Categorized | लखनऊ.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस के मुख्य बिंदु

Posted on 14 November 2016 by admin

500 और 1000 के पुराने नोट को 8 तारीख की आधी रात से बैन करने के इस एक फैसले से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने काले धन के खिलाफ केंद्र सरकार की लड़ाई को एक महत्त्वपूर्ण मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया हैरू अमित शाह

देश भर से फर्जी नोट और काले धन को निकालना बहुत जरूरी है क्योंकि यह हमारे अर्थतंत्र के लिए नासूर हैए इसे ख़त्म किये बिना देश आगे नहीं बढ़ सकतारू अमित शाह

काला धन रखने वालेए इसके माध्यम से आतंकी गतिविधयों में संलिप्त रहने वालेए नकली नोट रखने वाले कारोबारीए नशे का कारोबार करने वाले और हवाला ऑपरेटर्स को दुःख हो सकता हैए इसे तो समझा जा सकता है लेकिन राजनीतिक दलों में इस फैसले से जो हाय.तौबा मची हुई हैए वह आश्चर्यजनक हैरू अमित शाह

कल तक जो काले धन पर एक्शन को लेकर सरकार से सवाल पूछा करते थेए आज वह काले धन पर कड़े प्रहार से आखिर इतने बौखलाए हुए क्यों हैंरू अमित शाह

जिस प्रकार का माहौल विरोधी राजनीतिक दल बना रहे हैंए मैं पूछना चाहता हूँ सपाए बसपाए कांग्रेस और आप पार्टी से कि आप काले धनए हवाला ऑपरेटर्सए नशे के कारोबार और नकली नोट से चलने वाले टेररिज्म के समर्थन में हैं फिर या इसके खिलाफए आप कालाबाजारी को बढ़ावा देना चाहते हैं या उनके हौसलों को पस्त करना चाहते हैंए इसका जवाब सपाए बसपाए कांग्रेस और आप . इन चारों पार्टियों को देना चाहिएरू अमित शाह

मैं मानता हूँ कि इन चारों पार्टियों ने अपने आप को एक्सपोज कर दिया है और फेक करेंसी एवं काले.धन के खिलाफ मोदी सरकार के कड़े निर्णय की आलोचना करके इन पार्टियों ने देश की जनता को अपना असली चेहरा दिखा दिया हैरू अमित शाह

मैं चाहता हूं कि देश की पॉलिटिकल पार्टियां इस मुद्दे को लेकर चुनाव में आयेंए देश की जनता इसका फैसला करेगीरू अमित शाह

सभी देशभक्त लोगों नेए देश की जनता ने और प्रमाणिक करदाताओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। सरकार के इस फैसले से किसी भी प्रमाणिक करदाताओं को डरने की कोई जरूरत नहीं हैए छोटे व्यापारियोंए गृहणियोंए किसानोंए मजदूर एवं गरीबों . सबके हितों की रक्षा केंद्र की भाजपा सरकार करेगीरू अमित शाह

ईमानदार लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं हैए जिनके पास काला धन हैए उन्हीं को नुकसान होगा हालांकि कुछ राजनीतिक पार्टियां जरूर गरीब हो गई हैंरू अमित शाह

ढाई लाख से कम जिनके पास भी 500 और 1000 के नोट हैंए उनको अपने बैंक अकाउंट में डालने में कोई समस्या नहीं है और ना ही इस प्रक्रिया में किसी को भी किसी प्रकार की पूछताछ का सामना करना पड़ेगारू अमित शाह

एक भ्रष्टाचार मुक्त भारत और स्वच्छ जीवन शैली बनाने की मुहिम जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू की हैए मैं लोगों से अपील करता हूँ कि वे इस मुहिम से जुड़ेंए इसका समर्थन करें और इसे गति देंरू अमित शाह
ता हूँ बहन मायावती जी सेए मुलायम सिंह जी सेए राहुल गांधी सेए अरविंद केजरीवाल से कि आपको किस चीज से भय लग रहा हैरू अमित शाह

यह फैसला इलेक्शन को ध्यान में रखकर नहीं लिया गया हैए बल्कि काला धन जो एक लंबे समय तक देश के लिए नासूर बना हुआ थाए उसको कर्टेल करने के लिए केंद्र सरकार ने यह एक्शन लिया हैरू अमित शाह

मोदी सरकार ने अपने संवैधानिक अधिकारों का उपयोग देश हित में काले.धन व भ्रष्टाचार के खिलाफ किया हैरू अमित शाह

मैं मानता हूँ कि इस फैसले से फेक करेंसी और काले धन का बहुत बड़ा हिस्सा हमारे अर्थतंत्र से बाहर आ जाएगाए महंगाई में कमी होगी और हमारी अर्थव्यवस्था को भी काफी गति मिलेगीरू अमित शाह

बैंकों के कर्मचारी जो छुट्टी के दिन भी काले.धन के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैंए देश की जनता जो परेशानियों को उठाकर भी एक भ्रष्टाचार.मुक्त भारत के निर्माण पर्व में अपना सहयोग दे रही हैए मैं उनका ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँरू अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आजए शुक्रवार को भाजपा के केन्द्रीय मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को बैन करने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना करते हुए इसका विरोध करने वाली विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 500 और 1000 के पुराने नोट को 8 तारीख की आधी रात से बैन करने के इस एक फैसले से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने काले धन के खिलाफ केंद्र सरकार की लड़ाई को एक महत्त्वपूर्ण मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से आतंकी गतिविधियों से जुड़े हुए कई संगठन और आतंकवादियों को करारा झटका लगा हैए नकली नोट के कारोबार और देशविरोधी प्रवृत्ति में संलिप्त रहने वाले लोगों और संस्थानों को भी बहुत बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार और हवाला के माध्यम से देश के अर्थतंत्र को खोखला करने वाले सारे लोगों को इससे एक ऐसा आघात लगा है जिससे उबरने में उन्हें काफी समय लगेगा। उन्होंने कहा कि दुनिया मानती है कि मोदी सरकार का यह फैसला काला धन रखने वालेए उसको बढ़ावा देने वालेए आतंकवादियोंए नक्सलवादियोंए हवाला ऑपरेटर्सए नशे का कारोबार करने वालों इत्यादि के लिए तकलीफदेह निर्णय है। उन्होंने कहा कि इसके ठीक विपरीत सभी देशभक्त लोगों नेए देश की जनता ने और प्रमाणिक करदाताओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

श्री शाह ने कहा कि बड़ी सोच.समझ कर और एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सरसाइज करने के बाद भारत सरकार ने यह फैसला लिया हैए छोटे व्यापारियोंए गृहणियोंए किसानोंए मजदूर एवं गरीबों . सबके हितों की रक्षा केंद्र की भाजपा सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि ढाई लाख से कम जिनके पास भी 500 और 1000 के नोट हैंए उनको अपने बैंक अकाउंट में डालने में कोई समस्या नहीं है और ना ही इस प्रक्रिया में किसी को भी किसी प्रकार की पूछताछ का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहाए श्मैं मानता हूँ कि जो मध्यमए निम्न मध्यम वर्ग के लोग हैंए गरीब हैंए छोटे व्यापारी हैंए उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 31 दिसंबर तक इन नोटों को सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में स्वीकार किया जाएगाए इसलिए किसी को भी पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं है।श् उन्होंने कहा कि दो दिनों से जिस तरह से बैंक और बैंक के कर्मचारी जनता का सहयोग कर रहे हैंए मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनका ह्रदय से अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने कहा कि ईमानदार लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं हैए जिनके पास काला धन हैए उन्हीं को नुकसान होगा हालांकि कुछ राजनीतिक पार्टियां जरूर गरीब हो गई हैं। उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि यह कैश ट्रांजेक्शन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं है बल्कि यह टैक्स पे किये बिना कैश के खिलाफ कार्रवाई है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक भ्रष्टाचार मुक्त भारत और स्वच्छ जीवन शैली बनाने की मुहिम जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू की हैए मैं लोगों से अपील करता हूँ कि वे इस मुहिम से जुड़ेंए इसका समर्थन करें और इसे गति दें। उन्होंने कहा कि पूरे देश सेए जहां.जहां से भी फीडबैक मिल रहा हैए लोग उसका स्वागत कर रहे हैं और भारत सरकार ने भी जहां.जहां कमियाँ हैए उन कमियों में तत्काल सुधार के लिए टीम बनाई है और वह टीम उन कमियों का त्वरित समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक देश भर के सभी टोल टैक्स को माफ़ करके सरकार ने लोगों को राहत दी हैए इसी तरह रेलवे स्टेशनए बस स्टेशनए सरकारी अस्पताल तथा सभी सरकारी भुगतानों में पुराने नोटों को स्वीकार किया गया है ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी न उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि एक अच्छी सुचारु व्यवस्था के माध्यम से अर्थतंत्र में इस परिवर्तन को स्वीकृत कराने का संवेदनशील प्रयास केंद्र सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने कहाए श्मैं देश की जनता से अपील करने आया हूँ कि इस निर्णय से देश के अर्थतंत्र को बहुत बड़ा फायदा होए इसके लिए एक कठोर कदम भारत सरकार ने उठाया हैए हो सकता है कि लोगों को कुछ तकलीफें उठानी पड़ेए हो सकता है कि एटीम के सामने लंबी लाइन लगी होए हो सकता है कि लोगों को एटीएम से नोट निकालने में तकलीफ हुई होए मैं इन सबके प्रति संवेदना रखते हुए कहना चाहता हूँ कि देश की जनता भारत सरकार के इस साहसिक कदम को अपना समर्थन दें।श् उन्होंने कहा कि देश भर से फर्जी नोट और काले धन को निकालना बहुत जरूरी है क्योंकि यह हमारे अर्थतंत्र के लिए नासूर हैए इसे ख़त्म किये बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता।

श्री शाह ने कहा कि पिछले दो.तीन दिनों से अलग.अलग राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रया पूरे देश की जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि काला धन रखने वालेए इसके माध्यम से आतंकी गतिविधयों में संलिप्त रहने वालेए नकली नोट रखने वाले कारोबारीए नशे का कारोबार करने वाले और हवाला ऑपरेटर्स को दुःख हो सकता हैए इसे तो समझा जा सकता है लेकिन राजनीतिक दलों में इस फैसले से जो हाय.तौबा मची हुई हैए वह आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि कल तकए सात नवंबर तक जो काले धन पर एक्शन को लेकर सरकार से सवाल पूछा करते थेए आज वह काले धन पर कड़े प्रहार से आखिर इतने बौखलाए हुए क्यों हैंघ् उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूँए बहन मायावती जी सेए मुलायम सिंह जी सेए राहुल गांधी सेए अरविंद केजरीवाल से कि आपको किस चीज से भय लग रहा है। उन्होंने कहा कि इससे राजनीति स्वच्छ होगीए चुनाव में से काला धन बाहर हो जाएगाए देश के अर्थतंत्र में से काला धन बाहर हो जाएगाए आखिर इससे राजनीतिक दलों को क्या पीड़ा हो सकती हैघ् उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का माहौल राजनीतिक दल बना रहे हैंए मैं पूछना चाहता हूँ सपाए बसपाए कांग्रेस और आप पार्टी से कि आप काले धनए हवाला ऑपरेटर्सए नशे के कारोबार और नकली नोट से चलने वाले टेररिज्म के समर्थन में हैं फिर या इसके खिलाफए आप कालाबाजारी को बढ़ावा देना चाहते हैं या उनके हौसलों को पस्त करना चाहते हैंए इसका जवाब सपाए बसपाए कांग्रेस और आप . इन चारों पार्टियों को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन सभी पार्टियों को देश को यह बताना चाहिए कि इस फैसले से उन्हें क्या तकलीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूँ कि इन चारों पार्टियों ने अपने आप को एक्सपोज कर दिया है और फेक करेंसी एवं काले.धन के खिलाफ मोदी सरकार के कड़े निर्णय की आलोचना करके इन पार्टियों ने देश की जनता को अपना असली चेहरा दिखा दिया है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि देश की पॉलिटिकल पार्टियां इस मुद्दे को लेकर चुनाव में आयेंए देश की जनता इसका फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला इलेक्शन को ध्यान में रखकर नहीं लिया गया हैए बल्कि काला धन जो एक लंबे समय तक देश के लिए नासूर बना हुआ थाए उसको कर्टेल करने के लिए केंद्र सरकार ने यह एक्शन लिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने संवैधानिक अधिकारों का उपयोग देश हित में काले.धन व भ्रष्टाचार के खिलाफ किया हैए जिसका पैसा वैध है उसको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 500 और 1000 के नोट बैन का यह फैसला अपने.आप में लिया गया एक अकेला फैसला नहीं हैए बल्कि यह कालेधन के खिलाफ लड़ाई के लिए लिये गए श्रेणीबद्ध फैसले का एक भाग है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सबसे पहले जन.धन योजना लाकर सभी परिवारों के बैंक अकाउंट खोलेए फिर काले.धन की जांच के लिए एसआईटी गठित कर इससे सम्बंधित सारी सूचनाओं को जांच के लिए सौंपाए विश्व के कई देशों के साथ काले धन को बाहर निकालने के लिए कई समझौते किये और फिर ओपन डिक्लेरेशन स्कीम के माध्यम से देश भर से 65ए000 करोड़ रुपये से अधिक का काला.धन बाहर निकालने का काम किया गया। उन्होंने कहाए श्मैं मानता हूँ कि इस फैसले से फेक करेंसी और काले धन का बहुत बड़ा हिस्सा हमारे अर्थतंत्र से बाहर आ जाएगाए महंगाई में कमी होगी और हमारी अर्थव्यवस्था को भी काफी गति मिलेगी।श्

श्री शाह ने मीडिया से आग्रह करते हुए कहा कि आप सरकार के फैसले को जनता तक पहुंचाएंए जनता का हौसला बढ़ाएं और उनके मन से भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास करेंए उनका मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा कि बैंकों के कर्मचारी जो छुट्टी के दिन भी काले.धन के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैंए देश की जनता जो परेशानियों को उठाकर भी एक भ्रष्टाचार.मुक्त भारत के निर्माण पर्व में अपना सहयोग दे रही हैए मैं उनका ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँए साथ ही मैं एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्र सरकार का लाख.लाख अभिनंदन करता हूँ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in