Posted on 08 December 2018 by admin
लखनऊ 08 दिसम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने महेवा चंदौली में ट्रामासंेटर के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि चंदौली में ट्रामा सेंटर की आवश्यकता बहुत पहले से थी। उन्होंने कहा कि ट्रामासेंटर के निर्माण से चंदौली सहित पूरे पूर्वांचल, बंगाल व बिहार तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर आने वाली जनता को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना से मोदी जी ने हर गरीब तक निशुल्क इलाज पहुंचाकर चिकित्सा, शिक्षा और सुरक्षा की प्रतिबद्धता जाहिर की है। चंदौली को इतनी बड़ी सौगात देने के लिए सांसद के नाते क्षेत्र की जनता की ओर से मा0 मोदी जी एवं नड्डा जी का आभार व्यक्त करता हूॅ। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा0 जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा0 जेपी नड्डा ने शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि आज चन्दौली की धरती पर आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह ट्रामा सेंटर यहां के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। यह ट्रामा सेंटर मैंने डा. पाण्डेय जी के व्यक्तित्व को देख कर ही स्वीकृत किया है। पहले यह ट्रामा सेंटर ढाई करोड़ का स्वीकृति था लेकिन अब उसको 10 करोड करने जा रहा हूॅ। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शिलान्यास के अवसर पर कहा कि ट्रामा सेंटर के निर्माण से गरीबों को विश्वस्तरीय इलाज मिलेगा।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने ट्रामासंेटर का भूमिपूजन करते हुए कहा कि देश में जनकल्याण की बहुत सी योजनाएं चल रही है। जनधन, उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास, मुद्रा योजना आदि लम्बी लिस्ट है। डा0 पाण्डेय ने कहा कि उज्जवला योजना से जहां माताओं को गैस कनेक्शन मिला, जिससे अब फेफड़ो से सम्बंधित रोगियों की संख्या में कमी आ रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गरीब के पास स्वयं के पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है। आयुष्मान भारत योजना गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाली है, अब कोई भी गरीब चिकित्सा सुविधा से वंचित नहीं रहेगा।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि पहले वाईपास सर्जरी में स्टैण्ड ढाई लाख का आता था, आज लगभग 50 हजार तक मिलता है। पूर्ववर्ती सरकारों मेें दवाईयां अस्पतालों में पहुंचने से पहले ही गायब हो जाती थी। आज सरकारी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाईयां प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। मोदी सरकार व योगी सरकार चिकित्सा, शिक्षा व सुरक्षा की प्रतिबद्धता के साथ सीाी आर्थिक उन्नति और खुशहाली की गारंटी है।
Posted on 08 December 2018 by admin
अब तक 54 लाख रु0 की बिक्री हो चुकी है
लखनऊ: दिनांक 08 दिसम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा गोमती नगर लखनऊ स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में दिनांक 06 से 09 दिसम्बर 2018 तक आयोजित होने वाले का खादी महोत्सव का आज तीसरा दिन रहा। महोत्सव में विभिन्न राज्यों एवं जनपदों सेे आये उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
वीकेन्ड होने के कारण स्टालों पर लोगों की आज भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने खादी से बने ऊनी उत्पादों जैसे सदरी, कोट, शाॅल आदि की जमकर खरीदारी की। मांग इतनी बढ़ गयी कि कुछ स्टालों पर आपूर्ति भी कम पड़ गयी। लेदर से बने पर्स, जैकेट, बेल्ट के अतिरिक्त कन्नौज का इत्र व अगरबत्ती, चादरें, कारपेट, शहद, अचार व आंवले के उत्पाद भी लोगों को बहुत पसन्द आ रहे हैं।
आज दिनांक 08 दिसम्बर, 2018 को सांय 5 बजे तक खादी तथा ग्रामोद्योग के उत्पादों की लगभग 25.00 लाख की बिक्री होने का अनुमान है। इस प्रकार अब तक महोत्सव में लगभग 54.00 लाख की बिक्री हो चुकी है। कल रविवार और महोत्सव का आखिरी दिन होने के कारण लोगों की अच्छी-खासी भीड़ होने की उम्मीद है।
Posted on 08 December 2018 by admin
फैजाबाद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार को ’राष्ट्रीय लोक अदालत’ का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ प्रातः 10 बजे प्रभारी जनपद न्यायाधीश फैजाबाद अशोक कुमार ने किया। बैंक लोन के प्री-लिटीगेशन विवादों के निस्तारण के नोडल अधिकारी बी0डी0 गौतम अपर जिला न्यायाधीश फैजाबाद की अध्यक्षता में आयोजित लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डा0 सुनील कुमार सिंह सिविल जज सी0डि0/एफ0टी0सी0 ने अवगत कराया कि पारिवारिक न्यायाधीश फैजाबाद रीता कौशिक द्वारा सुलह समझौते के आधार पर राम किशोर निवासी ग्राम उरूवा वैश्य, परगना पश्चिमराठ, तहसील मिल्कीपुर द्वारा दाखिल धारा 125 दं0प्र0सं0 के एक वाद में पिता ने अपने पुत्र राधेश्याम से 5 हजार रूपया प्रतिमाह बतौर भरण-पोषण दिलाये जाने की याचना की थी। न्यायालय के हस्तक्षेप से पिता एवं पुत्र में समझौता हो गया एवं पुत्र अपने माता-पिता को अपने साथ ले गया। एक अन्य विदाई हिन्दू विवाह अधिनियम के दावे जिसमें सुनील कुमार ने अपनी पत्नी रत्ना कुमारी के विरूद्ध दाखिल किया था, उसमें भी न्यायालय के हस्तक्षेप से पति-पत्नी राजी-खुशी मुकदमे में सुलह किये एवं न्यायालय से ही विदा होकर अपने घर गये। लोक अदालत में सबसे अहम प्री-लीटिगेशन मामलों में वादकारियों की रूची बढ़-चढ़कर दिखी। प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इण्डिया, इलाहाबाद बैंक, स्टेट बैंक आफ इण्डिया, बैंक आफ इण्डिया, उ0प्र0 बड़ौदा, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, कारपोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, बी.एस.एन.एल. विभाग, वोडफोन कम्पनी सहित अन्य के शिविर लगाये गये। शिविरों में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत किया जहां ऋण की बड़ी रकम भी वसूल की गयी। न्यायिक अधिकारियों में मुख्य रूप से हरिनाथ पाण्डेय ए0डी0जे0, सुरेश चन्द्र आर्य ए0डी0जे0, कुशल पाल ए0डी0जे0, सुरेश कुमार शर्मा ए0डी0जे0, श्रद्धा तिवारी लघु वाद न्यायाधीश, वरूण मोहित निगम सी0जे0एम0, प्रज्ञा सिंह ए0सी0जे0एम0, विजय कुमार गुप्ता ए0सी0जे0एम0, अभिनव तिवारी जे0एम0, सुश्री अनीता सिविल जज हवेली, रश्मि चन्द जे0एम0, अविनाश चन्द्र गौतम जे0एम0, देवेन्द्र प्रताप सिंह जे0एम0, साधना गिरी सिविल जज, मयूरेश श्रीवास्तव सिविल जज सहित तमाम न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता, वादकारी, बैंक अधिकारी आदि उपस्थित रहे।