उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बिजली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऊर्जा विभाग तथा उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के अधिकारियों से कहा है कि विद्युत दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए इस सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
श्री यादव ने यह भी निर्देश दिए कि विद्युत तार गिरने, करेंट की चपेट में आने आदि से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए अधिकारियों की व्यक्तिगत तौर पर जवाबदेही तय की जाए। दुर्भाग्यवश यदि ऐसी दुर्घटना से किसी की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में मृतक के आश्रितों को समय से आर्थिक मदद प्रदान की जाए। गौरतलब है कि ऐसी दुर्घटना से मृत्यु हो जाने पर मृतक के आश्रितों को दी जाने वाली आर्थिक मदद की राशि को 01 लाख रुपये से बढ़ाकर 02 लाख रुपये कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने समस्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किए जाने पर बल देते हुए कहा कि शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com