न्यू सचेत फाउण्डेशन नामक सामाजिक संस्था ने दीपावली की शाम विकास नगर में शिवविहार कालोनी की झुग्गी-झोपडियों मे रहने वाले परिवारों के नाम की।
सचेत फाउण्डेशन ने अपने सचेत परिवार के सहयोग से इन परिवारों के बीच जाकर दीपावली के उपहार स्वरूप, मिठाईयां, मोमबत्ती, बर्तन इत्यिादि वितरित किये ।
इस मौके पर सचेत फाउण्डेशन के अध्यक्ष नकुल सक्सेना ने कहा कि यंू तो हम आमतौर पर दीवाली के मौके पर हजारों की खरिद्दारी कर लेते हैं लेकिंन इस दौरान क्या हम उन गरीब व जरूरत मन्दों के बारे में भी कुछ सोचते हैं जिन्हें इस त्योहार के सही मायने तक नहीं मालूम जो अपनी गरीबी के चलते इस त्योहार को ढ़ग से तक नहीं मना पाते बस ऐसे ही कुछ परिवारों का ख्याल करते हुए हमने यह विचार बनाया कि क्यंू ना इस दिवाली को हम ऐसे ही कुछ परिवारों के संग मनाये। इसी विचार के साथ हमने विकास नगर की झुग्गी-झोपडियों में रहने वाले परिवारों को उपहार व मिठाई दे कर दीपावली का पर्व मनाया, जिन्हें पाकर इन परिवारों के चहरे पर आई मुस्कान ने हमारा दिल जीत लिया।
उपहार वितरण के दौरान सचेत परिवार में से अध्यक्ष नकुल सक्सेना के साथ उपाध्यक्ष गौरव चैहान, कोषाध्यक्ष प्रियंका सक्सेना, महासचिव हरिभान यादव, सचिव हंसराज चैहान, उप सचिव अर्श खान, सदस्य निधि सक्सेना, सदस्य राहुल सिंह, सदस्य दानिश खान, जिशान खान, रोहित सिंह इत्यादि मौजूद रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com