Archive | November, 2016

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की रजत जयंती वर्ष सम्मेलन के

Posted on 15 November 2016 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की रजत जयंती वर्ष सम्मेलन के मिले अपार जनसमर्थन से स्वतः स्पष्ट है कि समाजवादी पार्टी ही साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने में समर्थ है। मुलायम सिंह से बड़ा समाजवादी व पंथनिरपेक्ष धारा का नेता कोई नहीं । इस सम्मेलन में उमड़े जनसैलाब को देखकर भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के होश उड़ चुके हैं, फलस्वरूप दोनों दल और इन दलों के नेता कोरी बयानबाजी कर अफवाह फैलाने पर आमादा हंै। भाजपा-बसपा एक दूसरे के पैरों से चलती हैं। मायावती तीन बार उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रत्यक्ष और चैथी बार परोक्ष सहयोग से सरकार बना चुकी हैं। उत्तर प्रदेश की विवकेशील जनता भाजपा बसपा की नूरा -कुश्ती से वाकिफ है, इसलिए वो दोनो दलो को तवज्जो नहीं नहीं दे रही। श्री अमित शाह और मायावती जी उत्तर प्रदेश पर्यटक की भांति आते हंै, और वापस लौट जाते हैं। दोनों को यहां की सम्मानित जनता के दुःख दर्द से कोई सरोकार नही है।
प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल जी ने सम्मेलन का श्रेय नेताजी के प्रति कार्यकर्ताओं के सम्मान व समर्पण भाव को देते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता स्वतः घरों से निकलकर लखनऊ नेताजी व समाजवादी पार्टी को ताकत देने और यह दर्शाने आए थे कि समाजवादी पार्टी के मुकाबले कोई दल नहीं है। इस सम्मेलन ने सिद्ध कर दिया कि लोहिया-जेपी-चरण सिंह के अनुयायियों में जबरदस्त एकता है। सभी एक हैं। शिवपाल यादव जी ने समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के तत्वाधान में आयोजित सम्मेलन में आने और उद्बोधन देने के लिए नेताजी मुलायम सिंह यादव, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी.देवगौड़ा, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, चैधरी अजीत सिंह, हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष अभय चैटाला, रामजेठमलानी को कोटिशः धन्यवाद प्रेषित किया हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रामेश्वरम् हिन्दी पत्रकारिता पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

Posted on 15 November 2016 by admin

रामेश्वरम् संस्थान झाँसी के तत्वावधान मे तेरहवां रामेश्वरम् हिन्दी पत्रकारिता पुरस्कार हेतु पत्रकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। उक्त पुरस्कार हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय, विशिष्ट, महत्वपूर्ण योगदानध्लेखन के लिए दिया जाता है। इसके अन्तर्गत 11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है। उक्त पुरस्कार 17, दिसम्बर 2016 को झाँसी मे आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया जायेगा।उक्त पुरस्कार झॉसी के प्रतिष्ठित पत्रकारध्समाजसेवी स्व0 रामेश्वर दयाल त्रिपाठी की पुण्य स्मृति में संस्थान द्वारा स्थापित किया गया है।गौरतलब है कि सुरेन्द्र अग्निहोत्री, शिवशंकर गोस्वामी , अतुल चैरसिया, डा. योगेश मिश्रा,पीयूष बबेले, रवि मिश्रा को भी यह पुरस्कार मिल चुका है।  संस्थान के अध्यक्ष डा.सुधांशु त्रिपाठी के अनुसार प्रविष्टियों का स्वरूप मानवीय संवेदना व सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक सरोकार से जुड़ा हुआ होना चाहिए। इस हेतु खोजपूर्ण, उद्देश्यपरक, मौलिक एवं तथ्यपरक रिपोर्टिगं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। प्रविष्टिदाता के लेखोंध्समाचारों का प्रकाशन किसी प्रतिष्ठित हिन्दी समाचार पत्र में 01 अक्टूबर, 2015 से 30 सितम्बर, 2016 तक की अवधि में होना चाहिए। प्रविष्टियाँ छह प्रतियों में संस्था के कार्यालय - रामेश्वरम् संस्थान, 50 परवारान, आर.डी.त्रिपाठी रोड, झाँसी- 284002 दिनॉक 25 नवम्बर, 2016 तक प्रेषित की जा सकती हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इन्द्र अखाड़ा मंदिर व कन्या प्राथमिक विधालय के सामने से मछली की दुकान हटवाने को दिया ज्ञापन जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेज,की कार्यबाही किये जाने की माॅग

Posted on 15 November 2016 by admin

जाखलौन(ललितपुर) कस्बा जाखलौन निवासी श्रीमति सुमन पत्नि राजू बरार ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री,महामहिम राज्यपाल,अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली सहित उच्चाधिकारियों को देकर बताया कि उसके ग्राम में ललितपुर-देवगढ़ मार्ग पर एक प्रसिद्ध मंदिर इन्द्र अखाड़ा मंदिर है। उक्त मंदिर की बाॅण्ड़ªी के बगल में एंव कन्या प्राथमिक बिधालय व उसके मकान के ठीक सामने मछली की दुकान लगती है। जहाॅ पर मछलियाॅ बिकती है। इससे इन्द्र अखाड़ा मंदिर आने बाले श्रद्धालुओं को  परेषानी होती है। यही नही कन्या प्राथमिक विधालय में पढने आने बाले बच्चों को भी परेषानियों से जूझना पड़ रहा है क्योंकि स्कूली बच्चों को स्कूल आने पर स्कूल के सामने से निकलने में मछलियों के काॅटे चुभ जाया करते है तथा उसके बच्चों को भी घर के सामने खेलने पर मछलियों के काॅटे लग जाते है। आरोप लगाया कि उक्त मछली बिक्रेता एक दबंग किस्म का व्यक्ति है जो दबंगी के बल पर मंदिर व स्कूल के पास मछलियाॅ बेचकर कस्बे का माहौल खराब कर रहा है। जब मछली बिक्रेता से मछली के काॅटे वहाॅ पर न फैकने की बात की जाती है तो वह लड़ने पर आमादा हो जाता है। और कहता है कि वह तो यही मछली के काॅटे फैंकेगा। जिसमें दम हो वह सामने आये। उक्त मछली बिक्रेता मंदिर व स्कूल के सामने मछली के काॅटे फैंककर कस्बे का माहौल बिगाड़ने की फिराक में है। इससे कभी भी धार्मिक उन्माद फैलने का भी अंदेषा बना हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने मछली के काॅटे फैकने का बिरोध किया तो 26 अक्टूबर को समय करीब 5 बजे षाम उक्त मछली बिक्रेता ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर बुरी-बुरी गालियाॅ देते हुऐ उसकी मारपीट कर दी। घर में रखे बर्तन आदि तोड़ दिये तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ज्ञापन में जिलाधिकारी से माॅग कर अखाड़ा मंदिर के पास व कन्या प्राथमिक विधालय के सामने बिक रही मछली की दुकान वहाॅ से हटबाकर उक्त मछली बिक्रेता के बिरुद्ध कानूनी कार्यबाही किये जाने की माॅग की गई है। ताकि कस्बे का माहौल बिगड़ने/खराब होने से बच सके। ज्ञापन पर सुमन के हस्ताक्षर/निषानी अंगूठा लगा हुआ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था, कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां

Posted on 15 November 2016 by admin

कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था, कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कंाग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ0 संतोष कुमार सिंह पूर्व सांसद, संगठन प्रभारी एवं पूर्व विधायक श्री फजले मसूद के समक्ष उ0प्र0 विधानसभा के चार बार विधायक रहे जनपद महोबा के पूर्व मंत्री श्री बादशाह सिंह ने भाजपा छोड़कर एवं जनपद बहराइच के नानपारा से विधायक रहे पूर्व विधायक श्री वारिस अली ने बसपा छोड़कर, श्री सिद्ध गोपाल अहिरवार चेयरमैन, खरैला नगर पंचायत, महोबा, श्री लतीफ अहमद जिला सचिव समाजवादी पार्टी एवं श्री बादशाह सिंह की पत्नी श्रीमती रत्ना सिंह ने अपने हजारों समर्थकांे के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में अनेकों पूर्व प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं सहकारिता के पदाधिकारी शामिल रहे। उपाध्यक्ष एवं ज्वाइनिंग प्रभारी श्री मदन मोहन शुक्ला ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को विधिवत कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि सदस्यता के उपरान्त प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर सांसद ने सदस्यता ग्रहण करने वालों से मिलकर कंाग्रेस परिवार में स्वागत किया। उन्होने कहा कि श्री बादशाह सिंह के कांग्रेस में शामिल होने से जहां पूरे बुन्देलखण्ड की जनता में एक संदेश गया है, वहीं श्री वारिस अली के आने से बहराइच में कांग्रेस संगठन को काफी मजबूती मिलेगी।
सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस के समन्वय समिति के चेयरमैन एवं सांसद श्री प्रमोद तिवारी ने कहा कि श्री बादशाह सिंह संघर्षशील व्यक्ति हैं। इनके साथ आने से कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी और श्री राजबब्बर जी के नेतृत्व में जो अभियान शुरू किया गया है उसे मजबूती मिलेगी और हम अपनी मंजिल को अवश्य प्राप्त करेंगे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 संतोष सिंह पूर्व सांसद ने कहा कि श्री बादशाह सिंह के आने से बुन्देलखण्ड सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री बादशाह सिंह ने कहा कि वह पिछले 27 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होने नगर पंचायत खरैला से राजनीति की शुरूआत की थी। उन्होने कहा कि वह सर्वाधिक पिछड़े क्षेत्र बुन्दलखण्ड के हैं जहां कृषि ही मुख्य जीविका का साधन है। कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के प्रयासों से पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने जो किसानों का ऋण माफ किया था यदि कर्जमाफी न होती तो सौ-दो सौ किसान आत्महत्या कर चुके होते और हजारों बेटियों, बहनों की शादियां रूक गयी होतीं। उन्होने कहा कि वह राहुल गांधी जी के किसानों की कर्जमाफी की योजना से प्रभावित होकर कंाग्रेस परिवार में शामिल हो रहे हैं।
इस अवसर पर बसपा छोड़कर पूर्व विधायक नानपारा श्री वारिस अली ने कहा कि वह राहुल जी और कंाग्रेस पार्टी की नीतियों से काफी प्रभावित हैं और किसानों, सैनिकों एवं आम जनता के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा जो संघर्ष किया जा रहा है उससे प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
सदस्यता ग्रहण समारोह में प्रदेश कंाग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सुश्री अनुसुइया शर्मा, महासचिव प्रभारी प्रशासन श्री प्रमोद सिंह एवं महासचिव श्री सर्वजीत सिंह मक्कड, पूर्व सांसद श्री ब्रजलाल खाबरी ने भी सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चित्रगुप्त पूजन व दीपोत्सव का कार्यक्रम

Posted on 15 November 2016 by admin

आज दिनांक 06-11-2016 को चित्रगुप्त पूजन व दीपोत्सव का कार्यक्रम इन्दिरानगर में चित्रगुप्त सभा,इन्दिरानगर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कृपया अपना प्रेस रिपोर्टर व क्षायाकार भेजने की कृपा करें।
स्थान -    चन्दन विहार कालोनी,फरीदी नगर,निकट पिकनिक स्पाट
मुख्य द्वार, इन्दिरानगर, लखनउ।
समय- शाम 4 बजे

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के नाम की दीपावली की शाम

Posted on 14 November 2016 by admin

न्यू सचेत फाउण्डेशन नामक सामाजिक संस्था ने दीपावली की शाम विकास नगर में शिवविहार कालोनी की झुग्गी-झोपडियों मे रहने वाले परिवारों के नाम की।
सचेत फाउण्डेशन ने अपने सचेत परिवार के सहयोग से इन परिवारों के बीच जाकर दीपावली के उपहार स्वरूप, मिठाईयां, मोमबत्ती, बर्तन इत्यिादि वितरित किये ।
इस मौके पर सचेत फाउण्डेशन के अध्यक्ष नकुल सक्सेना ने कहा कि यंू तो हम आमतौर पर दीवाली के मौके पर हजारों की खरिद्दारी कर लेते हैं लेकिंन इस दौरान क्या हम उन गरीब व जरूरत मन्दों के बारे में भी कुछ सोचते हैं जिन्हें इस त्योहार के सही मायने तक नहीं मालूम जो अपनी गरीबी के चलते इस त्योहार को ढ़ग से तक नहीं मना पाते बस ऐसे ही कुछ परिवारों का ख्याल करते हुए हमने यह विचार बनाया कि क्यंू ना इस दिवाली को हम ऐसे ही कुछ परिवारों के संग मनाये। इसी विचार के साथ हमने विकास नगर की झुग्गी-झोपडियों में रहने वाले परिवारों को उपहार व मिठाई दे कर दीपावली का पर्व मनाया, जिन्हें पाकर इन परिवारों के चहरे पर आई मुस्कान ने हमारा दिल जीत लिया।
उपहार वितरण के दौरान सचेत परिवार में से अध्यक्ष नकुल सक्सेना के साथ  उपाध्यक्ष गौरव चैहान, कोषाध्यक्ष प्रियंका सक्सेना, महासचिव हरिभान यादव, सचिव हंसराज चैहान, उप सचिव अर्श खान, सदस्य निधि सक्सेना, सदस्य राहुल सिंह, सदस्य दानिश खान, जिशान खान, रोहित सिंह इत्यादि मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के अचानक 500 व 1000 रुपये के नोट बन्द करने से सबसे ज्यादा नुकसान गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों को उठाना पड़ रहा है।

Posted on 14 November 2016 by admin

केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के अचानक 500 व 1000 रुपये के नोट बन्द करने से सबसे ज्यादा नुकसान गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों को उठाना पड़ रहा है। जहां गरीब लोगों के सामने रोजमर्रा की जरुरत की चीजों के लिए नकदी की भयंकर समस्या आ खड़ी हुई है वहीं दिहाड़ी मजदूरों को काम मिलने में भी दिक्कत आ रही है, जिस वजह से इन लोगों के लिए भूखों मरने की नौबत आने लगी है। केन्द्र सरकार को इन लोगों की ओर भी गम्भीरता से सोचने की आवश्यकता है।
प्रचलित नोटांे पर अचानक रोक लगाने के कारण किसान रबी की बुवाई के वक्त खाद, बीज, कीटनाशक जैसी अपरिहार्य वस्तुओं की खरीद नहीं कर पा रहा है। किसान घण्टों सहकारी समितियों एवं दुकानों के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहने के बावजूद चार बोरी खाद व बीज खरीद नहीं पा रहा क्योंकि उसके पास नई मुद्रा उपलब्ध नहीं है। जनता तक नई नोट पहुंचाने में केन्द्र सरकार बुरी तरह असफल हो चुकी है। ग्रामीण बैकों व जिला सहकारी बैंको में अभी तक नई मुद्रा रिजर्व बैंक द्वारा नहीं भेजी गई है। इन कमियों एवं संकट के कारण केन्द्र सरकार और रिजर्व बैंक आफ इंडिया के गवर्नर रबी के फसलों की बुवाई पूर्ण होने तक किसानों को 500 और 1000 के पुराने नोटों के प्रयोग की छूट देने का कष्ट करें और सभी सहकारी बैंकांे सहकारी समितियों एवं उन सभी संस्थाओं को पुराने नोटों को लेने का स्पष्ट निर्देश दें जहां से किसान बीज, खाद, कीटनाशक एवं कृषि यंत्रों की खरीद करता है।
भारत एक कृषि प्रधान देश है और देश की बहुतायत आबादी कृषि पर निर्भर है। रबी के फसलों के बुवाई के वक्त अचानक करेन्सी के स्वाभाविक चलन को बाधित कर एवं किसानों को छूट न देकर मोदी सरकार ने साबित कर दिया है कि उसका किसानों, गरीबों और कृषि के प्रति दृष्टिकोण नकारात्मक है। किसान भाजपा की वरीयता से बाहर है। इस निर्णय से बुवाई पिछड़ गई है जिससे कृषि उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसके फलस्वरूप देश को आने वाले दिनों में खाद्यान्न संकट से गुजरना पड़ सकता है। देश को पुनः खाद्यान्न के आयात पर निर्भर होना पड़ेगा जिससे विदेशी कर्ज बढ़ेगा व भुगतान संतुलन प्रभावित होगा। इसका प्रतिकूल असर पूरे देश की अर्थव्यवस्था विशेष कर छोटे व्यापारियों, किसानों, बुनकरों पर पड़ेगा, काफी हद तक पड़ चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस के मुख्य बिंदु

Posted on 14 November 2016 by admin

500 और 1000 के पुराने नोट को 8 तारीख की आधी रात से बैन करने के इस एक फैसले से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने काले धन के खिलाफ केंद्र सरकार की लड़ाई को एक महत्त्वपूर्ण मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया हैरू अमित शाह

देश भर से फर्जी नोट और काले धन को निकालना बहुत जरूरी है क्योंकि यह हमारे अर्थतंत्र के लिए नासूर हैए इसे ख़त्म किये बिना देश आगे नहीं बढ़ सकतारू अमित शाह

काला धन रखने वालेए इसके माध्यम से आतंकी गतिविधयों में संलिप्त रहने वालेए नकली नोट रखने वाले कारोबारीए नशे का कारोबार करने वाले और हवाला ऑपरेटर्स को दुःख हो सकता हैए इसे तो समझा जा सकता है लेकिन राजनीतिक दलों में इस फैसले से जो हाय.तौबा मची हुई हैए वह आश्चर्यजनक हैरू अमित शाह

कल तक जो काले धन पर एक्शन को लेकर सरकार से सवाल पूछा करते थेए आज वह काले धन पर कड़े प्रहार से आखिर इतने बौखलाए हुए क्यों हैंरू अमित शाह

जिस प्रकार का माहौल विरोधी राजनीतिक दल बना रहे हैंए मैं पूछना चाहता हूँ सपाए बसपाए कांग्रेस और आप पार्टी से कि आप काले धनए हवाला ऑपरेटर्सए नशे के कारोबार और नकली नोट से चलने वाले टेररिज्म के समर्थन में हैं फिर या इसके खिलाफए आप कालाबाजारी को बढ़ावा देना चाहते हैं या उनके हौसलों को पस्त करना चाहते हैंए इसका जवाब सपाए बसपाए कांग्रेस और आप . इन चारों पार्टियों को देना चाहिएरू अमित शाह

मैं मानता हूँ कि इन चारों पार्टियों ने अपने आप को एक्सपोज कर दिया है और फेक करेंसी एवं काले.धन के खिलाफ मोदी सरकार के कड़े निर्णय की आलोचना करके इन पार्टियों ने देश की जनता को अपना असली चेहरा दिखा दिया हैरू अमित शाह

मैं चाहता हूं कि देश की पॉलिटिकल पार्टियां इस मुद्दे को लेकर चुनाव में आयेंए देश की जनता इसका फैसला करेगीरू अमित शाह

सभी देशभक्त लोगों नेए देश की जनता ने और प्रमाणिक करदाताओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। सरकार के इस फैसले से किसी भी प्रमाणिक करदाताओं को डरने की कोई जरूरत नहीं हैए छोटे व्यापारियोंए गृहणियोंए किसानोंए मजदूर एवं गरीबों . सबके हितों की रक्षा केंद्र की भाजपा सरकार करेगीरू अमित शाह

ईमानदार लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं हैए जिनके पास काला धन हैए उन्हीं को नुकसान होगा हालांकि कुछ राजनीतिक पार्टियां जरूर गरीब हो गई हैंरू अमित शाह

ढाई लाख से कम जिनके पास भी 500 और 1000 के नोट हैंए उनको अपने बैंक अकाउंट में डालने में कोई समस्या नहीं है और ना ही इस प्रक्रिया में किसी को भी किसी प्रकार की पूछताछ का सामना करना पड़ेगारू अमित शाह

एक भ्रष्टाचार मुक्त भारत और स्वच्छ जीवन शैली बनाने की मुहिम जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू की हैए मैं लोगों से अपील करता हूँ कि वे इस मुहिम से जुड़ेंए इसका समर्थन करें और इसे गति देंरू अमित शाह
ता हूँ बहन मायावती जी सेए मुलायम सिंह जी सेए राहुल गांधी सेए अरविंद केजरीवाल से कि आपको किस चीज से भय लग रहा हैरू अमित शाह

यह फैसला इलेक्शन को ध्यान में रखकर नहीं लिया गया हैए बल्कि काला धन जो एक लंबे समय तक देश के लिए नासूर बना हुआ थाए उसको कर्टेल करने के लिए केंद्र सरकार ने यह एक्शन लिया हैरू अमित शाह

मोदी सरकार ने अपने संवैधानिक अधिकारों का उपयोग देश हित में काले.धन व भ्रष्टाचार के खिलाफ किया हैरू अमित शाह

मैं मानता हूँ कि इस फैसले से फेक करेंसी और काले धन का बहुत बड़ा हिस्सा हमारे अर्थतंत्र से बाहर आ जाएगाए महंगाई में कमी होगी और हमारी अर्थव्यवस्था को भी काफी गति मिलेगीरू अमित शाह

बैंकों के कर्मचारी जो छुट्टी के दिन भी काले.धन के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैंए देश की जनता जो परेशानियों को उठाकर भी एक भ्रष्टाचार.मुक्त भारत के निर्माण पर्व में अपना सहयोग दे रही हैए मैं उनका ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँरू अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आजए शुक्रवार को भाजपा के केन्द्रीय मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को बैन करने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना करते हुए इसका विरोध करने वाली विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 500 और 1000 के पुराने नोट को 8 तारीख की आधी रात से बैन करने के इस एक फैसले से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने काले धन के खिलाफ केंद्र सरकार की लड़ाई को एक महत्त्वपूर्ण मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से आतंकी गतिविधियों से जुड़े हुए कई संगठन और आतंकवादियों को करारा झटका लगा हैए नकली नोट के कारोबार और देशविरोधी प्रवृत्ति में संलिप्त रहने वाले लोगों और संस्थानों को भी बहुत बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार और हवाला के माध्यम से देश के अर्थतंत्र को खोखला करने वाले सारे लोगों को इससे एक ऐसा आघात लगा है जिससे उबरने में उन्हें काफी समय लगेगा। उन्होंने कहा कि दुनिया मानती है कि मोदी सरकार का यह फैसला काला धन रखने वालेए उसको बढ़ावा देने वालेए आतंकवादियोंए नक्सलवादियोंए हवाला ऑपरेटर्सए नशे का कारोबार करने वालों इत्यादि के लिए तकलीफदेह निर्णय है। उन्होंने कहा कि इसके ठीक विपरीत सभी देशभक्त लोगों नेए देश की जनता ने और प्रमाणिक करदाताओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

श्री शाह ने कहा कि बड़ी सोच.समझ कर और एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सरसाइज करने के बाद भारत सरकार ने यह फैसला लिया हैए छोटे व्यापारियोंए गृहणियोंए किसानोंए मजदूर एवं गरीबों . सबके हितों की रक्षा केंद्र की भाजपा सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि ढाई लाख से कम जिनके पास भी 500 और 1000 के नोट हैंए उनको अपने बैंक अकाउंट में डालने में कोई समस्या नहीं है और ना ही इस प्रक्रिया में किसी को भी किसी प्रकार की पूछताछ का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहाए श्मैं मानता हूँ कि जो मध्यमए निम्न मध्यम वर्ग के लोग हैंए गरीब हैंए छोटे व्यापारी हैंए उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 31 दिसंबर तक इन नोटों को सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में स्वीकार किया जाएगाए इसलिए किसी को भी पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं है।श् उन्होंने कहा कि दो दिनों से जिस तरह से बैंक और बैंक के कर्मचारी जनता का सहयोग कर रहे हैंए मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनका ह्रदय से अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने कहा कि ईमानदार लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं हैए जिनके पास काला धन हैए उन्हीं को नुकसान होगा हालांकि कुछ राजनीतिक पार्टियां जरूर गरीब हो गई हैं। उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि यह कैश ट्रांजेक्शन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं है बल्कि यह टैक्स पे किये बिना कैश के खिलाफ कार्रवाई है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक भ्रष्टाचार मुक्त भारत और स्वच्छ जीवन शैली बनाने की मुहिम जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू की हैए मैं लोगों से अपील करता हूँ कि वे इस मुहिम से जुड़ेंए इसका समर्थन करें और इसे गति दें। उन्होंने कहा कि पूरे देश सेए जहां.जहां से भी फीडबैक मिल रहा हैए लोग उसका स्वागत कर रहे हैं और भारत सरकार ने भी जहां.जहां कमियाँ हैए उन कमियों में तत्काल सुधार के लिए टीम बनाई है और वह टीम उन कमियों का त्वरित समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक देश भर के सभी टोल टैक्स को माफ़ करके सरकार ने लोगों को राहत दी हैए इसी तरह रेलवे स्टेशनए बस स्टेशनए सरकारी अस्पताल तथा सभी सरकारी भुगतानों में पुराने नोटों को स्वीकार किया गया है ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी न उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि एक अच्छी सुचारु व्यवस्था के माध्यम से अर्थतंत्र में इस परिवर्तन को स्वीकृत कराने का संवेदनशील प्रयास केंद्र सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने कहाए श्मैं देश की जनता से अपील करने आया हूँ कि इस निर्णय से देश के अर्थतंत्र को बहुत बड़ा फायदा होए इसके लिए एक कठोर कदम भारत सरकार ने उठाया हैए हो सकता है कि लोगों को कुछ तकलीफें उठानी पड़ेए हो सकता है कि एटीम के सामने लंबी लाइन लगी होए हो सकता है कि लोगों को एटीएम से नोट निकालने में तकलीफ हुई होए मैं इन सबके प्रति संवेदना रखते हुए कहना चाहता हूँ कि देश की जनता भारत सरकार के इस साहसिक कदम को अपना समर्थन दें।श् उन्होंने कहा कि देश भर से फर्जी नोट और काले धन को निकालना बहुत जरूरी है क्योंकि यह हमारे अर्थतंत्र के लिए नासूर हैए इसे ख़त्म किये बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता।

श्री शाह ने कहा कि पिछले दो.तीन दिनों से अलग.अलग राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रया पूरे देश की जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि काला धन रखने वालेए इसके माध्यम से आतंकी गतिविधयों में संलिप्त रहने वालेए नकली नोट रखने वाले कारोबारीए नशे का कारोबार करने वाले और हवाला ऑपरेटर्स को दुःख हो सकता हैए इसे तो समझा जा सकता है लेकिन राजनीतिक दलों में इस फैसले से जो हाय.तौबा मची हुई हैए वह आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि कल तकए सात नवंबर तक जो काले धन पर एक्शन को लेकर सरकार से सवाल पूछा करते थेए आज वह काले धन पर कड़े प्रहार से आखिर इतने बौखलाए हुए क्यों हैंघ् उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूँए बहन मायावती जी सेए मुलायम सिंह जी सेए राहुल गांधी सेए अरविंद केजरीवाल से कि आपको किस चीज से भय लग रहा है। उन्होंने कहा कि इससे राजनीति स्वच्छ होगीए चुनाव में से काला धन बाहर हो जाएगाए देश के अर्थतंत्र में से काला धन बाहर हो जाएगाए आखिर इससे राजनीतिक दलों को क्या पीड़ा हो सकती हैघ् उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का माहौल राजनीतिक दल बना रहे हैंए मैं पूछना चाहता हूँ सपाए बसपाए कांग्रेस और आप पार्टी से कि आप काले धनए हवाला ऑपरेटर्सए नशे के कारोबार और नकली नोट से चलने वाले टेररिज्म के समर्थन में हैं फिर या इसके खिलाफए आप कालाबाजारी को बढ़ावा देना चाहते हैं या उनके हौसलों को पस्त करना चाहते हैंए इसका जवाब सपाए बसपाए कांग्रेस और आप . इन चारों पार्टियों को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन सभी पार्टियों को देश को यह बताना चाहिए कि इस फैसले से उन्हें क्या तकलीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूँ कि इन चारों पार्टियों ने अपने आप को एक्सपोज कर दिया है और फेक करेंसी एवं काले.धन के खिलाफ मोदी सरकार के कड़े निर्णय की आलोचना करके इन पार्टियों ने देश की जनता को अपना असली चेहरा दिखा दिया है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि देश की पॉलिटिकल पार्टियां इस मुद्दे को लेकर चुनाव में आयेंए देश की जनता इसका फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला इलेक्शन को ध्यान में रखकर नहीं लिया गया हैए बल्कि काला धन जो एक लंबे समय तक देश के लिए नासूर बना हुआ थाए उसको कर्टेल करने के लिए केंद्र सरकार ने यह एक्शन लिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने संवैधानिक अधिकारों का उपयोग देश हित में काले.धन व भ्रष्टाचार के खिलाफ किया हैए जिसका पैसा वैध है उसको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 500 और 1000 के नोट बैन का यह फैसला अपने.आप में लिया गया एक अकेला फैसला नहीं हैए बल्कि यह कालेधन के खिलाफ लड़ाई के लिए लिये गए श्रेणीबद्ध फैसले का एक भाग है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सबसे पहले जन.धन योजना लाकर सभी परिवारों के बैंक अकाउंट खोलेए फिर काले.धन की जांच के लिए एसआईटी गठित कर इससे सम्बंधित सारी सूचनाओं को जांच के लिए सौंपाए विश्व के कई देशों के साथ काले धन को बाहर निकालने के लिए कई समझौते किये और फिर ओपन डिक्लेरेशन स्कीम के माध्यम से देश भर से 65ए000 करोड़ रुपये से अधिक का काला.धन बाहर निकालने का काम किया गया। उन्होंने कहाए श्मैं मानता हूँ कि इस फैसले से फेक करेंसी और काले धन का बहुत बड़ा हिस्सा हमारे अर्थतंत्र से बाहर आ जाएगाए महंगाई में कमी होगी और हमारी अर्थव्यवस्था को भी काफी गति मिलेगी।श्

श्री शाह ने मीडिया से आग्रह करते हुए कहा कि आप सरकार के फैसले को जनता तक पहुंचाएंए जनता का हौसला बढ़ाएं और उनके मन से भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास करेंए उनका मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा कि बैंकों के कर्मचारी जो छुट्टी के दिन भी काले.धन के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैंए देश की जनता जो परेशानियों को उठाकर भी एक भ्रष्टाचार.मुक्त भारत के निर्माण पर्व में अपना सहयोग दे रही हैए मैं उनका ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँए साथ ही मैं एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्र सरकार का लाख.लाख अभिनंदन करता हूँ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी-भारत रत्न एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयन्ती आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में मनायी गयी।

Posted on 14 November 2016 by admin

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी-भारत रत्न एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयन्ती आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में मनायी गयी। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कंाग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी सिराज मेंहदी पूर्व एमएलसी ने की। जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री गुलाम नबी आजाद सांसद, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री अविनाश पाण्डेय, महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री श्री अनीस अहमद सहित कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।
इस मौके पर मौलाना आजाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस देश की आजादी का जब जब जिक्र होता है तो गांधी जी, नेहरू जी, सरदार पटेल और मौलाना आजाद का नाम प्रमुखता से लिया जाता रहेगा। उन्होने कहा कि अफसोसजनक है कि आज मोदी सरकार जिस प्रकार देश में शासन कर रही है, अंग्रेजी हुकूमत और मोदी सरकार में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है क्योंकि अंग्रेजी हुकूमत भी तानाशाह रही है और आज मोदी सरकार तानाशाही कर रही है। उन्होने कहा कि देश के माहौल को खराब करने की कोशिशें लगातार जारी हैं। ऐसे समय में सभी को विशेष रूप से कांग्रेसजनों को इन महापुरूषों से प्रेरणा लेते हुए आजादी के मूल्यों को बरकरार रखने के लिए देश की एकता, अखण्डता के लिए आगे आने की जरूरत है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के महासचिव एवं कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन मारूफ खान ने बताया कि इस मौके पर पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिजवी, पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, प्रदेश कंाग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा पूर्व सांसद, उपाध्यक्ष श्री मदन मोहन शुक्ला एवं मारूफ खान ने मौलाना आजाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए आजादी के दौरान उनके द्वारा पोषित मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेसजनों का आवाहन किया।
जयन्ती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक एवं संगठन प्रभारी श्री फजले मसूद, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व सांसद श्री सन्तोष सिंह, पूर्व विधायक श्री विनोद चतुर्वेदी, सतीश अजमानी एवं श्रीमती शशि शर्मा, प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री गणेशशंकर पाण्डेय, महासचिव श्री प्रमोद सिंह, श्री संजीव सिंह, श्री हनुमान त्रिपाठी, डाॅ0 आर0पी0 त्रिपाठी, श्री विनोद मिश्रा, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री अवधेश सिंह, श्री आबिद हुसैन, शहर अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला एडवोकेट, श्री शिव पाण्डेय, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री शैलेन्द्र दीक्षित, श्री हसन अब्बास, श्री मेंहदी हसन, सुरेश चन्द्र वर्मा, श्री के0के0 शुक्ला, श्री अरशी रजा, श्री ब्रजेन्द्र सिंह, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्री मुकेश सिंह चैहान, श्री चन्द्रशेखर सिंह आजाद, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्री नदीम मजहर, श्री नावेद नकवी, श्री कलाम खां, श्रीमती मंजू तिवारी सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था, कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी

Posted on 14 November 2016 by admin

कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था, कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य श्री आस्कर फर्नांडीज, दिल्ली प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव श्री अविनाश पाण्डेय के समक्ष किसान मंच उ0प्र0 लखनऊ के प्रदेश अध्यक्ष श्री शेखर दीक्षित ने अपने प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षेां एवं हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण समारोह का संचालन प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष एवं ज्वाइनिंग प्रभारी श्री मदन मोहन शुक्ल ने की।
सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री गुलाम नबी आजाद ने किसान मंच के अध्यक्ष श्री शेखर दीक्षित एवं उनके साथियों का स्वागत किया। उन्होने कहा कि श्री दीक्षित एवं उनके साथियों के आज ऐसे समय में शामिल होना जब पिछले कुछ माह से श्री राहुल गांधी जी सहित श्रीमती शीला दीक्षित, श्री राजबब्बर, श्री संजय सिंह, श्री प्रमोद तिवारी आदि पूरी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और जिला/शहर/ब्लाक के सभी पदाधिकारियों ने किसानों के बारे में चर्चा की और उनके बीच गये और यह जानने की कोशिश की गयी कि किसानों की क्या पीड़ा है, क्या दुःख है। विगत ढाई वर्षों में संसद में किसानों के मुद्दे पर व्यापक चर्चा हुई किन्तु किसाानों की आत्महत्याओं पर होने वाली सदन में चर्चाओं एवं सहानुभूति जताने के लिए प्रधानमंत्री जी शामिल नहीं हुए, इससे उनके किसानों के प्रति कितनी हमदर्दी है, साबित होता है। उन्होने कहा कि कर्ज और सूखे के चलते देश में हजारों किसानों ने आत्महत्याएं कीं किन्तु प्रधानमंत्री जी हर दूसरे दिन दुनिया के दूसरे देश में होते हैं लेकिन किसानों के बीच नहीं गये कि किसान किस पीड़ा से गुजर रहा है। उन्होने कहा कि राहुल जी ने देवरिया से दिल्ली की यात्रा की और किसानों के दुःख दर्द को जाना है। राहुल जी और कंाग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि यदि उ0प्र0 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तो कर्जा माफ किया जायेगा, जैसा कि यूपीए सरकार ने पूर्व में किया था और किसानों का बिजली का बिल आधा और उनकी उपज का समुचित समर्थन मूल्य दिया जायेगा। उन्होने कहा कि श्री दीक्षित अब व्यापक पैमाने पर अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी के किसानों के लिए किये जा रहे संघर्ष को आगे बढ़ायेंगे।
इस मौके पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित ने कहा कि श्री शेखर दीक्षित का किसान मंच जहां-जहां है अब कांग्रेस की संस्था है, कंाग्रेस पार्टी के साथ मिलकर किसानों को ताकत देंगे और कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार करेंगे। उन्होने कहा कि राहुल जी ने किसानों के मुद्दे के लिए यात्राएं की हैं। उन्होने किसानों की पीड़ा समझा है। किसान देश की बुनियाद है, राहुल जी ने प्रण किया है कि किसानों को उठाना है उसके लिए कांग्रेस पार्टी हर कदम उठायेगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि सदस्यता ग्रहण करने वालों में श्री शेखर दीक्षित के नेतृत्व में किसान मंच के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों में श्री संजय कुमार द्विवेदी, श्री देवेन्द्र तिवारी रिंकू, श्री अखिलेश कुमार शुक्ला, श्री सर्वेश पाल उन्नाव, श्री योगेश त्रिपाठी हरदोई, श्री आनन्द अवस्थी बहराइच, श्री अर्जुन सिंह हरदोई, श्री मयंक मिश्रा उन्नाव, श्री सोनू तिवारी लखनऊ, श्री राम नरेश तिवारी लखनऊ, जनपद सीतापुर के श्री प्रशान्त तिवारी, श्री अंकित पाण्डेय, श्री सुमेर कुमार यादव, श्री मोनू यादव, श्री एस.के. चैरसिया, श्री नितेश मिश्रा, श्री मोहित मिश्रा, श्री प्रकाश रावत पूर्व प्रधान, श्री राकेश मिश्रा, श्री आलोक द्विवेदी, सुश्री श्वेता यादव आदि सहित हजारों की संख्या में किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने कंाग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रचार अभियान समिति के चेयरमैन डाॅ0 संजय सिंह सांसद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ0 संतोष सिंह प्रदेश कंाग्रेस के संगठन प्रभारी एवं पूर्व विधायक श्री फजले मसूद, उपाध्यक्ष श्री बी0पी0 सिंह, कैप्टन सर्वजीत सिंह मक्कड़, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्री नदीम अशरफ जायसी आदि कंाग्रेस नेताओं ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को बधाई देते हुए स्वागत किया है।
सदस्यता समारोह के अन्त में प्रदेश कंाग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व गृह मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने श्री शेखर दीक्षित, किसान मंच के पदाधिकारियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2016
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in