अब तक 54 लाख रु0 की बिक्री हो चुकी है
लखनऊ: दिनांक 08 दिसम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा गोमती नगर लखनऊ स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में दिनांक 06 से 09 दिसम्बर 2018 तक आयोजित होने वाले का खादी महोत्सव का आज तीसरा दिन रहा। महोत्सव में विभिन्न राज्यों एवं जनपदों सेे आये उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
वीकेन्ड होने के कारण स्टालों पर लोगों की आज भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने खादी से बने ऊनी उत्पादों जैसे सदरी, कोट, शाॅल आदि की जमकर खरीदारी की। मांग इतनी बढ़ गयी कि कुछ स्टालों पर आपूर्ति भी कम पड़ गयी। लेदर से बने पर्स, जैकेट, बेल्ट के अतिरिक्त कन्नौज का इत्र व अगरबत्ती, चादरें, कारपेट, शहद, अचार व आंवले के उत्पाद भी लोगों को बहुत पसन्द आ रहे हैं।
आज दिनांक 08 दिसम्बर, 2018 को सांय 5 बजे तक खादी तथा ग्रामोद्योग के उत्पादों की लगभग 25.00 लाख की बिक्री होने का अनुमान है। इस प्रकार अब तक महोत्सव में लगभग 54.00 लाख की बिक्री हो चुकी है। कल रविवार और महोत्सव का आखिरी दिन होने के कारण लोगों की अच्छी-खासी भीड़ होने की उम्मीद है।