Archive | March, 2016

जिला पंचायत राज अधिकारी संपूर्ण प्रदेश को खुले में शौच प्रथा से मुक्त कराने में सहयोग दें राज किशोर सिंह

Posted on 30 March 2016 by admin

प्रदेश को खुले में शौच मुक्त बनाने के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के संकल्प को साकार करने के लिए पंचायत राज विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों को पूरी मेहनत तथा ईमानदारी से काम करना होगा। इसके लिए अधिकारी सर्वप्रथम गरीब बस्तियों में शौचालय निर्माण का अभियान शुरू करें। यदि गरीब बस्तियों में शत-प्रतिशत शौचालय बन गये तो अन्य वर्ग स्वयं ही शौचालय बनाने के लिए प्रेरित होंगे।
यह बात आज प्रदेश के पंचायती राज मंत्री श्री राज किशोर सिंह ने पंचायती राज निदेशालय, लोहिया भवन, अलीगंज में जिला पंचायत राज अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही, उन्होंने कहा बस्ती जनपद स्थित उनका स्वयं का गांव संपूर्ण विकास तथा स्वच्छता के प्रतीक के रूप में विकसित हुआ है, उन्होंने अधिकारियों का आह्वान किया कि वे मिसाल के तौर पर उनके गांव का भ्रमण कर सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों/कर्मचारियों के सेवा प्रकरणों को शीघ्र निपटाने तथा उनको देय लाभों को शीघ्र दिये जाने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि समय पर तथा ईमानदारी से काम न करने वाले कर्मियों को दण्डित भी किया जाय।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की गहन समीक्षा की गई, व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण हेतु संशोधित लक्ष्य 20,93,294 के सापेक्ष मात्र 6,30,813 (30.13 प्रतिशत) शौचालयों का निर्माण कराया गया है समीक्षा में 10 जनपदों चित्रकूट, बस्ती, बलिया, पीलीभीत, गोरखपुर, सोनभद्र, फैजाबाद, लखनऊ, मऊ एवं ललितपुर की प्रगति खराब पाई गई।
बैठक में प्रमुख सचिव, पंचायती राज, श्री चंचल कुमार तिवारी ने कहा कि गंगा एक्शन प्लान के अंतर्गत गंगा किनारे स्थित 25 जनपदों को धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। अवमुक्त धनराशि से गंगा किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय। उन्होंने कहा कि गंगा एक्शन प्लान के अंतर्गत व्यय धनराशि का भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोडिंग का कार्य नहीं किया जा रहा है जिसके कारण योजनान्तर्गत प्रदेश की वित्तीय प्रगति अत्यन्त कम है। अतः वित्तीय व्यय की अपलोडिंग सुनिश्चित की जाय। बैठक में बताया गया कि प्रदेश की 155 ग्राम पंचायतों एवं 283 ग्रामों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है।
बैठक में प्रमुख सचिव ने बताया कि जनपदों में सर्वे के दौरान पाये गये शुष्क शौचालयों को जल प्रवाहित शौचालयों में परिवर्तित किया जाना था परंतु मुरादाबाद, संभल तथा कानपुर देहात में अभी भी यह कार्य पूरा नहीं हुआ है उन्होंने संबंधित जनपदों को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने इटावा, फिरोजाबाद, कन्नौज, आजमगढ़ एवं सोनभद्र जनपदों में पाइलेट प्रोजेक्ट के रूप में स्नानगृहों के निर्माण के निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख सचिव पंचायतीराज श्री चंचल कुमार तिवारी, सचिव मुख्यमंत्री एवं स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक श्री अमित गुप्ता, निदेशक पंचायती राज श्री उदय वीर सिंह यादव तथा समस्त जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मेडिकल कालेज इलाहाबाद के माड्यूलर ओ0टी0 के उच्चीकरण हेतु 89.55 लाख रुपये जारी

Posted on 30 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने मेडिकल कालेज इलाहाबाद के माड्यूलर ओ0टी0 के उच्चीकरण के लिए 89.55 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की है।
चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वीकृत धनराशि को अवमुक्त भी कर दिया गया है। इस कार्य के सुचारू रूप से कार्यान्वयन के लिए महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जायेगा। इसी समिति की देख-रेख में उच्च गुणवत्ता के साथ माड्युलर ओ0टी0 का निर्माण कार्य सुनिश्चित होगा। कार्य की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टियों की जिम्मेदारी महानिदेशक की होगी।
ज्ञातव्य है कि इलाहाबाद में मेडिकल कालेज के माड्यूलर ओ0टी0 के उच्चीकरण के लिए अब तक कुल 892.70 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री 28 मार्च को लखनऊ मंे यू0पी0 मिनी ग्रिड काॅन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे

Posted on 30 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कल 28 मार्च, 2016 को लखनऊ में यू0पी0 मिनी ग्रिड काॅन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। यह काॅन्क्लेव राज्य की मिनी ग्रिड नीति के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों, निवेशकों, उद्यमियों, ऊर्जा क्षेत्र की कम्पनियों को आपसी विचार-विमर्श के लिए एक प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराएगा। साथ ही, यह समावेशी आर्थिक विकास में नवीकरणीय मिनी ग्रिड क्षेत्र की सम्भावनाएं दर्शाने में भी उपयोगी होगा।
यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि समाजवादी सरकार ने गैर परम्परागत ऊर्जा के क्षेत्र में कई व्यावहारिक नीतियां बनायीं और उन्हें धरातल पर उतारा है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में मिनी ग्रिड नीति-2016 को प्रख्यापित किया है। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां मिनी ग्रिड के लिए स्वतंत्र नीति प्रख्यापित है। इस नीति में मिनी ग्रिड की स्थापना हेतु निजी विकासकर्ताओं को प्रोत्साहित किए जाने के लिए विशेष प्राविधान किए गए हैं। गैर परम्परागत ऊर्जा के मिनी ग्रिड के जरिए ग्रामीण इलाकों में बिजली की जरूरत को काफी हद तक पूरा किया जा सकता है।
यह आयोजन द राॅकफेलर फाउण्डेशन द्वारा किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री सैफई में आयोजित दो दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश एग्री हार्टीटेक’ में शामिल हुए

Posted on 30 March 2016 by admin

photo-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। खाद्यान्न किसानों द्वारा ही उपजाया जाता है और हम सभी उसका उपभोग करते हैं। किसानों की आय और जीवन स्तर को बेहतर बनाकर ही देश और प्रदेश में तरक्की और खुशहाली आ सकती है और प्रदेश सरकार इसके लिए कृतसंकल्प है।
मुख्यमंत्री आज सैफई, इटावा में पी0एच0डी0 चैम्बर आॅफ काॅमर्स और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विज्ञान से हरे-भरे खेत विषयक दो दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश एग्री हार्टीटेक’ सेमिनार में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। श्री यादव ने कहा कि किसानों को अपनी उपज बढ़ाने में उपयोगी तकनीकी जानकारियां देने के उद्देश्य से इस सेमिनार का आयोजन किया गया है।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने कृषि नीति, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति, कुक्कुट विकास नीति, कामधेनु डेयरी योजना आदि लागू की हैं, जिससे कृषि और कृषि से जुड़े क्षेत्रों का तेजी से विकास हुआ है। प्रदेश में प्रतिदिन 2 लाख अण्डों की खपत है, जिनका ज्यादातर हिस्सा आयात किया जाता है। इस खपत को राज्य से ही पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने कुक्कुट विकास नीति लागू की है। इससे राज्य में प्रतिदिन अण्डों के उत्पादन में भारी वृद्धि हुई है। इसी प्रकार कामधेनु डेयरी योजना से दैनिक दूध उत्पादन में भी भारी बढ़ोत्तरी के साथ ही खेती और खेती से जुड़े क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन भी हुआ है। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन के उत्तर प्रदेश देश में प्रथम है।
श्री यादव ने भरोसा जताया कि यहां प्रदर्शित उन्नत और आधुनिक तकनीक से किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करके अपनी उपज बढ़ाने में सहायता मिलेगी। साथ ही, देश-विदेश से आए उद्यमियों को भी प्रदेश की खूबियों, यहां मिलने वाली सुविधाओं तथा प्रचुर मात्रा में यहां उपलब्ध कच्चे माल की जानकारी मिलेगी। इससे प्रदेश में उन्हें अपने निवेश का फैसला लेने में सहूलियत होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार डाॅ0 राम मनोहर लोहिया और नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा दिखाए गए रास्ते का अनुसरण करते हुए आम जनता के लिए उपयोगी योजनाएं संचालित कर रही है। समाजवादी पेंशन योजना में लाभान्वित परिवारों की संख्या को 45 लाख से बढ़ाकर 55 लाख किए जाने का फैसला लिया गया है। प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए तमाम कदम उठाए हैं। पुलिस भर्ती प्रक्रिया आसान कर दी गई है। इसमें अभी 30 हजार की भर्ती निकाली गई है, जो कि आगे भी निकाली जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं का कौशल विकास करके उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे को मजबूत करके प्रदेश के विकास को गति देने का सतत प्रयास समाजवादी सरकार द्वारा किया गया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, लखनऊ मेट्रो रेल को रिकाॅर्ड समय में पूरा किया जा रहा है। जनपद मुख्यालयों को 4-लेन की सड़कों को जोड़ने का काम भी तेजी से चल रहा है। इसी प्रकार समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और गांवों को नगरों जैसी सुविधाएं देने के लिए ‘आई स्पर्श’ योजना भी संचालित की जा रही है।
कार्यक्रम को खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी, कृषि मंत्री श्री विनोद सिंह उर्फ पण्डित सिंह, डाॅ0 विन्देश्वर पाठक, श्री गोपाल एस0 जिवारझका, श्री सुधांशु झांगीरमा ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव, श्री तेज प्रताप यादव, विधायक श्री रघुराज शाक्य, श्रीमती सुख देवी वर्मा, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रवीर कुमार सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित थे।

photo-2

photo-3

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बिजली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाए: मुख्यमंत्री

Posted on 30 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बिजली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऊर्जा विभाग तथा उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के अधिकारियों से कहा है कि विद्युत दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए इस सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
श्री यादव ने यह भी निर्देश दिए कि विद्युत तार गिरने, करेंट की चपेट में आने आदि से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए अधिकारियों की व्यक्तिगत तौर पर जवाबदेही तय की जाए। दुर्भाग्यवश यदि ऐसी दुर्घटना से किसी की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में मृतक के आश्रितों को समय से आर्थिक मदद प्रदान की जाए। गौरतलब है कि ऐसी दुर्घटना से मृत्यु हो जाने पर मृतक के आश्रितों को दी जाने वाली आर्थिक मदद की राशि को 01 लाख रुपये से बढ़ाकर 02 लाख रुपये कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने समस्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किए जाने पर बल देते हुए कहा कि शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने सठियांव सहकारी चीनी मिल एवं को-जनरेशन प्लाण्ट का उद्घाटन किया

Posted on 30 March 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में जनपद आजमगढ़ मंे सठियांव स्थित नवनिर्मित सहकारी चीनी मिल एवं को-जनरेशन प्लाण्ट का लोकार्पण किया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि नेताजी का संसदीय क्षेत्र हाने के कारण यह जनपद विकास के मामले में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि इस जिले के विकास के लिए जितनी भी धनराशि की आवश्यकता होगी, राज्य सरकार पूरा करेगी। उन्होंने इस मौके पर हाॅकी खेल के लिए आजमगढ़ जनपद में एक एस्ट्रोटर्फ युक्त स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लगभग 665.83 करोड़ रुपए की 35 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 554 करोड़ रुपए लागत की 38 परियोजनाओं को लोकार्पण किया। लोकार्पित परियोजनाओं में सठियांव की चीनी मिल शामिल है, जिसका निर्माण मात्र साढ़े दस महीनों में सम्पन्न हुआ। 3500 टी0सी0डी0 क्षमता की चीनी मिल के साथ ही 15 मेगावाॅट का को-जनरेशन प्लाण्ट भी निर्मित किया गया है। इसके निर्माण पर 333 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च हुई है। इसके अलावा, जिला कारागार आजमगढ़, माॅडल स्कूल, तेरही विकास खण्ड महराजगंज, जिला अस्पताल में ट्राॅमा सेण्टर, ग्रामीण स्टेडियम चिउटहरा लालगंज इत्यादि का भी लोकार्पण किया गया।
श्री यादव ने समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत 350, कृषक दुर्घटना बीमा के 17, मिनी कामधेनु के 5, लोहिया आवास के 100, दुकान निर्माण के 9, सोलर पम्प के 22, पुत्री विवाह के 2, विधवा पुत्री विवाह के 6 पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया।
इस मौके पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजमगढ़वासियों के लिए यह होली का तोहफा है। पिछले चार वर्षांे के दौरान सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न विकास कार्याें के फलस्वरूप प्रदेश की अर्थव्यवस्था में व्यापक बदलाव आया है। शहरों में अवस्थापना सुविधाएं सुदृढ़ हुई हंै, साथ ही, गांवों की तस्वीर भी बदली है।
श्री यादव ने कहा कि लोक सभा चुनाव के दौरान नेताजी से यहां की जनता ने जो मांगें रखी थीं, उन्हें राज्य सरकार ने पूरा किया है। जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, ऊर्जा, सड़क, सिंचाई आदि से सम्बन्धित सभी विकास योजनाएं लगभग पूरी हो गई हैं। विकास के मामले में आजमगढ़ ने कन्नौज और मैनपुरी को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि नेताजी ने यहां के लिए मेडिकल काॅलेज स्वीकृत किया था। वर्तमान राज्य सरकार पैरामेडिकल काॅलेज भी बनवा रही है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार ने नेताजी द्वारा तैयार किए गए घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को तीन साल में पूरा कर दिखाया है। गांवांे और शहरों के संतुलित विकास पर जोर दिया है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मंे बदलाव आया है। नौजवानों को रोजगार मिला है। उन्हांेने कहा कि अब तक 40 हजार सिपाहियों की भर्ती की जा चुकी है और शीघ्र ही 30 हजार सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। नौजवानों की समस्याओं को देखते हुए पुलिस भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाया गया है और लिखित परीक्षा समाप्त कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल के विकास पर प्रदेश सरकार ने पूरा ध्यान दिया है। जिसका नतीजा है कि बलिया में सबसे बड़े सेतु का निर्माण किया जा रहा है। गाजीपुर, मऊ में बिजली के क्षेत्र में बड़े काम किए गए हैं। बुनकरों को पर्याप्त एवं निर्बाध बिजली देने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, 60 वर्ष की आयु वर्ग के बुनकरों को भी पेंशन योजना में शामिल किया गया है। उनकी सरकार ने विकास करके देश के सामने उदाहरण पेश किया है।
श्री यादव ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि घोषणा पत्र में निःशुल्क लैपटाॅप वितरण, बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन योजना, महिलाओं को समाजवादी पेंशन, गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण जैसी सोशल सेक्टर की योजनाएं की एक बड़ी चुनौती थी। पिछले चार वर्षाेें के दौरान समाजवादी सरकार ने 17 लाख छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटाॅप वितरित किया है। अगले वित्तीय वर्ष में लगभग 55 लाख गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन दी जाएगी। उन्होेंने कहा कि इस तरह के कार्य सिर्फ समाजवादी लोग ही कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार तेज गति की सड़कें कम समय में तैयार करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के विकास को और अधिक गति देने के इरादे से समाजवादी पूर्वान्चल एक्सपे्रस-वे को निर्धारित समय से पहले तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से बदल रही है। देश व उत्तर प्रदेश इससे अछूता नहीं है। हर चीज का बाजार बढ़ रहा है। सड़कों की रफ्तार तेज होगी तो तरक्की भी तेजी से होगी। किसानों का उत्पादन बढ़ेगा और बाजार तक सही समय पर पहंुचेगा तो इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और उनके जीवन स्तर में बदलाव आएगा।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने विकास के हर मोर्चे पर काम किया है। दुग्ध का उत्पादन बढ़कर 05 लाख लीटर पहुंच चुका है। दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में काम करने वाली बड़ी कम्पनियां उत्तर प्रदेश ओर आ रही हंै। अमूल जैसी कम्पनी के प्लान्ट उत्तर प्रदेश में स्थापित किए जा रहे हैं। नौजवानों को कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्य सरकार किसानों और नौजवानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है।
पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने रिकाॅर्ड समय में चीनी मिल तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि समाजवादियों की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं होता। समाजवादी कभी वादा खिलाफी नहीं करते। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के दौरान आजमगढ़ की जनता ने जो मांगें रखी थीं, सठियांव में अत्याधुनिक सहकारी चीनी मिल का निर्माण करके उस वादे को आज पूरा कर दिया गया है। उन्होंने इस मिल को आम जनता को समर्पित किए जाने को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि जनहित से जुड़ी विकास योजनाआंे के बारे में सिर्फ समाजवादी लोग ही सोच सकते हैं।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि विधान सभा के आम चुनाव के दौरान जारी घोषणा पत्र में दवा, पढ़ाई और शिक्षा मुफ्त करने तथा किसानों को कर्जा माफ करने का वादा किया गया था, जिसे वर्तमान समाजवादी सरकार ने पूरा कर दिखाया है। जनहित में उत्तर प्रदेश की सरकार बेहतर काम कर रही है। हर क्षेत्र में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश का विकास होगा, तभी देश का विकास सम्भव हो सकेगा। उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री के कार्याें की सराहना की।
पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी लोग ही वादा पूरा करते हैं। उत्तर प्रदेश के समक्ष कई चुनौतियां हैं। देश की सर्वाधिक आबादी उत्तर प्रदेश में निवास करती है। सरकार चलाना और सबको संतुष्ट करना भी एक चुनौती है। इसके बावजूद राज्य सरकार ने अच्छा कार्य किया है। विकास के मामलेे में आजमगढ़ आज प्रथम स्थान पर है।
इस अवसर पर राज्य सरकार के अनेक मंत्रीगण, जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज मुरादाबाद में लोकनिर्माण एवं सिंचाई विभाग की कई परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया

Posted on 30 March 2016 by admin

प्रदेश के मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज जनपद मुरादाबाद में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए बताया कि मुरादाबाद की जनता को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा था तत्कालीन जिलाधिकारी के प्रयासों से यहां पुल बनने से यहां की जनता को अब इससे निजात मिल गई है। उन्होंने कहा कि सरकार मुरादाबाद के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, हर संभव प्रयास करेगी। हर आदमी को स्वास्थ्य सेवायें स्थानीय एवं ग्राम स्तर पर मुहैया हो इसी सोच के साथ वर्तमान सरकार द्वारा 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवायें शुरू कर गई है। जो जरूरत पड़ने पर मांग के अनुसार पहंुच जाती है। गरीब एवं असहाय लोगों को सरकारी अस्पतालों में सभी दवाईयां मिले इसके लिए आवश्यक निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये गये है। उनका मानना है कि साधन सम्पन्न लोग सरकारी अस्पतालों में कम ही इलाज कराते है उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने पर जहां जच्चा-बच्चा की उचित देखभाल होती है वहीं उनको खाने पीने के लिए धनराशि भी दी जाती है। ग्राम स्तर पर आशायें और ए०एन०एम० गर्भवती महिलाओं का परीक्षण समय समय पर करके उन्हें सलाह मशविरा देकर अस्पताल में प्रसव कराने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने बताया कि आँगनबाड़ी सर्वेक्षण अभियान में चिन्हित किये गये कम वजन वाले कुपोषित बच्चो के इलाज के लिए जिला अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है।
जिला अस्पताल में बने सी०एम०ओ० कार्यालय के नये भवन का उदघाटन तथा लोक निर्माण एवं सिचाई विभाग की कई योजनाओं का लोकापर्ण तथा शिलान्यास करते हुए मा० मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आज कई परियोजनाओं का मुरादाबाद की जनता के लिए लोकार्पण तथा शिलान्यास किया है इससे यहां के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियो से प्रतिदिन पंजीकृत होने वाले मरीजों के सम्बंध में फीड बैक रिर्पोट ली और कहा कि आम जनता को अस्पताल में इलाज कराने में कोई परेशानी न हो इसको सुनिश्चत किया जाये। अस्पताल में सभी दवाइयां मरीजो को मिले और बाहर से दवाई न लिखी जायें। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य के प्रति वर्तमान सरकार जागरूक है और हर संभव व्यवस्था की जा रही है।
इस अवसर पर आयुक्त श्री सुभाष चन्द शर्मा, डी०आई०जी० श्री ओंकार सिंह, मा० मंत्री श्री इकबाल महमूद, शहर विधायक श्री इकराम कुरेशी, सदस्या राज्य महिला आयोग श्रीमती राजेश कुमारी यादव, एसएसपी श्री नितिन तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०संजीव यादव, मुख्य विकास अधिकारी सहित लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहनराव भागवत 28 मार्च को प्रातः 10 बजे ए.पी.सेन रोड पर स्थित नव निर्मित रज्जू भैय्या स्मृति भवन का लोकार्पण करेंगे।

Posted on 30 March 2016 by admin

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहनराव भागवत 28 मार्च को प्रातः 10 बजे ए.पी.सेन रोड पर स्थित नव निर्मित रज्जू भैय्या स्मृति भवन का लोकार्पण करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक प्रो0 राजेन्द्र सिंह उपाख्य रज्जू भैया के प्रयासों से 1948 में इस भवन का आवंटन हुआ था। तब से संघ कार्यालय के रूप में इसका उपयोग होने लगा। बाद में संघ के अनेक कार्यकर्ता और प्रचारक यहां आकर निवास करते थे। 1949 से रज्जू भैया के साथ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय,नाना जी देशमुख, भाऊराव देवरस और अटल बिहारी बाजपेई ने इस भवन को केन्द्र मानकर संघ कार्य के माध्यम से राष्ट्र सेवा के कार्य में अपना योगदान किया।  इसी स्थान पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्रेष्ठ प्रचारकों के साथ लम्बे मंथन के बाद 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी। लगातार दो महीने तक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस कार्यालय में ठहरे थे। भारतीय जनसंघ की प्रथम स्थापना बैठक भी इसी कार्यालय में हुई थी। 1979 तक यहां जनसंघ का प्रान्तीय कार्यालय रहा। सन 1967 में संविद सरकार बनने पर जनसंघ का प्रदेश कार्यालय विधानसभा मार्ग पर हुआ और यह जनसंघ का महानगर कार्यालय बना रहा। 1979 में यहां किसान संघ का कार्यालय स्थापित हो गया।
राष्ट्रधर्म और पांचजन्य का संपादन भी इसी भवन से शुरू हुआ था। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय यहीं पर कंपोजिंग करते थे और ट्रेडिंग मशीन से छापते थे। जनसंघ की स्थापना के बाद यह भवन जनसंघ कार्यालय के रूप में उपयोग होने लगा। इसके पहले इस भवन को संघ कार्यालय के रूप में जाना जाता था। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय का केन्द्र दिल्ली होने तक इसी भवन में रहे। 1967 तक नानाजी देशमुख इसी भवन में रहे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जब 1957 में सांसद हुए तब तक इसी भवन में रहे। अभी तक अटल बिहारी बाजपेई लखनऊ में मतदाता इसी भवन के पते से हैं।
भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान में संरक्षक ठाकुर संकटा प्रसाद सिंह के प्रयासों से इस भवन को 2008 में किसान संघ के नाम क्रय कर लिया गया। 2014 से इस भवन का निर्माण कार्य वीरेन्द्र सिंह की देखरेख में शुरू हुआ। 25 महीने के बाद आज यह आधुनिक सुविधाओं से युक्त तीन मंजिला भवन बनकर तैयार हो चुका है। इस भवन को अब रज्जू भैया स्मृति भवन के नाम से जाना जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

Posted on 30 March 2016 by admin

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दिनांक 01 अप्रैल  को लखनऊ में प्रातः 10ः00 बजे से आहूत की गई है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि 31 मार्च 2016 को सांय  03ः00 बजे प्रदेश कार्यालय लखनऊ में होगी। 01 अप्रैल को भोजनोपरान्त अपरान्ह 03ः00 बजे से प्रदेश प्रभारी श्री ओम माथुर जी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी जी की अध्यक्षता तथा प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल जी की उपस्थितिमें सभी प्रदेश महामंत्री, क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय संगठन मंत्री जिलाध्यक्षों की अलग से बैठक होगी।
श्री पाठक ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति में लिये गये निर्णयों की जानकारी, केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा, प्रदेश की वर्तमान राजनैतिक परिस्थिति, संगठनात्मक चर्चा एवं एव आगामी कार्यक्रम की चर्चा होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी छात्रसभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री अतुल प्रधान के

Posted on 30 March 2016 by admin

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी छात्रसभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री अतुल प्रधान के स्थान पर श्री दिग्विजय सिंह देव चीनी मिल कालोनी महमूदाबाद सीतापुर को समाजवादी छात्रसभा का प्रदेश अध्यक्ष नामित किया है।
श्री दिग्विजय सिंह देव ने विगत एक दशक से छात्रो-नौजवानों के हितों को लेकर संघर्ष किया है। उन्होने छात्र आंदोलन में कारागार की यातना तक सही है। श्री देव एक कर्मठ एवं जुझारू छात्र नेता रहे है। उनकी निष्ठा श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति अटूट है।
श्री दिग्विजय सिंह देव ने नौजवानों के बीच श्।ाीपसमेी ।हंपदश् के लिए हस्ताक्षर अभियान बड़े पैमाने चलाया है अभी तक वह इस कम्पेन को लखनऊ, झाॅसी, कानपुर, वाराणसी एवं अलीगढ़ में चला चुके है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2016
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in