जाखलौन(ललितपुर) कस्बा जाखलौन निवासी श्रीमति सुमन पत्नि राजू बरार ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री,महामहिम राज्यपाल,अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली सहित उच्चाधिकारियों को देकर बताया कि उसके ग्राम में ललितपुर-देवगढ़ मार्ग पर एक प्रसिद्ध मंदिर इन्द्र अखाड़ा मंदिर है। उक्त मंदिर की बाॅण्ड़ªी के बगल में एंव कन्या प्राथमिक बिधालय व उसके मकान के ठीक सामने मछली की दुकान लगती है। जहाॅ पर मछलियाॅ बिकती है। इससे इन्द्र अखाड़ा मंदिर आने बाले श्रद्धालुओं को परेषानी होती है। यही नही कन्या प्राथमिक विधालय में पढने आने बाले बच्चों को भी परेषानियों से जूझना पड़ रहा है क्योंकि स्कूली बच्चों को स्कूल आने पर स्कूल के सामने से निकलने में मछलियों के काॅटे चुभ जाया करते है तथा उसके बच्चों को भी घर के सामने खेलने पर मछलियों के काॅटे लग जाते है। आरोप लगाया कि उक्त मछली बिक्रेता एक दबंग किस्म का व्यक्ति है जो दबंगी के बल पर मंदिर व स्कूल के पास मछलियाॅ बेचकर कस्बे का माहौल खराब कर रहा है। जब मछली बिक्रेता से मछली के काॅटे वहाॅ पर न फैकने की बात की जाती है तो वह लड़ने पर आमादा हो जाता है। और कहता है कि वह तो यही मछली के काॅटे फैंकेगा। जिसमें दम हो वह सामने आये। उक्त मछली बिक्रेता मंदिर व स्कूल के सामने मछली के काॅटे फैंककर कस्बे का माहौल बिगाड़ने की फिराक में है। इससे कभी भी धार्मिक उन्माद फैलने का भी अंदेषा बना हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने मछली के काॅटे फैकने का बिरोध किया तो 26 अक्टूबर को समय करीब 5 बजे षाम उक्त मछली बिक्रेता ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर बुरी-बुरी गालियाॅ देते हुऐ उसकी मारपीट कर दी। घर में रखे बर्तन आदि तोड़ दिये तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ज्ञापन में जिलाधिकारी से माॅग कर अखाड़ा मंदिर के पास व कन्या प्राथमिक विधालय के सामने बिक रही मछली की दुकान वहाॅ से हटबाकर उक्त मछली बिक्रेता के बिरुद्ध कानूनी कार्यबाही किये जाने की माॅग की गई है। ताकि कस्बे का माहौल बिगड़ने/खराब होने से बच सके। ज्ञापन पर सुमन के हस्ताक्षर/निषानी अंगूठा लगा हुआ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com