Archive | December 20th, 2014

115 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई प्रारम्भ 963 लाख कुन्टल गन्ने की पेराई पूरी चालू पेराई सत्र में 540 करोड़ रुपये किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान

Posted on 20 December 2014 by admin

प्रदेश के प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी उद्योग श्री राहुल भटनागर ने बताया कि चालू पेराई सत्र में 119 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई होने के सापेक्ष 115 प्रारम्भ हो गई है। जिसमें 92 निजी क्षेत्र, 23 सहकारी क्षेत्र की तथा एक राज्य चीनी निगम की मिले है।
उन्होंने बताया कि चालू पेराई सत्र में 963.79 लाख कुन्टल गन्ने की पेराई पूरी हो गई है, जिसमें 89.52 लाख कुन्टल चीनी का उत्पादन हुआ है। उन्होंने बताया कि पेराई सत्र में चीनी परता 9.19 प्रतिशत है जबकि पिछले वर्ष 8.55 प्रतिशत था। उन्होंने बताया कि चालू पेराई सत्र में 599.05 करोड़ रुपये किसानों के गन्ने मूल्य की देयता के सापेक्ष 540.03 करोड़ रुपये का भुगतान चीनी मिलों द्वारा किसानों को उनके गन्ने के मूल्य का भुगतान कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना समस्त जनपदों में लागू होगी

Posted on 20 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना रिस्क मैनेजमेंट एण्ड इन्श्योरेंश के नाम से शुरू होगी। इसे प्रदेश के समस्त जनपदों में लागू किया जायेगा। अभी तक राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना प्रदेश के चिन्हित 39 जनपदों में संचालित की जा रही है।
यह जानकारी उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 बी0बी0एस0 यादव ने दी। उन्होंने  बताया कि उक्त योजना के तहत  स्वदेशी एवं क्रास बे्रड दुधारू गाय-भैंस, भार वाहक पशु, घोडा़, गधा, खच्चर, ऊंट, टट्टू तथा साड़, भंैसा तथा अन्य पशुधन यथा बकरी, सूकर, खरगोश, याक मिथुन आच्छादित होंगे। एक परिवार को अधिकतम 05 पशु इकाईयों पर अनुदान का लाभ प्राप्त हो सकता है। इसमंे छोटे पशुओं जैसे-भेड़, बकरी, बकरा, सूकर, खरगोश को जोड़कर एक इकाई माना जायेगा। यदि पशुपालक के पास 05 से कम छोटे पशु हंै तो  उन्हें एक पशु इकाई मान कर लाभ दिया जायेगा।
डा0 यादव ने बताया कि एक वर्ष हेतु बीमा प्रीमियम की दर 03 प्रतिशत तथा तीन वर्ष हेतु बीमा प्रीमियम की अधिकतम दर 7.5 प्रतिशत हो सकती है। इस योजना के अंतर्गत बीमाकरण के समय 50 रुपये तथा क्लेम की दशा में पोस्टमार्टम करने तथा पी0एम0आर0 रिपोर्ट निर्गत हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी को 125 रुपये का मानदेय देय होगा।
डा0 यादव ने बताया कि सामान्य क्षेत्रों में बी0पी0एल0 के ऊपर बीमा प्रीमियम केन्द्रांश 25 प्रतिशत एवं राज्यांश 25 प्रतिशत तथा लााभार्थी का अंश 50 प्रतिशत एवं सम्पूर्ण सर्विस टैक्स का भुगतान। इसमें बी0पी0एल0, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु बीमा प्रीमियम पर केन्द्रांश 35 प्रतिशत, राज्यांश 35 प्रतिशत लाभार्थी का अंश 30 प्रतिशत एवं सर्विस टैक्स का भुगतान हेतु एस0 एण्ड डी0 को भेज करके 50 प्रतिशत राज्यांश की मांग की गई है। प्रदेश के नक्सल प्रभावित जनपदों चन्दौली, मिर्जापुर तथा सोनभद्र में बी0पी0एल0 से ऊपर बीमा प्रीमियम पर केन्द्रांश 35 प्रतिशत राज्यांश 25 प्रतिशत तथा लाभार्थी 40 प्रतिशत एवं सर्विस टैक्स का भुगतान। बी0पी0एल0 के नीचे, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु बीमा प्रीमियम दर केन्द्रांश 50 प्रतिशत, राज्यांश 30 प्रतिशत, लाभार्थी अंश 20 प्रतिशत एवं पूर्ण सर्विस टैक्स का भुगतान करना होगा। योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के समस्त मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वादिष्ट मत्स्य व्यंजन बिक्री हेतु प्रदेश में 83 मोबाईल फिश पार्लर खोलने की व्यवस्था

Posted on 20 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने मत्स्य उत्पादन, मत्स्य पालन तथा मत्स्य विपणन एवं व्यवसाय को बढ़ावा को देने हेतु सक्रिय एवं ठोस कदम उठायें हैं। मछली पालकों, व्यवसायियों, मछुआ समुदाय के लोगों की आर्थिक उन्नति तथा विकास हेतु सुदृढ़ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
यह जानकारी मत्स्य विकास मंत्री श्री इकबाल महमूद ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लोगों तथा उपभोक्ताओं को स्वादिष्ट मत्स्य व्यंजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित की जा रही मोबाईल फिश पार्लर योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्रदेश में 83 मोबाईल फिश पार्लर खोलने का कार्य तेजी से शुरू किया जा रहा है।  लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है।
मत्स्य विकास मंत्री ने बताया कि प्रत्येक मोबाईल फिश पार्लर 5.50 लाख रुपये की लागत से स्थापित किये जायेंगे। शासन द्वारा इच्छुक लाभार्थी को 30 प्रतिशत अर्थात 1.65 लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा। शेष धनराशि लाभार्थी स्वयं अथवा बैंक से ऋण लेकर पैसे की व्यवस्था करेंगे। सरकार ने 5.50 लाख रुपये की प्रति मोबाइल फिश पार्लर की दर से 83 फिश पार्लर हेतु धनराशि स्वीकृत की है।
मत्स्य विकास मंत्री श्री इकबाल महमूद ने बताया कि लखनऊ शहर में वर्तमान में पांच मोबाईल फिश पार्लर सक्रिय है। इनमें से श्रीमती विद्या शुक्ला मोबाईल फिश पार्लर सेंट फ्रांसिस स्कूल, तनिष्क शो रूम के सामने निकट सहारा माॅल, हजरतगंज, लखनऊ, श्री हैप्पी घिल्डियाल जानकीपुरम, सहारा स्टेट के निकट श्री गिरिजा श्ंाकर शुक्ला भूतनाथ चैराहा, इन्दिरा नगर लखनऊ, श्री सफदर हसन तुलसी सिनेमा के पास तथा श्री राजीव मेहरोत्रा गौरी चैराहा, विरामखण्ड, गोमती नगर लखनऊ में मोबाईल फिश पार्लर सक्रिय है।    मोबाईल फिश पार्लर लाभार्थियों के मोबाईल न0. निम्नवत है-श्रीमती विद्या शुक्ला-9335202595, श्री हैप्पी घिल्डियाल-8419883000, श्री गिरिजा शंकर शुक्ला - 9795850268, सफदर हसन -8574650106, श्री राजीव मेहरोत्रा-9793468713.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में 50 गाय/50 भैसों की 113 मिनी कामधेनु डेरियां स्थापित सक्रिय मिनी कामधेनु डेरियों से प्रतिदिन 26 हजार लीटर दुग्ध उत्पादन शुरू

Posted on 20 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने द्वारा संचालित 50 गाय अथवा 50 भैंसों की मिनी कामधेनु डेरियों की योजना के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 113 मिनी कामधेनु डेरियों की स्थापना की जा चुकी है। इन डेरियों से प्रतिदिन कुल 26 हजार लीटर दुग्ध का उत्पादन किया जा रहा है।
पशुधन विकास विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार मिनी कामधेनु डेरियों की स्थापना हेतु प्रदेश के इच्छुक डेयरी योजना के अभ्यर्थियों से 5787 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, इसमें से 2219 आवेदकों का चयन किया जा चुका हैं। इसमें 450 लाभार्थियों को बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। अब तक 113 लाभार्थियों द्वारा मिनी कामधेनु डेरी इकाईयों की स्थापना की जा चुकी है। इसमें कुल 2146 दुधारू पशु क्रय किये गये हैं। इनमें से 1013 दुधारू गायें एवं 1133 भैंसे शामिल है।
प्रदेश सरकार ने प्रदेश के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों और मुख्य पशुचिकित्सक अधिकारियों को मिनी कामधेनु डेयरी इकाईयों की स्थापना हेतु चयनित सभी लाभार्थियों को बैंकों से शीघ्र ऋण स्वीकृत कराने तथा डेरियों की स्थापना में सक्रियता लाने के सख्त निर्देश दिए है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘एवल ज्वायनिंग द डिसएवल्ड मैराथन-2014’ का आयोजन प्रदेश सरकार के प्रयास से विकलांग जन को मिलेगा समाज में सम्मानजनक स्थान-अम्बिका चैधरी

Posted on 20 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के विकलांग जन विकास एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री अम्बिका चैधरी ने ‘एवल ज्वायनिंग द डिसएवल्ड मैराथन-2014’ के समापन अवसर पर कहा कि विकलांग जन की विकास में पूरी भागीदारी हो, विकास में शामिल हों, इसके लिए आम जन मानस को जागरूक कर विकलांग जन के प्रति सम्पूर्ण सोच एवं दृष्टि को बदलनी होगी। विकलांग जन के साथ सबका साथ हो ऐसा संकल्प हो तभी हम समावेशी समाज की ओर अग्रसर होंगे।
उ0प्र0 विकलांग मंच, स्पार्क इण्डिया, एन0टी0पी0सी0, हिन्दुस्तान टाइम्स, यूनीनार तथा सिन्धी वेलफेयर सोसाएटी के सहयोग से विकलांग जन के प्रति आम जन मानस को जागरूक करने के लिए ‘एवल ज्वायनिंग द डिसएवल्ड मैराथन-2014’ का आयोजन, राम मनोहर लोहिया पार्क से रिजर्व बैंक आफ इण्डिया, लखनऊ में आज किया गया। मैराथन-2014 को सम्बोधित करते हुए विकलांग जन विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के रास्ते पर तेज गति से अग्रसर है। सरकार का प्रयास है कि विकलांग जन को समाज में सम्मानजनक स्थान हासिल हो। विकलांग जन के समग्र विकास के लिए सरकार ने नीति बनाई है फिर भी विकलांग जन का हौसला बढ़ाने वाली सभी संस्थाओं के सुझावों पर अमल किया जायेगा, और इनके साथ मिलकर कार्य किया जायेगा।
विभागीय मंत्री ने विकलांग जन का हौसला बढ़ाने के लिए सभी संस्थाओं का अभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एन0टी0पी0सी0 के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री चन्द्रजीत राय, जनरल मैनेजर श्री उज्जवल बनर्जी, यूनीनार के श्री शीतला शरण सिंह, हिन्दुस्तान टाइम्स की एडीटर सुश्री रिचा श्रीवास्तव, सिन्धी समाज के सचिव श्री सतेन्द्र के साथ प्रदेश के 13 जिलों से आये 750 विकलांग जन और उनके अभिभावक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद लखनऊ में प्रस्तावित क्लस्टर की स्थापना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

Posted on 20 December 2014 by admin

जनपद लखनऊ की परम्परागत हस्तशिल्पकला को विश्वस्तरीय लोकप्रिय कला बनाने एवं हस्तशिल्पकला को उद्योग जगत में लाने एवं आधुनिक तकनीकों के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की हस्तशिल्प उद्योगों में पर्याप्त भागीदारी होने व भारतीय हस्तशिल्प उद्योगों को विश्वस्तरीय ख्याति प्राप्त करने के उद्देश्य से वर्तमान में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के सहयोग एवं कार्यालय उपायुक्त उद्योग के माध्यम से प्रदेश के हस्तशिल्प औद्योगिक विकास हेतु क्लस्टर विकास योजना चलाई जा रही है, जिसमें चिकनकारी क्लस्टर, टेराकोटा टवायज एवं जरी जरदोजी क्लस्टर आदि जनपद में प्रस्तावित क्लस्टर विकास योजना का एक महत्वपूर्ण अंग है। अतः जनपद में हस्तशिल्प उद्योगों को विकसित करने एवं नई तकनीकी दिशायें देने के उद्देश्य से प्रस्तावित क्लस्टरों के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु एस0पी0वी0 (स्पेशन परपज व्हीक्ल) का गठन किया जाना है, जिसकी क्लस्टर के सफल संचालन में अहम भूमिका होती है। एस0पी0वी0 बनने हेतु प्रस्तावित क्लस्टर के उद्योग से संबंधित 25 से अधिक सामूहिक इकाइयाँ कार्यरत होनी चाहिये। एस0पी0वी0 के पास संबंधित प्रस्तावित, क्लस्टर के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु एक सामुदायिक सुविधा केंद्र (सी0एफ0सी0) को स्थापित करने के लिये चिन्हांकन सहित अपेक्षित भूमि का होना अनिवार्य है। सामुदायिक सुविधा केंद्र के अंतर्गत निम्नलिखित उप केंद्रों का संचालन प्रस्तावित है जैसे डिजाइन सेंटर, उत्पादन सेंटर, टेनिंग सेंटर, आर0एण्डडी0 सेंटर, कच्चामाल डिपों, उत्पाद डिस्प्ले सेंटर एवं सूचना केंद्र, आदि आवश्यकता के अनुसार सुविधा केंद्र स्थापित किये जा सकते हैं, जिसके लिये भारत सरकार से अधिकतम राशित 15 करोड़ रुपये का 70 प्रतिशत प्रदान किये जाने का प्राविधान है। जनपद के पात्र पुरुष एवं महिला उद्यमी उपरोक्त वर्णित क्लस्टरों के एस0पी0वी0 बनने हेतु एवं अन्य नये क्लस्टर प्रस्ताव जो कि उद्यमी द्वारा क्रियान्वित किये जा सकते हों के संदर्भ में मार्गदर्शन/अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग केंद्र, लखनऊ। पता-8, कैण्ट रोड, कैसरबाग, लखनऊ से सम्पर्क कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कामधेनु एवं मिनी कामधेनु डेरियों के लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने में बैंकों को सक्रियता लाने के निर्देश

Posted on 20 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जनहित की संचालित की जा रही  कामधेनु एवं मिनी कामधेनु डेरियों के चयनित लाभार्थियों को शत-प्रतिशत डेरियों की स्थापना में शीघ्रता हेतु बैंकों के शीर्ष अधिकारियों/प्रबंधकों को शीघ्र अपेक्षित ऋण स्वीकृत करने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये हैं।
इस आशय के निर्देश प्रदेश के संस्थागत वित्त विभाग के विशेष सचिव श्री शिवसिंह यादव ने समस्त बैंक प्रबंधकों को दिये हैं। उन्होंने समस्त मुख्य विकास अधिकारियों तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को भी सक्रिय पहल करने के निर्देश दिये हैं जिससे वर्ष 2014-15 के कामधेनु तथा कामधेनु डेयरी इकाईयों की स्थापना के लक्ष्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जा सके। श्री यादव ने कहा कि उक्त दोनों डेयरी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा शासन के शीर्ष अधिकारियों द्वारा की जा रही है अतः किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
श्री यादव ने इसके साथ ही किसानों को किसान क्रेडिट कार्डों को शिविर लगाकर उपलब्ध कराने के निर्देश समस्त बैंकों के प्रबन्धकों एवं अधिकािरयों को दिये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में 11 हजार इको क्लबों की स्थापना होंगी प्रत्येक जनपद के 250 स्कूलों में इको क्लब स्थापित होंगे -कृषि उत्पादन आयुक्त

Posted on 20 December 2014 by admin

प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त तथा प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण श्री वी0एन0गर्ग ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदूषण नियंत्रण बहुत आवश्यक है। वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन का भी प्रभाव दिखाई दे रहा है, इसलिए उसके कारणों को रोकना तथा उसके प्रभावांे को कम करना बहुत जरूरी है।
श्री गर्ग आज यहां पर्यावरण निदेशालय गोमती नगर के सभागार में नेशनल ग्रीन कोर योजना के अन्तर्गत इको क्लबों की स्थापना से संबंधित दो दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पर्यावरण शिक्षण केन्द्र तथा पर्यावरण निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। इसमें प्रत्येक जनपद से दो मास्टर ट्रेनर ने भाग लिया।
श्री गर्ग ने कहा कि प्रदेश में 11 हजार इको क्लबों की स्थापना की जानी है तथा प्रत्येक जनपद के 250-300 विद्यालयों में इको क्लब बनाये जायेंगे तथा प्रत्येक इको क्लब में 25-30 बच्चे होंगे। उन्होंने कहा कि इको क्लब का मुख्य उद्देश्य, बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना, पर्यावरण संरक्षण के तरिकों की जानकारी देना तथा पर्यावरण संरक्षण के नये-नये तरिकों की जानकारी प्राप्त करना है।
श्री गर्ग ने कहा  कि इको क्लब योजना भारत सरकार के पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है। उ0प्र0 में यह योजना 2001 मंे प्रारम्भ की गई थी लेकिन किसी कारण वर्ष 2006-2007 में बन्द हो गयी। पुनः इस योजना को 30 अगस्त 2014 को प्रारम्भ किया गया है। वर्तमान में इस योजना के अन्तर्गत 6000 स्कूलों में इको क्लब की स्थापना हो गयी है।

श्री गर्ग ने कहा कि मास्टर ट्रेनर की जिम्मेदारी होगी कि वह इको क्लबों को प्रभावी ढंग से लागू करें तथा जनमत को इसके लिए तैयार करें। उन्होंने कहाकि जनपद स्तर पर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गयी है जिसमें जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक कमेटी के संयोजक होंगे। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर को जहां पर भी कोई असुविधा हो वह जिलाधिकारी एवं डी0आई0ओ0एस0 से सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की इच्छा के अनुसार क्लीन यू0पी0, ग्रीन यू0पी0 में सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 मंे वन क्षेत्र कुल क्षेत्रफल का 6 प्रतिशत है जबकि देश का औसत वन क्षेत्र 30 प्रतिशत है। उन्होंने जल्द ही इसकी वेबसाइट तथा फेस बुक भी लांच करनेके निर्देश दिये।
पर्यावरण शिक्षण केन्द्र की प्रीति कन्नौजिया ने कहा कि प्रत्येक इको क्लब को 2500 रुपये दिया जाता है जिसे बढ़ाकर 5000 रुपये किया जायेगा। यह धनराशि स्कूल के खाते में सीधे जायेगी।
कार्यशाला को निदेशक पर्यावरण श्री आर0के0सरदाना तथा विशेष सचिव श्री    मणि प्रसाद मिश्रा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर पर्यावरण इको क्लब से संबंधित एक पुस्तिका का विमोचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाती ठंड और भीषण शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Posted on 20 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाती ठंड और भीषण शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस कड़कती ठंड से आम जनता परेशान है। अब तक पूरे प्रदेश में ठंड से दर्जनों मौतें हो चुकी हैं, किन्तु प्रदेश की संवेदनहीन समाजवादी पार्टी सरकार हाथ पर हाथ धरे आंख मूंदे बैठी है।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय सक्सेना ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश सरकार की नाक के नीचे राजधानी लखनऊ में ठंड से आम जनता त्रस्त है। किसी भी दलित व मलिन बस्ती में न तो समुचित अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है और न ही इस भीषण सर्दी में उन्हें कम्बल, रैन बसेरे का इंतजाम किया गया है। खुद को गरीबों, किसानों का मसीहा कहलाने वाली समाजवादी पार्टी के शासन में आज गरीब और किसान इस भीषण ठंड में अपनी जान गंवा रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में अब तक लगभग 19 लोग भीषण ठंड की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं किन्तु अभी तक प्रदेश सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं  दिया है और ठंड से बचाव के लिए शासन और प्रशासन के स्तर पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है, जिसके चलते गरीब ठंड से असमय काल के गाल में समाने को मजबूर हैं। ऐसे में प्रदेश के दूसरे जनपदों का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
श्री सक्सेना ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस हाड़ कंपाती ठंड से लोगों को निजात दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करे। दलित एवं मलिन बस्तियों के अलावा प्रमुख चैराहों, अस्पतालों के  आस-पास एवं रैन बसेरों में अलाव जलाने तथा और अधिक संख्या में रैन बसेरों की व्यवस्था कराये ताकि गरीबों केा इस ठंड में राहत मिल सके व ठंड से हो रही मौतों को रोका जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, पूर्व सांसद कल दिनांक 18 दिसम्बर, 2014 को अपरान्ह बरेली पहंुच रहे हैं,

Posted on 20 December 2014 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, पूर्व सांसद कल दिनांक 18 दिसम्बर, 2014  को अपरान्ह बरेली पहंुच रहे हैं, जहां डाॅ0 खत्री अपरान्ह आला हजरत साहब की दरगाह शरीफ पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की ओर से चादरपोशी करेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता विजय सक्सेना ने बताया कि डाॅ0 खत्री के साथ बरेली के स्थानीय वरिष्ठ कंाग्रेसजन भी मौजूद रहेंगे। चादरपोशी करने के उपरान्त डाॅ0 खत्री बरेली से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2014
M T W T F S S
« Nov   Jan »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in