Posted on 02 November 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की मंत्रणा से नियुक्त किए गए पांच मंत्रियों, आठ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा आठ राज्य मंत्री को आज यहां राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
राज्यपाल ने श्री अरविन्द कुमार सिंह गोप, श्री कमाल अख्तर, श्री विनोद कुमार उर्फ पण्डित सिंह, श्री बलवन्त सिंह रामूवालिया, श्री साहब सिंह सैनी को मंत्री तथा श्री रियाज अहमद, श्री फरीद महफूज किदवई, श्री मूलचन्द्र चैहान, श्री राम सकल गूर्जर, श्री नितिन अग्रवाल, श्री यासर शाह, श्री मदन चैहान एवं श्रीमती सैय्यदा शादाब फातिमा को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ दिलाई।
राज्यपाल द्वारा श्री राधेश्याम सिंह, श्री शैलेन्द्र यादव ‘ललई’, श्री ओमकार सिंह यादव, श्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय, श्री सुधीर कुमार रावत, श्री हेमराज वर्मा, श्री लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद तथा श्री वंशीधर बौद्ध को राज्यमंत्री की शपथ दिलायी गयी।
मंत्रिगण को शपथ दिलाने से पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव तथा पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। मंत्रिगण को शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल श्री राम नाईक ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी।
इस मौके पर राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्यगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव राज्यपाल श्रीमती जूथिका पाटणकर, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
श्री हेमराज वर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित न होने के कारण राज्यपाल श्री राम नाईक ने उन्हें दोपहर बाद राजभवन में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में राज्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 November 2015 by admin
उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल विस्तार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष-चेयरमैन कम्युनिकेशन विभाग सत्यदेव त्रिपाठी पूर्व मंत्री ने जारी वक्तव्य में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्रिपरिषद का छठवां विस्तार पूरी तरह क्षेत्रीय असंतुलन से भरा पड़ा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने वादा किया था कि वह बुन्देलखण्ड को मंत्रिपरिषद विस्तार में अवश्य स्थान देंगे, लेकिन बुन्देलखण्ड का एक भी नाम न होना मुख्यमंत्री की वादाखिलाफी है, जबकि बुन्देलखण्ड इस प्रदेश का सर्वाधिक पिछड़ा इलाका है।
इसके साथ ही राजभवन में राष्ट्रगान के प्रति हुए असम्मानजनक व्यवहार के प्रति खेद व्यक्त करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति को इसका संज्ञान लेना चाहिए। चूंकि राज्यपाल, महामहिम राष्ट्रपति का प्रतिनिधि होता है, इसलिए राष्ट्रपति जी को सुनिश्चित करना चाहिए कि राष्ट्रगान का पूरा सम्मान हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 November 2015 by admin
उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में जिस प्रकार से साम्प्रदायिक तनाव व हिंसा की घटनाएं हुई हैं एवं साम्प्रदायिक ताकतों द्वारा लगातार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है, उसको देखते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री के आवाहन पर आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में जिला/शहर इकाइयों द्वारा ‘‘मौन शांति मार्च’’ का आयोजन किया गया। प्रदेश के मंडल मुख्यालयों पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मौन शांति मार्च का नेतृत्व किया एवं समाज मे ंअमन-चैन व शांति बनाये रखने की अपील की। प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 खत्री ने स्वयं जनपद बस्ती पहुंचकर मौन शांति मार्च का नेतृत्व किया।
बस्ती मंडल मुख्यालय के अन्तर्गत बस्ती जिला कंाग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मौन शांति मार्च का नेतृत्व करते हुए डाॅ0 खत्री ने कहा कि देश और समाज में फैलायी जा रही असहिष्णुता एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जिस प्रकार से साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं, निरन्तर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है, वह हमारे देश व समाज के लिए बहुत ही खतरनाक है। सपा और भाजपा आपस में मिली हुई है, वोट की राजनीति के चलते फिरकापरस्ती को बढ़ावा दे रहे हैं एवं वोटों का धु्रवीकरण कराना चाहते हैं। वाराणसी में जिस प्रकार संतों पर लाठीचार्ज एवं केवल कंाग्रेस विधायक की गिरफ्तारी की गयी है, दुर्भाग्यपूर्ण एवं निन्दनीय है। प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 खत्री ने कहा कि प्रदेश में एक-एक करके लगभग 20 जनपदों में जिस प्रकार साम्प्रदायिक घटनाएं हुई हैं उससे हमारे देश की गंगा जमुनी तहजीब को गहरा नुकसान पहुंचा है। सभी लोगों को आपस में प्रेम-सद्भाव से एकजुट रहने की आवश्यकता है तभी इन फिरकापरस्त ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है। मौन शांति मार्च का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय बस्ती कटेश्वर पार्क से गांधी कला भवन तक किया गया। मौन शांति मार्च में डाॅ0 खत्री सहित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय आदि वरिष्ठ नेता शामिल रहे।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार जनपद लखनऊ में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय शहीद स्मारक से गांधी प्रतिमा(जीपीओ पार्क) तक ‘‘मौन शांति मार्च’’ निकाला गया, जिसका नेतृत्व पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद एवं सांसद श्री प्रमोद तिवारी ने किया एवं कहा कि आज सभी कंाग्रेसजन पूरे प्रदेश में मौन शंाति मार्च निकालकर प्रदेश में हो रही साम्प्रदायिक हिंसा को रोकने एव ंअमन चैन बनाये रखने के लिए जागरूकता फैला रहे हैं। प्रदेश में जिस प्रकार साम्प्रदायिकता का माहौल बनाया जा रहा है ऐसे में आज कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी बढ़ गयी है कि समाज में शांति व्यवस्था एवं समरसता बनी रहे।
श्री अग्रवाल ने बताया कि इसी क्रम में मण्डल मुख्यालय कानपुर में पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, गोरखपुर में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन श्री पी0 एल0 पुनिया सांसद, पूर्व विधायक एवं प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री ईश्वर चन्द्र शुक्ल एवं महामंत्री श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, मुरादाबाद में कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, गोण्डा में पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, झांसी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य, सहारनपुर में विधायक श्री गजराज सिंह एवं श्री विजय गोयल, बरेली में जिला एवं शहर अध्यक्ष, बांदा में विधायक श्री गयादीन अनुरागी, इलाहाबाद में विधायक श्री दलजीत सिंह, आजमगढ़ में पूर्व सांसद डाॅ0 संतोष सिंह, वाराणसी में पूर्व सांसद श्री जफर अली नकवी, मेरठ में पूर्व सांसद श्री हरेन्द्र मलिक, अलीगढ़ में पूर्व मंत्री श्री सतीश शर्मा, फैजाबाद में प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, आगरा में प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कंसल, मिर्जापुर में प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री रामयज्ञ द्विवेदी के नेतृत्व में एवं प्रदेश के सभी जिला/शहर मुख्यालयों पर जिला/शहर अध्यक्षों एवं वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में मौन शांति मार्च निकाला गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 November 2015 by admin
पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के अवसर पर आज प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय, नेहरूभवन, 10 माल एवेन्यू लखनऊ पर प्रातः सर्वधर्म पाठ का आयोजन किया गया जिसमें इन्दिरा जी एवं सरदार पटेल को भावपूर्व श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर सांसद श्री प्रमोद तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत श्रीमती गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं सरदार पटेल व आचार्य नरेन्द्र देव के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि पूर्वान्ह प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में इन्दिरा जी की पुण्यतिथि एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर सर्वधर्म पाठ का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री प्रमोद तिवारी ने कहा कि इन्दिरा जी दृढ़ता और साहस की प्रतिमूर्ति थीं। उन्होने देश के विकास और सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाने में जो योगदान दिया है उसे कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता। उन्होने देश की एकता अखण्डता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। वर्तमान माहौल में इन्दिरा जी की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गयी है। इस मौके पर श्री तिवारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देश का महानतम नायक बताया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेयी, श्री हनुमान त्रिपाठी, श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, श्री प्रमोद सिंह, श्री संजीव सिंह, श्री मारूफ खान, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री विजय सक्सेना, श्री विनोद मिश्रा, श्री एसजेएस मक्कड़, श्री शिव पाण्डेय, श्री रमेश मिश्रा, श्री इरशाद अली, श्री पंकज तिवारी, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री रंजन दीक्षित, श्री एस0पी0 सुदर्शन, श्री कोणार्क दीक्षित के0डी0, श्री कमाल अहमद हीरू सहित सैंकड़ों कांग्रेसजनों ने श्रीमती इन्दिरा गांधी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल व आचार्य नरेन्द्र देव जी को पुष्पांजलि अर्पित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 November 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व0 सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज यहां जी0पी0ओ0 पार्क स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री नाईक ने कहा कि आज लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल और विद्यापुरूष आचार्य नरेन्द्र देव, दो महापुरूषों की जयंती है। सरदार पटेल अपने व्यक्तित्व और कृतित्व के लिए पूरी दुनिया में लौह पुरूष के नाम से जाने जाते हंै। देश की आजादी और एकता के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। आचार्य नरेन्द्र देव प्रखर विचारक एवं महान शिक्षाविद थे।
मुख्यमंत्री श्री यादव ने इस मौके पर कहा कि आज का दिन सरदार पटेल के कार्यांे एवं विचारों को याद करने का है। सरदार पटेल और आचार्य नरेन्द्र देव जैसे महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि पारस्परिक एकता और सद्भाव के साथ उनके द्वारा दिखाये गए रास्ते पर चलें।
राज्य सरकार के मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री राममूर्ति वर्मा, श्री नरेन्द्र वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों और अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी इस मौके पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 November 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज प्रख्यात समाजवादी चिन्तक आचार्य नरेन्द्र देव की जयन्ती पर यहां उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य नरेन्द्र देव की समाजवादी विचारों मंे गहरी आस्था थी। देश की आजादी और समाज की खुशहाली के लिए उनका संघर्ष सभी के लिए प्रेरणादायक है। आचार्य जी ने शिक्षा के माध्यम से समाज के सभी वर्गाें के उत्थान के लिए लगातार कार्य किया।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री संदीप पाण्डेय सहित स्कूली बच्चे भी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com