आगामी 14नवम्बर,2015 को पूर्व प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयन्ती वर्ष के समापन के मौके पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सेवादल के लगभग 800 कार्यकर्ता शामिल होंगे एवं 19नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी जी की जयन्ती के उपरान्त 15 जनवरी के पहले प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर सेवादल की सक्रिय इकाइयों को प्रोत्साहन एवं निष्क्रिय इकाइयों को परिवर्तित किया जायेगा एवं प्रशिक्षण शिविरों की एक श्रंखला शुरू की जायेगी जिसके माध्यम से सेवादल के स्वयंसेवी योजनाबद्ध तरीके से इस सूबे की सरकार एवं केन्द्र की मोदी सरकार ने चुनावी दौर में जो नारे व वादे जनता से किये थे उनका क्या हुआ? किस तरह जनता के हितों की अनदेखी की गयी और राजसत्ता का सुख भोग रहे है, जन-जन में उजागर करने का काम करेंगे। उक्त घोषणा आज प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त मुख्य संगठक डाॅ0 प्रमोद पाण्डेय ने प्रेसवार्ता में की।
डाॅ0 पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आत्ममुग्धता के शिकार हो गये हैं, स्वयं अपनी पीठ थपथपाकर खुद को शाबाशी दे रहे हैं जबकि जनता अपने को छली हुई महसूस कर रही है। मोदी जी का खुद पर आत्मनियंत्रण नहीं रह गया है उन्होने पद की गरिमा को तो तार-तार किया ही है अब देश को शर्मशार कर रहे हैं। उन्हें पता नहीं है कि कब, कहा और क्या बोलना है। उन्होने कहा कि आस्टेªलिया जाते हैं तो जनधन योजना के बारे में बताते हैं- जिनके खाते डालर और पौण्ड से खुलते हैं उनका जनधन योजना से क्या मतलब? अरब देशों में 12 रूपये की इंश्योरंेस योजना के बारे में बताते हैं जबकि यह सर्वविदित है कि हिन्दुस्तान से गये श्रमिक जिनका इंश्योरेंस लाखों में होता इनका 12रू0 की इंश्योरेंस से क्या मतलब? भाजपा एवं उसके सहयोगी संगठन के कार्यकर्ता जनता में चर्चा करते हैं कि मोदी जी लगातार काम कर रहे हैं और विदेशेां का दौरा कर रहे हैं लेकिन वह क्या ला रहे हैं क्या काम कर रहे हैं इसे नहीं बताते। मोदी सरकार सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक मोर्चे पर बुरी तरह विफल साबित हुई है। नेपाल जैसा छोटा राष्ट्र भी आंखे दिखा रहा है जो मोदी सरकार की विदेश नीति के पराजय का सबूत है। मोदी सरकार का चरित्र झूठ, मिथ्या और फरेब पर आधारित है।
डाॅ0 पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश की सरकार में आज तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि असली में जनता का मुख्यमंत्री कौन है। संविधान की शपथ श्री अखिलेश यादव ने ली लेकिन कार्य रूप में सत्ता में उनकी हनक, चमक नहीं दिखी। इतना ही नहीं अब तो सड़कों पर नारा लगने लगा है जिधर सीबीआई-उधर सपाई। सीबीआई के खौफ से बिहार में महागठबंधन को श्री मुलायम सिंह यादव ने तोड़ा। साहित्यकारों की इतनी बड़ी संख्या में सम्मान लौटाना, मोदी और उनके अनुयायियों द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगाने के विरोध में जो स्वर उठ रहे हैं पूर्व में कभी नहीं हुआ यह एक क्रान्तिकारी कदम है।
डाॅ0 पाण्डेय ने कहा कि कंाग्रेस सेवादल इन नीतियों को लेकर जनता के बीच जाकर प्रदेश एवं केन्द्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशन में सेवादल का स्वयं सेवक कंाग्रेस पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करने का कार्य करेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com