Posted on 22 December 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एव केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों से प्रभावित होकर पार्टी से जोड़ने वालों का क्रम जारी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी के समक्ष अमेठी राजघराने के उत्तराधिकारी श्री अनंत विक्रम सिंह ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ, सिकन्दरापुर बलिया से बहुजन समाज पार्टी से विधायक रहे श्री भगवान पाठक और हमीरपुर के राजीव शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थिति लोंगो को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने कहा कि लोगो का दूसरी पार्टियों से बडे़ पैमाने पर लोगों का मोह भंग हो रहा है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव कभी भी हो सकता है। प्रदेश की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेकने के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। सरेआम सिपाही से लेकर सी.ओ. तकी हत्या हो रही है । बलात्कार व छेड़खानी, छेड़खानी में असफल रहने पर लड़कियों को जला देना रोज अखबारों की सुर्खियां बन रही है। विद्युत, सड़क, किसान बदहाल अवस्था में है। इन स्थितियों में सामाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग आशा भरी निगाहों से भारतीय जनता पार्टी की तरफ देख रहे है।
डाॅ0 बाजपेयी भारतीय जनता पार्टी में आज शामिल हुए सभी लोंगो का स्वागत करते हुए कहा कि आशा हैं पार्टी को मजबूत बनाने में सबका सहयोग मिलेगा।
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम मेें उपस्थित प्रमुख लोगो में प्रदेश मंत्री दयाशंकर सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला, राजेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र सिंह एडवोकेट, श्री वंशराज सिंह, वी.एन. मिश्रा आदि लोग थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 December 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न बोर्ड और निगमों में अन्धाधुन्ध मनोनयन पर सवाल उठाये है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने सपा सरकार पर अन्धाधुन्ध मनोनयनों पर अगुंली उठाते हुए कहा कि सरकार फिर बिना किसी आधार के उन्हीं लोगों की नियुक्तियां कर रही है जिन्हें अभी कुछ दिनों पहले हटया था। भाजपा सपा सरकार से 82 दर्जा प्राप्त राज्यमन्त्रियों की बर्खास्तगी का कारण जानना चाहती हैं। इन नयी नियुक्तियों का आधार भी सपा सरकार बताये ।
प्रवक्ता डा0मिश्र ने सपा सरकार के मुख्यमंत्री से जानना चाहा कि सरकार ने अब तक पुनः कितने मनोनयन किये है? उनका आधार क्या? पुनः मनोनीत होने वाले लोगो को पहले हटाये और फिर नियुक्त कने के क्या कारण है? पिछले मनोनयन पर कितना आर्थिक भार प्रदेश के खजाने पर आया था? अब इन नियुक्तियों से फिर कितना बोझ प्रदेश में खाजने पर पडे़गा?
डाॅ0 मिश्र ने सपा सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले सदस्यो तथा अध्यक्षों के द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा होनी चाहिए। अपनों को उपकृत करने के कारण प्रदेश के खजाने पर जनता बर्दाश्त नहीं करेगी । इन तथा कथित राज्यमन्त्रियों से प्रदेश की जनता छुटकारा चाहती है। प्रदेश की सपा सरकार प्रदेश के हित में उचित मनोनयन करे तथा अपनो को उपकृत करना बन्द करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 December 2014 by admin
आज दिनांक 21 दिसम्बर 2014 को रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल्स, लखनऊ के 1970 से 2009 तक के पूर्व छात्रों का सम्मेलन अमर षहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय सभागार सेक्टर-14 इन्दिरा नगर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने पारम्परिक दीप प्रज्वलित कर तथा अमर षहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण करके किया। सम्मेलन का आरम्भ सरस्वती वन्दना से हुआ।
पूर्व छात्र सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने कहा कि मैं अकेला ही चला था जानिबे मँजिल मगर लोग आते गये कारवाँ बनता गया। विद्यालय में पढ़े छात्र आज ऊँचे -ऊँचे पदों पर बैठे हैं छात्रों को देखकर विद्यालय गौरवान्वित होता है। हमारे पूर्व छात्र अमर षहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय ने कारगिल युद्व के दौरान वीरता का परिचय देते हुए अपने देष के लिए प्राणों की बलि तक दे दी। हर छात्र हमारे विद्यालय का मनोज पाण्डेय या फिर सेना में जाकर देष के लिए कुछ करना चाहता है। साथी हाथ बढ़ाना के साथ यहाँ के छात्रों ने उस समय अत्यधिक श्रमदान कर विद्यालय के निर्माणों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वच्छ भारत अभियान के तहत वर्तमान समय के विद्यार्थी सफाई पर ध्यान दे रहे हैं परन्तु पूर्व के छात्रों ने श्रमदान करते हुए विद्यालय को विषाल भवन बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक अपने संघर्ष और सफलता के लम्बे सफर के खट्टे मीठे अनुभव छात्रों के साथ बाँटे। पूर्व छात्रों ने मंच पर आकर अपने छात्र जीवन की यादें भी ताजा की और कहा विद्यालय से मिली षिक्षा और संस्कार उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सदैव सहायक रहे। संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने आर्षीर्वचन के साथ छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व छात्रों ने संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह का भव्य माल्र्यापण कर उनका अभिनन्दन किया। छात्र रवि प्रकाष त्रिपाठी ने कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय को समर्पित करते हुए एक कविता सुनाई जिसने लिख दी बलिदान कथा हिमगिरी की चोटी पर जाकर, मुरदे भी खडग माँगते हैं, उसकी रण गीता गा गा कर। मेरे मन में विष्वास प्रबल, दृढ़ निष्चय युक्त कल्पना है। यह सत्य तुला पर तुली, हुई गाथा है नहीं कल्पना है। अमर षहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय की याद में ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आँख में भर लो पानी का गीत प्रस्तुत किया। अंत में पेषावर में बर्बर आतंकवादी हमले के षिकार बच्चों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
सम्मेलन में पूर्व वरिष्ठ छात्र-छात्राओं ले.कर्नल आदित्य प्रताप सिंह, बैंक मैंनेजर अमर सिंह, डिप्टी एस.पी कष्ृण मोहन, पी.सी.एस अभिड्ढेक षुक्ला, प्रतिमा त्रिपाठी, डाॅ रचना मौर्या, इंजीनियर लेसा रवि बाला, डायरेक्टर साफ्टवेयर अनूप मिश्रा, संतोड्ढ यादव, जयदीप तिवारी , इंजीनियर पुनीत चन्द्रा, पत्रकार संतोड्ढ सिंह, राजीव जोषी ,पूर्व पाड्र्ढद त्रिलोक सिंह अधिकारी, दिलीप श्रीवास्तव, राजेष सिंह गब्बर, जी.डी.षुक्ला, पाड्र्ढद मुकेष सिंह चैहान सहित सैकड़ों पूर्व छात्र-छात्राओं को माल्र्यापण कर सम्मानित किया गया। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मल टण्डन ने आये पूर्व छात्रों को धन्यवाद दिया। सम्मेलन में प्रधानाचार्या श्रीमती कमला डोगरा, आषा अरोरा, श्रीमती सीता सेठ्ठी, श्रीमती माया जोषी, श्रीमती उषा त्रिपाठी, श्रीमती प्रीति कुदेसिया, श्रीमती मनोरमा उपाध्याय, श्रीमती रेखा अवस्थी आदि उपस्थित थीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 December 2014 by admin
उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ वाणिज्यकर विभाग की भूख हड़ताल आज तीसरे दिन भी वाणिज्यकर मुख्यालय पर जारी रही। आज भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी नेताओं के पक्ष में मुख्यालय पहुंचे कर्मचारी समर्थकों ने एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुमार उपाध्याय का पुतला फूक कर विरोध दर्ज कराया। उनका आरोप था कि भीषण ठण्ड में हमारे कर्मचारी नेता भूख हड़ताल पर बैठे हुए है लेकिन न तो विभाग के मुखिया ध्यान दे रहे है न ही सरकार। उनका यह भी आरोप है कि मीडिया के माध्यम से यह बात सरकार तक पहुंच चुकी है लेकिन सरकार भी मूक बनी हुई है। नाराज कर्मचारी एडिशनल कमिश्नर प्रशासन वाणिज्यकर प्रमोद उपाध्याय की कार्यप्रणाली और आठ सूत्रीय मांगों की पूर्ति न होने पर भूख हड़ताल जारी है। इस भूख हड़ताल के दूसरे दिन संघ के पदाधिकारी आशुतोष उपाध्याय ने सोमवार से निर्जला वृत रखने का निर्णय लिया है। उधर वाणिजय प्रशासन की हठधर्मिता के चलते नाराज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सोमवार से आन्दोलन को तेज करने की धमकी दे रहे है। इस भूख हड़ताल पर कर्मचारियों के साथ वरिष्ठ कर्मचारी नेता रामस्वरूप कष्यप भी मौजूद है। ज्ञात हो वाणिज्यकर मुख्यालय पहंुचे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी, महामंत्री शिवबरन सिंह यादव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेश अवस्थी कह चुके है कि कर्मचारियो का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा। अगर उक्त कर्मचारी संघ की जायज मांगों का निस्तारण नही किया गया तो परिषद भी इनके समर्थन में आन्दोलन कर सकता है। इसलिए माना जा रहा है कि सयुक्त परिषद भी इस मामले में सोमवार को कोई घोषणा कर सकता है। संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला बताया कि शासन स्तर पर जारी पत्र एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पत्र के बाद एडिशनल कमिश्नर बी.राम शास्त्री द्वारा जारी कार्यवृति में संघ के प्रान्तीय अधिवेशन के लिए विशेष अवकाश को लेकर की गई हीलाहवाली से संघ के पदाधिकारी नाराज है। उनका कहना है कि विभाग में कर्मचारियों की गुटबाजी को बढ़ावा देने की नियत से अधिकारी विशेष अवकाश नही देना चाह रहे है। जबकि विभाग के अन्य संवर्गो के अधिवेशन के लिए विशेष अवकाश अबतक जारी होते रहे है। आज 20 दिसम्बर को भूख हडताल पर संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला, महामंत्री सुरेश सिंह यादव, आशुतोष उपाध्याय, संजीव कुमार तिवारी, संतोष अवस्थी शामिल है। संघ के महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने कहा कि संघ ने पत्रांक संख्या 350 दिनांक 20 नवम्बर 14 के माध्यम से कमिश्न वाणिज्यकर को सभी बिन्दुओं से अवगत कराया था इसके बावजूद विशेष आकस्मिक अवकाश को लेकर जिस तरह का व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है यह किसी भी दृष्टि से न्यायोचित नही है।
इसलिए हमे मजबूर 19 दिसम्बर से प्रस्तावित भूख हड़ताड करनी पड़ी है। उन्होंने बताया कि कमिश्नर वाणिज्यकर को इस सम्बंध में नोटिस देते हुए कहा गया है कि प्रमोद उपाध्याय जब से विभाग में आए है असंतोष का वातावरण बन गया है।
नरेगा घोटाले के आरोपी श्री उपाध्याय अपने क्रियाकलापों से वर्तमान सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे है। इसलिए इन्हे तत्काल विभाग से हटाया जाए। इन्हें पद से हटाकर समूह घ से समूह ग की पदोन्नति कोटो पूरा कराया जाए। अपने आठ सूत्रीय मांगों में 14 जून 14 को सीधी भर्ती की स्वीकृति को पूरा करते हुए चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 20 प्रतिशत ड्राईवर कोटा पूरा किया जाए। नवीन शासनादेश के मुताबिक एसीपी का लाभ तत्काल दिलाया जाए। संघ के अधिवेशन के लिए 26 एवं 27 दिसम्बर 14 को विशेष अवकाश घोषित किया जाए। मुख्यालय पर चतुर्थ श्रेणी के स्वीकृत पद 129 पदों के सापेक्ष 130 नियमित, 18 दैनिक वेतनभोगी और 26 संविदा कर्मियों की नियुक्ति का परीक्षण कर अतिरिक्त स्टाफ हटाया जाए। न्यायालय के आदेशानुसार 6 वेतन का लाभ एवं रिक्त पदों पर 18 दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का समायोजन किया जाए। विभाग में बाहरी व्यक्तियों द्वारा कराये जा रहे शासकीय कार्यो पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग प्रस्तावित है। इस सम्बंध में शासन और संघ के मार्गदर्शक परिषद के पत्राचार के बाद जो कार्यवृति जारी की गई है वह दुर्भाग्यपूर्ण रहा। इसके चलते यह आन्दोलन शुरू हुआ है और प्रशासन ने अब भी ध्यान नही दिया तो सोमवार से आन्दोलन तेज हो जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 December 2014 by admin
लोक निर्माण मंत्री और इण्डो-मारीशस सोशिल काउंसिल के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मारीशस के प्रसिद्ध लेखक और इन्द्रधनुष के सम्पादक प्रहलाद रामशरण को सम्मानित किया और मारीशस से आये रचनाकारों के शिष्टमण्डल से मुलाकात की। शिवपाल ने आये सभी लेखकों को शाल ओढ़ाते हुए लोहिया एवं समाजवादी साहित्य प्रदान किया। वार्ता के दौरान मारीशस और भारत के मध्य साहित्य के आदान-प्रदान तथा वैचारिक विनिमय पर जोर दिया गया। उल्लेखनीय है कि मारीशस के साहित्यकार एवं वहां के समाजवादी भारत को वाीटो एवं हिन्दी को यूएनओ में आधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को पहले ही समर्थन दे चुके हैं। प्रहलाद रामशरण ने मारिशस में लोहिया पर हिन्दी, अंग्रेजी और फ्रेंच में विशेषांक निकालने की घोषणा की। इस अवसर पर समाजवादी चिन्तन सभा के अध्यक्ष व सोशलिस्ट काउंसिल के सचिव दीपक मिश्र, वरिष्ठ कवि यमुना प्रसाद उपाध्याय, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम शिवपाल सिंह के सरकारी आवास पर संपन्न हुआ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 December 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि लखनऊ मेट्रो का कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु माइलस्टोन का पूरा ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जाय कि मेट्रो कार्य में ट्राफिक का डायवर्जन इस प्रकार किया जाय कि आम नागरिकोें को विशेष असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि ट्राफिक डायवर्जन विशेष परिस्थति में उसी क्षेत्र में किया जाय कि जिस क्षेत्र में लखनऊ मेट्रो के कार्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लखनऊ ट्राफिक की समस्या का प्राथमिकता से समाधान करने हेतु आगामी 2-3 दिन के अन्दर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त एवं मेट्रो सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘‘मेट्रो’’ को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु व्यापारियों एवं जनता का भी ट्राफिक समाधान हेतु सहयोग प्राप्त करने के हर सम्भव प्रयास किये जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में लखनऊ मेट्रो कार्य के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लखनऊ शहर के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य शहरों कानपुर, आगरा, मेरठ, वाराणसी में भी मेट्रो के कार्य हेतु आवश्यकतानुसार कार्यवाही समय से सम्पादित कर मा0 मंत्रिपरिषद से अनुमोदन प्राप्त किया जाय। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन स्टाफ कालोनी हेतु डा0 सम्पूर्णानन्द कारागर प्रशिक्षण संस्थान की रिक्त भूमि की उपलब्धता का आंकलन सम्बन्धित अधिकारियों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कराया जाय। उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण आगामी 10 दिन में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के आपरेशन कन्ट्रोल सेन्टर हेतु सहकारिता भवन के पीछे चिन्हित भूमि का आवंटन निर्गत करे। उन्होंने कहा कि मेट्रो कारिडोर में स्ट्रीट लाइटिंग की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारी आवश्यकतानुसार कार्यवाही समय से सम्पादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल परियोजना हेतु कास्टिंग यार्ड के निर्माण के सम्बन्ध में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा अस्थाई भूमि के आवंटन के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निरन्तर प्रयास किया जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकान्त, सचिव वित्त श्री मुकेश मित्तल, मेट्रो निदेशक श्री कुमार केशव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 December 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे के कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल निगम के शिफ्टिंग का कार्य आगामी 10 दिन में अवश्य करा दिया जाय। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित प्राधिकरण द्वारा कार्यों में गति लाने हेतु मांगे गए 03 अधिशाषी अभियन्ता एवं 10 सहायक अभियन्ताओं को प्रतिनियुक्ति के आधार पर तत्काल तैनात करा दिया जाय। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय कि निर्धारित माइलस्टोन के साथ कार्य पूर्ण हो, इसकेे लिए यदि आवश्यक हो तो समीक्षा बैठक में सम्बन्धित विभागों के प्रमुखों को अवश्य बुलाया जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आगरा से लखनऊ प्रवेश नियन्त्रित एक्सप्रेस-वे (ग्रीनफील्ड) परियोजना को ई0पी0सी0 पद्धति पर विकसित करने हेतु कार्य को गति प्रदान करने के लिए गठित टास्टफोर्र्से बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु कार्यों की प्रगति का विस्तृत विवरण बैठक में समय-समय पर प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार जमीन अभी अधिगृहीत न हुई हो, उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर भूमि उपलब्धता हेतु कार्यवाही सुनिश्चित कीे जाय।
बैठक में यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री आशुतोष निरंजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 December 2014 by admin
रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-14 इन्दिरा नगर लखनऊ, का वार्षिक समारोह आज दिनांक 17 दिसम्बर 2014 को अमर षहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने पारम्परिक दीप प्रज्वलित कर तथा अमर शहीदों के चित्रों पर माल्र्यापण करके किया। समारोह के सभी कार्यक्रम सूचनाप्रद, शिक्षाप्रद, तथा नैतिक सांस्कृतिक, सामाजिक मूल्यों को प्रदर्शित करने वाले थे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ ” गनेश वन्दना“ से हुआ। भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए लघु नाटक ”रत्नाकर बनें वाल्मीकि,“ ”फलों की चैपाल“ प्रस्तुति ने दर्शकों को बाँध लिया। नर्सरी के बच्चों नें माता पिता को नमन करें, के.जी. के बच्चों ने मैंने कहा फूलों से गाने पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने फैशन शो, बंगाली तथा राजस्थानी डांस प्रस्तुत किया। छात्र अमर शाह, सूरज यादव ने पथ के दीपक, गजेन्द्र, प्रारब्ध ने कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, छात्र सूर्यांश प्रताप, सत्यम ने प्यार बाँटिये, छात्र सुहानी,संदीप, इकरा, अर्सी ने भारत का इतिहास पर कवितायें सुनाईं। समारोह का समापन है छोड़ों कल की बातें कल की बात पुरानी की भावना से ओत प्रोत ग्रांड फिनाले से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने कहा कि बच्चों ने अदभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किये। भारतीय संस्कृति को दर्शाते तथा महापुरूषों को याद करते हुए कई लघुनाटक भी बच्चों ने प्रस्तुत किए। उपस्थित अभिभावकों की तालियाँ बता रही थीं कि बच्चों के कार्यक्रम काफी सराहनीय थे। संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने छात्राओं के दादा-दादी एवं नानी नानी का भी माल्यार्पण करके उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने सभी मेधावी तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तथा पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह को सफल बनाने के लिये छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। समारोह में भाग लेने वाले हर्षिता शर्मा, प्रनील अवस्थी, सौम्या चन्द्रा, सुशील विक्रम सिंह, राज, अनमोल सिंह, मानस, यशस्वी यादव, प्रतीक कुमार अस्थाना, आयूड्ढ बारी, सृष्टि मिश्रा, आर्या सोचीं, अर्पित सिंह, गजेन्द्र वर्मा, शीलभद्र महापात्रा अन्य सभी छात्र-छात्राओं को उनके योगदान के लिये प्रंशासित कर पुरस्कृत किया। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती आशा अरोरा ने सभी छात्राओं एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 December 2014 by admin
आतंकवादियों का न तो कोई धर्म होता है न कोई नैतिक सिद्धांत। उनको तो खून खराबा कर समाज में भय व्याप्त करना है चाहे उसके लिए उनको मासूम बच्चों की ही हत्या क्यों न करनी पड़ी। आज आतंकवाद से पूरी दुनिया पीडि़त है। पाकिस्तान में आर्मी पब्लिक स्कूल, पेशावर में 132 छात्रों व 9 स्कूल कर्मचारियों की नृशंस हत्या तालिबानियों द्वारा की गई व कई घायल अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे आतंकवाद को केवल विश्व सरकार द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है, इसलिए अब समय आ गया है जबकि सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को मिलकर एक विश्व पुलिस, विश्व संसद, विश्व संविधान एवं न्यायिक व्यवस्था बनाने के लिए देरी नहीं करनी चाहिए। यह विचार आज एक प्रेस कांफ्रेस में सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 50,000 छात्रों के प्रतिनिधि सीएमएस गोमती नगर (कैम्पस प्) के 11 छात्र आकृति लालवानी, अरात्रिका आहूजा, प्रांकुर सिन्हा, दिया पाण्डेय, विश्रुत द्विवेदी, अरूणिमा चैधरी, सागरकिा मिश्रा, अमूल्या यादव, सोनल सिंह, अनन्या मेहरोत्रा एवं देविना श्रीवास्तव ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि हम सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 50000 छात्रों की ओर से यह मांग करते हैं कि वे विश्व के राष्ट्राध्यक्षों की मीटिंग बुलाकर इस गंभीर समस्या के निदान हेतु विश्व सरकार बनाने का प्रयास करेें।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए प्रख्यात शिक्षाविद एवं सीएमएस के संस्थापक डाॅ. जगदीश गाँधी ने कहा कि मुझे उन बच्चों की चीखें व निर्मम हत्याओं से इतना दुःख हो रहा है कि इसके लिए जितना भी शोक प्रकट किया जाये, कम होगा। मेरा ऐसा मानना है कि आदमी के इस प्रकार के वहशीपन पर काबू करना केवल अंतर्राष्ट्रीय कानून द्वारा ही सम्भव है। डाॅ. गाँधी ने आगे बोलते हुए कहा कि भारत की संसद पर हमला हो या वल्र्ड ट्रेड सेन्टर, न्यूयार्क में हमला, आतंकवादी कभी भी कहीं पर भी हमला कर सकते हैं। यह एक विश्वव्यापी बीमारी की तरह फैल गई है और कोई एक सरकार चाहें वह भारत हो, पाकिस्तान हो या अमेरिका हो, अकेले इस समस्या पर नियंत्रण नहीं कर सकता है। इस समस्या का केवल एक ही समाधान है कि विश्व स्तर पर ही एक नई विश्व व्यवस्था बनानी होगी। विश्व पुलिस जिसे किसी वीजा की जरूरत न पड़े ऐसे ही पुलिस के द्वारा सारे विश्व से आतंकवाद को समाप्त किया जा सकता है और यह काम एक विश्व सरकार के तहत ही सम्भव हैं। हमें विश्व कानून और विश्व न्यायिक व्यवस्था को इतना मजबूत बनाना है कि सभी देशों पर इसके नियम कानून प्रभावशाली रूप से लागू किया जाये।
इस अवसर पर वल्र्ड कान्सटिट्यूशन एण्ड पालिर्यामेन्ट ऐसोसिऐशन के प्रेसीडेन्ट अमेरिका निवासी प्रोफेसर ग्लेन मार्टिन भी मौजूद थे व उन्होंने भी खुलकर पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि अब देर नहीं करनी चाहिए। आतंकवाद के पापों का घड़ा अब भर चुका है। कुछ बड़े देश भी आतंकवाद फैलाते हैं। उनको व छोटे देशों को समानता लाने के लिए विश्व का एक ही कानून होना चाहिए। हमारी संस्था ने एक विश्व संविधान का प्रारुप तैयार किया है। विश्व में एक विश्व पुलिस, विश्व मुद्रा व विश्व कानून होना चाहिए। कहीं भी किसी भी देश में आंतकवाद या अन्याय हो तो विश्व न्यायालय द्वारा निर्णय लेकर न्याय व कानून स्थापित करना चाहिए। उन्होंने डाॅ. जगदीश गाँधी के प्रयासों की सराहना की।
सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि आज सी.एम.एस. की सभी शाखाओं में शोक सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के 50 हजार छात्रों ने दो मिनट का मौन धारण कर मारे गये बच्चों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही सी.एम.एस. के 50 हजार बच्चों ने भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी से अपील किया है कि वे सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों की एक बैठक शीघ्र बुलायें व भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 के प्रावधानों के अनुसार एक विश्व सरकार, विश्व संसद व विश्व न्यायालय का गठन करायें जिससे विश्व के 2.4 अरब बच्चों को भविष्य सुरक्षित हो सकें और आने वाली पीढि़या भी एक सुखी समाज का अंग बन सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 December 2014 by admin
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित 100 महिला अभ्यर्थियों को स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर 12 जनवरी, 2015 को नौकरी सम्बन्धी नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए आॅनलाइन कॅरियर प्लैटफार्म लाइफसेट
(व्दसपदम ब्ंतममत च्संजवितउ. स्पमिेमज) भी लाँच किया जाएगा, जिससे प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके। ज्ञातव्य है कि स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस दिनांक 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
यह जानकारी देते हुए शासन के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 07 बड़ी औद्योगिक इकाइयों से अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित एवं सेवायोजित करने का फ्लैक्सी एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किये जाएंगे। इनमें अमलगमेटेड बीन काॅफी टेªनिंग कम्पनी लि. (कैफे काॅफी डे) बंगलोर, सुपर हाउस लि. कानपुर, श्री लक्ष्मी काॅटसिन लि. कानपुर, जी-4 एस सिक्योर साॅल्यूशन (इण्डिया) प्रा.लि., गुड़गांव, फ्यूचरशार्प नेटवर्क साॅल्यूशन प्रा.लि. नई दिल्ली एवं टेलीकाॅम नेटवर्क साॅल्यूशन प्रा.लि. नई दिल्ली तथा इंस्टीट्यूट आॅफ एडवांस सिक्योरिटी टेªनिंग एण्ड मैनेजमेंट ग्रुप कम्पनी आॅफ जायकाॅम इलेक्ट्राॅनिक सिक्योरिटी सिस्टम लि. मुम्बई शामिल हैं। इन सभी कम्पनियों का वार्षिक टर्न ओवर 100 करोड़ रुपए से अधिक है।
प्रवक्ता ने अनुसार इन सभी औद्योगिक इकाइयों द्वारा आगामी 03 से
05 वर्षों में लगभग 50 हजार अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन कराकर इनमें से न्यूनतम 80 फीसदी प्रशिक्षणार्थियों को सेवायोजित कराया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संख्या में सेवायोजित कराने के लिए विभिन्न प्लेसमेंट एजेंसियों से मिशन द्वारा एम.ओ.यू. किया जा रहा है। इसी क्रम में मैन पावर गु्रप द्वारा मिशन के माध्यम से प्रशिक्षित कम से कम 100 अभ्यर्थियों को सेवायोजित किया जाएगा। इस गु्रप से भी एम.ओ.यू. का हस्तांतरण इसी कार्यक्रम में किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा प्रथम चरण में लगभग 16 हजार अभ्यर्थियों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। इस प्रशिक्षण के पश्चात् प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन एम.ई.एस. पाठ्यक्रमों हेतु डी.जी.ई.टी. भारत सरकार द्वारा व क्यू.पी./एन.ओ.एस. हेतु एन.एस.डी.सी. के सेक्टर स्किल्स काउन्सिल के माध्यम से सम्पादित कराया जाता है। मूल्यांकन के बाद अभ्यर्थियों का सेवायोजन कराना भी मिशन के प्रशिक्षण प्रदाताओं का दायित्व है। उन्होंने बताया कि कौशल विकास मिशन के तहत पूर्व में रेमण्ड के माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित कराया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा भारत अभ्युदय फाउण्डेशन के माध्यम से चयनित 50 युवा लीडरों को प्रोत्साहित किया जाएगा। ये सभी युवा लीडर ‘माई स्कूल माई वाॅयस’ परियोजना के अंतर्गत चयनित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि 15 राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग दो हजार युवा विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को अपने विद्यालय एवं समाज के बारे में अपने विचारों से अवगत कराया था। इन्हीं विद्यार्थियों में से 50 छात्र-छात्राओं को ‘माई स्कूल माई वाॅयस’ परियोजना के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक निजी क्षेत्र के सी.एस.आर. पार्टनर्स के द्वारा भी इस कार्यक्रम में योगदान किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com