Archive | January, 2016

मुख्यमंत्री ने बुलन्दशहर की अज्ञात बीमारी से पीडि़त बच्ची के इलाज के लिए की पहल

Posted on 16 January 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद बुलन्दशहर के डिबाई थाना क्षेत्र की अज्ञात बीमारी से पीडि़त बच्ची के इलाज के लिए पहल की है। उन्होंने बुलन्दशहर के जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि बच्ची का चिकित्सीय परीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से कराकर मेडिकल रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएं, जिससे बालिका की मदद की कार्यवाही की जा सके।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि श्री यादव ने आज मीडिया में आयी खबर का संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया है।
ज्ञातव्य है कि मीडिया में खबर आयी थी कि बुलन्दशहर के डिबाई थाना क्षेत्र की एक बच्ची 11 साल से अज्ञात बीमारी से पीडि़त है। पीडि़त बच्ची का मुंह खुल नहीं रहा है, जिससे वह खाने-पीने से लाचार है। बच्ची कक्षा 9 की मेधावी छात्रा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री से माॅरीशस के हाई कमिश्नर ने भेंट की

Posted on 16 January 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज उनके सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर भारत में माॅरीशस के हाई कमिश्नर श्री जे0 गोबर्धन ने भेंट की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और माॅरीशस के एक लम्बे अरसे से दोस्ताना सम्बन्ध रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से भी माॅरीशस का नजदीकी रिश्ता रहा है और परस्पर सहयोग की भावना सुदृढ़ रही है। माॅरीशस में भोजपुरी बोलने वालों की तादाद अधिक है। राज्य सरकार ने भोजपुरी भाषा के विकास के लिए भोजपुरी अकादमी की स्थापना की है, जो भोजपुरी के विकास में सहायक होगी।
श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अप्रवासी भारतीयों को विभिन्न सुविधाएं भी दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग साढ़े तीन वर्षों में राज्य सरकार ने अपनी नीतियों और विभागीय प्रक्रियाओं में प्रगतिशील परिवर्तन करते हुए निवेश का उपयुक्त वातावरण निर्मित किया है। उत्तर प्रदेश में अवस्थापना, स्वास्थ्य, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, ऊर्जा आदि क्षेत्रों में निवेश की अपार सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि माॅरीशस के सहयोग की प्रदेश सरकार आकांक्षी है।
मुलाकात के दौरान माॅरीशस के हाई कमिश्नर श्री जे0 गोबर्धन ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित भारत के साथ माॅरीशस के आर्थिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सम्बन्धों की एक लम्बी श्रंृखला है। उन्होेंने कहा कि विश्व भर में फैले अप्रवासी भारतीयों में से एक बहुत बड़ा प्रतिशत उत्तर प्रदेश मूल के अप्रवासी भारतीयों का है, जिनकी बड़ी संख्या माॅरीशस में मौजूद हैं। उन्होंने माॅरीशस और उत्तर प्रदेश के बीच हर सम्भव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रगति से माॅरीशस में भी खुशी का वातावरण सृजित हुआ है, जिसका लाभ निवेश के रूप में राज्य को मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने माॅरीशस के हाई कमिश्नर श्री जे0 गोबर्धन  को ‘कुम्भ मेला: मैपिंग द इफेमरल मेगासिटी’ पुस्तक भेंट की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने एसोचैम के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया

Posted on 16 January 2016 by admin

press-5x12-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि निवेश के लिए उत्तर प्रदेश से और कोई बेहतर राज्य नहीं हो सकता। यहां जरूरत के हिसाब से भूमि, स्किल्ड एवं नाॅन स्किल्ड मानव संसाधन, बड़ा बाजार, निवेश फ्रैण्डली अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति, पर्याप्त विद्युत के साथ-साथ विश्वस्तरीय बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों के लिए कई नीतियों को लागू कर रखा है। उन्होंने कहा कि निवेशकों के सुझाव एवं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आगे भी नीतियों को बनाने का काम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आज यहां होटल रेनेसाँ में एसोचैम के तत्वावधान में आयोजित नजजंतचतंकमेी/कवनइसमकपहपजहतवूजी ;नदविसकपदह पदअमेजउमदज वचचवतजनदपजलद्ध कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार किसी भी संस्था तथा व्यक्ति से सहयोग के लिए तैयार है। प्रदेश के औद्योगिक माहौल में बदलाव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से स्पष्ट है कि राज्य सरकार सही दिशा में प्रयास कर रही है। इसीलिए उद्यमियों और निवेशकों का दिनों-दिन प्रदेश के विकास में योगदान देने का रुझान बढ़ रहा है।
श्री यादव ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश को तरक्की एवं खुशहाली के रास्ते पर तेजी से आगे ले जाना चाहती है, लेकिन यह तभी सम्भव है, जब निवेशक बिना किसी हिचक के प्रदेश में आकर अपने उद्योग स्थापित करें। इसके लिए राज्य सरकार अपने स्तर से ईज़ आॅफ डुइंग बिज़नेस के साथ-साथ तमाम जरूरी नियमों को निवेशक फ्रैण्डली बनाते हुए उचित वातावरण बनाने का प्रयास कर रही है। इसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश तेजी से डबल डिजिट ग्रोथ की तरफ बढ़ रहा है। लखनऊ मेट्रो परियोजना का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि तमाम प्रदेश अपने एक नगर में मेट्रो नहीं चला पा रहे हैं। जबकि प्रदेश में नोएडा, गाजियाबाद के अलावा अब लखनऊ में भी मेट्रो चलाने जा रही है। कानपुर नगर, वाराणसी, इलाहाबाद, आगरा एवं मेरठ में भी मेट्रो चलाने के लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने का काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार निवेश के लिए बुनियादी सुविधाओं का महत्व अच्छी तरह से समझती है। इसीलिए शुरुआत में जब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को पी0पी0पी0 माॅडल पर बनाने में सफलता नहीं मिली तो राज्य सरकार ने अपने बजट के माध्यम से इस परियोजना को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से देश की राजधानी दिल्ली प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जुड़ जाएगी। इससे जहां नगरीकरण पर अंकुश लगेगा, वहीं इसके किनारे स्थापित हो रही मण्डियों के फलस्वरूप किसानों की आर्थिक तरक्की भी होगी। यह एक्सप्रेस-वे प्रदेश की आर्थिक तरक्की एवं निवेश के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि इतनी बड़ी परियोजना में जमीन को लेकर कहीं भी विवाद नहीं हुआ और किसानों ने राज्य सरकार की नीति को मानते हुए भूमि उपलब्ध कराने का काम किया। राज्य सरकार अब इस एक्सप्रेस-वे को प्रदेश के पूर्वांचल तक ले जाने के लिए काम कर रही है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक तरक्की के नये संसाधन उपलब्ध हो रहे हैं। कामधेनु डेयरी परियोजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने 100, 50 एवं 25 दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करने के लिए आर्थिक मदद प्रदान कर रही है। इससे जहां प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में भारी वृद्धि हुई है, वहीं पशुओं की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। दुग्ध उत्पादन को देखते हुए राज्य में मदर डेयरी तथा अमूल निवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार रचनात्मक सुझावों पर गम्भीरता से विचार करती है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति स्व0 डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम का जिक्र करते हुए कहा कि उनके सुझाव पर ही कन्नौज जनपद की तिर्वा तहसील के फकीरपुरा तथा चंदुआहार गाँवों को सौर ऊर्जा के माध्यम से आॅफ ग्रिड ऊर्जीकृत करने का काम किया गया। राज्य सरकार सोलर पावर प्लाण्ट के माध्यम से प्रदेश के दूर-दराज गांवों को रौशन करने का काम तेजी से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी स्तर पर मिलकर अपनी बात रख सकता है।
उत्तर प्रदेश में निवेश की अपार सम्भावना की बात को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का सबसे बड़ा प्रदेश होने के कारण देश की तरक्की में भी इसका सर्वाधिक योगदान है। राज्य सरकार औद्योगिक वातावरण बनाने के लिए कई स्तर पर प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत करीब 45 लाख नौजवानों को प्रशिक्षित करने, देश-दुनिया की गतिविधियों से जोड़ने के लिए निःशुल्क लैपटाॅप वितरित करने तथा विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थाओं की स्थापना के लिए निजी क्षेत्र को पूरी मदद करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की विविधता का जिक्र करते हुए कहा कि यहां का प्रत्येक क्षेत्र विशेष आर्थिक गतिविधियों में संलग्न है। कहीं क्रिकेट के लिए बल्ला बनाने का काम होता है तो कहीं टेबल टेनिस के लिए विश्वस्तरीय टेबल तैयार किए जाते हैं। इसी प्रकार हर क्षेत्र की गतिविधि को राज्य सरकार प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आई0टी0 तकनीक आधारित ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए कई फैसले लिए गए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां किसानों को बीज अनुदान सीधे उनके खाते में प्रेषित किया जा रहा है। इसी प्रकार समाजवादी पेंशन योजना के 45 लाख लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खाते में धनराशि प्रेषित की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि डायल-100 योजना शुरू होते ही जरूरत पर पुलिस 10 से 15 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच जाएगी। इस प्रकार राज्य सरकार प्रत्येक क्षेत्र में आधुनिक व्यवस्था पर आधारित कार्य प्रणाली को अपनाते हुए प्रदेश के विकास के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इस मौके पर उन्होंने एसोचैम द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का लोकार्पण भी किया।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश आर्थिक आधार पर देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। भारतीय अर्थव्यवस्था में इसके योगदान को देखा जाए तो वर्ष 2011-12 तक लगातार गिरावट के बाद इसके योगदान में वृद्धि दर्ज की गई। इससे जाहिर है कि राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार आ रहा है। वर्ष 2011-12 में जहां राज्य का देश की अर्थव्यवस्था में योगदान 7.97 प्रतिशत था, वहीं 2012-13 में बढ़कर 8.08 प्रतिशत तथा 2013-14 में बढ़कर 8.12 प्रतिशत हो गया है।
इससे पूर्व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम-उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन राज्य मंत्री श्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि करीब 4 वर्षों में राज्य में उद्योग के लिए जो माहौल बनाया गया, उसकी प्रशंसा उद्यमी समाज द्वारा किया जा रहा है। राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए सतत् प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने एसोचैम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा निवेश के लिए दी जा रही सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार एसोचैम के सहयोग के बिना सम्भव नहीं है। विगत 4 वर्षों में सम्पादित विभिन्न परियोजनाओं का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि विगत दो वित्तीय वर्षों में प्रदेश की विकास दर राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा रही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के फलस्वरूप आगामी वित्तीय वर्ष से विकास के मामले में प्रदेश डबल डिजिट में पहुंच जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास श्री महेश गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश जिस गति से विकास कर रहा है, इससे स्पष्ट है कि आगामी वर्ष में यहां की ग्रोथ दहाई अंक में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि विगत 3 वर्षों में उत्तर प्रदेश से निर्यात लगभग 38 हजार करोड़ रुपए से बढ़कर 90 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में एसोचैम के प्रेसीडेण्ट श्री सुनील कनोरिया, डाॅ0 ललित खेतान, श्री विनीत मित्तल, श्री निखिल साहनी, श्री आर0के0 दुबे, सुश्री प्रीति मल्होत्रा तथा श्री मनोज गुप्ता भी शामिल थे।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव आई0टी0 श्री आर0के0 तिवारी सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी, उद्योगपति, निवेशक, बैंकर्स एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

press-2

press-3

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जुगल किषोर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 16 January 2016 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी की उपस्थिति में राज्यसभा के सदस्य एवं बसपा नेता जुगल किशोर ने भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय कार्यालाय पर पार्टी की सदस्यता अपने समर्थकों के साथ की।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व सरकार गरीबों और वंचितों दलितो के कल्याण के प्रति संकल्पित है। और केन्द्र सरकार द्वारा उनके उत्थान के लिये जनधन खाता, मुद्रा बैंक जैसी अनेकों महत्वाकांक्षी योजना में प्रारम्भ की गयी है।
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि केन्द्र सरकार की लोकप्रियता का परिणाम है कि आज सपा और बसपा बौखला गये है वहीं दलित नेताओं का पार्टी के प्रति रूझान बढ़ रहा है और वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता बड़ी संख्या में ग्रहण कर रहे है।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि जुगल किशोर के पार्टी सदस्यता ग्रहण करने से मायावती की कार्यपद्धित को स्पष्ट करने वाला है। डा0 बाजपेयी ने कहा कि जुगल किशोर की सदस्यता मायावती जी को जन्मदिन को उपहार है। इस अवसर पर जुगल किशोर ने कहा कि मायावती की राजनीति केवल पैसे की राजनीति है। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला भी उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मकरसंक्रान्ति का पर्व तहरी भोज के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया

Posted on 15 January 2016 by admin

भारतीय जनता युवा मोर्चा पश्चिम मण्डल की ओर से एमआईएस चैराहा राजाजीपुरम पर मकरसंक्रान्ति के अवसर पर समरसता भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक दीप प्रकाश सिंह और श्यामजीत सिंह ने मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, महामंत्री अनुराग मिश्रा अन्नू, सहमीडिया प्रभारी श्यामजीत सिंह का स्वागत किया। उक्त नेताओं ने कहा कि यह पर्व भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने स्वयं उसके घर जाया करते हैं शनिदेव मंकर राशि के स्वामी है इसलिये इस दिन मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है। तहरी भोज में राजाजीपुरम के समस्त नागरिकों ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम में नेत्रपाल सिंह, अमर सहाय, नागेन्द्र सिंह, माधुरी शुक्ला, मुसाफिर सिंह, रामशंकर राजपूत, यूएन पाण्डेय, अनिल अवस्थी बाबा, केके मिश्रा एडवो., एस.पी. तिवारी, दिव्या पाण्डेय, जया शुक्ला, लक्ष्मी सिंह, जमुनाबक्श सिंह, पूनम तिवारी, सत्येन्द्र सिंह, आशीष शर्मा, अरविन्द मिश्रा, शकुन्तला निगम, सीमा सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ के 300 लाभार्थियों को समाजवादी ई-रिक्शा योजना के तहत निःशुल्क ई-रिक्शे प्रदान किए

Posted on 15 January 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश की समाजवादी सरकार ने करीब 4 वर्षों में किसानों, गरीबों, महिलाओं, नौजवानों एवं अल्पसंख्यकों सहित समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए जिस पैमाने पर फैसले लिए हैं, इतने बड़े पैमाने पर देश की किसी अन्य राज्य सरकार द्वारा नहीं लिए गए हैं। सरकार समाज के सभी वर्गों का जीवन-स्तर उठाने एवं जीवन यापन आसान करने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने समाजवादी सरकार को सर्वाधिक लोकतांत्रिक एवं लिबरल सरकार बताते हुए कहा कि जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए हर सम्भव कदम उठाए गए हैं।
मुख्यमंत्री आज यहां जनेश्वर मिश्र पार्क में प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के निजी स्वामित्व पंजीकृत रिक्शा चालकों को मुफ्त मोटर/बैटरी चालित ई-रिक्शा प्रदान करने की योजना के तहत जनपद लखनऊ के 300 लाभार्थियों को ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 25 ई-रिक्शा चालकों को समस्त दस्तावेजों सहित रिक्शा की चाभी हस्तगत कराकर उन्हें रवाना किया। उन्होंने सूडा के टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800-1800-155 का शुभारम्भ भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादियों ने हमेशा गरीबों केे सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रयास करने का काम किया है। उन्होंने प्रदेश की समाजवादी ई-रिक्शा योजना की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रकार की मुफ्त योजना किसी भी सरकार द्वारा संचालित नहीं की जा रही है। ई-रिक्शे की कीमत 1 लाख 37 हजार 727 रुपए के अलावा अभिलेखी प्रक्रियाओं एवं बीमा आदि के लिए लगभग 31 हजार रुपए की पूरी धनराशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है। इसके संचालन के लिए पात्र रिक्शा चालकों को 10 दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि जिन्हें अब तक ये रिक्शा प्राप्त हो चुका है, उन्हें आत्मसम्मान के साथ जीने का मौका मिलेगा। शेष पात्र व्यक्तियों को क्रमशः ई-रिक्शे वितरित किए जाएंगे। इसके लिए आगामी बजट में भी पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की जाएगी।
श्री यादव ने सरकार के अब तक के कार्यों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बजट के माध्यम से प्रदेश सरकार गरीबों की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है। लगभग 4 वर्ष का समय पूरा होने के बाद अब यह दावे से कहा जा सकता है कि जनता से किए हर वायदे को पूरा करने के साथ ही जनता को राहत पहुंचाने का काम किया गया है। प्रदेश में विश्वस्तरीय बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कई परियोजनाएं तेजी से संचालित की जा रही हैं। उन्होंने जनेश्वर मिश्र पार्क का उदाहरण देते हुए कहा कि देश के किसी भी राज्य में इस प्रकार का पार्क विकसित नहीं किया गया है। यह पार्क जनता द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है, इसका उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गत 1 जनवरी, 2016 को इस पार्क में आने वाले लोगों की करीब 1 लाख से अधिक मौजूदगी मीडिया द्वारा बतायी गई है। इससे इस पार्क की उपयोगिता स्वतः सिद्ध हो जाती है। इसी प्रकार देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे समाजवादी सरकार बनाने का काम कर रही है, जिससे प्रदेश की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में बड़ा परिवर्तन आएगा। शीघ्र ही लखनऊ से बलिया तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे पर भी काम शुरू किया जाएगा। लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इतने कम समय में देश में मेट्रो की कोई परियोजना पूरी नहीं की गई। दिल्ली में व्याप्त प्रदूषण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मेट्रो, मुफ्त ई-रिक्शा के वितरण तथा साइकिल टैªक से लखनऊ नगर की आबोहवा पर निश्चित रूप से असर पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गांव, गरीब और महिलाओं के लिए कई ऐसी योजनाएं चलायी हैं, जिनसे लोगों को राहत मिली है। समाजवादी पेंशन योजना के माध्यम से 45 लाख परिवारों को आर्थिक मदद देने का काम किया जा रहा है। आगामी बजट में इस योजना के माध्यम से और अधिक लाभार्थियों को आच्छादित करने का प्रयास किया जाएगा। इसी प्रकार नौजवानों को तकनीक से जोड़ने तथा वैश्विक स्तर पर उपलब्ध सूचनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए लगभग 17 लाख छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटाॅप वितरित किया गया। इसके अलावा कई नये राजकीय मेडिकल काॅलेज, तकनीकी संस्थान एवं विश्वविद्यालय या तो पूर्ण हो गए हैं या निर्माण की अंतिम प्रक्रिया में हैं। लोगों को स्वास्थ्य की अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा तथा ‘102’ नेशनल एम्बुलेंस सर्विस के तहत बड़े पैमाने पर एम्बुलेंस चलायी जा रही हैं। विभिन्न प्रकार की गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद देने का काम किया जा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार बुन्देलखण्ड क्षेत्र की परेशानी को अच्छी तरह से समझती है। इसीलिए वहां के लोगों को मदद पहुंचाने के लिए कई फैसले लिए गए। राज्य सरकार किसी भी परिस्थिति में बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लोगों को नुकसान नहीं उठाने देगी। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में सम्पन्न विभिन्न पंचायती चुनाव में जनता ने अपना सहयोग देकर राज्य सरकार का मनोबल बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर ही प्रदेश सरकार का मूल्यांकन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में राज्य सरकार जनता को और अधिक सुविधाएं देने का काम करेगी।
इस मौके पर नगर विकास, संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि समाजवादी सरकार ने गरीबों को रोजी-रोटी के प्रबन्ध के साथ-साथ मकान भी देने का काम कर रही है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सम्मान बना रहे। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा से कई गरीबों को आत्म सम्मान के साथ जीने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम को सचिव नगर विकास श्री एस0पी0 सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर प्रदेश मंत्रिमण्डल के कई सदस्य, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी

Posted on 15 January 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में संक्रांति को विशिष्ट पर्व के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व हमारे देश की समृद्ध विरासत एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने जनेश्वर मिश्र पार्क में आम जनता के अवलोकनार्थ मिग-21 लड़ाकू सुपर सोनिक विमान का लोकार्पण किया

Posted on 15 January 2016 by admin

laraku-biman-photo-2-up-news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां जनेश्वर मिश्र पार्क में आम जनता के अवलोकनार्थ मिग-21 लड़ाकू सुपर सोनिक विमान का लोकार्पण किया। इस मौके पर नगर विकास मंत्री श्री मोहम्मद आजम खां, राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, एयर आॅफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान एयर मार्शल श्री श्याम बिहारी प्रसाद सिन्हा, प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकांत, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल एवं आदि उपस्थित थे। यह विमान भारतीय वायु सेना द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
ज्ञातव्य है कि गोमती नगर विस्तार योजना के 376 एकड़ में करीब 322 करोड़ रुपए की लागत से विकसित हो रहे जनेश्वर मिश्र पार्क में पहले ही 2 विजयंत टैंक स्थापित किए गए हैं। प्रतिरक्षा से सम्बन्धित इन हथियारों के प्रदर्शन से नवयुवकों में राष्ट्रीय भावना के विकास के साथ-साथ मिलिट्री की तीनों सेनाओं में जाने की प्रेरणा मिलेगी। आज लोकार्पित किया गया मिग-21 लड़ाकू विमान 1965 एवं 1971 की लड़ाई में प्रयोग में लाया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के अस्पतालों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। हर दिन कोई न कोई मानवता को तार-तार कर देने वाली घटनाएं घटित हो रही हैं।

Posted on 13 January 2016 by admin

प्रदेश के अस्पतालों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। हर दिन कोई न कोई मानवता को तार-तार कर देने वाली घटनाएं घटित हो रही हैं। हाल ही में डफरिन अस्पताल में डाक्टर और नर्स द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने से एक डेढ़ माह की बच्ची को विकलांगता का जीवन जीने को मजबूर होना पड़ा और जन्म लेने के बाद ही एक भयावह व कष्टदायक जीवन से अनभिज्ञ वह बच्ची अपनी पीड़ा को बयान भी नहीं कर सकती।
समाचारपत्रों के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा संज्ञान लिया गया और उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष सुश्री अनुसुइया शर्मा, जनसमस्या निस्तारण प्रकोष्ठ की चेयरमैन श्रीमती नूतन बाजपेयी व संयोजक श्रीमती सिद्धि श्री पीडि़त के परिवार से जाकर मिलीं  और वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने व दोषी डाक्टर और नर्स को इलाज में कोताही बरतने पर उनके विरूद्ध शासन एवं प्रशासन से उचित कार्यवाही कराये जाने का भरोसा दिलाया और कहा कि यदि दोषियों के विरूद्ध दस दिन के अन्दर कठोर कार्यवाही न की गई तो  इस प्रकारण को लेकर शासन-प्रशासन तथा जनता के बीच जाकर जनान्दोलन व धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मुख्य रूप से  श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा भी शामिल रहीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 के तीनों विधानसभा उपचुनावों के तारीखों की घोषणा होने के साथ ही आज अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री, सांसद की मौजूदगी में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी ने पहले चरण का विचार-विमर्श किया।

Posted on 13 January 2016 by admin

उ0प्र0 के तीनों विधानसभा उपचुनावों के तारीखों की घोषणा होने के साथ ही आज अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री, सांसद की मौजूदगी में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी ने पहले चरण का विचार-विमर्श किया।
प्रदेश कंाग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि इसके साथ ही आज छः जनपदों कानपुर देहात, औरैया, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी की एवं इन जनपदों के जिलाध्यक्षेां, ब्लाक अध्यक्षों से इन जनपदों में पड़ने वाली 21 विधानसभाओं के क्षेत्रों की राजनीतिक परिस्थिति, सामाजिक स्थिति, किसानों की स्थिति एवं संगठन की स्थिति तथा उपयुक्त उम्मीदवार के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी।
आज की बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री, सांसद, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री एवं अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव एवं सहप्रभारी उ0प्र0 श्री जुबेर खां मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2016
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in