Archive | November 1st, 2014

बी.एस.पी. केन्द्रीय कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति-दिनांक 30.10.2014

Posted on 01 November 2014 by admin

1.    बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी द्वारा देश की समस्त राज्य पार्टी ईकाइयों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार व झारखण्ड राज्य को छोड़कर) के वरिष्ठ व जि़म्मेवार पदाधिकारियों की एक अति महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी संगठन को और ज़्यादा मज़बूत बनाने व सर्वसमाज में जनाधार को बड़े पैमाने पर बढ़ाने के साथ-साथ वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष्य के मद्देनज़र ज़रूरी दिशा-निर्देंश व इनपर पूरी तरह से अमल करने की सख़्त हिदायत,

2.    भाजपा व्यापारियों व धन्नासेठों की पार्टी; इसी कारण इनके हित में काम करते हुये काला धन वापस लाकर देश के ग़रीबों में बांटने से पलट रही है व डीज़ल की क़ीमत को सरकारी नियन्त्रण से मुक्त कर महँगाई को बढ़ाने वाला ‘‘जन-विरोधी‘‘ काम किया है: सुश्री मायावती जी
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर, 2014: बहुजन समाज पार्टी की देश की समस्त राज्य पार्टी ईकाइयों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार व झारखण्ड राज्य को छोड़कर) के वरिष्ठ व जि़म्मेवार पदाधिकारियों की एक अति महत्वपूर्ण बैठक आज यहाँ बी.एस.पी. के केन्द्रीय कार्यालय 4, गुरूद्वारा रकाबगंज रोड में सम्पन्न हुई, जिसमें बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने ख़ासतौर से पार्टी संगठन को और ज़्यादा मज़बूत बनाने, सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के साथ-साथ वर्तमान राजनीतिक परिपे्रक्ष्य के मद्देनज़र नये ज़रूरी दिशा-निर्देंश दिये और अपेक्षित परिणाम प्राप्त करने के लिये उन पर पूरी तन्मयता से अमल करने के लिये सख़्त निर्देंश भी दिये। इसके साथ-साथ राज्यवार, पार्टी संगठन के कार्यों की गहन समीक्षा भी की गई।
साथ ही अभी हाल ही में सम्पन्न हरियाणा व महाराष्ट्र राज्य विधानसभा आमचुनाव के परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये सुश्री मायावती जी ने कहा कि केन्द्र में बनी भाजपा की सरकार ने अपने पिछले लगभग पाँच महीने के कार्यकाल के दौरान अधिकांशतः यहाँ बड़े-बड़े पूँजीपतियों व धन्नासेठों के हित व फायदे के लिये ही समर्पित होकर काम करने का रिकार्ड बनाया है और देश के करोड़ों ग़रीबों, मज़लूमों, किसानों, दलितों, पिछड़ों व अपरकास्ट समाज के ग़रीब लोगों के हित व कल्याण के लिये अभी तक कुछ भी नहीं किया है, जिससे इन वर्गों के लोगांे में बहुत मायूसी है।
इतना ही नहीं, बल्कि देश में ज़बर्दस्त महँगाई, बढ़ती बेरोज़गारी को कम करने तथा ग़रीब लोगांे को पक्का मकान बनाकर देने, बिजली की ज़बर्दस्त कि़ल्लत को समाप्त करने आदि ऐसे अनेकों और चुनावी वायदों को पूरा करने के लिये अभी तक भी कोई ठोस काम नहीं किया गया है और ना ही इन लोक-लुभावन वायदों पर अमल करने हेतु सही नीयत से काम करते हुये कोई समुचित रूपरेखा ही बनायी गयी है।
इन सभी विफलताओं के बावजूद हरियाणा व महाराष्ट्र के वोटरों ने अगर भाजपा को उम्मीद से ज़्यादा सीटों पर जिताया है तो इसका साफ मतलब है कि वे लोग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को अपना चुनावी वायदा पूरा करने के लिये थोड़ा और समय देना चाहते हैं, जिसकी मांग ना केवल स्वयं पी.एम. श्री नरेन्द्र मोदी बल्कि आर.एस.एस. के वरिष्ठ नेतागण भी जनता से करते रहे है। और यह हक़ीक़त भी है कि इन वायदों के पूरा नहीं होने से देश की आमजनता में भाजपा सरकार से काफी निराशा है।
परन्तु जहाँ तक विदेशों में जमा आकूत काला धन को वापस लाकर देशवासियों के बैंक खाते में तीन-तीन लाख रूपये देने के सबसे ज़्यादा प्रभावी चुनावी वायदे का सवाल है, इस मामले में श्री मोदी सरकार की ग़लत नीति व इस वायदे के मामले में अभी तक विफल होने की वजह से इनकी हर स्तर पर जो व्यापक किरकिरी व निन्दा हो रही है, वह इस बात को साबित करता है कि भाजपा ‘‘भ्रष्टाचार’’ को ख़त्म करने के मामले में गम्भीर नहीं है।     इन कारणों से यह आशंका प्रबल होती जा रही है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर केन्द्र के श्री मोदी सरकार ने एस.आई.टी. (विशेष जाँच दल) तो गठित कर दिया है, परन्तु केन्द्र सरकार के आपेक्षित सहयोग के अभाव में इसका भी अंजाम ‘‘ढाक के वही तीन पात‘‘ की कहावत को चरितार्थ करेगा, जैसाकि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में भी होता रहा है।
साथ ही, भाजपा व्यापारी वर्ग व बड़े-बड़े धन्नासेठों की पार्टी है और उसी वर्ग को लाभ पहुँचाने के लिये ही केन्द्र सरकार ने एक और यू-टर्न लेते हुये डीज़ल की कीमत को सरकारी नियन्त्रण से मुक्त कर दिया है। यह विशुद्ध रूप से महँगाई को और बढ़ाने वाला फैसला है और पूर्णरूप से ’’जन-विरोधी व किसान विरोधी’’ है।
इसके अलावा, ’स्वच्छ भारत’ के नाम पर कि़स्म-कि़स्म की नाटकबाज़ी की जा रही है। आज भी सार्वजनिक सफ़ाई के लिये वही सदियों पुरानी झाड़ू का ही सहारा लिया जा रहा है जबकि इसके लिये बेहतर होता कि समुचित धन की व्यवस्था करके नई मशीनों का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाता ताकि इस पेशे में लगे लोगों को मुक्ति मिलती।
इतना ही नहीं बल्कि केन्द्र की भाजपा सरकार अपनी विफलताओं पर से देश की जनता का ध्यान हटाने के लिये हर दिन किस्म-किस्म की बयानबाज़ी करती रहती है जिनका ज़मीनी हक़ीक़तों से कोई लेना-देना नहीं होता है। इस प्रकार लोगांे को केवल वरग़लाने का ही काम श्री मोदी सरकार द्वारा लगातार किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) के तत्वावधान में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2014’ कल 31 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है।

Posted on 01 November 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) के तत्वावधान में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2014’ कल 31 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों के लखनऊ पधारने का सिलसिला लगातार जारी है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि कल 31 अक्टूबर, शनिवार को मुख्य अतिथि श्री अहमद हसन, स्वास्थ्य मंत्री, उ.प्र. सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में सायं 5.00 बजे कोफास-2014 का उद्घाटन करेंगे तथापि इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों व टीम लीडरों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। विदित हो कि कि सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2014’ का आयोजन 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2014 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड में जार्डन, श्रीलंका, नाईजीरिया, नेपाल, इण्डोनेशिया, बांग्लादेश एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 700 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि ‘‘कोफास-2014’ में प्रतिभाग हेतु आज दिन भर जार्डन, श्रीलंका, नेपाल व देश के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिभागी छात्र टीमों के आने सिलसिला जारी रहा। प्रतिभागी छात्र टीमों के आज लखनऊ पधारने पर विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया। आज  लखनऊ पधारी छात्र टीमों में रिचमण्ड कालेज, श्रीलंका, नालन्दा कालेज, श्रीलंका, जुबली स्कूल, जार्डन, मोनास्टिक हायर सेकेण्डरी इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल, नेपाल, अन्नपूर्णा रेजीडेन्शियल स्कूल, नेपाल, सैनिक आवासीय महाविद्यालय, नेपाल आदि छात्र टीमों का लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत हुआ। इसके अलावा, हिल टाॅप स्कूल, जमशेदपुर, सेंट आगस्टीन डे स्कूल, कोलकाता, लक्ष्मीपति सिंघानिया एकेडमी, कोलकाता, सैक्रेड हर्ट हायर सेकेण्डरी कान्वेन्ट स्कूल, पंजाब, कार्मेल जूनियर कालेज, जमशेदपुर, बीसीएम आर्य माडल सी.से. स्कूल, लुधियाना, यंग स्काॅलर्स ऐकेडमी, शिकोहाबाद आदि छात्र टीमों का भी भव्य स्वागत हुआ। श्री शर्मा ने बताया कि प्रतिभागी छात्र टीमों के आगमन का सिलसिला आज देर रात व कल प्रातः तक जारी रहेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि देश-विदेश से लखनऊ पधारे सभी प्रतिभागी छात्र कल 31 अक्टूबर को
अपरान्हः 1.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से रूबरू होंगे। इसके उपरान्त सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में ‘कोफास-2014’ का भव्य उद्घाटन सम्पन्न होगा तथापि प्रतियोगिताओं का सिलसिला 1 नवम्बर से सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में प्रारम्भ होगा। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड देश-विदेश के मेधावी छात्रों को एक ऐसा अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा जिसके द्वारा छात्र अपनी वैज्ञानिक क्षमता व प्रतिभा की तुलना विश्व के अन्य देशों के छात्रों से कर सकेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2014’ सी.एम.एस. में 15 नवम्बर से

Posted on 01 November 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस के तत्वावधान में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2014’ का आयोजन 15 से 18 नवम्बर 2014 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है। इस ओलम्पियाड में प्रतिभाग हेतु 15 देशों जर्मनी, फिनलैंड, ब्राजील, मलेशिया, नेपाल, रूस, लातविया, लेबनान, जार्डन, चेक रिपब्लिक, ओमान, बांग्लादेश, नाइजीरिया, बुल्गारिया एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 700 बाल वैज्ञानिक, विश्वप्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं विशिष्ट अतिथि लखनऊ पधार रहे हैं। उक्त जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में ‘क्वान्टा-2014’ की सचिव व सी.एम.एस. चैक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना बेदी ने दी। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए श्रीमती बेदी ने कहा कि लखनऊ की सरजमीं पर लगातार 20वीं बार आयोजित हो रहा यह अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन सिर्फ लखनऊ में हीं नहीं अपितु विश्व भर के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों में अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है। इस ओलम्पियाड की विश्व भर में लोकप्रियता का यह स्पष्ट प्रमाण है कि कई देशों के छात्र एवं वैज्ञानिक अपने ज्ञान विज्ञान की अभूतपूर्व छटा फैलाने एवं विश्व बन्धुत्व की आधारशिला रखने लखनऊ पधार रहे हैं।
प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए क्वान्टा-2014 की सचिव श्रीमती बेदी ने कहा कि विश्व समाज को भावी वैज्ञानिकों से भारी आशायें हैं एवं इन्हीं आशाओं को मूर्तरूप में देना क्वान्टा का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में कदाचित विज्ञान अपने चरम सोपान पर कदम रख रहा है और यही वह समय है जब हमें भावी वैज्ञानिकों के दृष्टिकोण में सकारात्मक परिवर्तन करना है जिससे विज्ञान का प्रयोग मानवता की खुशहाली के रूप में किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज यह प्रश्न हम सभी के सामने हैं कि हम विज्ञान का उपयोग कैसे, किस प्रकार और क्यों करें, जिससे कि मानवता फलती-फूलती रहे। श्रीमती बेदी ने जोर देकर कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड देश-विदेश की युवा पीढ़ी का विश्वव्यापी वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में उत्कृष्ट प्रयास साबित होगा। इसके अलावा इस अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन के माध्यम से विभिन्न देशों के छात्रों को अपने ज्ञान-विज्ञान का आदान-प्रदान करने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करना भी है जिससे विश्व के विभिन्न देशों के छात्र अपने गणित, विज्ञान एवं इलेक्ट्रानिक्स के ज्ञान की तुलना अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं द्वारा कर सकंे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती बेदी ने बताया कि चार दिवसीय ‘क्वान्टा-2014’ की विशेष बात यह है कि इसमें भावी बाल वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन हेतु अनेक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों का आगमन हो रहा है। ये प्रख्यात वैज्ञानिक जहाँ एक तरफ अपने अनुभवों से भावी वैज्ञानिकों को रूबरू करायेंगे वहीं दूसरी ओर क्वान्टा की प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका भी निभायेंगे। इसके अलावा देश विदेश के बाल वैज्ञानिक इन प्रख्यात वैज्ञानिकों के सारगर्भित उद्बोधनों से भी लाभान्वित हो सकेंगे। क्वान्टा-2014 की प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए श्रीमती बेदी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश-विदेश के छात्रों के लिए डिबेट (वाद-विवाद), साइंस क्विज, मेन्टल एबिलिटी टेस्ट, एक्टा-मैथमेटिका (मैथमेटिक्स क्विज), अक्वा चैलेन्ज (वाटर क्राफ्ट रेस) एवं रोबोट रेस आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश-विदेश के छात्र विज्ञान की नवीनतम जानकारियों से परिचित हो सकेंगे, साथ ही विज्ञान के अनेक समाजोपयोगी कार्यकलापों से देश-विदेश के बाल एवं युवा वैज्ञानिक छात्रों को परिचित होने का अवसर मिलेगा।
प्रेस कान्फ्रेन्स में बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि युवा पीढ़ी के कंधों पर ही शान्तिपूर्ण समाज बनाने की जिम्मेदारी है। मुझे विश्वास है कि युवा पीढ़ी का वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवता के पक्ष में करने हेतु यह आयोजन अत्यन्त सहायक होगा, तथापि विश्व कल्याण के लिए उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट ज्ञान प्राप्त करने एवं नयी सदीं की विज्ञान की बेहतरीन उपलब्धियों को मानवता के पक्ष में करने के लिए मार्गदर्शन मिलेगा। डा. गाँधी ने जोर देकर कहा कि अब केवल वैज्ञानिक या महावैज्ञानिक बनने से काम नहीं चलेगा अपितु मानवतावादी वैज्ञानिक व सकारात्मक-रचनात्मक वैज्ञानिक बनकर ही इस सृष्टि को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है क्योंकि जैसी हमारी दृष्टि होगी वैसी ही हम सृष्टि का निर्माण कर सकते हैं। डा. गाँधी ने इस अभूतपूर्व आयोजन हेतु क्वान्टा की सचिव एवं सी.एम.एस. चैक की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना बेदी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि क्वान्टा-2014 का भव्य उद्घाटन आगामी 15 नवम्बर को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारे सम्मानित अतिथियों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरेंगे तथापि कई प्रख्यात हस्तियों की उपस्थित समारोह की गरिमा को बढ़ायेगी।
श्री शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव ‘क्वान्टा-2014’ में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश से पधारने वाली टीमें इस प्रकार हैं - स्टूडेन्ट रिसर्च सेन्टर्स बाडेन वुटेम्बर्ग, जर्मनी, कन्नकसेनल्यकि सीनियर हाई स्कूल, फिनलैण्ड, टैपिओला अपर सेकेण्डरी स्कूल, फिनलैण्ड, श्री कुआलालम्पुर सेकेण्डरी स्कूल, मलेशिया, चेल्याबिन्स्क स्टेट बोर्डिंग हाई स्कूल, रूस, मास्को केमिकल लेसियम, रूस, एस बी ई आई सेकेण्डरी कम्प्रीहेन्सिव स्कूल, रूस, स्लेविक एंग्लो अमेरिकन स्कूल, रूस, मेरीडियन इण्टरनेशनल स्कूल, नेपाल, बुद्धानीलकंठ स्कूल, नेपाल, डीएवी सुशील केडिया विश्वभारती हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, रिगा क्लासिकल जिम्नेजियम, लातविया,  बैसोर आफिसियल सेकेण्डरी स्कूल, लेबनान, द जुबली स्कूल, जार्डन, फस्र्ट प्राइवेट लैग्युजेज ग्रामर स्कूल, चेक रिपब्लिक,  इण्डियन स्कूल अल सीब, ओमान, सेंट जोसेफ हायर सेकेण्डरी स्कूल एण्ड कालेज, बांग्लादेश, नाइजीरियन नेशनल टीम, नाइजीरिया, लेसियम आर्टिस, बुल्गारिया, कालेजियो मिलिटर डी ब्रासिलिया, ब्राजील, कालेजियो डा पोलिसिआ मिलिटर डि गोएस-यूनिडाडे डियोनारिया रोचा, ब्राजील, एस्कोला एस्टाडुल लुईज मेघास डि अराउजो, ब्राजील, कालेजियो जीन पिगेट, ब्राजील, ई ई जायओ ओमेट्टो, ब्राजील, कालेजियो मोड्यूलो आब्जेक्टिओ जुजेरो, ब्राजील, नेल्सन फर्नाडिस स्टेट स्कूल, ब्राजील, एस्कोला डि एजुकेओ इन्फैन्टिल एन्सिनो फण्डामेन्टल, ब्राजील, कोआपरेटिव एजुकेशनल सेजर अल्मेडा, ब्राजील, स्टेट स्कूल रौलीनो पचेको, ब्राजील, केरला पब्लिक स्कूल, जमशेदपुर, के ई कार्मेल स्कूल, कोलकाता, बाल भारती पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली, सेक्रेड हर्ट कान्वेन्ट स्कूल, जमशेदपुर, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, जमशेदपुर, सर पदमपत सिंघानिया स्कूल, कोटा, राजस्थान, डीबीएमएस इग्लिश स्कूल, जमशेदपुर, ओंकारनंद सरस्वती नीलायम, ऋषिकेश, स्कूल आॅफ स्कालर्स, वर्धा, नागपुर, होली क्रास स्कूल, बोकारो, ब्लूबेल्स स्कूल इण्टरनेशनल, नई दिल्ली, ब्वाएज हाई स्कूल एण्ड कालेज, इलाहाबाद, कैम्पियन स्कूल, भोपाल, डालीमास सनबीम स्कल, वाराणसी, नोबल इण्टरनेशनल स्कूल, भीलवाड़ा, सेंट जूड्स स्कूल, देहरादून, सेंट जेवियर स्कूल, बोकारो, द आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल, वाराणसी, सेंट जाॅन हाई स्कल, चंडीगढ़, एम एम के हाई स्कूल, रांची, मल्लिकार्जुन स्कूल, पिथौरागढ़, रुस्तमजी इण्टरनेशनल स्कूल, जलगांव, महाराष्ट्र, गुरुकुल एकेडमी, लखनऊ, लखनऊ पब्लिक कालेज, लखनऊ, लामार्टिनिर कालेज, लखनऊ एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस आदि प्रमुख हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला स्तर पर नामित नोडल अधिकारी राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत के सफल क्रियान्यवन हेतु प्रतिदिन जिला जज से सम्पर्क स्थापित करें: मुख्य सचिव

Posted on 01 November 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये  कि आगामी 06 दिसम्बर को आयोजित होने वालीे राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश निर्गत कर दिये जायें कि प्रति दिन जिला जज से सम्पर्क कर चिन्हांकित वादों की सूची उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि वर्षांे के लम्बित मुकदमों का निस्तारण प्राथमिकता से सुनिश्चित हो सके तथा प्रदेश के नागरिकों को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन गरीब जनता को त्वरित न्याय प्रदान कराने हेतु तहसील स्तर तक आयोजित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अदालत की नोटिस समय से तामील कराना सुनिश्चित किया जाय ताकि वादकारी अपने मुकद्मे की पैरवी हेतु न्यायालय पर समय से पहॅुच सकंे। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जाय कि राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन मे सहयोग करने हेतु अपर जिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया जाय। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से अधिक से अधिक लम्बित वादों के निस्तारण होने के साथ-साथ वर्षों से परेशान वादी को त्वरित न्याय मिल सकेगा।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में वीडियो काॅंन्फे्रन्सिंग के माध्यम से आवश्क निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवहन, व्यापार कर आदि समस्त विभागों के लम्बित वादों को चिन्हाॅंकित कर उनकी सूची नवम्बर माह के पहली, ग्यारवीं, इक्कीसवीं तिथि को संबंधित जिला जज एवं राज्य विधिक प्राधिकरण को अवश्य उपलब्ध करा दी जाय। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत के माध्यम से अविवादित दाखिल खारिज, मेड़बंदी के वाद, भू-राजस्व अधिनियम से संबंधित वाद, जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि सुधार अधिनियम के वाद, स्टाम्प संबंधी प्रकरण, शमनीय दाण्डिक मामले, शमनीय उपयुक्त चालानी प्रकरण, 107/109 सीआरपीसी के प्रकरण, चकबंदी प्रकरण, विद्युत देयता प्रकरण, जनहित गारन्टी अधिनियम से संबंधित, जलकर, गृहकर व अन्य मामले शासकीय कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्रदान करने से संबंधित, मनरेगा प्रकरण, नगर पालिका, नगर निगम टैक्स प्रकरण, भूमि अध्याप्ति प्रकरण तथा श्रम अधिनियमों के अंतर्गत आने वाले प्रकरणों को चिन्हांकित कर ऐसे वादों का निस्तारण कराया जा सकता है।
वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में प्रमुख सचिव गृह श्री देवाशीष पाण्डा सहित न्याय विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम में लखनऊ जनपद से चयनित 06 हजार लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन योजना का परिचय-पत्र वितरण: मुख्य सचिव

Posted on 01 November 2014 by admin

प्रदेश की सबसे महत्वाकंाक्षी एवं गरीब परिवारों को सहायता पहुँचाने वाली समाजवादी पेंशन योजना के वितरण का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आगामी 05 नवम्बर, को जनेश्वर मिश्र पार्क गोमती नगर में करेंगे। राज्य स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम में लखनऊ जनपद से चयनित 06 हजार लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन योजना का परिचय-पत्र वितरण किया जायेगा। चयनित लाभार्थियों को लखनऊ जनपद के सम्बन्धित ब्लाक से कार्यक्रम स्थल तक लाने एवं भेजने हेतु वाहन की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। चयनित लाभार्थियों को बे्रकफास्ट एवं लंच आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में समाजवादी पेंशन योजना के राज्य स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर प्रणाली से समाजवादी पेंशन योजना तथा एकीकृत पेंशन पोर्टल का शुभारम्भ भी मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा कराया जाय। उन्होंने कहा कि नवम्बर माह में ही किसी एक दिन का चयन कर प्रदेश के समस्त जनपदों में एक साथ चयनित लाभर्थियों को समाजवादी पेंशन का वितरण जनप्रतिनिधियों के कर कमलों द्वारा सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने बताया कि समाजवादी पेंशन योजना के तहत 40 लाख लाभार्थियों को लाभान्वित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की शुरूआत में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चयनित लाभार्थियों के लिए कार्यक्रम स्थल में बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने कहा कि मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के कवरेज हेतु पर्याप्त स्थान अवश्य चिन्हित कर दिया जाय ताकि मीडिया को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव, समाज कल्याण श्री सुनील कुमार, मण्डलायुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दूसरे समाधान दिवस में उद्योगों की 80 से अधिक समस्याओं का हुआ निवारण सरकारी विभागों को उद्यागों के प्रकरणों के समाधान हेतु त्वरित कार्यवाही करनी चाहिएः प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास दो समाधान दिवसों में उद्योगों व उद्यमियों की 150 से अधिक समस्याओं का समाधान

Posted on 01 November 2014 by admin

उद्योगों से संबंधित समस्याओं व प्रकरणों के त्वरित निराकरण व नियमित अनुश्रवण हेतु ‘उद्योग बन्धु’ द्वारा आयोजित दूसरे समाधान दिवस में आज 80 से अधिक समस्याओं का निवारण किया गया। औद्योगिक समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक गुरूवार को पिकप भवन में किया जाता है।
समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख सचिव- अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा अधिशासी निदेशक, उद्योग बन्धु - श्री संजीव सरन ने कहा कि ”प्रदेश की आर्थिक प्रगति हेतु औद्योगिक विकास आवश्यक है, जिसके लिए राज्य सरकार के सभी विभागों को उद्योगों के संचालन व स्थापना में आने वाली बाधायें दूर करने के लिए अपने दायित्वों के प्रति सजग रहना चाहिए तथा प्रकरणों के समाधान हेतु त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए।“ उन्होंने सभी संबंधित विभागों को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि बेहतर औद्योगिक माहौल बनाने के लिए सभी विभागों को उद्योगों की समस्याओं का तेजी से निवारण करना चाहिए।
आज 80 से अधिक प्रकरणों का समाधान किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से विद्युत सुरक्षा विभाग द्वारा 21 इकाइयों को अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी किया गया तथा 21 प्रकरणों का निस्तारण उ.प्र. पावर काॅर्पोरेशन द्वारा किया गया। निवेश-मित्र व्यवस्था के अन्तर्गत विभिन्न मण्डलों के उ. प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संबंधित 32 प्रकरणों में अनापत्ति-प्रमाण पत्र जारी कराये गए, तथा लोक निर्माण विभाग से संबंधित 5 मामले सुलझाये गए। इसी प्रकार वाणिज्य कर से संबंधित 4 प्रकरणों का निवारण किया गया।
प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास- श्री संजीव सरन ने उ.प्र. राज्य औद्योगिक विकास निगम (यू.एस.आई.डी.सी.) के नोडल अधिकारी को चिनहट औद्योगिक क्षेत्र में जल-निकासी की समस्या का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र निवारण कर आगामी गुरूवार को समाधान दिवस में अवगत कराने को निर्देशित किया।
आज समाधान दिवस में प्रदेश के उद्यमियों के विभिन्न क्षेत्रों व सरकारी विभागों से सम्बन्धित प्रकरणों के समाधान हेतु विचार किया गया। अधिकतर प्रकरणों का निराकरण कर सम्बन्धित विभाग को समयबद्ध निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में संयुक्त अधिशासी निदेशक, उद्योग बन्धु-सुश्री कंचन वर्मा, विशेष सचिव, औद्योगिक विकास-श्री सूर्यपाल गंगवार सहित उद्यमियों एवं औद्योगिक संगठनों तथा सम्बन्धित लगभग 20 विभागों के अधिकारियों ने सक्रिय प्रतिभाग किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल से जल संरक्षण की संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों ने भेंट की

Posted on 01 November 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नाईक से आज राजभवन में सांसद, श्री हुकुम सिंह की अध्यक्षता में जल संरक्षण की संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों ने भेंट की। समिति के सदस्यों ने राज्यपाल को जल संरक्षण के विभिन्न स्रोतों की जानकारी दी, जिसकी राज्यपाल ने प्रशंसा करते हुए कहा कि जनमानस में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के प्रयास किये जाने चाहिये।
जल संरक्षण की संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों ने राजभवन में स्थापित वर्षा जल संचयन संयंत्र का अवलोकन भी किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पंेशन योजना से 40 लाख गरीब परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य

Posted on 01 November 2014 by admin

उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘समाजवादी पेंशन योजना‘  से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 40 लाख परिवारों को लाभान्वित करने के लिए 2414 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया। इसके तहत लाभार्थी परिवारों को 500 रुपये प्रतिमाह की धनराशि ई-पेमेंट के माध्यम से उनके सी.बी.एस. खाते में भेजी जायेगी। शिक्षा व स्वास्थ्य मानकों को पूरा करते रहने पर लाभार्थी की पेंशन में प्रतिवर्ष 50 रुपये की वृद्धि होगी और 6वें वर्ष में यह 750 रुपये प्रतिमाह तक अधिकतम होगी।
समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के अनुसूचित जाति/जनजाति के 12 लाख, अल्पसंख्यक वर्ग के 10 लाख तथा अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के 18 लाख गरीब परिवारों का चयन कर पेंशन योजना से लाभान्वित किया जायेगा। योजनान्तर्गत रानी लक्ष्मी बाई पेंशन योजना के पात्रों, चिन्हित स्वच्छकारों, विधवा/तलाकशुदा परिवार की महिला मुखिया, 40 प्रतिशत विकलांगता वाले व्यक्ति, पेंशन के लिए पात्र परिवारों के 18 वर्ष से कम आयु के विकलांग बच्चे, दैनिक मजदूर, खोमचार या फेरीवाला, गांव में भूमिहीन तथा शहर में आवासहीन परिवारों को इससे लाभान्वित  किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नर्सरी में तैयार आम, बेर, कटहल, आँवला के बीजू पौधों को क्यारियों में रोपित करने का बेहतर समय

Posted on 01 November 2014 by admin

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक श्री एस0पी0 जोशी ने कृषकों को सलाह दी है कि इस समय नर्सरी में तैयार आम, बेर, कटहल, आँवला के बीजू पौधों को एक मीटर चैड़ी क्यारियों में रोपित कर दें। रोपाई के समय लाइन से लाइन तथा पौधे से पौधे की दूरी 50 सेमी0 रखें, इससे इन पौधों पर कलम बांधने में सुविधा होगी। इसी प्रकार तैयार गूटी व कलमी पौधे भी क्यारियों में रोपित कर दें। रोपाई के बाद इन क्यारियों की नियमित रूप से सिंचाई करते रहें।
उद्यान निदेशक ने बताया कि इस समय पौधशालाओं में कीट एवं व्याधियों के नियंत्रण पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आम के गुम्मा व्याधि (मैंगो आलफारमेशन) तथा आम के शाखा गांठ भीट के रोकथाम के लिये क्रमशः 200 पी0पी0एम0 मैरथेलीन एसिटिक एसिड तथा 200 पी0पी0एम0 नैप्थिलीन का छिड़काव ठंड पड़ने पर करें तो अधिक लाभकारी होगा। उन्होंने बताया कि एंथ्रेक्नोज व्याधि की रोकथाम के लिये 0.3 प्रतिशत कापर आक्सीक्लोराइड का छिड़काव करना इस समय बहुत जरूरी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्रम मंत्री ने किया साइकिल तथा अन्य योजनाओं का वितरण

Posted on 01 November 2014 by admin

श्रम मंत्री श्री शाहिद मंजूर द्वारा आज आई0टी0आई0 प्रांगण कानपुर में एक विशाल समारोह में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को 4000 साइकिलें प्रदान की गयीं। साइकिल पाकर श्रमिकों के चेहरे खिल उठे। श्रम मंत्री द्वारा मेधावी छात्रों को 3,65,500 रुपये की धनराशि के चेक प्रदान किये गये। साथ ही साथ मातृत्व हितलाभ व शिशु हितलाभ में 16,70,000 रुपये, दुर्घटना सहायता योजना के अन्तर्गत 5,00000 रुपये एवं मृत्यु अंत्येस्ठि योजना के अन्तर्गत श्रीमती सहीदन बेगम व शशीकला गुप्ता को 1,15,000 रुपये प्रत्येक को चेक प्रदान किये गये। इस अवसर पर बोलते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों के हितार्थ के लिये दृढ़ संकल्प है और श्रमिकों के हितों की सुरक्षा करना उनका सर्वोपरि दायित्व है, साथ ही यह भी कहा कि निर्माण श्रमिकों को उनके कार्यस्थलों पर ही मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जा रही है जिससे कि श्रमिकों को भोजन घर से न लाना पड़े।
कार्यकम की अध्यक्षता श्रम आयुक्त सुश्री शालिनी प्रसाद ने की। इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्री इफ्तेखारुद्दीन सिददीकी एवं जिलाधिकारी डाॅ0 रोशन जैकब भी उपस्थित रहे। उप श्रमायुक्त द्वारा निर्माण श्रमिकों के हितार्थ चलायी जा रही योजनाओ के संबंध में विस्तार से बताया गया कि कोई भी निर्माण श्रमिक 100 रूपये पंजीयन शुल्क जमाकर अपना पंजीयन श्रम कार्यालय में करा सकता है तथा 06 माह कं पश्चात उसे निशुल्क साइकिल प्रदान की जाएगी, साथ ही उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
इस अवसर पर विधायक सर्वश्री सतीश निगम, अजय कपूर, अख्तर हुसैन, मुनीन्द्र शुक्ला, इरफान सोलंकी, सतीश महाना, सलिल विहनोईं, सहायक श्रमायुक्त सर्वश्री रवि श्रीवास्तव, आर0पी०तिवारी, राजीव कुमार सिंह, डा0 एम0के0पाण्डेय, श्रम विभाग के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री प्रभात मिश्र, विमलेश यादव (मंत्री) श्री राजीव शुक्ल के साथ ही समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2014
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in