Archive | January 8th, 2016

उत्तर प्रदेश की तरह ही पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव में बी.एस.पी. नम्बर-एक की पार्टी बनकर उभरी। बी.एस.पी. प्रमुख सुश्री मायावती जी द्वारा लोगों का हार्दिक धन्यवाद एवं उम्मीद जताई कि विजय का यह क्रम आने वाले विधानसभा आमचुनाव में काफी मज़बूती के साथ जारी रहेगा।

Posted on 08 January 2016 by admin

बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने आज यहाँ कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह ही पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड में अभी-अभी सम्पन्न पंचायत चुनाव में बी.एस.पी. का नम्बर-एक पार्टी बनकर उभरना यह साबित करता है कि इन दोनों ही राज्यों में हवा बी.एस.पी. के पक्ष में बह रही है और आने वाले विधानसभा आमचुनाव में इन दोनांे ही राज्यों में बी.एस.पी. काफी अच्छा प्रदर्शन कर सत्ता में आयेगी।
सुश्री मायावती जी ने आज यहाँ जारी एक बयान में कहा कि उत्तराखण्ड में विभिन्न चरणों में हुये पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान से लेकर जि़ला पंचायत चुनाव तक में बी.एस.पी. का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ख़ासकर मैदानी क्षेत्र हरिद्वार जि़ला पंचायत चुनाव में बी.एस.पी. 16 सीटें जीतकर नम्बर-एक पर आयी हैं। आज घोषित हुये सभी परिणामों में कांग्रेस व भाजपा को बुरी तरह पछाड़ते हुये बी.एस.पी. ने 16 सीटें जीती हैं और बाक़ी अन्य कई सीटों पर काफी कम मतों के अन्तर से हमारी पार्टी दूसरे नम्बर पर रही है।
बी.एस.पी. की इस बेहतरीन जीत के लिये पार्टी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं व पधाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुये उन्होंने उत्तराखण्ड के सर्वसमाज के लोगांे से अपील की कि उत्तर प्रदेश की तरह ही उत्तराखण्ड राज्य में बी.एस.पी. को सत्ता में आने का एक मौक़ा दें, ताकि वहाँ भी ‘‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय‘‘ की सरकार चलाकर लोगों का वास्तविक हित व कल्याण किया जा सके।
वैसे तो बी.एस.पी. को उत्तराखण्ड की जनता ने ‘‘बैलेंस आफ पावर‘‘ कई बार बनाया, परन्तु काफी कम संख्या बल होने के कारण पार्टी की भूमिका सीमित होकर स्थिर नहीं रह सकी। परन्तु अब इस बार सही समय है कि कुछ ही महीनों के बाद वहाँ होने वाले विधानसभा आमचुनाव में बी.एस.पी. को पंचायत चुनाव की तरह ही आगे बढ़ाकर वहाँ की सत्ता सही हाथों में अर्थात् सर्वसमाज का हित सुरक्षित रखने वाली पार्टी, बी.एस.पी. के हाथों में सौंपनी चाहिये ताकि बी.एस.पी. सत्ता में आकर जनहित व जनकल्याण का काम वहां बड़े पैमाने पर कर सके, जैसाकि उत्तर प्रदेश में बार-बार करके दिखाया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आगरा में प्रथम उ.प्र. प्रवासी दिवस का उद्घाटन किया

Posted on 08 January 2016 by admin

ऽ    उ.प्र. मूल के 16 गणमान्य अनिवासियों को उ.प्र. अप्रवासी भारतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया
ऽ    मा. मुख्यमंत्री ने माइग्रेण्ट रिसोर्स सेन्टर का किया लोकार्पण
ऽ    विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग हेतु 13 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

पूरे विश्व से उत्तर प्रदेश मूल के अनिवासी भारतीयों के अभूतपूर्व अभिनन्दन के मध्य मा. मुख्यमंत्री, श्री अखिलेश यादव ने प्रथम् ‘उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस’ का आज आगरा के आईटीसी मुगल होटल में शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश मूल के 16 अनिवासी भारतीयों द्वारा उनके क्षेत्र अथवा व्यवसाय में असाधारण व प्रशंसनीय योगदान के लिए ‘उत्तर प्रदेश अप्रवासी भारतीय रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया। उन्होंने लखनऊ में स्थापित राज्य के प्रथम् माइग्रेण्ट रिसोर्स सेण्टर का लोकार्पण भी किया।
उल्लेखनीय है कि अनेक क्षेत्रों में सहयोग हेतु विभिन्न संगठनों में 13 सहमति-पत्रों (मेमोरेण्डम आॅफ अण्डरस्टैण्डिंग) पर हस्ताक्षर किए गए।
200 से अधिक अनिवासी भारतीयों सहित लगभग 600 प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए, मा. मुख्यमंत्री ने कहा- ‘‘इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति उत्तर प्रदेश के अनिवासियों की अपनी मातृभूमि से जुड़ने की इच्छा की परिचायक है।’’ उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बड़ा महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार पहली बार इतने बड़े पैमाने पर डायसपोरा से जुड़ने और संवाद स्थापित करने का प्रयास कर रही है।
अनिवासी भारतीयों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य तथा राज्य में योगदान की सराहना करते हुए, मा. मुख्यमंत्री ने कहा- ‘‘जिन देशों को आपने अपनी कर्म-भूमि बनाया है, उनके और भारत के बीच दोस्ती और सद्भावना को बढ़ावा देने में आपकी भूमिका सराहनीय है। भारतीय मूल्यों को बनाए रखते हुए मेहनती, कानून को मानने वाले और षांति-प्रिय नागरिकों के रूप में आपके द्वारा अर्जित उपलब्धियों और प्रतिष्ठा पर हमें गर्व है।’’
इस अवसर पर श्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश मूल के 16 अनिवासी भारतीयों द्वारा उनके क्षेत्र अथवा व्यवसाय में असाधारण व प्रशंसनीय योगदान तथा राज्य में विकास हेतु सहयोग के लिए ‘उत्तर प्रदेश अप्रवासी भारतीय रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया।
जिन अनिवासी भारतीयों को सम्मानित किया गया, उनमें त्रिनिदाद और टुबैगो के पूर्व प्रधानमंत्री - श्री बासदेव पाण्डे, यूनाइटेड किंगडम के हाउस आॅफ लार्ड्स के सदस्य व स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रोफेशनल - डाॅ. खालिद हमीद, ग्लोबल आॅर्गनाइज़ेशन आॅफ पीपुल आॅफ इण्डियन ओरिजिन के प्रसिडेण्ट- श्री अशोक रामसरन (संयुक्त राज्य अमेरिका/यूएसए); प्रख्यात उद्यमी, समाज सेवी व लेखक - श्री फ्रैंक एफ इस्लाम (यूएसए); विख्यात गायिका एवं समाज सेविका - सुश्री अल्का भटनागर (यूएसए); सफल उद्यमी - श्री कंवल रेखी (यूएसए); आपातकालीन औषधि विशेषज्ञ एवं स्वास्थ्य शिक्षक - डाॅ. कृष्ण कुमार (यूएसए); वेन्चर कैपिटलिस्ट व हेल्थकेयर प्रोफेशनल - डाॅ. नन्दिनी टण्डन (यूएसए); वरिष्ठ मैटिरियल वैज्ञानिक - डाॅ. श्री नाथ सिंह (यूएसए); वेन्चर कैपिटलिस्ट, शोध वैज्ञानिक व समाज सेविका - सुश्री तलत एफ हसन (यूएसए); राजनयिक, पार्लियामेंटरियन व समाज सेवी - डाॅ. राजन प्रसाद (न्यू ज़ीलैण्ड); समाजसेविका - सुश्री सुमन कपूर (न्यू ज़ीलैण्ड); स्वास्थ्य क्षेत्र के उद्यमी - डाॅ. अतात खान (सउदी अरेबिया); शिक्षा व अभियंत्रण क्षेत्र - श्री नदीम अख्तर तरीन (सउदी अरेबिया); वेन्चर कैपिटलिस्ट व उद्यमी - डाॅ. राजिन्द्र तिवारी (नीदरलैण्ड्स); तथा शिक्षा क्षेत्र की जाना-माना व्यक्तित्व - प्रोफेसर राजेश चन्द्रा (फिजी) सम्मिलित हैं।     (विवरण संलग्न)
अनिवासी भारतीयों की ओर से सम्बोधित करते हुए, श्री अशोक रामसरन ने कहा ……………………….. ………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………।
विदेशों में रोजगार के इच्छुक व्यक्तियों तथा वहाँ कार्य कर रहे भारतीयों की सुविधा, मार्गदर्शन, सलाह आदि उपलब्ध कराने हेतु एक अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मा. मुख्यमंत्री जी ने ‘माइग्रेण्ट रिसोर्स सेण्टर’ का लोकार्पण किया। इस केन्द्र को उ.प्र. वित्तीय निगम के लखनऊ कार्यालय में स्थापित किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा अनिवासी भारतीयों से सम्पर्क व संवाद बढ़ाने के प्रयासों के फलस्वरूप 11 एन.आर.आई. संगठनों तथा दो बैंकों ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ सहमति-पत्र (मेमोरेण्डम आॅफ अण्डरस्टैण्डिंग) पर विभिन्न क्षेत्रों में विकास व सहयोग हेतु हस्ताक्षर किए। (विवरण संलग्न)
राज्य सरकार के मा. जेल प्रशासन मंत्री तथा उ.प्र. प्रवासी दिवस के सम्नवयक श्री बलवन्त सिंह रामूवालिया ने कहा ……………………………………………………………………………………………………. ।
इसके पूर्व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए मुख्य सचिव, श्री आलोक रंजन ने कहा ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………….. ।
फिक्की के प्रेसिडेंट श्री हर्षवर्धन नियोतिया ने कहा ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………… ।
प्रख्यात एन.आर.आई., लूलू ग्रुप इण्टरनेशनल के चेयरमैन श्री यूसुफ अली ने कहा ………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………. ।
प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रमुख सचिव, एनआरआई विभाग, श्री संजीव सरन ने कहा …………………………………………………………………………………………………………………………. ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री श्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

Posted on 08 January 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने के पी0डी0पी0 के संस्थापक एवं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री श्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। ज्ञातव्य है कि 79 वर्षीय श्री सईद को इलाज के लिए 24 दिसम्बर, 2015 को नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां आज तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली।
आज यहां जारी एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री सईद एक अनुभवी एवं प्रगतिशील जनप्रतिनिधि थे। वे भारत के गृह मंत्री भी रहे हैं। जम्मू-कश्मीर को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए वे लगातार प्रयास करते रहे। उनके निधन से देश ने जनता की बेहतरी के लिए काम करने वाला एक मृदुभाषी एवं सौम्य नेता खो दिया है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश असीमित संभावनाओं का प्रदेश: मुख्यमंत्री

Posted on 08 January 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि यह प्रदेश असीमित संभावनाओं का प्रदेश है। यहाँ पर सभी प्रकार के प्राकृतिक संसाधनों के साथ-साथ मानव संसाधन मौजूद हैं, जिनका उपयोग प्रदेश के विकास में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लगभग पौने चार साल पहले प्रदेश के लोगों ने पूर्ण बहुमत से समाजवादी सरकार जिस उम्मीद से बनाई थी, राज्य सरकार उन सभी को पूरा कर रही है।
मुख्यमंत्री ने ये विचार आज यहाँ आगरा में उत्तर प्रदेश के एन0आर0आई0 विभाग तथा फिक्की के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस‘ के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मार्च 2012 में जब समाजवादी सरकार सत्ता में आई तो उसे राज्य की दशा पूरी तरह से जर्जर मिली, विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो चुके थे। लेकिन राज्य सरकार ने बिना समय गँवाए प्रदेश के लोगों के हित में तेजी से फैसले लेने शुरू किए और विकास को गति दी।
श्री यादव ने कहा कि सरकार के इन्हीं फैसलों का नतीजा है कि आज लखनऊ में सबसे तेज मेट्रो रेल आ रही है, जो इस साल अक्टूबर मेें दौड़ने लगेगी। इसके अलावा कई अन्य शहरों में भी मेट्रो लाने की तैयारी चल रही है। लगभग 300 किमी0 लंबे आठ-लेन के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, लखनऊ में आई0टी0 सिटी की स्थापना, उन्नाव में ट्रांस-गंगा हाईटेक सिटी, लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना, पूरे प्रदेश की सड़कों को सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ पूरे प्रदेश में अन्य अवस्थापना सुविधाएँ जैसे-पुलों, आर0ओ0बी0, फ्लाई-ओवर का निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास में गरीबों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, विद्यार्थियों का विशेष ध्यान रख रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना के माध्यम से महिलाओं के सम्मान की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि 1090 ‘वीमेन पावर लाइन‘ के माध्यम से महिलाओं का हौसला बढ़ा है और अब वे निडर होकर अपने काम कर रही हैं। अपनी समस्याओं को इस हेल्पलाइन पर बता कर उनका समाधान करवा रही हैं। ‘108‘ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा ‘102‘ नेशनल एम्बुलेंस सर्विस का लाभ गरीबों, महिलाओं को पूरी तरह से मिल रहा है। प्रदेश के 12 वीं पास विद्यार्थियों को 15 लाख निःशुल्क लैपटाॅप वितरित किए गए हैं, जिससे अब गाँवों के विद्यार्थी भी लाभान्वित हो रहे हैं। लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कन्या विद्या धन वितरित किया जा रहा है। अल्पसंख्यक बालिकाओं को शिक्षा के लिए मदद दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रही है क्योंकि इसके माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार दिया जा सकता है। इसके लिए प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है। राज्य सरकार ने आगरा-लखनऊ-वाराणसी हेरिटेज आर्क की स्थापना की है, ताकि पर्यटकों को इस क्षेत्र के सभी पर्यटक स्थलों तक पहुँचने में आसानी हो।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा विश्वस्तरीय अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है क्योंकि इसके बगैर नए उद्योगों की स्थापना संभव नहीं है। राज्य सरकार प्रदेश में नए बिजलीघरों की स्थापना के लिए भी कार्य कर रही है। बिजली उत्पादन बढ़ाने के सारे प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार पारंपरिक उद्योगों को भी प्रोत्साहित कर रही है। सरकार ने कन्नौज के पारंपरिक इत्र उद्योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने के लिए इत्र क्लस्टर बनाने की योजना बनाई है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मौजूद प्रवासियों का स्वागत करते हुए कहा कि आगरा में आयोजित पहले ‘उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस‘ पर सभी प्रवासियों का स्वागत करते हुए उन्हें बड़ी प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि आज से सैकड़ों वर्ष पूर्व ब्रिटिश हुकूमत के दौरान भारत से बड़ी संख्या में गिरमिटिया मजदूर सूरीनाम, फिजी, ट्रिनीडाड एण्ड टुबैगो, माॅरिशस इत्यादि ले जाए गए थे, उनमें उत्तर प्रदेश के भी बहुत से लोग थे। राज्य सरकार ने यह आयोजन उन्हीं लोगों का पुनः अपनी जड़ों की ओर आकर्षित करने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से प्रवासियों को अपनी जड़ों से जुड़ने, अपनी माटी की सुगन्ध को पहचानने के साथ-साथ इस प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने का भी मौका मिलेगा। यह आयोजन 4 से 6 जनवरी तक आगरा में चलेगा।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने के उपरान्त कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने यू0पी0 रत्न पुरस्कारों का भी वितरण किया।
कार्यक्रम को प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य श्री बलवंत सिंह रामूवालिया, मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन, एन0आर0आई0 एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक रामसरन ने भी संबोधित किया। एन0आर0आई0 विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजीव सरन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सूचना, पर्यटन महानिदेशक तथा सी0ई0ओ0 यूपिडा श्री नवनीत सहगल, सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थसारथी सेन शर्मा, सूचना निदेशक श्री आशुतोष निरंजन के अलावा बड़ी संख्या में शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, फिक्की के पदाधिकारी, उद्यमी तथा प्रवासियों के अतिरिक्त, मीडिया प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान निर्धारित अवधि में प्राथमिकता से कराने हेतु आॅनलाइन सर्विसेज सेवा उपलब्ध कराने हेतु मुख्य सचिव ने समस्त प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों को दिये सख्त निर्देश,

Posted on 08 January 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने समस्त प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये हैं कि आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान निर्धारित अवधि में प्राथमिकता से कराने हेतु आॅनलाइन सर्विसेज सेवा उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि प्राधिकरणों को अपनी बेहतर कार्यशैली के माध्यम से आम नागरिकों में अपनी बेहतर छवि बनानी होगी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरणों को अपनी लैण्ड बैंक विकसित कर आम नागरिकों को अधिक से अधिक आवासीय सुविधायें औचित्यपूर्ण दर पर उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता पर सुनिश्चित करानी होगी। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठकें अब आंकड़ों पर नहीं, बल्कि परियोजनाओं की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण भी किया जायेगा। उन्होंने आवास विकास परिषद द्वारा निर्माणाधीन लखनऊ हाॅट अवध शिल्प ग्राम परियोजना का स्थलीय निरीक्षण बैठक समाप्ति के तुरन्त बाद स्वयं द्वारा करने के निर्देश दिये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आवास विकास के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुये आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने समीक्षा बैठक के तुरन्त बाद सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 20 एकड़ में निर्माणाधीन लखनऊ हाॅट अवध शिल्प ग्राम परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये कि परियोजना के कार्य गुणवत्ता के साथ अधिकतम अप्रैल, 2016 तक अवश्य पूर्ण कराना होगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ अवध शिल्प ग्राम योजना के अन्तर्गत फूड कोर्ट, क्राफ्ट कोर्ट, डारमेटरी, क्राफ्ट शाॅप, ए0सी0 क्राफ्ट शाॅप सहित प्रशासनिक भवन एवं प्रदर्शनी हाल का निर्माण गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये।
श्री रंजन ने आवास विकास के वरिष्ठ अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि विकास प्राधिकरणों में आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक गुरुवार को आयोजित समाधान दिवसों में आने वाले प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा कर प्रत्येक माह अवगत कराया जाये। उन्होंने कहा कि शहर में यातायात समस्या को दृष्टिगत रखते हुये अण्डरग्राउण्ड एवं बहुमंजिला पार्किंग भवन बनवाया जाये। उन्होंने कहा कि समाजवादी आवास योजना के अन्तर्गत पात्र लोगों को आवास उपलब्ध कराने हेतु निर्धारित आवासों का निर्माण निर्धारित माइल स्टोन के साथ पूर्ण कराया जाये।
बैठक में उपाध्यक्ष इलाहाबाद विकास प्राधिकरण ने बताया कि समाज के दुर्बल/अल्प आय वर्ग हेतु सुगम विहार आवास योजना कालिन्दीपुरम् में 464 फ्लैट्स का निर्माण मार्च-2016, मानस विहार नैनी में 256 फ्लैट्स एवं मौसम विहार आवास योजना कालिन्दीपुरम् में 336 फ्लैट्स एवं वसुधा विहार आवास योजना कालिन्दीपुरम में 253 फ्लैट्स का निर्माण जून-2016, डिवाइन अपार्टमेन्ट त्रिवेणीपुरम में 70 फ्लैट्स, मंगल विहार आवास योजना कालिन्दीपुरम में 268 फ्लैट्स एवं अलकनन्दा अपार्टमेंट गोविन्दपुर में 140 फ्लैट्स का निर्माण दिसम्बर-2016 तक पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार विकास प्राधिकरण गाजि़याबाद, आगरा, बनारस, कानपुर के  उपाध्यक्षों ने भी अपने प्राधिकरण क्षेत्र में कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुये प्रगति से अवगत कराया।
बैठक में प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकांत, आवास आयुक्त श्री शहाबुद्दीन, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन 09 दिसम्बर,2015 से 07 जनवरी,2016 तक प्रदेश के विभिन्न

Posted on 08 January 2016 by admin

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन 09 दिसम्बर,2015 से 07 जनवरी,2016 तक प्रदेश के विभिन्न मंडलों के प्रमुख शहरों में महंगाई, साम्प्रदायिक तनाव, ध्वस्त कानून व्यवस्था, गन्ना किसानों की समस्या, विभिन्न भर्ती घोटालों एवं कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं के विरूद्ध मोदी सरकार द्वारा लगाये जा रहे के अनर्गल एवं मिथ्या आरोप के विरोध में आयोजित की जाने वाली ‘सद्भाव बढ़ाओ-अभाव मिटाओ’ सद्भावना पदयात्रा के तहत आज 11वीं एवं अन्तिम चरण की पदयात्रा लखनऊ में सम्पन्न हुई, जिसमें लखनऊ, फैजाबाद एवं देवीपाटन मंडल के कांग्रेसजन शामिल रहे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन वीरेन्द्र मदान ने बताया कि आज की पदयात्रा प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी के नेतृत्व में मनकामेश्वर मंदिर- डालीगंज पर एकत्रित जनसमूह को अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री एवं प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी द्वारा सम्बोधन के पश्चात शुरू होकर हनुमान सेतु, परिवर्तन चैक, कैसरबाग चैराहा, बासमण्डी, डीएवी कालेज से होते हुए ऐशबाग ईदगाह पर जनसभा के उपरान्त समाप्त हुई। डालीगंज पर आयोजित जनसभा ंकार्यक्रम का संचालन प्रदेश कंाग्र्रेस के महासचिव एवं लखनऊ प्रभारी श्री संजीव कुमार सिंह तथा श्री अरविन्द यादव वार्ड अध्यक्ष ने मंच पर मौजूद अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया।
पदयात्रा के शुभारम्भ के मौके पर एकत्रित हजारेां की संख्या में कांग्रेसजनों एवं जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि अपनी कमियों को छिपाने के लिए देश में मोदी सरकार साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने का काम कर रही है जिसके चलते अपने सिद्धान्तों के अनुसार हम सभी कंाग्रेसजन समाज में सद्भावना और एकता बनाये रखने के लिए इस प्रकार की पदयात्राएं आयोजित कर रहे हैं।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने कहा कि हम सभी कंाग्रेसजन सद्भाव बढ़ाओ-अभाव मिटाओ के नारे के साथ केन्द्र और प्रदेश की सरकार को जगाने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं। केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार जिस प्रकार नारों के द्वारा प्रदेश की जनता को बेवकूफ बना रही है उसे हम प्रदेश की जनता के बीच पदयात्राओं के माध्यम से ले जाकर इन सरकारों की असलियत उजागर कर रहे हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेसजनों का जो उत्साह है वह बनाये रखने की आवश्यकता है तथा समाज में सद्भावना बनाये रखने की जरूरत है।
मनकामेश्वर मंदिर से उत्तर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री के नेतृत्व में गननभेदी नारों के साथ हजारों की संख्या में कंाग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश और प्रदेश की सरकार विरोधी नीतियों को उजागर करते हुए हनुमान सेतु, कैसरबाग चैराहा, बासमण्डी, डीएवी कालेज होते हुए ऐशबाग ईदगाह पर पदयात्रा का समापन हुआ।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए अ0भा0 कंाग्रेस कार्यसमिति के सदस्य श्री राजबब्बर, सांसद ने कहा कि आज देश और प्रदेश की सरकार की पोल खोलने के लिए हजारों की संख्या में जिस उत्साह से कांग्रेसजन आये हैं वह एक मिशाल है। कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने देश में जिस प्रकार सद्भाव बढ़ाने का बीड़ा उठाया है उसे आज केन्द्रीय और प्रदेशीय नेतृत्व ने पूरा करने का जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है।
जनसभा को राष्ट्रीय अनु0जाति आयोग के चेयरमैन एवं सांसद श्री पी0एल0 पुनिया, राज्यसभा सदस्य डाॅ0 संजय सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर, विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, जिलाध्यक्ष श्री गौरव चैधरी एवं शहर अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति के प्रतीक सफेद कबूतर को अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के कार्यसमिति के सदस्य एवं सासद श्री राजबब्बर, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री एवं सांसद श्री पी0एल0 पुनिया ने आकाश में उड़ाये।
पदयात्रा के समापन के बाद अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री मधुसूदन मिस्त्री, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, राष्ट्रीय सचिवगण श्री जुबेर खान, श्री नसीब सिंह एवं श्री प्रकाश जोशी, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, पूर्व सांसद श्री जफरअली नकवी ने ईदगाह ऐशबाग में इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात की।
श्री मदान ने बताया कि कंाग्रेसजनों द्वारा पदयात्रा के पूरे मार्ग को जगह-जगह तोरणद्वारों से सजाया गया, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अमर शहीदों एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक रहे महापुरूषों जैसे राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, मौ0 अबुल कलाम आजाद, प0 कमलापति त्रिपाठी, मौ0 हसरत मोहानी, मौलाना कल्बे आबिद, स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा, रफी अहमद किदवई आदि तमाम तोरण द्वार लगाये गये तथा हार्डिंगों एवं तिरंगी झण्डियों से सजाया गया।
श्री मदान ने बताया कि पदयात्रा में अन्य प्रमुख नेताओं में राष्ट्रीय सचिवगण-प्रभारी उ0प्र0 श्री जुबेर खान, श्री प्रकाश जोशी एवं श्री नसीब सिंह, विधायक डाॅ0 मुस्लिम एवं श्री राधेश्याम कनौजिया, पूर्व मंत्री सर्वश्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, डाॅ0 अम्मार रिजवी, श्री सत्यदेव त्रिपाठी, श्री राजबहादुर एवं श्री सतीश शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान, पूर्व सांसद श्री जफर अली नकवी, डाॅ0 संतोष सिंह, पूर्व विधायक सर्वश्री राजेश पति त्रिपाठी, हरीश बाजपेयी, सिराज मेंहदी, डाॅ0 भोला पाण्डेय, विनोद चैधरी, हरेन्द्र अग्रवाल, श्यामकिशोर शुक्ल, भगवती प्रसाद चैधरी, सतीश अजमानी, फजले मसूद, माधव प्रसाद, मंगलदेव सिंह, रामगोपाल मिश्रा, राकेश मिश्रा एवं श्री परमात्मा प्रसाद सिंह, श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, सुश्री अनुसुइया शर्मा, श्री प्रदीप कंसल, श्री मारूफ खान, श्री सुबोध श्रीवास्तव,युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री बीवी श्रीनिवास एवं राष्ट्रीय सचिव डाॅ0 उमाशंकर पाण्डेय, श्रीमती प्रेमा अवस्थी, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, श्री प्रमोद सिंह, श्री ओंकारनाथ सिंह, चै0 सत्यवीर सिंह, श्री विनोद मिश्र, श्री नरेश बाल्मीकि, श्री सत्यदेव सिंह, श्री के0के0 आनन्द, श्री गिरीश मिश्रा, श्री घनश्याम सहाय, सेवादल के मुख्य संगठक डाॅ0 प्रमोद पाण्डेय,  महिला कंाग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला एवं जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गौरव चैधरी, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री शिव पाण्डेय, श्री एसजेएस मक्कड़, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री रमेश मिश्र, श्री पंकज तिवारी, श्री आबिद हुसैन, श्री अरशी रजा, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्रीमती संतोष श्रीवास्तव, श्री शैलेन्द्र तिवारी, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री विजय प्रताप सिंह,  पार्षद श्री मुकेश सिंह चैहान एवं श्री प्रदीप कनौजिया, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय, श्री करूणेश राठौर, श्री गिरजाशंकर अवस्थी, श्री सुभाष श्रीवास्तव, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के कोआर्डिनेटर श्री शशांक शुक्ला, डाॅ0 आर0सी0 उप्रेती, श्री रंजन दीक्षित, श्री राजेश शुक्ला, डाॅ0 विनोद चन्द्रा, श्री बलदेव चैधरी, श्री विजय बहादुर, श्री कोनैन हुसैन, श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, सुश्री परवीन खान, श्री बिपिन बिहारी शुक्ला, श्री रामस्वरूप वर्मा, श्री प्रभुजोत बत्रा लकी, श्री मनोज पाठक, श्री अखिलेश वर्मा, श्री सोमेश सिंह चैहान, श्रीमती नीलम स्विंग, श्री आर.एस.तिवारी, श्री शंकर लाल गौतम, श्री शरद सिंह, श्री डी0पी0 सिंह, डा0 पी0के0 त्यागी, श्री राजेश विद्यार्थी, श्री कमाल अहमद हीरू, श्री अन्वेष सिंह चैहान, श्री महेश बाल्मीकि, श्री मेंहदी हसन, श्री पिण्टू शुक्ला, श्री विकास गुप्ता, श्रीमती सिद्धिश्री, श्रीमती सुमन उपाध्याय, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती सुशीला शर्मा, साबरा खातून, श्रीमती शीला मिश्रा, श्रीमती मनू सिंह मनीषा, श्रीमती अनन्ता तिवारी, श्री नसीम खान, श्री शशिकान्त तिवारी, श्री ब्रजेन्द्र सिंह, श्री शशिकान्त पाण्डेय, श्री यूसुफ खान, श्री रामगोपाल सिंह, श्री कोणार्क दीक्षित, श्री सलमान कादिर, श्री ओम प्रकाश पाल, श्री मुन्ना लाल भारती, मो0 नासिर, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री बी0बी0 सिंह, श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री माता प्रसाद नेता, श्री नावेद नकवी, श्री राहुल शुक्ला संजू, डा0 सनाउल हक, श्री के0के0 शुक्ला, श्री के0डी0 शुक्ला, श्री आ0बी0 सिंह, श्री रईस अहमद, श्री ज्ञान प्रकाश राय, श्री खुशनूर अली सहित लखनऊ, फैजाबाद एवं देवीपाटन मंडल के हजारेां की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2016
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in