उत्तर प्रदेश सरकार ने मत्स्य उत्पादन, मत्स्य पालन तथा मत्स्य विपणन एवं व्यवसाय को बढ़ावा को देने हेतु सक्रिय एवं ठोस कदम उठायें हैं। मछली पालकों, व्यवसायियों, मछुआ समुदाय के लोगों की आर्थिक उन्नति तथा विकास हेतु सुदृढ़ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
यह जानकारी मत्स्य विकास मंत्री श्री इकबाल महमूद ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लोगों तथा उपभोक्ताओं को स्वादिष्ट मत्स्य व्यंजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित की जा रही मोबाईल फिश पार्लर योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्रदेश में 83 मोबाईल फिश पार्लर खोलने का कार्य तेजी से शुरू किया जा रहा है। लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है।
मत्स्य विकास मंत्री ने बताया कि प्रत्येक मोबाईल फिश पार्लर 5.50 लाख रुपये की लागत से स्थापित किये जायेंगे। शासन द्वारा इच्छुक लाभार्थी को 30 प्रतिशत अर्थात 1.65 लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा। शेष धनराशि लाभार्थी स्वयं अथवा बैंक से ऋण लेकर पैसे की व्यवस्था करेंगे। सरकार ने 5.50 लाख रुपये की प्रति मोबाइल फिश पार्लर की दर से 83 फिश पार्लर हेतु धनराशि स्वीकृत की है।
मत्स्य विकास मंत्री श्री इकबाल महमूद ने बताया कि लखनऊ शहर में वर्तमान में पांच मोबाईल फिश पार्लर सक्रिय है। इनमें से श्रीमती विद्या शुक्ला मोबाईल फिश पार्लर सेंट फ्रांसिस स्कूल, तनिष्क शो रूम के सामने निकट सहारा माॅल, हजरतगंज, लखनऊ, श्री हैप्पी घिल्डियाल जानकीपुरम, सहारा स्टेट के निकट श्री गिरिजा श्ंाकर शुक्ला भूतनाथ चैराहा, इन्दिरा नगर लखनऊ, श्री सफदर हसन तुलसी सिनेमा के पास तथा श्री राजीव मेहरोत्रा गौरी चैराहा, विरामखण्ड, गोमती नगर लखनऊ में मोबाईल फिश पार्लर सक्रिय है। मोबाईल फिश पार्लर लाभार्थियों के मोबाईल न0. निम्नवत है-श्रीमती विद्या शुक्ला-9335202595, श्री हैप्पी घिल्डियाल-8419883000, श्री गिरिजा शंकर शुक्ला - 9795850268, सफदर हसन -8574650106, श्री राजीव मेहरोत्रा-9793468713.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com