य संगठक डाॅ0 प्रमोद पाण्डेय ने प्रेसवार्ता में की।
डाॅ0 पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आत्ममुग्धता के शिकार हो गये हैं, स्वयं अपनी पीठ थपथपाकर खुद को शाबाशी दे रहे हैं जबकि जनता अपने को छली हुई महसूस कर रही है। मोदी जी का खुद पर आत्मनियंत्रण नहीं रह गया है उन्होने पद की गरिमा को तो तार-तार किया ही है अब देश को शर्मशार कर रहे हैं। उन्हें पता नहीं है कि कब, कहा और क्या बोलना है। उन्होने कहा कि आस्टेªलिया जाते हैं तो जनधन योजना के बारे में बताते हैं- जिनके खाते डालर और पौण्ड से खुलते हैं उनका जनधन योजना से क्या मतलब? अरब देशों में 12 रूपये की इंश्योरंेस योजना के बारे में बताते हैं जबकि यह सर्वविदित है कि हिन्दुस्तान से गये श्रमिक जिनका इंश्योरेंस लाखों में होता इनका 12रू0 की इंश्योरेंस से क्या मतलब? भाजपा एवं उसके सहयोगी संगठन के कार्यकर्ता जनता में चर्चा करते हैं कि मोदी जी लगातार काम कर रहे हैं और विदेशेां का दौरा कर रहे हैं लेकिन वह क्या ला रहे हैं क्या काम कर रहे हैं इसे नहीं बताते। मोदी सरकार सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक मोर्चे पर बुरी तरह विफल साबित  हुई है। नेपाल जैसा छोटा राष्ट्र भी आंखे दिखा रहा है जो मोदी सरकार की विदेश नीति के पराजय का सबूत है। मोदी सरकार का चरित्र झूठ, मिथ्या और फरेब पर आधारित है।
डाॅ0 पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश की सरकार में आज तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि असली में जनता का मुख्यमंत्री कौन है। संविधान की शपथ श्री अखिलेश यादव ने ली लेकिन कार्य  रूप में सत्ता में उनकी हनक, चमक नहीं दिखी। इतना ही नहीं अब तो सड़कों पर नारा लगने लगा है जिधर सीबीआई-उधर सपाई। सीबीआई के खौफ से बिहार में महागठबंधन को श्री मुलायम सिंह यादव ने तोड़ा। साहित्यकारों की इतनी बड़ी संख्या में सम्मान लौटाना, मोदी और उनके अनुयायियों द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगाने के विरोध में जो स्वर उठ रहे हैं पूर्व में कभी नहीं हुआ यह एक क्रान्तिकारी कदम है।
डाॅ0 पाण्डेय ने कहा कि कंाग्रेस सेवादल इन नीतियों को लेकर जनता के बीच जाकर प्रदेश एवं केन्द्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशन में सेवादल का स्वयं सेवक कंाग्रेस पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करने का कार्य करेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा बढ़ती मंहगाई, किसानों को सूखा राहत न दिये जाने एवं

Posted on 09 November 2015 by admin

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा बढ़ती मंहगाई, किसानों को सूखा राहत न दिये जाने एवं निर्दोष कांग्रेस विधायक श्री अजय राय की गिरफ्तारी एवं रासुका लगाये जाने के विरोध में कल दिनांक 05नवम्बर,2015 को प्रदेशभर की सभी जिला/शहर इकाइयों द्वारा प्रदेश के सभी जिला/शहर मुख्यालयों पर धरना दिया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता डाॅ0 हिलाल अहमद ने बताया कि लगातार बढ़ रही मंहगाई को रोकने में केन्द्र सरकार पूरी तरह असफल रही है। दालों एवं खाद्य तेलों के दाम आसमान छू रहे हैं। गरीब की थाली पूरी तरह छीनी जा रही है। किसान सूखे से तबाह है। प्रदेश की सरकार यह कहकर सूखा राहत राशि नहीं दे रही है कि उसे केन्द्र सरकार ने उपलब्ध नहीं कराया है। केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार की आपसी मिलीभगत और आरोप-प्रत्यारोप में आम जनता और किसान पिस रहा है। यह सभी बिन्दु कल दिनांक 05नवम्बर को आयोजित होने वाले धरने के मुख्य मुद्दे होंगे। इसके साथ ही सभी कंाग्रेसजन कंाग्रेस विधायक श्री अजय राय पर झूठे आरोपों के साथ लगाये गये रासुका का विरोध कर शीघ्र रिहाई की मांग करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी लखनऊ में जिला एवं शहर कंाग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वान्ह 11.00बजे स्थानीय जीपीओ पार्क- गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दिया जायेगा, जिसमें स्थानीय कांग्रेसजनों के अलावा वरिष्ठ नेतागण भी शामिल होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भजन करने की कोई उम्र नहीं होती। बचपन से यदि भगवान का भजन किया जाए तो ध्रुव की तरह अत्यन्त शीघ्र भगवत प्राप्ति होती है।

Posted on 04 November 2015 by admin

भजन करने की कोई उम्र नहीं होती। बचपन से यदि भगवान का भजन किया जाए तो ध्रुव की तरह अत्यन्त शीघ्र भगवत प्राप्ति होती है। उक्त वचनों के माध्यम से कथावाचक श्री रमाकांत गोस्वामी जी महाराज ने बोरा जी हाउस, सेवा अस्पताल प्रांगण, सीतापुर रोड, लखनऊ में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन श्रवण कर रहे भक्तों को आनंदित किया।
कथा प्रसंग ध्रुव चरित्र से प्रारंभ हुआ। जिसमें ध्रुव चरित्र का वर्णन किया गया। ध्रुव के वंश का वर्णन करते हुए श्री रमाकांत गोस्वामी जी महाराज ने राजा वेन की कथा, प्रथु अवतार और प्राचीन वर्ही की कथा सुनाई। प्रियव्रत उपख्यान जड भरत चरित्र की कथा कहते हुए समस्त भक्तों को महाराज जी ने बताया कि संसार में दया का अभाव सबके प्रति रखना चाहिए किन्तु मोह किसी से नहीं करना चाहिए। एक हिरण से मोह हो जाने के कारण महाराज भरत को तीन जन्म भटकना पडा।
नर्कों का वर्णन करते हुए श्री रमाकांत गोस्वामी जी महाराज ने 28 प्रकार के नर्क बतलाए और कहा कर्म का फल भोग है। यदि कर्म दूषित है तो दुगर्ति एवं नर्क भोगना पडेगा। मन को कर्म का कारक बतलाते हुए कहा कि बंधन एवं मोक्ष का कारण जीव का मन ही है।
उन्होंने बताया कि मन को सदमार्ग में लगाने के लिए 9 साधन तप, ब्रहमचर्य, सत्य, इन्द्रिय निग्रह, मनोनिग्रह व त्याग आदि हैं और बताया कि भगवान का नाम कलयुग में समस्त पापों को नष्ट करने में सामथ्र्य है। जो प्राणी भगवान के नाम का आश्रय लेता है उसका भगवान स्वयं कल्याण करते हैं जैसे कि अजामिल का किया।
कथा के अंत में प्रहलाद चरित्र का वर्णन करते हुए महाराज जी ने कहा कि यदि विश्वास प्रहलाद की तरह हो तो कोई भी हमारा कुछ नहीं बिगाड सकता और एक भक्त की बात को सत्य करते हुए भगवान नरसिंह का रुप धारण करके एक खंभे से प्रकट हुए। अपने भक्त प्रहलाद का संरक्षण किया। हमें सदैव यह विश्वास रखना चाहिए कि भगवान पत्र, तत्र एवं सर्वत्र हैं।
कथा के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बोरा परिवार सहित वी0एस0 पंत, महेश गिरि, ओ0पी0 जैन, विजय केडिया, विवेक तोमर, गिरिजा शंकर अग्रवाल, सुधांशु मिश्रा, सुनील सिंह, चेतन मिश्रा, के0के0 अग्रवाल, श्रीराम, शोभित मिश्रा, रेखा वर्मा, अनिल सिंह, भानू सिंह, कुशल कुमार तिवारी एवं अन्य भक्तगण मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकार राजीव चतुर्वेदी की संदिग्ध मौत की हो निष्पक्ष जांच - उपजा

Posted on 04 November 2015 by admin

उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन(उपजा) ने पत्रकार, लेखक, कवि, चिंतक और सामाजिक कार्यकर्ता राजीव चतुर्वेदी की आज पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर सरकार से निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है।
उपजा के प्रान्तीय अध्यक्ष रतन कुमार दीक्षित व प्रान्तीय महामंत्री रमेश चन्द जैन ने राजीव चतुर्वेदी की मौत की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है ताकि राजीव चतुर्वेदी की मौत पर कोई संशय न रहे। पी0टी0आई0 के प्रमोद गोस्वामी ने राजीव चतुर्वेदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को असहनीय बताया है। उपजा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष पत्रकार सर्वेश कुमार सिंह ने राजीव चतुर्वेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वरिष्ठ पत्रकार दादा पी0के0 राय,पी0बी0 वर्मा, वीर विक्रम बहादुर मिश्र व अजय कुमार ने भी राजीव चतुर्वेदी की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि आज राजीव चतुर्वेदी की सरोजनीनगर थाने में मौत हो गई। एक धोखाधडी के मामले में पुलिस राजीव को पूछताछ के लिए सरोजनी नगर थाने में ले गई थी। पुलिस का दावा है कि राजीव को जबरदस्त हृदयाघात हुआ। और जैसे ही पुलिस उन्हें अस्पताल तक पहुंचाती, राजीव के प्राण-पखेरू उड गए।
राजीव चतुर्वेदी के इण्डिया टुडे,द वीक, हिन्दू, स्टेटमेंन, द पायनियर,दैनिक जागरण,भास्कर,राजस्थान पत्रिका,नई दुनिया ,अमर उजाला,जनसत्ता,ट्रिब्यून सहित देश की विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में 50 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हुए।
पत्रकार से व्यवसायी बने राजीव चतुर्वेदी मूलतः इटावा के रहने वाले वकील खानदान से थे। राजीव मानेजाने वकील भी थे। एक धोखाधडी के मामले में नाम आने के बाद राजीव ने वकालत छोड दिया और लखनऊ में जम गए।  वे आधारशिला ग्रुप के चेयरमैन थे। उन्होंने आधारशिला प्रकाशन के नाम से संस्थान शुरू किया। एक पत्रिका भी शुरू की थी बाद में यह पत्रिका बंद हो गई।
उ0प्र0 जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने राजीव चतुर्वेदी की मौत पर गहरा दुखः व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाए प्रकट की है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दुःख की इस घडी में परिजनों को सांन्त्वना प्रदान करे।
लखनऊ इकाई के महामंत्री के0के0वर्मा, उपाध्यक्ष सुशील सहाय, भरत सिंह, रत्नाकर मौर्य, कोषाध्यक्ष मंगल सिंह, मंत्री अनुराग त्रिपाठी, एस0बी0सिह, विकास श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार, पूर्व सूचना आयुक्त वीरेन्द्र सक्सेना, प्रभाकर शुक्ल, डाॅ0मत्स्येन्द्र प्रभाकर, रवीन्द्र जयसवाल,सुनील टी त्रिवेदी व तारकेश्वर मिश्र ने भी वरिष्ठ पत्रकार राजीव चतुर्वेदी के निधन पर गहरा दुखः व्यक्त किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पांच मंत्री, आठ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा आठ राज्य मंत्रियों को शपथ दिलायी गयी

Posted on 02 November 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की मंत्रणा से नियुक्त किए गए पांच मंत्रियों, आठ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा आठ राज्य मंत्री को आज यहां राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
राज्यपाल ने श्री अरविन्द कुमार सिंह गोप, श्री कमाल अख्तर, श्री विनोद कुमार उर्फ पण्डित सिंह, श्री बलवन्त सिंह रामूवालिया, श्री साहब सिंह सैनी को मंत्री तथा श्री रियाज अहमद, श्री फरीद महफूज किदवई, श्री मूलचन्द्र चैहान, श्री राम सकल गूर्जर, श्री नितिन अग्रवाल, श्री यासर शाह, श्री मदन चैहान एवं श्रीमती सैय्यदा शादाब फातिमा को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ दिलाई।
राज्यपाल द्वारा श्री राधेश्याम सिंह, श्री शैलेन्द्र यादव ‘ललई’, श्री ओमकार सिंह यादव, श्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय, श्री सुधीर कुमार रावत, श्री हेमराज वर्मा, श्री लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद तथा श्री वंशीधर बौद्ध को राज्यमंत्री की शपथ दिलायी गयी।
मंत्रिगण को शपथ दिलाने से पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव तथा पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। मंत्रिगण को शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल श्री राम नाईक ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी।
इस मौके पर राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्यगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव राज्यपाल श्रीमती जूथिका पाटणकर, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
श्री हेमराज वर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित न होने के कारण राज्यपाल श्री राम नाईक ने उन्हें दोपहर बाद राजभवन में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में राज्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल विस्तार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए

Posted on 02 November 2015 by admin

उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल विस्तार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष-चेयरमैन कम्युनिकेशन विभाग सत्यदेव त्रिपाठी पूर्व मंत्री ने जारी वक्तव्य में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्रिपरिषद का छठवां विस्तार पूरी तरह क्षेत्रीय असंतुलन से भरा पड़ा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने वादा किया था कि वह बुन्देलखण्ड को मंत्रिपरिषद विस्तार में अवश्य स्थान देंगे, लेकिन बुन्देलखण्ड का एक भी नाम न होना मुख्यमंत्री की वादाखिलाफी है, जबकि बुन्देलखण्ड इस प्रदेश का सर्वाधिक पिछड़ा इलाका है।
इसके साथ ही राजभवन में राष्ट्रगान के प्रति हुए असम्मानजनक व्यवहार के प्रति खेद व्यक्त करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति को इसका संज्ञान लेना चाहिए। चूंकि राज्यपाल, महामहिम राष्ट्रपति का प्रतिनिधि होता है, इसलिए राष्ट्रपति जी को सुनिश्चित करना चाहिए कि राष्ट्रगान का पूरा सम्मान हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में जिस प्रकार से साम्प्रदायिक तनाव व हिंसा की घटनाएं हुई हैं

Posted on 02 November 2015 by admin

उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में जिस प्रकार से साम्प्रदायिक तनाव व हिंसा की घटनाएं हुई हैं एवं साम्प्रदायिक ताकतों द्वारा लगातार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है, उसको देखते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री के आवाहन पर आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में जिला/शहर इकाइयों द्वारा ‘‘मौन शांति मार्च’’ का आयोजन किया गया। प्रदेश के मंडल मुख्यालयों पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मौन शांति मार्च का नेतृत्व किया एवं समाज मे ंअमन-चैन व शांति बनाये रखने की अपील की। प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 खत्री ने स्वयं जनपद बस्ती पहुंचकर मौन शांति मार्च का नेतृत्व किया।
बस्ती मंडल मुख्यालय के अन्तर्गत बस्ती जिला कंाग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मौन शांति मार्च का नेतृत्व करते हुए डाॅ0 खत्री ने कहा कि देश और समाज में फैलायी जा रही असहिष्णुता एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जिस प्रकार से साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं, निरन्तर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है, वह हमारे देश व समाज के लिए बहुत ही खतरनाक है। सपा और भाजपा आपस में मिली हुई है, वोट की राजनीति के चलते फिरकापरस्ती को बढ़ावा दे रहे हैं एवं वोटों का धु्रवीकरण कराना चाहते हैं। वाराणसी में जिस प्रकार संतों पर लाठीचार्ज एवं केवल कंाग्रेस विधायक की गिरफ्तारी की गयी है, दुर्भाग्यपूर्ण एवं निन्दनीय है। प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 खत्री ने कहा कि प्रदेश में एक-एक करके लगभग 20 जनपदों में जिस प्रकार साम्प्रदायिक घटनाएं हुई हैं उससे हमारे देश की गंगा जमुनी तहजीब को गहरा नुकसान पहुंचा है। सभी लोगों को आपस में प्रेम-सद्भाव से एकजुट रहने की आवश्यकता है तभी इन फिरकापरस्त ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है। मौन शांति मार्च का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय बस्ती कटेश्वर पार्क से गांधी कला भवन तक किया गया। मौन शांति मार्च में डाॅ0 खत्री सहित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय आदि वरिष्ठ नेता शामिल रहे।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार जनपद लखनऊ में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय शहीद स्मारक से गांधी प्रतिमा(जीपीओ पार्क) तक ‘‘मौन शांति मार्च’’ निकाला गया, जिसका नेतृत्व पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद एवं सांसद श्री प्रमोद तिवारी ने किया एवं कहा कि आज सभी कंाग्रेसजन पूरे प्रदेश में मौन शंाति मार्च निकालकर प्रदेश में हो रही साम्प्रदायिक हिंसा को रोकने एव ंअमन चैन बनाये रखने के लिए जागरूकता फैला रहे हैं। प्रदेश में जिस प्रकार साम्प्रदायिकता का माहौल बनाया जा रहा है ऐसे में आज कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी बढ़ गयी है कि समाज में शांति व्यवस्था एवं समरसता बनी रहे।
श्री अग्रवाल ने बताया कि इसी क्रम में मण्डल मुख्यालय कानपुर में पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, गोरखपुर में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन श्री पी0 एल0 पुनिया सांसद, पूर्व विधायक एवं प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री ईश्वर चन्द्र शुक्ल एवं महामंत्री श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, मुरादाबाद में कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, गोण्डा में पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, झांसी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य, सहारनपुर में विधायक श्री गजराज सिंह एवं श्री विजय गोयल, बरेली में जिला एवं शहर अध्यक्ष, बांदा में विधायक श्री गयादीन अनुरागी, इलाहाबाद में विधायक श्री दलजीत सिंह,  आजमगढ़ में पूर्व सांसद डाॅ0 संतोष सिंह, वाराणसी में पूर्व सांसद श्री जफर अली नकवी, मेरठ में पूर्व सांसद श्री हरेन्द्र मलिक, अलीगढ़ में पूर्व मंत्री श्री सतीश शर्मा, फैजाबाद में प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, आगरा में प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कंसल, मिर्जापुर में प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री रामयज्ञ द्विवेदी के नेतृत्व में एवं प्रदेश के सभी जिला/शहर मुख्यालयों पर जिला/शहर अध्यक्षों एवं वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में मौन शांति मार्च निकाला गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2015
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in