उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘समाजवादी पेंशन योजना‘ से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 40 लाख परिवारों को लाभान्वित करने के लिए 2414 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया। इसके तहत लाभार्थी परिवारों को 500 रुपये प्रतिमाह की धनराशि ई-पेमेंट के माध्यम से उनके सी.बी.एस. खाते में भेजी जायेगी। शिक्षा व स्वास्थ्य मानकों को पूरा करते रहने पर लाभार्थी की पेंशन में प्रतिवर्ष 50 रुपये की वृद्धि होगी और 6वें वर्ष में यह 750 रुपये प्रतिमाह तक अधिकतम होगी।
समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के अनुसूचित जाति/जनजाति के 12 लाख, अल्पसंख्यक वर्ग के 10 लाख तथा अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के 18 लाख गरीब परिवारों का चयन कर पेंशन योजना से लाभान्वित किया जायेगा। योजनान्तर्गत रानी लक्ष्मी बाई पेंशन योजना के पात्रों, चिन्हित स्वच्छकारों, विधवा/तलाकशुदा परिवार की महिला मुखिया, 40 प्रतिशत विकलांगता वाले व्यक्ति, पेंशन के लिए पात्र परिवारों के 18 वर्ष से कम आयु के विकलांग बच्चे, दैनिक मजदूर, खोमचार या फेरीवाला, गांव में भूमिहीन तथा शहर में आवासहीन परिवारों को इससे लाभान्वित किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com