प्रदेश की सबसे महत्वाकंाक्षी एवं गरीब परिवारों को सहायता पहुँचाने वाली समाजवादी पेंशन योजना के वितरण का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आगामी 05 नवम्बर, को जनेश्वर मिश्र पार्क गोमती नगर में करेंगे। राज्य स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम में लखनऊ जनपद से चयनित 06 हजार लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन योजना का परिचय-पत्र वितरण किया जायेगा। चयनित लाभार्थियों को लखनऊ जनपद के सम्बन्धित ब्लाक से कार्यक्रम स्थल तक लाने एवं भेजने हेतु वाहन की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। चयनित लाभार्थियों को बे्रकफास्ट एवं लंच आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में समाजवादी पेंशन योजना के राज्य स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर प्रणाली से समाजवादी पेंशन योजना तथा एकीकृत पेंशन पोर्टल का शुभारम्भ भी मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा कराया जाय। उन्होंने कहा कि नवम्बर माह में ही किसी एक दिन का चयन कर प्रदेश के समस्त जनपदों में एक साथ चयनित लाभर्थियों को समाजवादी पेंशन का वितरण जनप्रतिनिधियों के कर कमलों द्वारा सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने बताया कि समाजवादी पेंशन योजना के तहत 40 लाख लाभार्थियों को लाभान्वित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की शुरूआत में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चयनित लाभार्थियों के लिए कार्यक्रम स्थल में बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने कहा कि मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के कवरेज हेतु पर्याप्त स्थान अवश्य चिन्हित कर दिया जाय ताकि मीडिया को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव, समाज कल्याण श्री सुनील कुमार, मण्डलायुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com