Categorized | लखनऊ.

अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2014’ सी.एम.एस. में 15 नवम्बर से

Posted on 01 November 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस के तत्वावधान में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2014’ का आयोजन 15 से 18 नवम्बर 2014 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है। इस ओलम्पियाड में प्रतिभाग हेतु 15 देशों जर्मनी, फिनलैंड, ब्राजील, मलेशिया, नेपाल, रूस, लातविया, लेबनान, जार्डन, चेक रिपब्लिक, ओमान, बांग्लादेश, नाइजीरिया, बुल्गारिया एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 700 बाल वैज्ञानिक, विश्वप्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं विशिष्ट अतिथि लखनऊ पधार रहे हैं। उक्त जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में ‘क्वान्टा-2014’ की सचिव व सी.एम.एस. चैक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना बेदी ने दी। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए श्रीमती बेदी ने कहा कि लखनऊ की सरजमीं पर लगातार 20वीं बार आयोजित हो रहा यह अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन सिर्फ लखनऊ में हीं नहीं अपितु विश्व भर के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों में अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है। इस ओलम्पियाड की विश्व भर में लोकप्रियता का यह स्पष्ट प्रमाण है कि कई देशों के छात्र एवं वैज्ञानिक अपने ज्ञान विज्ञान की अभूतपूर्व छटा फैलाने एवं विश्व बन्धुत्व की आधारशिला रखने लखनऊ पधार रहे हैं।
प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए क्वान्टा-2014 की सचिव श्रीमती बेदी ने कहा कि विश्व समाज को भावी वैज्ञानिकों से भारी आशायें हैं एवं इन्हीं आशाओं को मूर्तरूप में देना क्वान्टा का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में कदाचित विज्ञान अपने चरम सोपान पर कदम रख रहा है और यही वह समय है जब हमें भावी वैज्ञानिकों के दृष्टिकोण में सकारात्मक परिवर्तन करना है जिससे विज्ञान का प्रयोग मानवता की खुशहाली के रूप में किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज यह प्रश्न हम सभी के सामने हैं कि हम विज्ञान का उपयोग कैसे, किस प्रकार और क्यों करें, जिससे कि मानवता फलती-फूलती रहे। श्रीमती बेदी ने जोर देकर कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड देश-विदेश की युवा पीढ़ी का विश्वव्यापी वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में उत्कृष्ट प्रयास साबित होगा। इसके अलावा इस अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन के माध्यम से विभिन्न देशों के छात्रों को अपने ज्ञान-विज्ञान का आदान-प्रदान करने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करना भी है जिससे विश्व के विभिन्न देशों के छात्र अपने गणित, विज्ञान एवं इलेक्ट्रानिक्स के ज्ञान की तुलना अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं द्वारा कर सकंे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती बेदी ने बताया कि चार दिवसीय ‘क्वान्टा-2014’ की विशेष बात यह है कि इसमें भावी बाल वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन हेतु अनेक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों का आगमन हो रहा है। ये प्रख्यात वैज्ञानिक जहाँ एक तरफ अपने अनुभवों से भावी वैज्ञानिकों को रूबरू करायेंगे वहीं दूसरी ओर क्वान्टा की प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका भी निभायेंगे। इसके अलावा देश विदेश के बाल वैज्ञानिक इन प्रख्यात वैज्ञानिकों के सारगर्भित उद्बोधनों से भी लाभान्वित हो सकेंगे। क्वान्टा-2014 की प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए श्रीमती बेदी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश-विदेश के छात्रों के लिए डिबेट (वाद-विवाद), साइंस क्विज, मेन्टल एबिलिटी टेस्ट, एक्टा-मैथमेटिका (मैथमेटिक्स क्विज), अक्वा चैलेन्ज (वाटर क्राफ्ट रेस) एवं रोबोट रेस आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश-विदेश के छात्र विज्ञान की नवीनतम जानकारियों से परिचित हो सकेंगे, साथ ही विज्ञान के अनेक समाजोपयोगी कार्यकलापों से देश-विदेश के बाल एवं युवा वैज्ञानिक छात्रों को परिचित होने का अवसर मिलेगा।
प्रेस कान्फ्रेन्स में बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि युवा पीढ़ी के कंधों पर ही शान्तिपूर्ण समाज बनाने की जिम्मेदारी है। मुझे विश्वास है कि युवा पीढ़ी का वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवता के पक्ष में करने हेतु यह आयोजन अत्यन्त सहायक होगा, तथापि विश्व कल्याण के लिए उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट ज्ञान प्राप्त करने एवं नयी सदीं की विज्ञान की बेहतरीन उपलब्धियों को मानवता के पक्ष में करने के लिए मार्गदर्शन मिलेगा। डा. गाँधी ने जोर देकर कहा कि अब केवल वैज्ञानिक या महावैज्ञानिक बनने से काम नहीं चलेगा अपितु मानवतावादी वैज्ञानिक व सकारात्मक-रचनात्मक वैज्ञानिक बनकर ही इस सृष्टि को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है क्योंकि जैसी हमारी दृष्टि होगी वैसी ही हम सृष्टि का निर्माण कर सकते हैं। डा. गाँधी ने इस अभूतपूर्व आयोजन हेतु क्वान्टा की सचिव एवं सी.एम.एस. चैक की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना बेदी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि क्वान्टा-2014 का भव्य उद्घाटन आगामी 15 नवम्बर को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारे सम्मानित अतिथियों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरेंगे तथापि कई प्रख्यात हस्तियों की उपस्थित समारोह की गरिमा को बढ़ायेगी।
श्री शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव ‘क्वान्टा-2014’ में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश से पधारने वाली टीमें इस प्रकार हैं - स्टूडेन्ट रिसर्च सेन्टर्स बाडेन वुटेम्बर्ग, जर्मनी, कन्नकसेनल्यकि सीनियर हाई स्कूल, फिनलैण्ड, टैपिओला अपर सेकेण्डरी स्कूल, फिनलैण्ड, श्री कुआलालम्पुर सेकेण्डरी स्कूल, मलेशिया, चेल्याबिन्स्क स्टेट बोर्डिंग हाई स्कूल, रूस, मास्को केमिकल लेसियम, रूस, एस बी ई आई सेकेण्डरी कम्प्रीहेन्सिव स्कूल, रूस, स्लेविक एंग्लो अमेरिकन स्कूल, रूस, मेरीडियन इण्टरनेशनल स्कूल, नेपाल, बुद्धानीलकंठ स्कूल, नेपाल, डीएवी सुशील केडिया विश्वभारती हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, रिगा क्लासिकल जिम्नेजियम, लातविया,  बैसोर आफिसियल सेकेण्डरी स्कूल, लेबनान, द जुबली स्कूल, जार्डन, फस्र्ट प्राइवेट लैग्युजेज ग्रामर स्कूल, चेक रिपब्लिक,  इण्डियन स्कूल अल सीब, ओमान, सेंट जोसेफ हायर सेकेण्डरी स्कूल एण्ड कालेज, बांग्लादेश, नाइजीरियन नेशनल टीम, नाइजीरिया, लेसियम आर्टिस, बुल्गारिया, कालेजियो मिलिटर डी ब्रासिलिया, ब्राजील, कालेजियो डा पोलिसिआ मिलिटर डि गोएस-यूनिडाडे डियोनारिया रोचा, ब्राजील, एस्कोला एस्टाडुल लुईज मेघास डि अराउजो, ब्राजील, कालेजियो जीन पिगेट, ब्राजील, ई ई जायओ ओमेट्टो, ब्राजील, कालेजियो मोड्यूलो आब्जेक्टिओ जुजेरो, ब्राजील, नेल्सन फर्नाडिस स्टेट स्कूल, ब्राजील, एस्कोला डि एजुकेओ इन्फैन्टिल एन्सिनो फण्डामेन्टल, ब्राजील, कोआपरेटिव एजुकेशनल सेजर अल्मेडा, ब्राजील, स्टेट स्कूल रौलीनो पचेको, ब्राजील, केरला पब्लिक स्कूल, जमशेदपुर, के ई कार्मेल स्कूल, कोलकाता, बाल भारती पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली, सेक्रेड हर्ट कान्वेन्ट स्कूल, जमशेदपुर, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, जमशेदपुर, सर पदमपत सिंघानिया स्कूल, कोटा, राजस्थान, डीबीएमएस इग्लिश स्कूल, जमशेदपुर, ओंकारनंद सरस्वती नीलायम, ऋषिकेश, स्कूल आॅफ स्कालर्स, वर्धा, नागपुर, होली क्रास स्कूल, बोकारो, ब्लूबेल्स स्कूल इण्टरनेशनल, नई दिल्ली, ब्वाएज हाई स्कूल एण्ड कालेज, इलाहाबाद, कैम्पियन स्कूल, भोपाल, डालीमास सनबीम स्कल, वाराणसी, नोबल इण्टरनेशनल स्कूल, भीलवाड़ा, सेंट जूड्स स्कूल, देहरादून, सेंट जेवियर स्कूल, बोकारो, द आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल, वाराणसी, सेंट जाॅन हाई स्कल, चंडीगढ़, एम एम के हाई स्कूल, रांची, मल्लिकार्जुन स्कूल, पिथौरागढ़, रुस्तमजी इण्टरनेशनल स्कूल, जलगांव, महाराष्ट्र, गुरुकुल एकेडमी, लखनऊ, लखनऊ पब्लिक कालेज, लखनऊ, लामार्टिनिर कालेज, लखनऊ एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस आदि प्रमुख हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in